गुरुवार, 9 जनवरी 2020

देशभक्ति-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अभ्यास

15 जनवरी को देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, 22- 23 और 24 जनवरी को पूर्वाभ्यास किया जाएगा


आमित शर्मा


नंगल। सरकारी ब्वॉयज स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम कनु गर्ग ने कहा कि इस समारोह में सभी विभागों के कर्मचारी जो ड्यूटी पर तैनात होंगे वह अपनी ड्यूटी को पूरे अनुशासित तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
इस बात का प्रगटावा आज नगर कौंसिल दफ्तर में एसडीएम कनू गर्ग ने मीटिंग के दौरान सभी अधिकारियों के सामने रखा। यह विशेष बैठक आज विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों एवं स्कूल मुखिया के साथ की गई। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को देश भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन होगा और चयनित कार्यक्रमों का पुनर्मिलन 22-23 और 24 जनवरी को किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि यह समारोह को प्रभावी बनाने के लिए सभी कार्यक्रम समय अनुसार संचालित किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस समारोह दौरान सभी छात्रों एवं सभी शहर वासियों को इस समारोह में बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने चिकित्सा सुविधाएं, पेयजल एवं स्वच्छता के लिए सभी अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई और उनको ठीक ढंग से सुनिश्चित किया जाए इस बात का भी ध्यान रखने को कहा। इस मीटिंग के दौरान तहसीलदार रामकिशन, नायब तहसीलदार दिलीप सिंह, कार्यवाहक अधिकारी मनजिंदर सिंह, ओ एम ई युद्धवीर सिंह, अधीक्षक ब्रह्मानंद, स्टेनो दीदार सिंह, गुरनाम सिंह, सुधीर कुमार और विभिन्न विभागों एवं स्कूल के मुखिया भी शामिल थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...