गुरुवार, 21 नवंबर 2019

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आईईडी से हड़कंप

श्रीनगर। अनंतनाग के करीब जम्‍मू-श्रीनगर हाइवे पर एक आईईडी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है। गुरुवार सुबह आईईडी मिलने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों के जवान घटनास्‍थल पर रवाना हुए। बम स्‍क्‍वॉयड टीम ने आईईडी को डिफ्यूज करने में सफलता प्राप्त की। इस दौरान हाइवे पर ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दिया गया। माना जा रहा है कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के मकसद से इस आईईडी को प्‍लांट किया हो। बता दें कि यह वही हाइवे है, जिस पर इस वर्ष 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्‍मद ने सीआरपीएफ के काफिले को पुलवामा में निशाना बनाया था। जैश के आत्‍मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार को ही सुरक्षाबलों ने जम्‍मू-पूंछ नेशनल हाइवे पर भी एक आईईडी को डिफ्यूज किया था। इस आईईडी को सेना की पेट्रोलिंग टीम ने देखा और बॉम्‍ब स्‍क्‍वॉयड ने डिफ्यूज कर दिया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...