बुधवार, 20 नवंबर 2019

'विद्यार्थी जीवन' के मार्गदर्शन में सहयोग

आनन्द वर्मा


बीएसए खीरी ने बिजुआ ब्लाक के समस्त न्याय पंचायत के बच्चों द्वारा परेड की सलामी ली


लखीमपुर खीरी। बिजुआ ब्लॉक मे आज बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की  प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय भानपुर के प्रांगण में धूमधाम से सम्पन्न हुआ, छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया मनमोहक  सांस्कृतिक कार्यक्रम। बच्चों ने कबड्डी ,लंबी कूद, 100,200 400 मीटर दौड़, ऊँची कूद,खोखो ,गोला फेंक,सामान्य ज्ञान,सुलेख  प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।


आज आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने बच्चो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता का आनन्द लिया ,जिसने उन्हें तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। विजयी बालक- बालिकाओं को  खण्डशिक्षा अधिकारी -बिजुआ डॉ ब्रजेश त्रिपाठी व एबीआरसी राजेन्द्र पुष्कर ने मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम के अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजुआ डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी ने सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहना की व आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीएसए खीरी ने जिला स्तरीय रैली में पूरी तैयारी से सम्मिलित होने को कहा।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कश्मीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी-फूलबेहड़ संजय राय ,खंड शिक्षा अधिकारी-पलिया ओमकार सिंह ,शैक्षिक महासंघ ब्लाक अध्यक्ष कुलभूषण त्रिवेदी,अगम त्रिपाठी,प्रभाकर शर्मा , उत्साह विजय शुक्ल,हरिशंकर शुक्ला,कम्प्यूटर ऑपरेटर इरशाद अहमद,मृदुला शुक्ला,कस्तूरबा स्कूल की वार्डन पूर्णिमा मिश्रा, मीरा सिंह,सुबोध मिश्रा,शकुंतला देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक सतीश मौर्य,राहुल नयन मिश्रा व समस्त ब्लाक के अध्यापकगण,सम्मानित अभिवावक,छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...