बुधवार, 8 जनवरी 2020

मालगाड़ी की टक्कर से 30 की मौत 7 घायल

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के पश्चिमी हिस्से में एक बस और मालगाड़ी में टक्कर होने से सात लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। बस में दिहाड़ी मजदूर सवार थे। सीमावर्ती उत्तरी शहर सोनोरा के अभियोजक कार्यालय ने बताया कि बस का चालक क्रॉसिंग पर ट्रेन से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था। दुर्घटना में ड्राइवर की जान बच गई है और उसे पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। 
मृतकों में 5 पुरुष और एक 16 साल का किशोर शामिल 
हादसे में चालक बच गया और जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त क्या वह नशे में थे। कार्यालय ने बताया कि मारे गए लोगों में पांच पुरुष, एक महिला और 16 वर्षीय एक किशोरी शामिल है। बयान के अनुसार दोपहर तक स्यूदाद ओबरेगोन के जनरल अस्पताल में 32 लोगों को लाया गया। अन्य चार घायलों का इलाज काजमे के सामाजिक सुरक्षा क्लिनिक में जारी है।


एसोसिएशन द्वारा किया कंबल वितरण

गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन द्वारा बुधवार के दिन रामलीला मैदान के लंका मैरिज हाल में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। हमारा जीवन तभी सार्थक होगा जब हम सभी लोग अधिक से अधिक मानव कल्याण का कार्य करते रहेंगे। इस दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नदीम अदहमी ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा भी है। इस अवसर पर लगभग 500 कंबल का वितरण किया गया।
कंबल वितरण समारोह में राजेश कुशवाहा, नरेंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह, अजय यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, पंकज श्रीवास्तव, सुभाष कुशवाहा, राजेश वर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा, विक्रमा प्रसाद मौर्य, अभय अग्रवाल, मनोज सिंह, रिशु जालान, कृष्णानंद राय, अमरनाथ राय एवं बच्चा तिवारी सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश कुशवाहा पूर्व सांसद एवं संचालन अमित सिंह ने किया।


कार से टक्कर 6 लोगों की मौत 4 घायल

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़  के दंतेवाड़ा  जिले में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बारसूर-गीदम रोड पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई है। इस भयानक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। तो वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।बेहतर इलाक के लिए सभी को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि कार काफी स्पीड में थी। मोड पर आकर कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। बारसूर – गीदम रोड पर राम मंदिर के आगे ये हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिकनिक मनाने आए थे सभी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह जगदलपुर और दंतेवाड़ा से युवक-युवतियों का ग्रुप बारसूर पिकनिक मनाने निकला था। शाम को सभी वापस जगदलपुर की ओर निकले थे। इसी दौरान बारसूर – गीदम रोड पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त एसयूवी में तकरीबन 10 लोग सवार थे। सभी की उम्र 18 से 20 साल बताई जा रही है। फिलहाल किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।


नीलाचल इस्पात को बेचने की मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को दो बड़े फैसले हुए हैं। कैबिनेट ने नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दे दी है। वहीं पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में गैस ग्रिड तैयार करने का फैसला हुआ है। रेलवे के लिए इंग्लैंड के साथ एनर्जी को लेकर समझौते को भी कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है। सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र में 9,265 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही 1,656 किलोमीटर लंबी गैस ग्रिड के निर्माण के लिये 5,559 करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा देगी। वहीं नीलाचल इस्पात में सरकार अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी। कैबिनेट ने कोल माइनिंग में कमर्शियल माइनिंग का रास्ता साफ कर दिया है। इसके लिए एमएमडीआर एक्ट में बदलाव किया जाएगा, जिसके लिए कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। आज कैबिनेट ने जो फैसला लिया उसके मुताबिक देश शाम या कल तक इस अध्यादेश को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलेगी और 24 घंटे के भीतर ये सारे बदलाव लागू हो जाएंगे। कैबिनेट के फैसले के बाद अब नीलाचल इस्पात में सरकार अपनी पूरी 100 हिस्सेदारी बेचेगी। नीलाचल इस्पात में एमएमटीसी की हिस्सेदारी 49.08 फीसदी,एनएमडीसी की हिस्सेदारी 10.10 फीसदी, मेकॉन और भेल की हिस्सेदारी 0.68 फीसदी है।


विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

नई दिल्ली। आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इन दोनों टेस्ट मैचों का असर बल्लेबाजों की रैंकिंग में काफी ज्यादा पड़ा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हालांकि अभी भी टॉप पर बने हुए हैं, लेकिन अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबूशेन टॉप-3 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, इसके अलावा डेविड वॉर्नर को भी फायदा मिला है। वॉर्नर टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के बेन स्टोक्स भी टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में आ गए हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और चेतेश्वर पुजारा को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है, जबकि अजिंक्य रहाणे दो पायदान फिसल गए हैं। टॉप-2 पोजिशन पर विराट और स्मिथ बने हुए हैं। लाबूशेन तीसरे नंबर पर हैं, जबकि विलियमसन एक पायदान खिसककर चौथे नंबर पर आ गए हैं। डेविड वॉर्नर को रैंकिंग में दो पायदान का फायदा मिला और वो नंबर-5 पर आ गए हैं। पुजारा नंबर-5 से नंबर-6 पोजिशन पर चले गए, पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को भी एक पायदान का नुकसान हुआ और वो नंबर-7 पर खिसक गए। जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एक पायदान ऊपर चढ़कर आठवें नंबर पर आ गए। रहाणे दो पायदान फिसलकर 9वें नंबर पर और बेन स्टोक्स पांच पायदान के फायदे के साथ नंबर-10 बल्लेबाज बन गए हैं।


14 को टीईटी परीक्षा आंसर की होगी जारी

जगतपुर। टीईटी परीक्षा के बाद 14 जनवरी को जारी होगा, आंसर की परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय वेबसाइट पर जारी करेगा। आंसर की 17 जनवरी तक अभ्यर्थियों को देनी होगी ऑनलाइन आपत्तियां। विशेषज्ञों समिति गठित कर 28 जनवरी तक किया जाएगा। निस्तारण 31 जनवरी को संशोधित आंसर की होगी जारी 7 फरवरी को टीईटी का फाइनल रिजल्ट किया, जाएगा घोषित सचिव परीक्षा नियामक, प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने दी यह जानकारी।


दीपक कुमार


ईरान के स्पेस का ना करें उपयोग

नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा। एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, इसी बीच भारत सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बोला है की देश के सभी कंपनियों को ईरान के एयर स्पेस का उपयोग इस समय नहीं करना चाहिए। इस गंभीर स्थिति में इराक में रह रहे भारतीयों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है। सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ईरान, इराक और गल्फ क्षेत्र में तनाव के बीच भारत ने अपनी विमान कंपनियों से इस एयस्पेस का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है। वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया, ‘आज के हालात को देखते हुए सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह इराक की यात्रा करने से बचें। जो भारतीय नागरिक इराक में रह रहे है, वह भी अलर्ट रहें और इराक में ही यात्रा करने से बचे।’


हेलमेट पहना कर कुत्ते को शहर घुमाया

तमिलनाडु। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में ऐसा कुछ है जिसे देखकर आपका चेहरा खिल उठेगा, इसके साथ ही आपको यह वीडियो सोचने पर भी मजबूर कर सकता है। वीडियो बहुत ही मजेदार है जिसमें एक शख्स बाइक पर अपने पालतू कुत्ते को पीछे बिठा कर घुमा रहा है। बाइक चला रहा शख्स हेलमेट पहने हुए है और पीछे बैठे अपने कुत्ते को भी हेलमेट पहना रखा है। यह वीडियो तमिलनाडु का है जो आज कल खूब वायरल हो रहा है।


एक्टर अक्षय के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार अक्षय कुमार पर मुश्किलों में फसें दिख रहे हैं। नाराज लोगों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत कराई है। दरअसल खिलाड़ी कुमार अपने लेटेस्ट विज्ञापन के कारण मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। उनके ऊपर मराठा योद्धाओं का मज़ाक उड़ा कर लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। दरअसल बात ये है की अक्षय कुमार एक डिटर्जेंट का विज्ञापन किया था जिसमें वह मराठा राजा के किरदार में नजर आते हैं।


दो दशक बाद भारतीय घुड़सवार का कोटा

नई दिल्ली। दो दशक बाद भारत के किसी घुड़सवार को ओलंपिक का कोटा हासिल हुआ है। एशियन गेम्स में डबल मेडल जीतने वाले घुड़सवार फवाद मिर्जा  ने टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया है। बता दें, 27 साल के फवाद मिर्जा ने 2018 में एशियन गेम्स के व्यक्तिगत इवेंट में सिल्वर हासिल किया था। उन्होंने पिछले साल अपने पहले घोड़े फेर्नहिल फेसटाइम से 34 और दूसरे घोड़े टचिंगवुड से 30 अंक बनाए। फवाद के पहले इम्तियाज अनीस और विंग कमांडर आईजे लांबा ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अनीस ने 2000 सिडनी में और लांबा 1996 अटलांटा ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए एक घुड़सवार को पूरे साल टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अंक जोड़ने पड़ते हैं। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इक्वेस्ट्रियन ने 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक के उनके प्रदर्शन को देखते हुए रैंकिंग जारी की थी, जिसके बाद फवाद के टोक्यो ओलिंपिक  क्वालिफकेशन की पुष्टि हुई थी।


केंद्रीय कैबिनेट ने कई अध्यादेश किए लागू

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल (कैबिनेट)  की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के दौरान मंत्रिमंडल ने खनिज कानून संशोधन अध्यादेश 2020 को मंजूरी दी। वहीं इस बैठक में नीलांचल स्टील प्लांट का विनिवेश, माइन्स और कोल को लेकर फैसले लिए गए। बैठक के बाद कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि इस अध्यादेश के लिए कोयला खदानों का आवंटन प्राप्त करने के लिए कंपनी के ‘भारत में कोयला कारोबार के क्षेत्र में होने’ की शर्त हटा दी गई है। इससे किसी भी देसी या विदेशी कंपनी का बोली लगाना संभव होगा। साथ ही खनन से प्राप्त कोयले के अंतिम इस्तेमाल से जुड़ी शर्तें भी हटा दी गई हैं। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जामनगर स्थित गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके अलावा पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में गैस ग्रेेस तैयार करने का फैसला हुआ है। रेलवे के लिए इंग्लैंड के साथ एनर्जी को लेकर समझौते को भी कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है। वहीं नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड में विनिवेश का जो फैसला हुआ है, उसके आदि के शेयर के कुछ हिस्से का विनिवेश किया जाएगा। इससे नीलांचल स्टील प्लांट का विस्तार होगा। कैबिनेट ने आज फ्रांस के साथ मोबिलिटी के फैसले को मंजूरी दी है। इससे छात्रों, स्किल्ड लोगों के आने-जाने की सुविधा बढ़ेगी। हेल्थ के क्षेत्र में मिलिंडा और बिल गेट्स के साथ समझौते को भी मंजूरी दी गई है।


पुलिस के सामने पीसीआर तोड़कर, भागे

चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों के सामने ही पीसीआर तोड़कर भागे आरोपी, ड्यूटी में बाधा और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा में केस दर्ज


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पीसीआर के मुलाजिम मूकदर्शक बने यह सब कुछ देख रहे थे।मामूली से चालानों के पीछे जान की बाजी लगाने वाले पुलिस कर्मियों के सामने कुछ लड़कों ने पीसीआर तोड़ी और फिर उनके सामने ही फरार हो गए। वहीं पीसीआर के मुलाजिम मूकदर्शक बने यह सब कुछ देख रहे थे। मामले में इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत पीसीआर पर तैनात कांस्टेबल जोगिंदर सिंह ने दी है। जोगिंदर के सोमवार रात उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना आई कि कॉलोनी नंबर चार में झगड़ा हो रहा है। इस पर वह मौके पर गए। जहां पर उन्हें एक दुकानदार मिला। दुकानदार ने बताया कि कुछ लड़के उनकी दुकान पर आए थे। दुकान का शटर डाउन था और वह उसे बोल रहे थे कि वह शटर खोल ले। इस पर उन्होंने मना किया तो वह शटर तोड़ने लग गए जिस पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर दी। वहीं जब पीसीआर मौके पर पहुंची तो उन्हें एक लड़का मिला जिसने पहले पुलिस कर्मियों के साथ बहस की और अपने कुछ साथी बुलाकर उनके सामने ही पीसीआर की गाड़ी पर पथराव कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए जबकि जानकारी थाना पुलिस को दी गई।डड्डूमाजरा पथराव मामले में तीन गिरफ्तार:डड्डूमाजरा में सोमवार देर रात हुई पथराव मामले में मलोया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान डड्डूमाजरा कॉलोनी के रहने वाले ऋषभ, अभिषेक और हरीश के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ नुकसान पहुंचाने पथराव करने और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस कई लोगों की पहचान कर चुकी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। बताया कि घटना सोमवार देर रात की है जब पुरानी रंजिश के चलते करीब 15 लड़कों ने रात को डंडे लेकर डड्डूमाजरा में घूमे। इन लड़कों ने अंकित के घर पर पथराव किया। इसके बाद इसी भीड़ ने पुलिस बीट बॉक्स को भी तोड़ दिया। इसके बाद जब एक कांस्टेबल इन तक पहुंचा तो उसकी भी वर्दी फाड़ दी गई। देर रात को ही भारी पुलिस बल को डड्डूमाजरा कॉलोनी में तैनात कर दिया गया।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...