बुधवार, 8 जनवरी 2020

बर्फबारी ने सड़क-बिजली कर दी जाम

शिमला/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज लोगों पर भारी पड़ता दिखाई देने लगा है। पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बर्फबारी (Snowfall ) से समूचा हिमाचल प्रदेश शीतलहर की चपेट में है और जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। तापमान की बात की जाए तो सामान्य से आठ से 10 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
राजधानी शिमला की बात करें तो यहां भी पिछले 24 घंटे से लगातार बर्फबारी हो रही है और अभी तक करीब 1 फीट के आसपास बर्फबारी ने शिमला शहर की यातायात व्यवस्था के साथ-साथ बिजली आपूर्ति भी बाधित की हुई है। शिमला (Shimla) सहित ऊपरी हिमाचल प्रदेश और पर्वतीय इलाकों में पिछले 12 से 24 घंटे के बीच से बिजली गायब है, वहीं यातायात और परिवहन व्यवस्था की बात की जाए तो परिवहन निगम की ही सैकड़ों बसें फंसी हुई हैं और यात्री जहां-तहां फंसे हुए हैं। शिमला से बाहर जाने वाले सभी सड़क मार्ग बंद है और शिमला का पूरे प्रदेश से संपर्क फिलहाल कटा हुआ है।
शिमला शहर में सुबह से ही यातायात नहीं चल पा रहा है। हालांकि प्रशासन ने शिमला कालका रोड पर बाईपास को खोलने की कोशिश जारी रखी हुई है, लेकिन अभी वहां भी यातायात शुरू नहीं हो पाया है। शिमला के रिज और माल रोड पर भी सैलानी बरबरी का आनंद लेने नहीं पहुंच पा रहे हैं शिमला में अभी भी जोरदार बर्फबारी जारी है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि अभी और करीब 24 घंटे प्रदेश में मौसम का यह मिजाज रहने वाला है। उसके बाद मौसम कुछ समय के लिए साफ होने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। लेकिन 11 और 12 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार और परेशानियां खड़ी कर सकता है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम का यह बिगड़ा रूट फिर से ठिठुरन बढ़ाएगा।


मौसम विभाग केंद्र का यह भी कहना है कि 11 और 12 जनवरी को फिर से एक बार बर्फबारी और बारिश का कहर परेशानियां बढ़ाएगा। इस बीच समूचे प्रदेश में प्रकोप जारी है। प्रशासन के बर्फबारी से और सर्दी से निपटने के सारे दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले सीएम जयराम (CM Jai Ram) ने जिला प्रशासन को हिदायतें दी थी कि किसी तरह की भी मुश्किल आम जनता को नहीं आने दी जाए लेकिन इसके बावजूद भी राजधानी शिमला में दोपहर होने तक यातायात व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है।
हालांकि सीएम ने ट्वीट करके भी यह ताकीद जिला प्रशासन को की है कि जल्द से जल्द सड़क परिवहन और बिजली व्यवस्था बहाल कर दी जाय। इसके बावजूद जनता को फिलहाल कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है।


पर्यटन स्‍थल मनाली में एक फीट तक बर्फ पड़ चुकी है। मनाली के पलचान में ढाई फीट से ज्‍यादा बर्फ पड़ी है। पर्यटन नगरी धर्मशाला के नड्डी और भागसूनाग तक बर्फबारी हो रही है। छोटा भंगाल के बाशिंदों के लिए आफत से कम नहीं है। घाटी में पाइपों के फटने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। वहीं, बिलासपुर में हो रही लगातार बारिश का बहादुरपुर की ऊंची पहाड़ियों पर असर दिखा। तेज बरसात के बाद अब बहादुरपुर की धार पर बर्फबारी शुरू हुई है जिसके बाद से यहां सैलानियों के आने का सिलसिला जारी है।


मनाली बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक

कुल्लू जिला में करीब 80 लोकल बस रूटों पर यातायात ठप


मनाली में बर्फबारी के बीच फंसे सैकड़ों पर्यटक, मनमाने दाम वसूल रहे टैक्सी चालक


 
कुल्लू। जिला में भारी बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में सैकड़ों पर्यटक फंस गए हैं। लगातार हो रही बर्फ़बारी के कारण मनाली-कुल्लू मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। मनाली से दिल्ली जा रहे पर्यटकों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, टैक्सी चालक (Taxi driver) भी ऐसे में पर्यटकों को खूब चूना लगा रहे हैं। मनाली से आलू ग्राउंड छह किलोमीटर सफर के एक हजार रुपये से अधिक लिए जा रहे हैं। बीती रात भी मनाली आ रहे हजारों पर्यटक पतलीकूहल से आलू ग्राउंड के बीच फ़ंसे रहे। रात 2 बजे तक पर्यटक अपने रहने के लिए होटल तलाशते रहे। मनाली आ रहे पर्यटकों को रास्ते में ही ठहरना पड़ा।



 



एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा मनमाने दाम वसूलने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा मनाली से पतलीकूहल तक सड़क की बहाली शुरू कर दी है। उन्होंने कहा मनाली में फंसे पर्यटकों को निकाला जा रहा है। मनाली-कुल्लू मार्ग पर ट्रैफिक को सुचारू किया जा रहा है। एसडीएम ने कहा सभी परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है।


वहीं, कुल्लू जिला में करीब 80 परिवहन निगम के लोकल बस रूटों पर यातायात ठप हो गया है। ऐसे में परिवहन निगम की 12 बसें भी बर्फबारी के बीच विभिन्न जगह पर फस गई हैं। ऊंचाई वाले  क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी से ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को यातायात के लिए आ रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को यातायात के लिए पैदल सफर करना पड़ रहा है। वहीं, जिला में गांव में बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलाणा में करीब ढाई फीट ताजा बर्फ़बारी से लोगों को अंधेरे में जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है।मौसम विभाग की तरफ से आगामी कुछ दिनों के लिए अलर्ट (Alert) जारी किया है, वहीं जिला प्रशासन की तरफ से भी स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है जिसमें पहाड़ों पर जाने के लिए पर्यटकों को पाबंदी लगा दी है। परिवहन निगम के कार्यकारी अड्डा इंचार्ज कुल्लू टेक सिंह ने बताया कि कुल्लू जिला में भारत पारी से सबसे ज्यादा असर परिवहन निगम की यातायात सेवाओं पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में करीब 80 के आसपास लोकल परिवहन निगम के व सड़कों पर यातायात ठप हो गया है वहीं करीब दर्जनभर जगह पर परिवहन निगम की बसें भी भारी बर्फबारी के बीच फंस गई हैं।


बोइंग विमान क्रैश, 180 यात्री थे मौजूद

तेहरान एयरपोर्ट के पास बोइंग विमान क्रैश, 180 यात्री और क्रू-मेंबर्स थे सवार
तकनीकी खराबी होने के कारण विमान हुआ हादसे का शिकार


तेहरान। अमेरिका और ईरान के बिच लगातार जारी तनाव के बीच ईरान में एक बड़ा प्लेन हादसा ( Plane crash)हुआ हैं। ये हादसा तेहरान में इमाम खुमैनी हवाई अड्डे के पास हुआ हैं। बोइंग -737 विमान 180 यात्रियों और क्रू-मेंबर्स को ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस ( Ukraine International Airlines)की इस फ्लाइट में सवार ज्यादातर यात्रियों की जान चली गई। विमान ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी ही थी तभी उसमें कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण यह हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना स्थल पर इमरजेंसी क्रू को भेज दिया गया है, फिलहाल, राहत और बचाव कार्य चल रहा है । ऐसा बताया जा रहा हैं की जब विमान हादसे का शिकार हुआ तो वह 7900 फीट की ऊंचाई पर था ।


सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन, ट्रेन रोकी

कोलकाता। केंद्र सरकार की मजदूर और अर्थव्यवस्था विरोधी नीतियों के विरोध में ट्रेड यूनियन (Trade unions) और संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया है। संगठनों का कहना है कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को खतरा पहुंचा है और आम आदमी को नुकसान हुआ है यही कारण है कि इस बंद को बुलाया गया है। ट्रेड यूनियनों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर दिखने लगा है। बंगाल (Bengal) के गुवाहाटी, ईस्ट मिदनापुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रांसपोर्ट को रोकना शुरू कर दिया है। बंद समर्थकों ने NH-41 को जाम कर दिया है। इसके अलावा हावड़ा में ट्रेन भी रोक दी गई है।


बंगाल में भारत बंद का बड़ा असर दिख रहा है यहां सिलिगुड़ी में राज्य सरकार की बस के ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चला रहे हैं ताकि अगर प्रदर्शनकारियों की ओर से कोई हमला किया जाता है, तो उसका सामना किया जा सके। सभी एयरलाइंस कंपनियों (Airlines companies) ने भारत बंद को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। इसमें यात्रियों से अपील की गई है कि आज सड़कों पर भारत बंद की वजह से प्रोटेस्ट या ट्रैफिक हो सकता है, ऐसे में समय के अनुसार घर से निकलें ताकि समय पर एयरपोर्ट पहुंच सकें।


बंगाल के बाद ओडिशा (Odisha) में भी भारत बंद का असर दिख रहा है। भुवनेश्नर में कांग्रेस समर्थित ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सड़क को ब्लॉक किया, इसके अलावा ट्रेन को भी रोका गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत बंद का समर्थन किया है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा है कि मोदी सरकार की आर्थिक विरोधी नीतियों के खिलाफ जो आवाज उठाई जा रही है, उन कर्मचारियों को वो सलाम करते हैं।


बोल्डर गिरने से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद

देहरादून। नरेंद्रनगर में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (Rishikesh-Gangotri highway) पर एक कार (यूके 07 टीबी 6383) के ऊपर पहाड़ी से एक बोल्डर (Boulder) गिर गया। हादसे में वाहन चालक घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार हाईवे पर बुधवार सुबह नौ बजे नरेंद्रनगर पुरानी चुंगी के पास ऑल वेदर रोड कटिंग के दौरान भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान एक मारुति सिलेरियो कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गए।


ये कार देहरादून से नई टिहरी आ रही थी। गनीमत रही कि बोल्डर कार के बोनट पर गिरा वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। कार में तीन लोग सवार थे जिनमें से वाहन चालक कुलदीप (37) पुत्र रामनाथ चादमारी गढ़ीकैंट देहरादून चोटें आई हैं। उसे श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर में उपचार लिए भर्ती कराया है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे फिलहाल यातायात के लिए बाधित है।


अमेरिकी एयरबेस पर हमला 80 की मौत

अल असद और इरबिल के दो सैन्य ठिकानों पर हुए हमले


ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर किया Attack, 20 सैनिकों सहित 80 की गई जान


 
तेहरान। अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद बुधवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान (Iran) ने इराक में मौजूद अमेरिका के अल-असद एयरबेस पर कई रॉकेट दागे। इस हमले ने एक बार फिर ईरान और अमेरिका (America) के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला बोला है। 
ईरानी मीडिया का दावा है कि इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए हमले में 80 लोगों की मौत हुई है जिसमें 20 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं। खबरों के मुताबिक दर्जन भर से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागे गए हैं। ये हमले अल असद और इरबिल के दो सैन्य ठिकानों पर हुए हैं। अल असद के जिस ठिकाने पर ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic missiles) से हमला बोला है, वहां 2018 में डोनाल्ड ट्रंप गए थे। अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी शुक्रवार को तेज हो गई थी, जब अमेरिका ने बगदाद में ड्रोन हमला कर ईरान के कुद्स कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। इसके बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी शुरू हुई थी। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कहा कि हमने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत आत्मरक्षा के अधिकार के तहत कदम उठाया है। इसमें हमारे नागरिकों और वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कायरतापूर्ण सशस्त्र हमला किया गया। हम युद्ध की संभावनाओं को नहीं बढ़ा रहे हैं लेकिन हम किसी भी आक्रमण के खिलाफ खुद का बचाव करेंगे।


ईरानी मिसाइल हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि ऑल इज वेल (सब ठीक है), हम हताहतों की संख्या और संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रहे हैं। हमारे पास दुनिया की सबसे मजबूत सेना है। मैं कल सुबह इस विषय पर बयान दूंगा।


150 ट्रेनों की कमान निजी हाथों में सौंपी

तेजस ट्रेन के बाद रेल मंत्रालय 150 ट्रेन और 50 स्टेशनों को प्राइवेट हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहा था।150 पैसेंजर ट्रेनों को प्राइवेट हाथों में सौंपने की तैयारी में मोदी सरकार, कमेटी ने दिखाई हरी झंडी
रेल मंत्रालय इस प्लान को लागू करने के लिए काम कर रहा है।
 
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 150 पैसेंजर ट्रेनों को प्राइवेट हाथों में सौंपने की तैयारी पूरी कर ली है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय की सार्वजनिक निजी भागीदारी मूल्यांकन समिति ने इस प्रोजेक्ट के सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस प्लान के तहत ये 150 ट्रेनें 100 रूटों पर चलाई जाएंगी। रेल मंत्रालय इस प्लान को कार्यान्वित करने के लिए काम कर रहा है। प्रोजेक्ट को आगे ले जाने के लिए अभी नीलामी प्रक्रिया होनी है। बता दें, भारत सबसे पहली प्राइवेट ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' जिसे हालही में हरी झंडी दिखाई गई थी। निजी कंपनी के जरिए संचालित होने वाली तेजस एक्सप्रेस पहली ट्रेन है।
तेजस ट्रेन के बाद रेल मंत्रालय 150 ट्रेन और 50 स्टेशनों को प्राइवेट हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहा था। रेल मंत्री और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत के बीच बातचीत के बाद रेल मंत्रालय ने यह फैसला किया गया था। रेल मंत्री से बैठक के बाद नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव पत्र लिखा था, जिसके मुताबिक यह तय हुआ है कि पहले चरण में 150 ट्रेनों के परिचालन का काम प्राइवेट ऑपरेटरों को दिया जाएगा।


चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या

सहरसा। पामा पंचायत के कबैया वार्ड 14 में सोमवार की रात चोरी के आरोप में एक युवक की हत्या पीट पीटकर लोगों ने कर दी। युवक पस्तपार पंचायत के जिरबा वार्ड 16 निवासी सुधीर यादव (25) है। जिसे लोगों ने पकड़कर खूंटे से बांधकर बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो जाने के बाद कई थाना की पुलिस गांव पहुंची और मामले को शांत किया। युवक के परिजनों के आवेदन पर नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमे से एक को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार कबैया गांव में रात बकरे की चोरी कर रहे सुधीर यादव को लोगों ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसे खूंटे से बांधकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह पतरघट पुलिस के पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जाने लगी लेकिन मृतक के ग्रामीण व परिजन ने शव को रोक लिया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार को वहां से लौटना पड़ा। जिसके बाद परिजन शव लेकर महेन्द्र शर्मा के दरवाजे स्थित घटनास्थल पर रखकर वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। जिसके बाद पतरघट ओपी से अनि ललन शर्मा, अनि उदय कुमार सिंह, सअनि त्रिपुरारी तिवारी, पस्तपार पुलिस शिविर से सअनि मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन मृतक के परिजनों का कहना था कि सुधीर अपनी बहन से यहां से लौट रहा था। वेबजह उसे पकड़कर पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गइे। जिसके बाद सौरबाजार थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सदलबल पहुंचे और मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया। जिसके बाद परिजन शांत हुये। पुलिस ने महेन्द्र शर्मा के दरवाजे पर खूंटा व लाठी जब्त किया। स्थिति की भयावहता देख कबैया टोला के लोग घर छोड़कर फरार हो गये। मामले में मृतक के परिजनों द्वारा दिए गये आवेदन पर नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में अन्य बिदुओं पर भी छानबीन की जा रही है।


जन अधिकार पार्टी की आपात बैठक

 ए .बी सिद्दीकी ब्यूरो 


दरभंगा। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के किलाघाट कार्यालय में एक आपातकालीन बैठक जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान की अध्यक्षता में बुलाई गई इस बैठक में जन अधिकार पार्टी के जिला महासचिव दस्तगीर अंसारी जिला नगर अध्यक्ष खलिकुउज्ज उर्फ़ पप्पू सरदार युवा परिषद नगर अध्यक्ष दिलशाद , छात्र परिषद छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष विककी काशिफ , मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष कुणाल पांडे उपाध्यक्ष संदीप पासवान परिषद सदस्य अमित कुमार मौजूद थे प्रेस वार्ता में डॉक्टर अब्दुल सलाम खान उस मुन्ना खान ने कहा कि ट्रेड यूनियन के भारत बंद का समर्थन जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक पूरे जोरदार तरीके सड़क पर उतर कर से करेगी वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि भीम आर्मी गरीबों के लाल चंद्रशेखर आजाद को केंद्र सरकार के इशारे पर पिछले 12 दिनों से तिहाड़ में बंद कर लोकतंत्र को दबाने की कोशिश की गई है जो ना काबिले बर्दाश्त है देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए युवा छात्र गरीब मजदूर आम आवाम जनसमर्थन के साथ चलित बंदी का समर्थन देंगे दूसरी ओर कुणाल पांडे ने यह कहा के जेएनयू के अंदर छात्रों के ऊपर जो बर्बरता हुई है उसके लिए जन अधिकार छात्र परिषद चर्मबंद आंदोलन करती रहेगी जब तक दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं ठेला जाता वही जन अधिकार पार्टी के नगर अध्यक्ष खलिकुउज्ज उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को मारा जा रहा है अब आम जनता खामोश नहीं रहेगी उनवादियों के खिलाफ अब एकजुट होकर देश को बचाने के लिए आगे आने की आवश्यकता है इस मौके पर रोशन झा प्रकाश सिंह दीपक झा राशिद खान नफीस खान राम कुमार पासवान मनीष कुमार पासवान नवीन कुमार पासवान विभूति कुमार झा सौरभ झा गोलू कुमार अंकित आनंद विहंगम कुमार गोपाल ठाकुर आदित्य राय आदि मौजूद थे।


राहुल को बनना चाहिए पीएमः दीपिका

नई दिल्ली। जेएनयू हिंसा के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचकर छात्रों से मुलाकात करने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कॉन्ट्रोवर्सी में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर दीपिका की आने वाली फिल्म 'छपाक' को बॉयकॉट करने की अपील की जा रही है। इसी बीच दीपिका पादुकोण का एक पुराना इंटरव्यू भी तेजी से वायरल हो रहा है।


इस इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने कहा है कि वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती हैं। दीपिका पादुकोण ने साल 2010 में दूरदर्शन को दिए इंटरव्यू में ये  बयान दिया था। दीपिका ने उस वक्त कहा था कि वो उम्मीद करती हैं कि एक दिन राहुल गांधी खुद देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे। इंटरव्यू के दौरान जब दीपिका से सवाल पूछा गया कि आप किस राजनेता से प्रभावित हैं तो उन्होंने कहा था, 'मैं राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं जानती हूं, लेकिन जो थोड़ा बहुत देखती हूं उसके हिसाब से राहुल गांधी जो कर रहे हैं हमारे देश के लिए, वह एक क्लासिक उदाहरण है। दीपिका ने कहा था कि नौजवान जो हमारे देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं, और उम्मीद है कि एक दिन वे खुद प्रधानमंत्री बन जाएंगे।' दीपिका पादुकोण से जब पूछा गया था कि क्या आप चाहती हैं राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाएं? तो उन्होंने कहा था, 'जी बिल्कुल।' दीपिका ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि राहुल गांधी युवाओं के साथ बहुत कनेक्ट होते हैं। उनकी सोच ट्रेडिशनल होने के साथ फ्यूचरिस्टिक भी है और हमारे देश के लिए बह बहुत जरूरी है।


तेजस्वी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर सभी सियासी दलों ने कमर कस ली है। जेडीयू-आरजेडी के बीच जहां पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है तो वहीं लालू के कुनबे से नीतीश को सत्ता से बेदखल करने का दावा लगातार किया जा रहा है। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव आम तौर पर एक्टिव पॉलिटिक्स के खुद को दूर रखते हैं। ऐसे में लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन तेजस्वी यादव कभी-कभी अचानक से अदृश्य हो जाते हैं।


अचानक गायब हो जाते हैं तेजस्वी
देश में चल रहे किसी भी बड़े मुद्दे के वक्त तेजस्वी यादव अचानक से गायब हो जाते हैं। अभी पूरे देश में जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। पूरा विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी की सरकार को घेर रहा है। इसके साथ ही मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ भारत बंद बुलाया गया है, लेकिन तेजस्वी यादव इस बार भी अचानक से कहीं गायब हो गये हैं। तेजस्वी यादव अक्सर ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं। ट्वीट करके तेजस्वी अमूमन नीतीश सरकार और बीजेपी सरकार को घेरते हैं, लेकिन इन दिनों तेजस्वी यादव ट्विटर पर भी एक्टिव नहीं हैं। तेजस्वी यादव ने आखिरी बार 1 जनवरी को ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लोगों को नये साल की बधाई दी थी।


तेजस्वी कर रहे हैं 'अदृश्य पॉलिटिक्स'
1 जनवरी के बाद बिहार की सियासत में भी कई बार सरगर्मी देखने को मिली। नये साल की शुरुआत में बिहार में 'भूतों की सियासत' भी हुई। जिस पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी ट्वीट करके नीतीश सरकार पर हमला बोला। इसके बाद जेडीयू-आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया। फिर नीतीश कैबिनेट के मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी के एजुकेशन पर सीधे सवाल भी खड़े किये, लेकिन तेजस्वी यादव को इन सबों से कोई फर्क नहीं पड़ा। ऐसा लग रहा है कि नये साल में तेजस्वी यादव गायब ही हो गये हैं। एक बार फिर से तेजस्वी कहीं अदृश्य हो गये हैं। अब देखने वाली बात ये है कि कब तेजस्वी यादव एक बार फिर से प्रकट होते हैं, और बिहार की सत्ता से नीतीश कुमार को बेदखल करने की रणनीति बनाते हैं।


कोर्ट से मांग तिहाड़ में घूमने दिया जाए

नई दिल्ली। आरजेडी नेता और बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने जेल के अंदर ही घुमने की आजादी मांगी है। बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने कोर्ट से यह मांग की है कि उन्हें तिहाड़ परिसर में घूमने दिया जाए।


इस संबंध में बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दिया है। पिटीशन में बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने कोर्ट से मांग की है कि उन्हें जेल परिसर में घूमने की आजादी मिलनी चाहिए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से इस पर जवाब मांगा है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन काफी वक्त से दिल्ली के तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही शहाबुद्दीन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिक के दौरान सरकारी वकील को गुंडा कहा था, इसके साथ ही बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने सरकारी वकील को कहा था कि तुम जैसा कितना वकील देखे  हैं।


नीतीश नहीं भाजपा का हो मुख्यमंत्री

पटना। बीजेपी के एमएसली संजय पासवान ने एक बार फिर बीजेपी का सीएम बनाए जाने की वकालत की है। उन्होनें कहा कि जनता बीजेपी के नेता को ही बिहार के सीएम के तौर पर देखना चाहती है।संजय पासवान ने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा है कि  प्रशांत किशोर कोई नेता नहीं है वह  मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं। बिहार में नेता सुशील मोदी और नित्यानंद राय और हम हैं।


संजय पासवान ने बार-बार दोहराते हुए कहा कि प्रशांत किशोर लीडर नहीं मैनेजर हैं। जनता बीजेपी के नेता को ही बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं नीतीश कुमार को नहीं । उन्होनें बीजेपी के नेता के तौर पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और खुद का नाम लिया। उन्होनें कहा कि बिहार में बीजेपी सक्षम हैं कई राज्यों के मुकाबले यहां पार्टी का रुतबा ज्यादा बड़ा है इसलिए जनता भी चाहती है कि बीजेपी को एक बार फिर मौका मिले। हालांकि उन्होनें ये भी कहा कि ये सब कुछ पार्टी के बड़े नेता ही मिल जुल कर करेंगे और जो भी फैसला होगा हमें मंजूर होगा। इससे पहले भी सीएम पद को लेकर बयानबाजी करते हुए बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने नीतीश कुमार को दिल्ली की राजनीति करने की नसीहत दी थी। पासवान ने कहा था कि बिहार की सत्ता को डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के हवाले कर देना चाहिए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नयी दिल्ली की राजनीति करनी चाहिए। इससे बिहार की राजनीति अचानक गरमा गयी थी।


अपराध को रोकने में पुलिस असफल

सीतामढी। बिहार में बढ़ते अपराध को रोकने में पुलिस फेल साबित हो रही है। पुलिसवालों की कार्यशैली में भारी लापरवाही देखी जा रही है। इस वक्त एक बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है. जहां एसपी ने तीन दारोगा और 3 थानेदारों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। पुलिस कप्तान के इस फैसले के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।


एसपी ने वेतन पर लगाई रोकःसीतामढ़ी एसपी अनिल कुमार ने काम में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिसवालों के ऊपर यह बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने क्राइम मीटिंग में यह फैसला लिया। हाईकोर्ट के निर्देश को गंभीरता से नहीं लेने पर एसपी ने पुलिसवालों से स्पष्टीकरण मांगा है। 


पुलिसवालों से कप्तान ने मांगा क्ट्जवाबः स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी ने हाईकोर्ट के निर्देश का समय पर पालन नहीं करने को लेकर पुपरी, बाजपट्टी और बैरगनिया थाने के थानाध्यक्ष और तीन दारोगा से जवाब मांगा है। एसपी ने बताया कि जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बैठक में मृत्युभोज नहीं करने का निर्णय

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र कई गांव में मृत्युभोज नहीं करने का निर्णय लिया जा रहा है। इसी कड़ी में महारस गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने बैठक कर मृत्युभोज नहीं करने का निर्णय लिया। हिदू धर्म में मृत्यु होने के बाद होने वाली भोज की परंपरा को बंद करते हुए मात्र संपीडन के दिन शांति भोज करने पर विचार हुआ। पूर्व प्रमुख शंकर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक सभी वर्ग के लोग बैठक में शामिल हुए। भेाज नहीं करने का प्रस्ताव धीरेंद्र कुमार यादव ने रखा जिसपर सभी लोगों ने सहमति जताई। मौके पर घनश्याम प्रसाद यादव, गुंजेशवर सिंह, सत्यनारायण सिंह, हरिशंकर प्रसाद सिंह, पूर्व चौकीदार सरयुग शर्मा, डॉक्टर वीरेंद्र शर्मा, डॉक्टर बाल किशोर सिंह, प्रदीप शर्मा, रणजीत सिंह, पवन कुमार, उपसरपंच रणबीर कुमार, लक्ष्मी प्रसाद यादव, विलास वर्मा, रामचंद्र यादव, सुधीर प्रसाद यादव, सत्येंद्र यादव, पूर्व मुखिया प्रेम कुमार, महेंद्र सिंह, अमरदीप सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। इससे पहले खुरेशान गांव के लोगों ने मृत्युभोज नहीं करने का निर्णय लिया था।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 09, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-153 (साल-01)
2.  बृहस्पतिवार, जनवरी 09, 2020
3. शक-1941, पौष - शुक्ल पक्ष, तिथि- एकादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:15,सूर्यास्त 05:37
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-14+ डी.सै., बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


मंगलवार, 7 जनवरी 2020

सारा अली खान की तस्वीरो ने मचाया बवाल

मुंबई। सारा अली खान इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं और उनकी तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया में धमाल मचा रखा है। बीते कई दिनों से सारा की रंगबिरंगी बिकीनी में तस्वीरें सोशल मीडिया भरमार है। अब सारा का एक विडियो सामने आया है जिसमें वह सफेद बिकीनी में स्वीमिंग करती दिख रही है। वाइट बिकीनी में स्वीमिंग करतीं सारा बिल्कुल जलपरी जैसी दिख रही हैं।


आग ने ली एक ही परिवार के तीन की जान

आग की वजह से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत


सुनील शर्मा 


गाजियाबाद। गाजियाबाद के प्रताप विहार केला खेड़ा के नजदीक 10 मंजिला जीडीए द्वारा बनाए गए फ्लैट में जीडीए के कर्मचारी बच्चू सिंह उम्र 50 वर्ष रानी 47 वर्ष नारायण सिंह 35 वर्ष निवासी बांदा उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे जो यहां 5 महीने से रह रहे थे अचानक से लगी आग में अफरातफरी का माहौल रहा मौके पर पुलिस प्रशासन वह आला अधिकारी पहुंचे दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और जब तक लोग वहां पहुंचे वहां तीनों पति पत्नी और उसका भाई मृत अवस्था में पड़े थे जांच में अभी तक शॉर्ट सर्किट का ही मामला प्रकाश में आया है हालांकि मृतक के कमरे से कुछ शराब की बोतल भी मिली है और बिजली हीटर भी मिला है जिससे प्रतीत हो रहा है कि हो सकता है कि पहले तीनों मृतक करंट की चपेट में आए हो उसके बाद घर में आग लगी हो।
बाइट- एस पी सिटी गाजियाबाद
बाइट- पीड़िता की देवरानी


आमरण अनशन पर बैठी दुष्कर्म पीडिता

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र में कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई एक महिला ने मंगलवार से अपने घर में ही अन्न-जल त्यागकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 45 वर्षीय पीड़ित महिला का आरोप है कि दो दिसंबर की रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपने खलिहान में फसल की रखवाली कर रही थी, तभी शराब के नशे में चार लोग आए और कथित रूप से उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म करने के बाद बेहोशी की हालत में उसे वहीं छोड़कर भाग गए। पीड़िता का आरोप है कि सुबह घटना की लिखित सूचना थाने में दी तो पुलिस ने उसकी तहरीर बदलकर सिर्फ मारपीट की धारा में एनसीआर दर्ज की है। बकौल पीड़िता, उसने कुछ दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक से भेंटकर अपनी फरियाद सुनाई थी, जिसमें उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था, लेकिन अतर्रा पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया और रुपये लेकर समझौते का दबाव बना रही है। पीड़ित महिला ने अपने घर में टांगे बैनर पर लिखा है कि उसने आज (मंगलवार) से अन्न-जल त्याग दिया है, उसकी मौत के जिम्मेदार पुलिस अधीक्षक बांदा और थानाध्यक्ष अतर्रा होंगे। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामेंद्र तिवारी का कहना है कि यह घटना उनकी तैनाती से पूर्व की है। पीड़िता की तहरीर के मुताबिक तब मारपीट की धारा में एनसीआर दर्ज कर शांति भंग के आरोप में सीआरपीसी की धारा-151 के तहत उपजिला मजिस्ट्रेट अतर्रा के न्यायालय में आरोपियों का चालान किया जा चुका था। महिला अब सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा रही है, जिसकी भी जांच चल रही है।


देश में दिल्ली के स्कूलो को प्रथम स्थान

नई दिल्ली। दिल्ली के एक सरकारी स्कूल को देश के सभी सरकारी स्कूलों में पहला स्थान मिला है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी के दो अन्य स्कूल भी शीर्ष-10 में जगह बनाने में सफल हुए है। रैंकिंग को पिछले सप्ताह शिक्षा से जुड़े पोर्टल एजुकेशन वर्ल्ड ने ‘इंडियन स्कूल रैंकिंग 2019’ में जारी किया। दिल्ली के राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय (आरपीवीवी), सेक्टर 10, द्वारका को एजुकेशन वल्र्ड द्वारा जारी सूची में पहले स्थान पर रखा गया है। यह पोर्टल शिक्षकों और अभिभावकों के लिए शिक्षा से जुड़े क्षेत्र में काम करता है, जो हर साल स्कूलों के लिए राष्ट्रीय रैंकिंग जारी करता है।


इस वर्ष जारी की गई इस रैंकिंग में जहां आरपीवीवी लाजपत नगर पांचवें स्थान पर पहुंच गया, वहीं आरपीवीवी रोहिणी सातवें स्थान पर रहते हुए शीर्ष-10 में जगह बनाने में कामयाब रहा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। दिल्ली सरकार ने शिक्षा और सरकारी स्कूलों में सुधार को प्राथमिकता दी है।


तेहरान में अमेरिका के खिलाफ मतदान

तेहरान। अमेरिका के हमले में ईरान के शीर्ष मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से ईरान में गुस्से का माहौल है। इस बीच ईरान की संसद ने पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मंत्रालय) के सभी सदस्यों और सुलेमानी की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को आतंकी ताकतें घोषित करने के समर्थन में मतदान किया है। तेहरान स्थित मेहर न्यूज एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि तिहरा-आवश्यक प्रस्ताव 23 अप्रैल, 2019 को पहले से पुष्टि किए गए विधेयक का एक संशोधन है, जिसने वाशिंगटन द्वारा ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) को आतंकवादी संगठन ठहराए जाने के बाद इसके जवाब के तौर पर अमेरिकी सेंट्रल कमांड को भी आतंकी संगठन घोषित किया था। संसद के अध्यक्ष अली लारिजानी ने मंगलवार को खुले सत्र में कहा कि पिछले अमेरिका विरोधी कानून में अमेरिकी सेंट्रल कमांड को आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया गया था। “आज, जनरल सुलेमानी की हत्या के लिए अमेरिका के क्रूर कदम के बाद, जिसकी जिम्मेदारी अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा स्वीकार की गई है, हम पिछले कानून को संशोधित करते हैं। इसके साथ ही घोषणा करते हैं कि पेंटागन के सभी सदस्य, कमांडर, एजेंट और जो भी जनरल सुलेमानी की शहादत के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें आतंकवादी ताकत के रूप में माना जाएगा।” उन्होंने कहा कि संशोधित कानून अगले दो महीनों के लिए ईरान के राष्ट्रीय विकास कोष से आईआरजीसी को 22.3 करोड़ डॉलर की निकासी की अनुमति देता है। इसके बाद सांसदों ने संसद में अमेरिका विरोधी नारे लगाए। अमेरिका द्वारा तीन जनवरी को किए गए ड्रोन हमले में सुलेमानी, उनके दामाद और इराक के पॉपुलर मोबिलाइजेशन फ्रंट (पीएमएफ) के द्वितीय कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस मारे गए थे। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर हुए इस हमले में आठ अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी। इस हमले के बाद ईरान ने इसकी व्यापक निंदा की जा रही है। सुप्रीम लीडर खामेनी और राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका से बदला लेने की कसम खाई है।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...