गुरुवार, 21 नवंबर 2019

कश्मीरियों को संस्कृति से जोड़ने का कार्य

वॉशिंगटन। अमेरिकी सांसद पीट ओल्सन ने बुधवार को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी देश में शांति स्थापित करने के लिए काम करते हैं। उन्होंने (मोदी ने) जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर वहां के लोगों को भारत की महान संस्कृति से जोड़ने का काम किया है। ओल्सन ने आगे यह भी कहा, ''अनुच्छेद यह एक अस्थायी प्रावधान था, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर के लोगों को एक अलग कानून के साथ रहने के लिए मजबूर किया गया। अब वहां के लोगों के पास भी अन्य भारतीयों की तरह समान अधिकार हैं।


सांसद ओल्सन टेक्सास-22 का प्रतिनिधित्व करते हैं। भारत ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए को निष्प्रभावी किए जाने का निर्णय लिया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...