गुरुवार, 21 नवंबर 2019

प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा में बरते सतर्कता

सिवनी (साई)। वन मंत्री उमंग सिंघार ने बुधवार को प्रमुख वन संरक्षक यू.प्रकाशम को प्रदेश में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिये हर संभव सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।


श्री सिंघार ने कहा कि हालांकि मध्य प्रदेश में राजस्थान की तरह पर्यावरणीय और भौगोलिक स्थितियां नहीं हैं, फिर भी राजस्थान में प्रवासी पक्षियों की हज़ारों की तादाद में हुई मृत्यु के मद्देनज़र सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाये जायें।उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में हर साल अक्टूबर से दिसंबर के मध्य लाखों की तादाद में प्रवासी पक्षी आते हैं। अधिकतर साईबेरिया से आने वाले ये पक्षी ठण्ड के कारण हिमालय की ऊँचाईयों को भी पार कर भारत और मध्य प्रदेश पहुँचते हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल सहित सभी जलीय क्षेत्रों, बांधों के बेक वाटर, शिवपुरी, इंदौर आदि स्थानों पर चार-पाँच माह के लिये डेरा डालते हैं।


प्रदेश में ठण्ड आरंभ होने के साथ ही अलग – अलग जत्थों में अक्टूबर से तरह – तरह के पक्षियों का आना आरंभ हो जाता है। इनमें सुर्खाब (रड्डी शेल डक), कॉमन पिगमेंट टील, व्हाईट टील, बारहेडेड टील, गूज, नकटा, पिंक टेल, पिंक हेडेड डक आदि पक्षी प्रमुख रूप से शामिल हैं।


राजपत्रित-अधिकारी करेंगे पत्रकारों की जांच

लखनऊ। प्रदेश में पत्रकारों पर पुलिस के बढ़ते कहर को देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उनके निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने पुलिस अधीक्षक को भेजे गये पत्र में कहा कि पत्रकार के मामले में जब तक कोई राजपत्रित अधिकारी जांच कर रिपोर्ट नहीं देगा तब तक कार्रवाई नहीं की जा सकेगी।
पुलिस अधीक्षक को भेजे गये पत्र में पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने कहा है कि जब भी कोई पत्रकार थाना, चौकी या कार्यालय में पहुंचे तो उसे उचित सम्मान दें साथ ही यह भी स्पष्ट आदेश दिया है कि पत्रकारों तथा उनके परिजनों के विरूद्ध कोई प्रकरण आने पर अकारण उन्हें झूठे केसों में किसी भी कीमत पर न फंसाया जाये। यह भी आदेश दिया कि पत्रकारों और उनके परिजनों के विरूद्ध कोई प्रकरण आये तो पहले किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच करायी जायेगी उसके बाद ही कोई भी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पत्रकारों की समस्या के निस्तारण के लिए अलग से एक सक्षम अधिकारी को नियुक्त किया जायेगा। यह निर्णय उन्होंने भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर सिंह की पहल पर लिया गया है। उन्हांने पत्रकारों पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री और डीजीपी से मुलाकात की थी। बताया था कि प्रदेश में कई वरिष्ठ पत्रकारों को झूठे केसों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया इससे लोकतंत्र का चैथा स्तंभ कही जाने वाली मडिया के साथ अन्याय हुआ है। उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस अधीक्षकों को कड़े आदेश जारी करने के निर्देश दिए थे।


केंद्र ने की विधायक की नागरिकता रद्द

नई दिल्ली। केंद्र ने तेलंगाना के विधायक रमेश चेन्नामनेनी की नागरिकता रद्द कर दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस बात की जानकारी दी है। केंद्र ने कहा कि विधायक एक जर्मन नागरिक हैं और उन्होंने धोखे से भारतीय नागरिकता प्राप्त की है। केंद्र ने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्य चेन्नामनेनी ने अपने विदेश दौरे के बारे में तथ्य छुपाए हैं। गृह मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है “उनके गलतबयानी / तथ्य को छुपाने की वजह से भारत सरकार शुरू में अपना निर्णय लेने में गुमराह हुई। अगर उन्होंने आवेदन करने से पहले इस तथ्य का खुलासा किया होता कि वे एक साल से भारत में नहीं रह रहे थे तो मंत्रालय के सक्षम प्राधिकारी ने उन्हें नागरिकता की अनुमति नहीं देते।”


सक्षम प्राधिकारी ने माना है कि यह सार्वजनिक रूप से अच्छा नहीं है कि चेन्नामनेनी भारत के नागरिक बने रहें और इसलिए फैसला किया गया है कि उनकी नागरिकता समाप्त कर दी जाए। आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए चेन्नामनेनी ने कहा, ”तेलंगाना हाई कोर्ट ने पहले एक सकारात्मक निर्णय दिया था लेकिन गृह मंत्रालय ने इस पर विचार नहीं किया और फिर से नागरिकता रद्द कर दी। इसलिए, हम नागरिकता की सुरक्षा के लिए फिर से हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।” उन्होंने दावा किया कि मंत्रालय से अनुकूल निर्णय न हो पाने की स्थिति में उन्हें इस मामले पर कोर्ट ने फिर से विचार करने का विकल्प दिया है।


रमेश चेन्नामनेनी वेमुलावाड़ा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो राज्य की राजधानी हैदराबाद से लगभग 150 किलोमीटर दूर है। 2009 में चेन्नामनेनी एन. चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से पहली बार विधायक चुने गए थे। बाद में वे के चंद्रशेखर राव की टीआरएस में शामिल हो गए और 2010 में उपचुनाव में फिर से चुने गए। इसके बाद 2014 और 2018 के विधानसभा में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी।


106 साल की महिला की चौथी की परीक्षा

कोल्लम। बचपन से पढ़ने की अपनी ख्वाहिश केरल की भागीरथी अम्मा ने 105 साल की उम्र में पूरी कर मिसाल कायम कर दी है। भागीरथी अम्मा ने राज्य साक्षरता मिशन के तहत चौथे वर्ग के बराबर की परीक्षा में हिस्सा लिया है। वह हमेशा ही पढ़ना चाहती थीं, ज्ञान अर्जन करना चाहती थीं। उन्हें अपनी मां की मौत की वजह से अपना यह सपना छोड़ना पड़ा। क्योंकि इसके बाद भाई-बहनों की देखरेख की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी।


इन सभी चीजों से जब वह उबरीं तब तक 30 साल की उम्र में उनके पति की मौत हो गई और फिर छह बच्चों की जिम्मेदारी उन पर ही आन पड़ी। जिंदगी की जद्दोजहद ने भले ही लगातार उन्हें पढ़ाई से दूर रखा हो लेकिन वह अपना सपना कहीं दबाए हुए बैठी थीं और जब मौका मिला तो उन्होंने इसे पूरा करने का सोच लिया। जब वह कोल्लम स्थित अपने घर में चौथी कक्षा के समतुल्य परीक्षा दे रही थीं तो वह महज परीक्षा ही नहीं दे रही थीं बल्कि पढ़ाई की चाह रखने वाले दुनिया के लोगों के लिए मिसाल कायम कर रही थीं।


साक्षरता मिशन के निदेशक पीएस श्रीकला ने बताया कि भागीरथी अम्मा केरल साक्षरता मिशन के अब तक के इतिहास में सबसे बुजुर्ग 'समकक्ष शिक्षा हासिल करने वाली' व्यक्ति बन गई हैं। मिशन के विशेषज्ञ वसंत कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भागीरथी अम्मा को लिखने में दिक्कत होती है इसलिए उन्होंने पर्यावरण, गणित और मलयालम के तीन प्रश्नपत्रों का हल तीन दिन में लिखा है और इसमें उनकी छोटी बेटी ने मदद किया है। कुमार ने बताया कि इस उम्र में भी उनकी याद्दाश्त तेज है और न तो उन्हें देखने में कोई समस्या आती है और अब भी बहत अच्छे से गा लेती हैं। उन्होंने बताया कि अम्मा परीक्षा में हिस्सा लेकर बहुत खुश हैं। अम्मा जब नौ साल की थीं तो वह तीसरी कक्षा में पढ़ती थीं और इसके बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। इतनी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने वाली अम्मा के पास आधार कार्ड नहीं है इसलिए उन्हें न तो विधवा पेंशन मिलती है और न ही वृद्धा पेंशन मिलती है। उन्हें उम्मीद है कि अधिकारी उनको पेँशन दिलाने के लिए कदम उठाएंगे। पिछले साल 96 साल की कार्तिय्यानी अम्मा ने राज्य में आयोजित साक्षरता परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए थे। उन्होंने 100 अंक में से 98 अंक मिले थे। राज्य के इस साक्षरता मिशन का लक्ष्य अगले चार वर्षों में राज्य को पूरी तरह से साक्षर बनाना है। 2011 के आंकड़े के अनुसार राज्य में 18.5 लाख लोग निरक्षर हैं।


जेएनयू छात्रों ने की रिपोर्टर से अभद्रता

नई दिल्ली। फीस बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सड़कों पर उतरे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सोमवार सुबह जेएनयू के हजारों छात्र फीस बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए थे। छात्रों ने जेएनयू से लेकर संसद तक मार्च निकालने की कोशिश की थी, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया था। इस दौरान जेएनयू छात्रों से मीडियाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की। प्रदर्शनकारी छात्रों ने केवल पुरुष पत्रकारों को ही नहीं बल्कि महिला पत्रकारों के साथ भी बदतमीजी की।


इसी कड़ी में जेएनयू में छात्रों के विरोध प्रदर्शन को कवर करने गई एक हिंदी चैनल की महिला पत्रकार से हुई बदसलूकी के बाद उनकी प्रतिक्रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि छात्र पत्रकार के सवालों का जवाब देने के बजाए उनके माइक पर हाथ मारकर हटा रहे थे। छात्रों द्वारा माइक हटाए जाने से गुस्साई महिला पत्रकार उन पर भड़क गईं। महिला पत्रकार ने छात्रों को ”फाड़कर रख देंगे…” कहते हुए खदेड़ना शुरु कर दिया।


रिपोर्टिंग फील्ड पर महिला पत्रकार का ऐसा अवतार काफी चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। जहां एक ओर कुछ लोग महिला पत्रकार के इस कदम की सराहना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे गलत भी ठहरा रहे हैं। खास बात ये है कि दिल्ली के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी महिला पत्रकार का समर्थन करते हुए वीडियो को शेयर किया है। वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं जो लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।


कश्मीरियों को संस्कृति से जोड़ने का कार्य

वॉशिंगटन। अमेरिकी सांसद पीट ओल्सन ने बुधवार को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी देश में शांति स्थापित करने के लिए काम करते हैं। उन्होंने (मोदी ने) जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर वहां के लोगों को भारत की महान संस्कृति से जोड़ने का काम किया है। ओल्सन ने आगे यह भी कहा, ''अनुच्छेद यह एक अस्थायी प्रावधान था, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर के लोगों को एक अलग कानून के साथ रहने के लिए मजबूर किया गया। अब वहां के लोगों के पास भी अन्य भारतीयों की तरह समान अधिकार हैं।


सांसद ओल्सन टेक्सास-22 का प्रतिनिधित्व करते हैं। भारत ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए को निष्प्रभावी किए जाने का निर्णय लिया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया।


सतह मारक पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण

नई दिल्ली। ओडिशा के चांदीपुर तट पर पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। ये मिसाइल सतह से सतह पर मार करने और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। अधिकारियों ने चांदीपुर में अंतरिम टेस्ट रेंज से कहा कि दो पृथ्वी-2 मिसाइलों का लगातार परीक्षण किया गया और दोनों परीक्षण सभी मानकों पर खरे उतरे। उन्होंने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण आईटीआर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से 350 किलोमीटर की मारक क्षमता के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि यह नियमित परीक्षण था। ये टेस्ट रात में किया गया ताकि पता चल सके कि अंधेरे में ये हथियार कितना कारगर और सटीक है। पृथ्वी-2 मिसाइल पूरी तरह से स्वदेशी मिसाइल है,जो 500-1000 किलोग्राम तक आयुध ले जाने में सक्षम है। इसके दो इंजन तरल ईंधन से चलते हैं। इससे पहले इसी महीने की 16 तारीख को अग्नि-2 का पहला रात्रि परीक्षण भी ओडिशा के डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक किया गया था। अग्नि-2 मिसाइल भी सतह से सतह पर वार करने की क्षमता रखती है और मध्यम दूरी की परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइल है। अग्नि-2 की मारक क्षमता 1500 से 2000 किलोमीटर तक है।


जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आईईडी से हड़कंप

श्रीनगर। अनंतनाग के करीब जम्‍मू-श्रीनगर हाइवे पर एक आईईडी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है। गुरुवार सुबह आईईडी मिलने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों के जवान घटनास्‍थल पर रवाना हुए। बम स्‍क्‍वॉयड टीम ने आईईडी को डिफ्यूज करने में सफलता प्राप्त की। इस दौरान हाइवे पर ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दिया गया। माना जा रहा है कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के मकसद से इस आईईडी को प्‍लांट किया हो। बता दें कि यह वही हाइवे है, जिस पर इस वर्ष 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्‍मद ने सीआरपीएफ के काफिले को पुलवामा में निशाना बनाया था। जैश के आत्‍मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार को ही सुरक्षाबलों ने जम्‍मू-पूंछ नेशनल हाइवे पर भी एक आईईडी को डिफ्यूज किया था। इस आईईडी को सेना की पेट्रोलिंग टीम ने देखा और बॉम्‍ब स्‍क्‍वॉयड ने डिफ्यूज कर दिया था।


गोडसे भक्तों के "अच्छे दिन": कांग्रेस

भोपाल। बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और विवाद आपस में जुड़े हुए हैं। ताजा विवाद शुरू हुआ है, प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त करने पर। सरकार ने उन्हें 21 सदस्यों वाली इस समिति का सदस्य नियुक्त किया है, जिसके अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं। कांग्रेस ने उन्हें इस समिति का सदस्य मनोनीत करने पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं बीजेपी ने कहा है कि बतौर सांसद उन्हें किसी भी संसदीय समिति में मनोनीत किया जा सकता है।


प्रज्ञा ठाकुर को इस महत्वपूर्ण समिति का सदस्य मनोनीत करने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस फैसले की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की विचारधारा की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर प्रज्ञा ठाकुर को संसदीय सलाहकार समिति का सदस्य बनाते हैं। ये उनकी दोहरी मानसिकता को दर्शाता है।


कांग्रेस नेता ने कहा- गोडसे भक्तों के अच्छे दिन!


साध्वी प्रज्ञा की नियुक्ति पर कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा,'बीजेपी सरकार ने नेशनलिज्म को नया मॉडल दिया है। बम ब्लास्ट मामले में ट्रायल पर चल रहीं नेता को डिफेंस मामलों की कमेटी में शामिल किया गया। कुछ महीनों पहले पीएम ने 'मन से माफ ना करने' की बात कही थी, लेकिन अब संदेश साफ है कि नाथूराम गोडसे के भक्तों के अच्छे दिन आ गए हैं।


रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने समीक्षा बैठक ली

बिलासपुर। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बुधवार को  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित अन्य जोनल रेलवे के महाप्रबंधको के साथ वीडियो कॅान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली।  बैठक में गौतम बनर्जी महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित सभी विभागाध्यक्ष मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे । बैठक में चेयरमैन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित अन्य रेलवे जोनों के महाप्रबंधकों से रेल परिचालन सहित जोन में चल रहे निर्माण कार्यों तथा यात्री सुविधाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की। चर्चा के दौरान कोयला परिवहन के अलावा अन्य औद्योगिक वस्तुओं के परिवहन की संभावनाओं को तलाशने पर जोर दिया गया । साथ ही उन्होंने एलएचबी रैक से चलने वाली ट्रेनों में एलएचबी कोच वाली पार्सल वैन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात कही।  उन्होंने सभी जोन के महाप्रबंधकों को सामान्य राजस्व के अतिरिक्त अन्य माध्यमों से भी राजस्व आय जुटाने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए। कर्मचारी कल्याण कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देते हुए कर्मचारियों के कार्य कौशल में बढ़ोत्तरी के लिए उन्होंने प्रोजेक्ट सक्षम कार्यक्रम को आगे भी जारी रखते हुए इसके द्वारा अधिक से अधिक कर्मचारियों के प्रशिक्षण की बात कही। उन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अधिकारियों की रिक्तियों को भी जल्द से जल्द भरने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान मुख्यालय स्थित सभागार में गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक सहित समस्त विभागाध्यक्ष, सचिव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तथा उप महाप्रबंधक (सामान्य) एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 22, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-108 (साल-01)
2. शुक्रवार, नवंबर 22, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- एकादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:40,सूर्यास्त 05:36
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


बुधवार, 20 नवंबर 2019

असुविधा: राम भरोसे चल रहा अस्पताल

राम भरोसे चल रहा है स्वास्थ्य उपकेंद्र


कौशांबी। चायल तहसील अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र नटका राम भरोसे चल रहा है। यहां पर ना ही कोई एनम, ना ही कोई आंगनबाड़ी कार्यकत्री व ना ही कोई आशा दिख रही है। ग्राम व क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां पर ना ही किसी प्रकार की व्यवस्था दिखाई पड़ रही है और यह स्वास्थ्य उप केंद्र बंद पड़ा रहता है। ना ही कोई इसकी जांच की जा रही है, इतनी बड़ी समस्या की,कोई आला अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नही कर रहे हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां पर इतना स्टाफ होने के बावजूद कोई मौजूद नहीं रहता, योगी सरकार की मानसिकता को पलीता लगा रहे, कर्मचारी व जिले के अधिकारी सभी मनमाफिक काम कर रहे हैं। किसी को किसी भी प्रकार की कोई डर नहीं है। जब मन चाहा चले आए और जब मन चाहा चले गए। इसी तरह चल रहा है स्वास्थ्य उप केंद्र नटका थाना चरवा तहसील चायल जनपद कौशांबी।


गणेश साहू


भ्रष्टाचार के मामले में 'यूपी' देश में अव्वल

भ्रष्टाचार के मामले में यूपी ने बनाया एक रिकॉर्डपीडीएस में भ्रष्टाचार के मामले में यूपी अव्वल है


नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के मामले में उत्तर प्रदेश ने एक अनूठा रिकॉर्ड कायम किया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में भ्रष्टाचार के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। इस साल 31 अक्टूबर 2019 तक पीडीएस में भ्रष्टाचार की कुल 807 शिकायतें मिली हैं जिनमें सबसे अधिक 328 शिकायतें यूपी से आई हैं।


केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने मंगलवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में घोटाले के लिए उत्तर प्रदेश पहले भी कई बार सुर्खियों में रहा है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, प्रदेश में करोड़ों रुपये के खाद्यान्न घोटाले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने 2014 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को प्रदेश के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया की भूमिका की जांच करने का निर्देश दिया था।


रवि किशन ने पूछा था सवाल


उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद रवि किशन और आगरा से सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने अतारांकित प्रश्न पूछकर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री से जानना चाहा कि क्या खाद्य वितरण के मामले में आई शिकायतों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है।सांसदों ने इन शिकायतों के ब्योरे के साथ-साथ इस पर लगाम लगाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी। साथ ही, उन्होंने सरकार द्वारा इसके स्थायी समाधान के लिए लाई गई योजना के बारे में भी जानकारी मांगी।


संसद: सजायाफ्ता कैदियों की रिहाई का मुद्दा

सांसद ने सदन में उठाया सजा याफता कैदियो को रिहा करने का मुददा


कौशाम्बी जनपद की स्वास्थ्य शिक्षा सडक सिचाई आम जन समस्यायें सांसद की नजर में गौण


कौशाम्बी। देश की सबसे बडी जन पंचायत लोकसभा जहॉ केवल कानून ही नही बनाये जाते है बल्कि खेत खलिहान मजदूर किसान व्यापारी आम जन के जीवन स्तर को ऊपर उठाने एवं जन समस्याओ के निस्तारण के लिए बहस एवं निर्णय लिए जाते है लेकिन देश की सबसे बडी पंचायत में भी नुमाइदो को जन समस्यायें उतनी याद नही आती है जितनी दागदार सजा याफ्ता आदमी के बचाव की बात उनके मन मस्तिक में तैरती रहती है।


 बुधवार को लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने विभिन्न जेलो में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सजा याफता कैदियो के बारे में प्रश्न उठाते हुए कहा कि क्या भारत सरकार के पास एैसी कोई योजना है जिसमें शारीरिक रूप से कमजोर वृद्ध और अपराध की जिनसे आशा नही की जा सकती है इस तरह के सजा याफ्ता कैदी को रिहा किया जायेगा। 


 प्रदेश सहित कौशाम्बी जिले के तमाम गांव में स्वास्थ्य सुविधायें चौपट है आम जन को सस्ता और सुलभ इलाज उपलब्ध कराना सरकार के लिए चुनौती है अस्पतालो में डाक्टर नही मिलते है सरकारी स्कूलो में शिक्षण कार्य में सुधार नही हो पा रहा है। परिषदीय विद्यालय की शिक्षा चौपट है तमाम दूर दराज गांव में सडक सिचाई के संसाधान पीने के पानी आम जन को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की चुनौती सरकार के सामने है
लेकिन यह मुददे कौशाम्बी सांसद को गौण लग रहे है। 


 आश्चर्य तो उस समय हुआ जब न जाने किसकी ओर इशारा करते हुए कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने सरकार से मांग किया है कि सजा याफता कैदी जो बूढे और बीमार है उन्हे रिहा किया जा सकता है। सांसद में किसी साहित्यकार की समस्या किसी पत्रकार की समस्या देश की  सीमा पर शहीद होने वाले जवानों के परिवारो की समस्या आम जन मानस के रोजी रोटी उद्योग धन्धो कल कारखानो खेतो में सिचाई का मुददा यदि कौशाम्बी सांसद ने सदन में उठाया होता तो शायद कौशाम्बी सांसद का यश और बढता साथ ही लोकसभा की गरिमा भी बढ जाती है। लेकिन लगता है कि आने वाले दिनो में देश की सबसे बडी पंचायत संसद में भी सियासत की बू आयेगी और जन समस्याओ से जुडे तमाम सवाल शायद ही संसद में उठाये जाये।


सुशील केशरवानी


'विद्यार्थी जीवन' के मार्गदर्शन में सहयोग

आनन्द वर्मा


बीएसए खीरी ने बिजुआ ब्लाक के समस्त न्याय पंचायत के बच्चों द्वारा परेड की सलामी ली


लखीमपुर खीरी। बिजुआ ब्लॉक मे आज बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की  प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय भानपुर के प्रांगण में धूमधाम से सम्पन्न हुआ, छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया मनमोहक  सांस्कृतिक कार्यक्रम। बच्चों ने कबड्डी ,लंबी कूद, 100,200 400 मीटर दौड़, ऊँची कूद,खोखो ,गोला फेंक,सामान्य ज्ञान,सुलेख  प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।


आज आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने बच्चो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता का आनन्द लिया ,जिसने उन्हें तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। विजयी बालक- बालिकाओं को  खण्डशिक्षा अधिकारी -बिजुआ डॉ ब्रजेश त्रिपाठी व एबीआरसी राजेन्द्र पुष्कर ने मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम के अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजुआ डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी ने सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहना की व आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीएसए खीरी ने जिला स्तरीय रैली में पूरी तैयारी से सम्मिलित होने को कहा।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कश्मीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी-फूलबेहड़ संजय राय ,खंड शिक्षा अधिकारी-पलिया ओमकार सिंह ,शैक्षिक महासंघ ब्लाक अध्यक्ष कुलभूषण त्रिवेदी,अगम त्रिपाठी,प्रभाकर शर्मा , उत्साह विजय शुक्ल,हरिशंकर शुक्ला,कम्प्यूटर ऑपरेटर इरशाद अहमद,मृदुला शुक्ला,कस्तूरबा स्कूल की वार्डन पूर्णिमा मिश्रा, मीरा सिंह,सुबोध मिश्रा,शकुंतला देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक सतीश मौर्य,राहुल नयन मिश्रा व समस्त ब्लाक के अध्यापकगण,सम्मानित अभिवावक,छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।


रफ्तार के जलवे ने मनाया अपना जन्मदिन

हैपी बर्थडे मिल्खा सिंह: मुश्किलों में रहे, जेल काटी, फिर चैंपियन बने 'द फ्लाइंग सिख


नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज धावक मिल्खा सिंह ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया। एशियन गेम्स में 4 गोल्ड मेडल और कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड जीतने वाले मिल्खा सिंह की रफ्तार की दीवानी दुनिया थी। 'दफ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर इस दिग्गज को भारत ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान समेत हर कोने से प्यार और समर्थन मिला।


3 बार के ओलिंपियन मिल्खा का जन्म अविभाजित भारत के गोविंदपुरा (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ, लेकिन वह आजादी के बाद हिंदुस्तान आ गए। मिल्खा की प्रतिभा और रफ्तार का यह जलवा था कि उन्हें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री फील्ड मार्शल अयूब खान ने ही 'द फ्लाइंग सिख' का नाम दिया था।


मिल्खा के जीवन पर बनी फिल्म में भी इस घटना को दिखाया गया है जब पाकिस्तान के स्टेडियम में मिल्खा-मिल्खा नाम गूंजने लगा था। लाहौर में उन्होंने पाकिस्तान के चोटी के धावक अब्दुल खालिक को हराया था। उन दिनों के तनावपूर्ण माहौल में भी स्टेडियम मिल्खा की जीत में झूमने लगा। दौड़ के बाद मिल्खा सिंह को पदक पहनाते हुए अयूब खान ने कंधा थपथपाकर कहा, 'आज मिल्खा दौड़ नहीं उड़ रहे थे इसलिए हम उन्हें फ्लाइंग सिख के खिताब का नजराना देते हैं।


जब भी मिल्खा सिंह का जिक्र होता है रोम ओलिंपिक में उनके पदक से चूकने का जिक्र जरूर होता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मेरी आदत थी कि मैं हर दौड़ में एक दफा पीछे मुड़कर देखता था। रोम ओलिंपिक में दौड़ बहुत नजदीकी थी और मैंने जबरदस्त ढंग से शुरुआत की। हालांकि, मैंने एक दफा पीछे मुड़कर देखा और शायद यहीं मैं चूक गया। इस दौड़ में कांस्य पदक विजेता का समय 45.5 था और मिल्खा ने 45.6 सेकेंड में दौड़ पूरी की थी।


शादी में एक तोला 'सोना' देगी सरकार

असम। सरकार ने प्रदेश की बेटियों को तोहफा देने की तैयारी कर रही है। सरकार ने अरुंधति योजना के तहत अब बेटियों को शादी मव 1 तोला देने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने ऐसा बाल विवाह को रोकने के लिए फैसला लिया है। खैर जो भी सरकार की यह पहल गरीब और पिछड़े लोगों को राहत देने वाली साबित हो सकती है।


असम सरकार के मंत्री एचबी सरमा ने बताया कि सरकार अरुंधति योजना के तहत प्रति वर्ष 800 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बना रही है, जिसमें असम की प्रत्येक दुल्हन को 1 तोला सोना मुफ्त दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य बाल विवाह को कम करना है। क्योंकि इसमें विवाह के लिए पंजीयन कराना होगा।


अनाधिकृत कालोनियों को वैध करेगी सरकार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिल्ली के अवैध कॉलोनियों को मंजूरी दे दी है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कैबिनेट ने इस मामले में फैसला लिया है। इसके तहत धारा 81 के तहत सभी दर्ज मामले वापस लिए जाएंगे। जिन लोगों पर धारा 81 के तहत केस दर्ज हैं, उन्हें बड़ी राहत मिलेगी! साथ ही दिल्ली में 79 गांवों का शहरीकरण होगा! दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया भी किया था! केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ऐलान किया था कि दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा! दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में कुल 1,797 अनधिकृत कॉलोनियां हैं! इन सभी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को केंद्र सरकार के इस पहल का लाभ मिलेगा. केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद इन अवैध कॉलोनियों को वैधता मिल गई है! केंद्र की अंतिम मंजूरी के बाद अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को अपने घरों के पंजीकरण की इजाजत दी जाएगी!


अखिलेश का प्रयागराज आकलन कार्यक्रम

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रयागराज का आकलन कार्यक्रम।


प्रयागराज। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव २१ नवम्बर ब्रहस्पतवार को लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से १०:३० पूर्वान्ह प्रस्थान कर ११:१० पूर्वान्ह इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुँचेगे।११:२०पूर्वान्ह वहाँ से प्रस्थान कर ११:४५ पूर्वान्ह के पी इन्टर कालेज में श्रीमती विजमा यादव पूर्व विधायका की सुपुत्रि ज्योती यादव के शुभ विवाह मे आर्शिवाद प्रदान करने के साथ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाक़ात करेंगे। समाजवादी पार्टी के निर्वतमान महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की श्री अखिलेश यादव के इलाहाबाद आगमन पर निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमुर्ति सिंह यादव व निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन सहित सांसद पूर्व सांसद,विधायक पूर्व विधायक व सभी वरिष्ठ नेतागण समाजवादी पार्टी के राष्टरीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वागत व अगुवानी को एयरपोर्ट पर उपस्थित रहेंगे।अस्करी ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से यह भी बताया की मान्नीय अखिलेश यादव विवाह स्थल के पी कालेज से अप्रान्ह ३:०० बजे इलाहाबाद एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर अप्रान्ह ३:२५ बजे इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुँचेंगे और अप्रान्ह ३:३५ पर प्राईवेट वायुयान से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। अप्रान्ह ४:१५ बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर उन्का प्राईवेट वायुयान लैण्ड करेगा।


रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


यूपी में 'विधायक हेल्प डेस्क' की शुरुआत

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी के वरिष्ठ पत्रकार कमल ढाका को विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा लोनी में प्रारंभ हुई विधायक सहायता डेस्क का प्रभारी नियुक्त किया गया है। विधायक को लग रहा है। कि क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां  अनियंत्रित है। जिसकी ठीक-ठीक जानकारी की व्यवस्था  उनका कर्तव्य है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विधायक सहायता डेस्क का संचालन प्रारंभ किया गया है। विधायक सहायता डेस्क का प्रभारी बनने पर कमल ढाका ने बताया कि उनके द्वारा लोनी क्षेत्र की जनता की समस्याओं पर अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिए जाने, वह अवगत कराए जाने की प्रथा लोनी में प्रथम बार शुरू हुई है। इस डेस्क के माध्यम से गरीब, पीड़ित और शोषित जनता की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाना, जिनकी आवाज नहीं पहुंचा पाती है। वह हमारे द्वारा अपनी बातों को लिखित में अधिकारियों को देकर अवगत कराएगी। जिसका 3 दिनों के अंदर दोबारा से फीडबैक लेकर, निस्तारण ना होने पर मामले को अधिकारी का नाम-नंबर समेत विधायक से अवगत कराकर हल कराया जाएगा।


संचारी रोगों की रोकथाम, नियंत्रण पर सख्त

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जनपद में डेगू व संचारी रोगों की रोकथाम बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए विगत 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलाये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी तरीके से चलाने के निर्देश सीएमओ, सीएमएस, डीआईओएस , बीएसए , ईओ, डीडीओ , डीपीआरओ , डीपीओ , कृषि अधिकारी , खण्ड विकास अधिकारियों आदि अधिकारियों को निर्देश दिये हैं । उन्होंने कहा है कि विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन भली – भांति करो उन्होंने कहा कि एक्शन प्लान के अनुरूप कार्यवाही करे जिन व्यक्ति की डेगू होने की पुष्टी होने की दशा में उनके घरों के आस – पास व 100 मीटर की दूरी पर सघन फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिडकाव सीएमओ , डीपीआरओ , बीडीओ , ईओ आदि अधिकारी कराये । ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रभावी ठोस एवं तरल कचरे के साथ ही जल भराव को भी हटवाया जाये । वेक्टर जनित रोगों के बचाव , रोकथाम , निंदान एवं उपचार की जानकारी मीडिया को भी सीएमओ , ईओ आदि उपलब्ध कराये के साथ ही चिकित्सालयों में प्लेटलेट्स तथा सभी ब्लडग्रुप के ब्लड की उपलब्धता को भी बनाये रखे । उन्होंने कहा कि 25 नवम्बर से एमडीए फाइलेरिया कार्यक्रम घर – घर जाकर फाईलेरिया रोकथाम के लिए चलाया जाना है जिसके लिए बेहतर माईक्रो प्लान तैयार कर अभियान को सफल बनाया जाये । डेंगू वेक्टरजनित रोग व संचारी रोगों के बचाव के उपाये जन – जन को बताये । 
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि प्रत्येक चिकित्सालयों में स्पेशल डेंगू वार्ड की स्थापना के साथ ही विद्यालय जाने वालो बच्चों को पूरे हाथ और पैर ढंके हुए कपड़ों को स्कूल जाने के लिए कहा जाये । घर से बाहर दस्तक घर में निवारक कार्यो पर लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए और साथ ही उन लोगों पर जुर्माना लगाया जाय जो प्रतिबंधात्मक कार्यवाहिया नहीं करते है उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वस्थ रहने की पहली शर्त स्वच्छता को जहां बताया है । वही प्रदेश में चलाये गये स्वच्छता अभियान में विषाणुओं से होने वाले अनेक रोगों से नियंत्रण पाया गया है । घर एवं कार्यो के आस – पास नियमित साफ – सफाई रखकर मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हम सभी अपने महती भूमिका निभा सकते हैं । जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू के बचाव के लिए उपाय जानना जरूरी है पानी के सभी बरतनों को पूरी तरह से ढक कर रखे , पुराने टायर , डिस्पोजल , कप कबाड़ इत्यादि में पानी जमा न होने दें डेंगू एवं चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छर रूके हुए साफ पानी में पनपते है और दिन के समय कांटते हैं । यदि तेज बुखार के साथ सिरर्दद आंखों के पीछे दर्द जोड़ो और मासपेशियों में दर्द , त्वचा पर लाल चकत्ते और थकान हो तो तत्काल नजदीकी अस्पताल स्वास्थ्य में जाकर सम्पर्क करना चाहिए ।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...