गुरुवार, 21 नवंबर 2019

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने समीक्षा बैठक ली

बिलासपुर। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बुधवार को  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित अन्य जोनल रेलवे के महाप्रबंधको के साथ वीडियो कॅान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली।  बैठक में गौतम बनर्जी महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित सभी विभागाध्यक्ष मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे । बैठक में चेयरमैन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित अन्य रेलवे जोनों के महाप्रबंधकों से रेल परिचालन सहित जोन में चल रहे निर्माण कार्यों तथा यात्री सुविधाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की। चर्चा के दौरान कोयला परिवहन के अलावा अन्य औद्योगिक वस्तुओं के परिवहन की संभावनाओं को तलाशने पर जोर दिया गया । साथ ही उन्होंने एलएचबी रैक से चलने वाली ट्रेनों में एलएचबी कोच वाली पार्सल वैन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात कही।  उन्होंने सभी जोन के महाप्रबंधकों को सामान्य राजस्व के अतिरिक्त अन्य माध्यमों से भी राजस्व आय जुटाने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए। कर्मचारी कल्याण कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देते हुए कर्मचारियों के कार्य कौशल में बढ़ोत्तरी के लिए उन्होंने प्रोजेक्ट सक्षम कार्यक्रम को आगे भी जारी रखते हुए इसके द्वारा अधिक से अधिक कर्मचारियों के प्रशिक्षण की बात कही। उन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अधिकारियों की रिक्तियों को भी जल्द से जल्द भरने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान मुख्यालय स्थित सभागार में गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक सहित समस्त विभागाध्यक्ष, सचिव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तथा उप महाप्रबंधक (सामान्य) एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...