शनिवार, 14 दिसंबर 2019

आदेश के बाद रैन बसेरे, अलाव का अभाव

रायबरेली! जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने अचानक बरसात के कारण बढ़ी सर्दी के दृष्टिगत समस्त रैन बसेरों पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।  समस्त उपजिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोए, रैन बसेरों में न सिर्फ सुविधाएं हो बल्कि इनका उपयोग जरूरतमंद लोगों द्वारा किया जाए।


इसके अलावा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कंबल वितरण एवं  महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलाये जाएं। लेकिन जो देखने वाली बात है यहां के चौराहों पर ना कोई अलाव की व्यवस्था है ना ही रात रुकने के यात्रियों को टीन सेड या विश्रमालय की ।इस तरह के ठंडक में  रुकने वाले यात्री कैसे रात्रि गुजारेंगे।


सेवा समिति ने किया बैंक का घेराव

ग्राम दौताई के सिंडिकेट बैंक मे एंट्री प्रिंटर न होने को लेकर युवा एकता सेवा समिति ने किया बैंक का घेराव


नरेश शर्मा  


गढ़मुक्तेश्वर! सिंडिकेट बैंक गांव दौताई में 3 साल से एंट्री प्रिंटर ना होने कि वज़ह से  ग्रामदौताई,पोपाई,खिलवाई,जनुपुरा,मानकचौक, हिरनपुरा सहित लगभग दर्जनों गांवों वालो को परेशानी हो रही थी!इसी को देखते हुए, आपकी युवा एकता सेवा समिति ने बैंक का घेराव कर दिया।
बैंक प्रबंधक ने हफ़्ते भर का समय मांगा था ओर 6 दिन के अंदर बैंक में प्रिंटर लगवा दिया है! जो काम 3 साल से नहीं हुआ वो काम समिति के घेराव करते ही एक हफ़्ते में करा दिया! जिसका पूरा श्रेय युवा एकता सेवा समिति को जाता है! इसी के चलते समिति अध्यक्ष अब्दुल क़ादिर व समिति पदाधिकारीयों ने शाखा प्रबंधक अंकित अग्रवाल से मिलकर उनका शुक्रिया अदा किया।


शहीदों की प्रतिमा अनावरण के लिए भूमि पूजन

 ग्राम उपैड़ा के हरिहरनाथ इंटर कॉलेज मे शहीदो की प्रतिमाओं का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने किया


नरेश शर्मा
गढमुक्तेश्वर! ग्राम उपैड़ा के हरिहरनाथ इंटर कॉलेज मे स्व.लाल बहादुर शास्त्री, स्व.चौ.चरण सिंह एंव शहीद मेजर आशाराम ,शहीद धनसिंह कोतवाल की प्रतिमाओं को लगाने के लिए आज भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा ने भूमि पूजन किया। इन अमर शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण 22 दिसम्बर को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी जिलाध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम मे क्षेत्रीय बिधायक डा. कमल सिंह मलिक सहित क्षेत्रवासी शामिल होंगे।


किसके सिर बंधेगा प्रदेश अध्यक्ष का सेहरा

राणा ओबराय



किसके चेहरे पर बंधेगा हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का सेहरा,रामबिलास शर्मा, महिपाल ढांडा, सुभाष बराला या पवन सैनी!
चण्डीगढ़! हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजों से परेशान पार्टी नये सिरे से संगठन को मजबूत करने की रणनीति में जुट गयी है।पिछली बार भी रामबिलास शर्मा की अगवाई में हरियाणा भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनाई थी। इसलिए संगठन के मामले में भाजपा आलाकमान किसी कमजोर नेता पर भरोसा नही कर सकती है। रामबिलास शर्मा संगठन में माहिर व कार्यकर्ताओं में अच्छी पकड रखते हैं। जनसंघ में भी इनका अच्छा रसूख है। इसलिए भाजपा ने रामबिलास शर्मा को हरियाणा अध्यक्ष बनाने पर भी विचार किया है। यदि ओबीसी में से बात होती है तो उसमें लाडवा के पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी का नाम सबसे ऊपर आता है। पवन सैनी आरएसएस का पूरा वर्चस्व प्राप्त है। इसी तरह यदि जाट समुदाय से प्रधान बनता है तो इसमें कोई शक नही पानीपत से 2 बार विधायक बने महिपाल ढांडा के नाम पर बड़ी गहनता से विचार हो सकता है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और केंद्रीय मंत्रियों का पूरा आशीर्वाद महिपाल के साथ है वह भाजपा कि युवा प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं वह किसान मोर्चा के भी प्रदेश अध्यक्षष की जिम्मेदारी बखूबी से निभाई है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री की इच्छा है कि भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को एक बार और प्रदेश अध्यक्ष का पदभार मिलना चाहिए? परन्तु यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा किसके चेहरे पर बंधेगा भाजपा अध्यक्ष का सेहरा। क्योंकि कुछ समय बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो ही जाएगी। इसलिए सभी नेता और कार्यकर्ता अपने अपने आकाओं के पास पद पाने के लिए हाजरी लगा रहे हैं।


एससी आरक्षण बहाली पर खुशी जताई

राणा ओबराय

अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण बहाल होने पर जतायी खुशी
चण्डीगढ़! आज के दिन पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में चल रहे पदोन्नति में आरक्षण मामले में बहस के बाद उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया। कर्मचारी नेता कर्मबीर बोध ने कहा साथियों यह खुशी की बात है और सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई। साथ में मेरा आप सभी साथियों से अनुरोध है कि इस मामले में जिस भी एसोसिएशन व साथियों ने भाग लिया और कोर्ट में पैरवी की उन सभी का धन्यवाद । साथ ही में आप लोगों से अपील करता हूं की हम एकजुट होकर आगे संघर्ष करें और इसको लागू करवाएं ,यह पदोन्नति में केवल 2013 से लागू होगा, इसलिए हम सभी को एकजुट होकर 85th संविधान संशोधन को लागू कराना होगा। अब कुछ फैसला आप लोगों के पक्ष में आया है, इसको मिलकर पूरा करवाना होगा । पदोन्नति में आरक्षण लागू होने के कारण काफी दलित कर्मचारियों को पदोन्नति तो मिलेगी ही, साथ में नई वैकेंसी भी आएगी, जो दलित बच्चों को नौकरियां दिलाने में मददगार साबित होंगी । साथियों यह निर्णय कोई एक दिन में नहीं आया है, बड़े लंबे संघर्ष और बड़े बड़े वकील करने के बाद आया, तथा इस केस पर समय-समय पर काफी सक्रिय लोगों ने बड़ी मजबूती के साथ मिलकर पैरवी की, साथ ही अपना आर्थिक सहयोग भी दीया जिसके परिणाम स्वरूप आज यह फैसला हमारे पक्ष में रहा ।
मैं यहां भी आपको अवगत कराना चाहता हूं कि जब हरियाणा में सभी दलित कर्मचारियों की रिवर्सल की जा रही थी तब भी हमने चंडीगढ़ में मिलकर कोर्ट में स्टे लिया था , जिससे दलित कर्मचारी भाइयों का संवैधानिक हक बच सका ।आज यह वही संघर्ष का परिणाम है, हम अपनी ओर से सभी साथियों का धन्यवाद करते हैं एवं साधुवाद करते हैं।


नीम के पेड़ से निकल रहा है 'दूध'

 महासमुंद! सरायपाली से आगे फोरलेन से लगे ग्राम पौंसरा में एक गांव के अंदर लगे नीम झाड़ से लगातार दूध के समान सफेद पदार्थ निकलने की जानकारी जैसे लोगों को लगी वहाँ आते जाते सभी लोग 50 मीटर सड़क छोड़ देखने पहुंचने लगे । सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठी होने लगी है


आज दोपहर बाद पौंसरा ग्राम में मुख्य सड़क से लगभग 50 मीटर अंदर खेत मे लगे एक नीम झाड़ से एक किसान ने सफेद दूध के समान द्रव्य निकलते देखा । गांव वालों को जानकारी देने के बाद वहां लगातार भीड़ इकट्ठी होने लगी । महिलाओं ने बाकायदा पूजा-पाठ भी शुरू कर दिया है । सड़क से गुजरने वाले लोग भी अपनी गाड़ियों को खड़ी कर देखने लगे गये है । ज्ञातव्य है कि इस तरह की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है ।


अब फतेहपुर में चाचा ने रेप कर जलाया

 प्रांजुल मिश्रा


फतेहपुर! हैदराबाद के बाद उन्नाव की बेटी के साथ हुई हैवानियत की आग अभी शांत ही नहीं हो पाई थी कि एक बार फिर से यूपी के फतेहपुर में हैदराबाद और उन्नाव जैसा ही मामला सामने आ गया! एक के बाद एक इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं! लेकिन सरकारें मौन धारण किए हैं! कानून में संशोधन अभी तक नहीं किया गया है! आखिर क्या कारण है,  क्या बार-बार जनता को सड़कों पर ही आना पड़ेगा,  बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए?


यूपी के फतेहपुर जिले में शनिवार को मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है। जहां एक कलयुगी चाचा ने भतीजी को अपने हवस का शिकार बनाने के बाद उसे जिंदा जला दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं पीड़ित लड़की को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस इस मामले में कोई भी बयान देने से बचती नजर आ रहा है। घटना सामने आने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।


फतेहपुर के हुसैनगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में युवती को घर में अकेला पाकर युवक ने दुष्कर्म किया। उसके बाद युवती को आग के हवाले कर युवक भाग निकला। युवती को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उसने अपने दिए बयान में रिश्ते के चाचा पर आरोप लगाया है।
बदहवास पिता ने बताया कि 18 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। पीड़िता ने बताया कि रिश्ते में उसका चाचा उम्र 22 साल, उस पर गंदी नीयत रखता था। शनिवार दोपहर वह घर में घुस आया। विरोध के बावजूद दुष्कर्म किया। बकौल युवती जब उसने यह बात परिवार को बता देने की धमकी दी तो आरोपी चाचा ने केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। इधर, आग से जलती किशोरी चीख-पुकार मचाते हुए बाहर की ओर भागी। गांव के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। तुरंत एंबुलेंस से उसे सदर अस्पताल भेजा। वहीं सूचना पाकर सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा, महिला थानाध्यक्ष और हुसैनगंज थाने की फोर्स पहुंच गई।


महिला थानाध्यक्ष ने युवती के बयान रिकॉर्ड किए। हालत गंभीर होती देख युवती को दोपहर लगभग 1:30 बजे हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में लगा दी गई है।


सर्वसम्मति से चुना 'अकाली दल' प्रधान

सुखबीर बादल की हैट्रिक, फिर चुने गए सर्वसम्मति से शिरोमणि अकाली दल प्रधान प्रधान
 राणा ओबरॉय


चंडीगढ़! शिरोमणि अकाली दल प्रधान के 99वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को डेलीगेट इजलास में लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य नाम का प्रस्ताव न आने के बाद उन्हें एक बार फिर से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने के साथ ही पार्टी की वर्किंग कमेटी और अन्य पदाधिकारियों के चुनाव के अधिकार भी दिए गए।


जिले से कांग्रेसियों का जत्था पहुंचा दिल्ली

 अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! जिला कांग्रेस कमेटी सहित अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ धोबी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष श्रीचंद दिवाकर के नेतृत्व में नई दिल्ली में आयोजित रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ' महारैली में शामिल होने के लिए दिल्ली के लिए हुए रवाना हुआ! यूपी कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पुर्व विधायक भगवती प्रसाद चोधरी जी के दिशा निर्देश के अनुसार अनुजाति विभाग के पदाधिकारी गणों में दिल्ली जाने वालों में उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर अमित कसाना,  जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार आनंद,  महानगर उपाध्यक्ष चमनलाल दिवाकर,  जिला उपाध्यक्ष अमित कुर्तियां, शिव कुमार वर्मा,  गजेंद्र गौड,  धोबी लाल सिंह दिवाकर,  भूपसिंह दिवाकर,  पुष्पेंद्र अग्रवाल,  धोबी सुरेश कनौजिया,  अजय गौड़,  राज कुमार, पप्पू धोबी,  वीरेन्द्र कौशिक,  विमल मेहता,  आशीष प्रेमी,  अमरीश त्यागी,  महेश गुप्ता सहित अनेक कांग्रेस जन शामिल थे! इस दौरान कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी गण एवं कांग्रेसजनों ने सोनिया गांधी जिंदाबाद,  प्रियंका गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद,  अजय कुमार लल्लू जिंदाबाद,  भगवती प्रसाद चौधरी जिंदाबाद,  कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए और अपनी-अपनी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए!
महानगर अध्यक्ष काँग्रेस अनुसूचित जाति विभाग गाजियाबाद 9899026710जितेंद्र गौड़ धोबी एवं श्री चंद दिवाकर के नेतृत्व में कॉंग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण साहित हुए दिल्ली के लिए रवाना!
गाजियाबाद जिला कांग्रेस कमेटी सहित अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ धोबी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष श्रीचंद दिवाकर के नेतृत्व में नई दिल्ली में आयोजित रामलीला मैदान में भारत बचाओ महारैली में शामिल होने के लिए दिल्ली के लिए हुए रवाना हुआ!
यू पी कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पुर्व विधायक भगवती प्रसाद चोधरी जी के दिशा निर्देश अनुसार पर कॉंग्रेस अनु जाति विभाग के पदाधिकारी गणों में दिल्ली जाने वालों में उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर अमित कसाना जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार आनंद महानगर उपाध्यक्ष चमनलाल दिवाकर जिला उपाध्यक्ष अमित कुर्तियां शिव कुमार वर्मा गजेंद्र गौड धोबी लाल सिंह दिवाकर भूपसिंह दिवाकर पुष्पेंद्र अग्रवाल धोबी सुरेश कनौजिया अजय गौड़ राज कुमार पप्पू धोबी वीरेन्द्र कौशिक विमल मेहता आशीष प्रेमी अमरीश त्यागी महेश गुप्ता सहित अनेक कांग्रेस जन शामिल थे इस दौरान कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी गण एवं कांग्रेसजनों ने सोनिया गांधी जिंदाबाद प्रियंका गांधी जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद अजय कुमार लल्लू जिंदाबाद भगवती प्रसाद चौधरी जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए और अपनी-अपनी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए!


निशुल्क फास्ट ट्रैक कैंप का आयोजन किया

 अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल महानगर गाजियाबाद एवं गुलमोहर आरडब्लूए के संयुक्त उपक्रम द्वारा निशुल्क फास्ट ट्रैक कैंप का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम ने गुलमोहर सोसाइटी में गाजियाबाद के क्षेत्रवासियों को फास्टट्रैक की पूरी जानकारी देते हुए तथा इसमें आगामी होने वाले रिचार्ज एवं निशुल्क ₹500000 के एक्सीडेंटल बीमा का प्रावधान के बारे में सभी नगर वासियों को विस्तृत जानकारी दी गई| सुबह से लोगों का आना फास्ट्रेक लगवाने के लिए देखना बन रहा है आसपास कई कैंप महानगर में लगाए गए जिससे लोगों में विशेष फास्ट टैग को लेकर उत्साह सा महसूस हुआ और क्षेत्रवासियों ने भी अपनी जागरूकता पूर्ण रूप से दिखाते हुए आगे बढ़कर केंद्र द्वारा चलाई गई इस योजना को अपनाया एवं अपने लिए सहूलियत मानते हुए सभी क्षेत्रवासियों ने अपने रिश्तेदारों अपने आस पड़ोसियों सभी को जागरूक करने का काम किया| मुख्य रूप से आज इस कैंप में आरडब्लूए से पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी, गौरव बंसल, संजय अरोड़ा, अनुराग गर्ग, धीरज गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल, व्यापार मंडल से महानगर अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग, कुलदीप वर्मा, सुनील प्रताप सिंह, अतुल मित्तल, एडवोकेट अमन अग्रवाल, संदीप कुमार, सुनील चौधरी, मनवीर नागर, प्रमोद गर्ग, प्रियांशु गर्ग, रचित दूबे, मोहित गुप्ता, आलोक पराशर, गजेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, भीष्म जादौन, धीरज गुप्ता आदि सभी लोग मौजूद रहे एवं कैंप में अपना पूर्ण योगदान दिया|


हाथियों ने कुचल कर मारा एक युवक

जशपुर! जशपुर के तपकरा इलाके में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों के हमले से एक युवक की मौत हो गई। वन विभाग रिहायशी इलाके से हाथियों को खदेड़ने में जुटा है। युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीण वन विभाग से मृतक परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।


वहीं पेंड्रा इलाके में भी हाथियों की मौजूदगी से लोगों में दहशत है। यहां 13 हाथियों का दल दो गुटों में बट गया है। 7 हाथी उषाढ़ में मौजूद हैं और 6 हाथियों का दल डोंगाटोला के पास है। हाथियों ने किसानों के धान और केले को काफी नुकसान पहंचाया है। बताया जा रहा है खतरनाक हो चुका गणेश हाथी भी दल में मौजूद है। मरवाही रेंज के आसपास मौजूद वन विभाग हाथियों के दलों पर नजर रख रहा है।


शीतकालीन सत्र समाप्त, 15 विधेयक पारित

संसद के शीतकालीन सत्र का समापन, दोनों ही सदनों में 15 विधेयक पारित
नई दिल्ली! संसद के शीतकालीन सत्र, 13 दिसम्‍बर, 2019 को समापन हो गया, जबकि 18 नवम्‍बर को इसका शुभारंभ हुआ था। इस सत्र के दौरान 26 दिनों की कुल अवधि के दौरान 20 बैठकें आयोजित की गईं।शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में 18 विधेयक पेश किए गए। सत्र के दौरान लोकसभा में 14 विधेयक पारित हुए, जबकि राज्‍यसभा में 15 विधेयक पारित हुए। संसद के दोनों ही सदनों में 15 विधेयक पारित हुए, जो अब संसदीय अधिनियम बन जायेंगे। इस दौरान पेश एवं विचार-विमर्श किए गए और पारित विधेयकों के शीर्षकों की सूची यहां दी गई है।


लोकसभा में लगभग 116 प्रतिशत और राज्‍यसभा में तकरीबन 100 प्रतिशत कामकाज हुआ।


सत्र के दौरान वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों के प्रथम संग्रह पर विचार-विमर्श किया गया और दोनों ही सदनों में संबंधित विनियोग विधेयक के साथ इसे मंजूरी दी गई।इस दौरान वे दो विधेयक भी विचार-विमर्श के बाद पारित हो गए, जिन्‍होंने संबंधित अध्‍यादेशों का स्‍थान लिया है। संबंधित अध्‍यादेश ये हैं: (i) इलेक्‍ट्रॉनिक सिगरेट (उत्‍पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, ढुलाई, बिक्री, वितरण, भंडारण एवं विज्ञापन) प्रतिबंध अध्‍यादेश, 2019 और (ii) कराधान कानून (संशोधन) अध्‍यादेश, 2019। ये अध्‍यादेश राष्‍ट्रपति द्वारा जारी किए गए थे।


संसद के दोनों ही सदनों में पारित कुछ महत्‍वपूर्ण विधेयकों का उल्‍लेख नीचे किया गया है:


सामाजिक न्‍याय और सुधार- भारत में सामाजिक एवं महिला-पुरुष समानता प्रणाली को और सुदृढ़ करने के लिए इस सत्र के दौरान कुछ विशेष विधेयक पारित किए गए। ट्रांसजेंडर व्‍यक्ति (अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2019 में ट्रांसजेंडर व्‍यक्ति को परिभाषित किया गया है और इसके साथ ही ट्रांसजेंडर व्‍यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण एवं उनके कल्‍याण के लिए प्रावधान किए गए हैं। इलेक्‍ट्रॉनिक सिगरेट (उत्‍पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, ढुलाई, बिक्री, वितरण, भंडारण एवं विज्ञापन) प्रतिबंध विधेयक, 2019 का उद्देश्‍य ई-सिगरेट के साथ-साथ इसी तरह के उपकरणों के उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, ढुलाई, बिक्री, वितरण, भंडारण एवं विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाना है, क्‍योंकि इनमें अत्यधिक नशे की लत वाला निकोटिन होता है। यह विधेयक सतत विकास लक्ष्‍यों, गैर-संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राष्‍ट्रीय निगरानी फ्रेमवर्क और राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य नीति, 2017 में परिकल्पित लक्ष्‍यों की प्राप्ति में काफी मददगार साबित होगा। नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी एवं ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता पाने का पात्र बना देगा और इसके साथ ही उन्हें भारत में गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार देगा। आयुध अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2019 अवैध आग्‍नेयास्‍त्रों के उपयोग के जरिये किए जाने वाले अपराधों पर प्रभावकारी ढंग से रोक लगाने में मददगार साबित होगा और इसके साथ ही कानून का उल्‍लंघन करने वालों पर सख्‍ती के साथ लगाम लगाएगा।


प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े सुधार – दिल्‍ली के राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र की कुछ अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों के सम्‍पत्ति अधिकारों को मान्यता देने के लिए सरकार ने दिल्‍ली का राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों के सम्‍पत्ति अधिकारों को मान्यता) विधेयक, 2019 को कानून का रूप दे दिया है, जो इन निवासियों की एक महत्‍वपूर्ण जरूरत को पूरा करेगा। विशेष सुरक्षा समूह (संशोधन) विधेयक, 2019 के पारित हो जाने से एसपीजी अब प्रधानमंत्री एवं उनके सरकारी निवास पर उनके साथ रहने वाले उनके निकटतम परिजनों को सुरक्षा प्रदान करेगा। इसके साथ ही एसपीजी किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री के अपने पद से हटने की तिथि से लेकर पांच वर्षों की अवधि तक उन्‍हें आवंटित सरकारी निवास पर उनके साथ रहने वाले उनके निकटतम परिजनों को भी सुरक्षा प्रदान करेगा। संविधान (126वां संशोधन) विधेयक, 2019 का उद्देश्‍य अगले 10 वर्षों यानी 25 जनवरी, 2030 तक अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों के आरक्षण को जारी रखते हुए समावेशी स्‍वरूप को बनाये रखना है, जैसा कि संविधान के संस्‍थापक सदस्‍यों द्वारा परिकल्‍पना की गई है।


आर्थिक क्षेत्र/कारोबार में सुगमता के उपाय – देश में आर्थिक स्थितियों को बेहतर करने के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण विधेयक वर्तमान सत्र के दौरान पारित किए गए। कराधान कानून (संशोधन) विधेयक, 2019 नए निवेश को प्रोत्‍साहित करेगा, विकास की गति तेज करेगा, अर्थव्‍यवस्‍था में नए रोजगार अवसर सृजित करेगा, पूंजी बाजार में स्थिरता लाएगा और पूंजी बाजार में धन का प्रवाह बढ़ायेगा। चिट फंड (संशोधन) विधेयक, 2019 चिट फंड सेक्‍टर का सुव्‍यवस्थित विकास सुनिश्चित करेगा, जिससे अन्‍य वित्‍तीय उत्‍पादों तक लोगों की वित्‍तीय पहुंच और भी अधिक बढ़ जाएगी। अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय सेवा केन्‍द्र प्राधिकरण विधेयक, 2019 भारत के अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय सेवा केन्‍द्रों में वित्‍तीय सेवाओं के लिए एक बाजार विकसित करने और नियमन के लिए एक अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय सेवा केन्‍द्र प्राधिकरण की स्‍थापना करेगा।
चार पुराने लम्बित विधेयकों को राज्‍यसभा में वापस ले लिया गया, जिनमें भारतीय चिकित्‍सा परिषद (संशोधन) विधेयक, 1987; स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय मानव संसाधन आयोग विधेयक, 2011; भारतीय चिकित्‍सा परिषद (संशोधन) विधेयक, 2013 और अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय सेवा केन्‍द्र प्राधिकरण विधेयक, 2019 शामिल हैं।


लोकसभा में नियम 193 के तहत 2 अल्‍पा‍वधि परिचर्चाएं हुईं। इनमें से एक परिचर्चा 'वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन' पर हुई जिससे संबंधित जवाब पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने दिया। वहीं, दूसरी परिचर्चा 'विभिन्‍न कारणों से फसलों को नुकसान और किसानों पर इसका असर' पर हुई, जिससे संबंधित जवाब कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री ने दिया।


राज्‍यसभा में एक विशेष परिचर्चा 'भारतीय राजनीति में राज्यसभा की भूमिका और आगे की राह' पर हुई। इसी तरह नियम 176 के तहत एक परिचर्चा देश में आर्थिक हालात पर हुई। उधर, 'देश, विशेषकर दिल्‍ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्‍तरों से उत्‍पन्‍न स्थिति', 'व्‍हाट्सएप के जरिये कुछ लोगों का फोन डेटा गलत ढंग से लेने के लिए पेगासस स्‍पाइवेयर का कथित उपयोग करना' और 'उभरते जल संकट से निपटने के लिए राष्‍ट्रीय सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने की जरूरत' पर तीन ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव लाये गए। इसके अलावा 'जल' को 'राज्‍य सूची से हटाकर समवर्ती सूची' में डालने पर भी राज्‍यसभा में चर्चा की गई।


संविधान को अपनाने के 70 वर्ष पूरे होने का जश्‍न मनाने के लिए संसद के दोनों सदनों के सदस्‍यों के लिए 26 नवम्‍बर, 2019 को संसद के केन्‍द्रीय कक्ष में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, अध्‍यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री ने उपस्थित हस्तियों को सम्‍बोधित किया। इसके अलावा, देश के सभी शैक्षणिक संस्‍थानों को युवा संसद कार्यक्रम के दायरे में लाने के लिए राष्‍ट्रीय युवा संसद योजना का एक वेब-पोर्टल राष्‍ट्रपति द्वारा लॉन्‍च किया गया।


संसद के दोनों सदनों में सुव्‍यवस्थित ढंग से कामकाज कराने की जवाबदेही से जुड़ी समस्‍त एजेंसियों और लोगों के अथक प्रयासों से ही शीतकालीन सत्र के दौरान अभूतपूर्व कामकाज संभव हो पाया है।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...