शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय के शुक्रवार को अपना आदेश सुनाने की संभावना है। चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मनी लॉड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं। न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने चिदंबरम और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका पर आठ नवंबर को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। कांग्रेस के 74 वर्षीय नेता ने यह कहते हुए जमानत का अनुरोध किया है कि साक्ष्य दस्तावेजी प्रकृति के हैं और ये जांच एजेंसियों के पास हैं। इसलिए, वह उनमें छेड़छाड़ नहीं कर सकते। वहीं, ईडी ने आठ नवंबर को चिदंबरम की जमानत याचिका का जोरदार विरोध किया और दलील दी कि वह गवाहों को प्रभावित करने तथा धमकी देने की कोशिश कर सकते हैं। ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत में दलील दी थी कि मनी लॉड्रिंग मामले में और सीबीआई के मामले में अलग-अलग साक्ष्य हैं तथा पीएमएलए (मनी लॉड्रिंग रोकथाम कानून) मामला कहीं अधिक गंभीर है और कहीं अधिक जघन्य है। मेहता ने कहा कि यह एक आर्थिक अपराध है, जो कि अलग है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने चिदंबरम की ओर से पेश होते हुए कहा था कि शुरूआत से ही जांच एजेंसी का मामला यह कहीं से नहीं रहा कि कांग्रेस नेता ने गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन अचानक से अक्टूबर में यह आरोप लगाया गया कि वह अहम गवाहों पर दबाव डाल सकते हैं और उन्हें प्रभावित कर सकते हैं।


चिदंबरम ने ईडी के इस दावे से इनकार किया कि उन्होंने वित्त मंत्री के पद का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया। उन्होंने कहा कि अदालत के समक्ष अब तक पेश की गई कोई भी चीज उन्हें कथित अपराध से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नहीं जोड़ती है। चिदंबरम ने उन्हें सीबीआई के मामले में जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के 22 अक्टूबर के आदेश का जिक्र किया और इस बात उल्लेख किया कि यह कहा गया था कि भ्रष्टाचार के मामले में उनके खिलाफ साक्ष्य से छेड़छाड़ करने, विदेश भागने और गवाहों को प्रभावित करने का कोई सबूत नहीं है। उच्च न्यायालय ने एक नवंबर को चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए तिहाड़ जेल अधीक्षक को उन्हें स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ पेयजल, घर में पकाया गया भोजन, मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाली मशीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। ईडी ने उन्हें 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। उन्हें सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। चिदंबरम के वित्त मंत्री पद पर रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया समूह को 2007 में विदेशों से 305 करोड़ रुपये प्राप्त करने के लिए विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में कथित अनियमियतताओं को लेकर सीबीआई ने 15 मई 2017 को यह मामला दर्ज किया था। इसके बाद, ईडी ने इस सिलसिले में 2017 में मनी लॉड्रिंग का एक मामला दर्ज किया।


'गगनयान' के लिए 12 संभावित आदमी चुने

नई दिल्ली। भारत के अंतरिक्ष में पहले मानव मिशन गगनयान के लिए 12 संभावित यात्रियों को चुना गया है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने गुरुवार को कहा कि इसरो के पहले मानव मिशन गगनयान के लिए अंतरिक्ष यात्रियों का चुनाव पेशेवर तरीके से किया जा रहा है। बंगलूरू में आयोजित इंडियन सोसाइटी फॉर एयरोस्पेस मेडिसिन (आईएसएएम) के 58वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल ने कहा कि संभावित अंतरिक्ष यात्रियों के चयन की प्रक्रिया जारी है। मेरा मनना है कि यह बहुत ही पेशेवर तरीके से किया जाएगा। इसरो के साथ बढ़ते संवाद से स्वयं चयन प्रक्रिया के प्रति समझ बढ़ी है।


भारतीय वायुसेना की भूमिका के बारे में भदौरिया ने कहा कि टीम इसरो के साथ समन्वय कर रही है और अंतरिक्ष यान के डिजाइन के पहलुओं को देख रही है जैसे कि जीवन रक्षक प्रणाली, कैप्सूल का डिजाइन, साथ ही विमानन चिकित्सा प्रकोष्ठ यह सुनिश्चित कर रहा है कि इसरो चुनौती का सफलतापूर्वक सामना कर सफलता प्राप्त करे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वायुसेना के चिकित्सा सेवा के महानिदेशक एयर मार्शल एमएस बुटोला ने बताया कि गगनयान के लिए यात्रियों के चयन का पहला चरण पूरा हो गया है और संभावित अंतरिक्ष यात्रा के लिए वायुसेना के चुने गए कुछ चालक दल सदस्यों का रूस में प्रशिक्षण भी पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि जो काम उन्हें दिया गया था उसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया है। 


एक अधिकारी के मुताबिक, वायुसेना के 12 लोगों को गगनयान परियोजना के लिए संभावित यात्री के रूप में चुना गया है और इनमें से सात प्रशिक्षण के लिए रूस गए हैं। पहचान जाहिर नहीं करते हुए अधिकारी ने कहा कि रूस गए सात संभावित अंतरिक्ष यात्रियों के वापस आने के बाद चुने गए शेष संभावित यात्रियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। गगनयान भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन है जिसे इसरो द्वारा दिसंबर 2021 तक प्रक्षेपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसरो भारतीय वायुसेना के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहा है। अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजा जाएगा और यान में पर्याप्त ऑक्सीजन और गगनयान के यात्रियों के लिए जरूरी अन्य सामान के साथ कैप्सूल जुड़ा होगा। पहले गगनयान यात्रियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई थी लेकिन इस आयु वर्ग का कोई भी पायलट शुरुआती परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके जिसके बाद अधिकतम उम्र 41 साल कर दी गई।


10वीं फेल ने बनाए 35 स्वदेशी विमान मॉडल

वडोदरा! एक लड़का दसवीं में सभी विषयों में फेल हो गया लेकिन उसके बाद उसने 35 हल्के स्वदेशी विमान मॉडल बनाने का कारनामा कर दिखाया। 17 साल के इस लड़के का नाम प्रिंस पांचाल है। प्रिंस ने इन मॉडलों को बैनर और होर्डिंग्स में इस्तेमाल किए गए फ्लेक्स से बनाया है। इन्हें रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किया जा सकता है और यह उड़ान भरने में भी सक्षम हैं। 


प्रिंस ने कहा कि मुझे दादा से प्रेरणा मिली। मैं दसवी कक्षा में सभी 6 विषयों में फेल हो गया था। इसके बाद से मैं घर पर बैठा रहता था। दादा ने मुझे समझाया और कुछ नया करने की सलाह दी। मैंने इंटरनेट की मदद से इन मॉडल विमानों को बनाया। प्रिंस ने बताया कि होर्डिंग्स के फ्लैक्स देखकर मुझे विमान बनाने का ख्याल आया।
अब मैंने यूट्यूब पर अपना प्रिंस पांचाल मेकर नाम से चैनल भी बना लिया है। प्रिंस ने कहा कि मैं पढ़ाई पूरी करना चाहता हूं। समस्या यह है कि मैं जब भी पढ़ने के लिए बैठता हूं, पढ़ते वक्त दिमाग में बोझ सा महसूस होता है। हालांकि, प्रिंस ने कहा कि मैं कम से कम 10वीं पास करना चाहता हूं। मेरी कॉलोनी के सभी लोग मुझे देखकर अब तारे जमीं पर वाला लड़का कहते हैं।


तीन उबले अंडो का 1672 रुपये का बिल

अहमदाबाद! ऊंची दुकान और फीके पकवान वाली कहावत तो आपने सुनी हो होगी! अक्‍सर बड़े-बड़े होटलों में चीजें कुछ ज्‍यादा ही महंगी मिलती हैं! लेकिन म्‍यूजिक कंपोजर जोड़ी विशाल शेखर के जोड़ीदार शेखर रविजानी को गुरुवार को एक होटल के बिल को देखकर जबरदस्‍त झटका लगा! वैसे उनका यह बिल आप भी देखें तो आप भी चौंक जाएंगे! जी हां, शेखर को एक पांच सितारा होटल में 3 उबले अंडे के 1672 रुपये का बिल थमा दिया गया!


शेखर रविजानी ने अपने इस बिल की तस्‍वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है! इस तस्‍वीर में साफ है कि होटल ने सिर्फ 3 अंडे के लिए 1350 रुपये और टैक्‍स के साथ 1672 रुपये का बिल थमा दिया है! आम आदमी के लिए तो ये कीमतें काफी चौंकाने वाली हैं, लेकिन शेखर भी सिर्फ 3 अंडे की कीमत जानकर चौंक गए! उन्‍होंने इस बिल का फोटो शेयर करते हुए लिखा, '3 अंडे की सफेदी के लिए 1672 रुपये? ये कुछ ज्‍यादा ही महंगा खाना नहीं !


ये पहला मौका नहीं है, जब किसी 5 स्‍टार होटल की कीमतों ने बॉलीवुड सेलीब्रिटीज को चौंका दिया है! हाल ही में एक्‍टर राहुल बोस ने भी एक ऐसे ही बिल का फोटो शेयर किया था, जिसमें उनसे एक होटल में सिर्फ 2 केलों के लिए 442 रुपये का बिल द‍िया गया था! बाद में मामला बढ़ने के बाद इस होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना गाया गया था! वहीं, कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा भी एक 5 स्‍टार होटल में खाने पहुंचीं, जहां उनके खाने में कीड़े निकले! मीरा ने भी इसका एक वीडियो शेयर किया था!


विकास दर बढ़ाने पर आरबीआई का जोर

नई दिल्ली। बढ़ती खुदरा महंगाई के दबाव के बीच रिजर्व बैंक का पूरा जोर विकास दर को रफ्तार देने पर है। आरबीआई इसके लिए चालू वित्त वर्ष में रेपो रेट में 0.40 फीसदी कटौती और कर सकता है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म बोफाएमएल ने गुरूवार को एक रिपोर्ट में कहा कि एमपीसी की अगली दोनों बैठक में रेपो रेट में कटौती हो सकती है। अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 4.62 फीसदी पहुंचने के बाद से ही आरबीआई की मौद्रिक नीति को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफाएमएल) ने अनुमान जताया है कि गिरती अर्थव्यवस्था को थामने के लिए आरबीआई कर्ज की दरों को और तर्कसंगत बनाएगा और फरवरी तक रेपो रेट में कटौती कर चार फीसदी पर ला सकता है। रेपो रेट निर्धारित करते समय आरबीआई खुदरा महंगाई आंकड़ों पर ध्यान देता है। दरअसल, जून तिमाही में विकास दर छह साल के निचले स्तर पर लुढ़ककर 5 फीसदी पहुंच गई थी और विश्लेषक अंदाजा लगा रहे हैं कि सितंबर तिमाही में यह 5 फीसदी से भी नीचे जा सकती है। ऐसे में अर्थव्यवस्था की सुस्ती तोड़ने के लिए आरबीआई दिसंबर में 0.25 फीसदी और फरवरी में 0.15 फीसदी की कटौती रेपो रेट में कर सकता है। कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अनुमान जताया है कि विकास दर में सुस्ती के मद्देनजर आरबीआई इस साल रेपो रेट में 0.50 फीसदी कटौती कर सकता है।


कमजोर हैं महंगाई के संकेतक
रिपोर्ट में कहा गया है कि दर में इजाफे के बावजूद खुदरा महंगाई के मौलिक संकेतक कमजोर बने हुए हैं। अक्टूबर में उपभोक्ता आधारित मुद्रास्फीति (सीपीआई) में बड़ा उछाल इसलिए भी दिखा है, क्योंकि पिछले साल की समान अवधि में काफी कम 2.2 फीसदी रहा था। इसके अलावा पिछले महीने प्याज सहित सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि का भी सीपीआई पर असर हुआ है। अक्टूबर में गैर खाद्य उत्पादों की और गैर ईंधन क्षेत्रों में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.3 फीसदी पहुंच गई, जो सितंबर में 3.7 फीसदी थी। हालांकि, राजकोषीय घाटे के 3.3 फीसदी के तय लक्ष्य से 0.50 फीसदी बढ़कर 3.8 फीसदी पहुंचने के अनुमान से सरकार पर दबाव बढ़ सकता है।


2019-20 में 4 फीसदी रह सकती है खुदरा महंगाई : एसबीआई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी शोध रिपोर्ट में कहा है कि इस साल अगस्त और सितंबर में ज्यादा बारिश होने की वजह से सब्जियों के दाम में उछाल जारी रह सकता है। इससे 2019-20 में खुदरा महंगाई की औसत दर चार फीसदी रह सकती है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में अधिक वर्षा से कई खाद्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। इससे खाद्य उत्पादों की महंगाई दर तो बढ़ेगी, लेकिन कोर सीपीआई तीन फीसदी से नीचे रह सकती है। एसबीआई ने भी कहा है कि रिजर्व बैंक दिसंबर में एक बार फिर रेपो रेट में कटौती कर सकता है।


पराविद्या की दीक्षा

गतांक से...
एक यज्ञ हमारे यहां अश्वमेध यज्ञ होता है! अश्व नाम राजा का है, मेघ नाम प्रजा का! 'अश्वयागां भूतंब्रहे' वेद में ओत- प्रोत होकर यज्ञ करता है साकल्य प्रदान करता है ! मेरे पुत्रों उसमें भी विज्ञान की प्रतिभा निहित रहती है! आज मैं तुम्हें विज्ञान के युग में नहीं ले जा रहा हूं! विचार केवल यह प्रकट हो रहा है कि हमारे यहां विभिन्न प्रकार के यागो का चयन होता रहा है! जैसे हमारे यहां अग्निस्ट होम यज्ञ होता है!अग्निस्ट होम यज्ञ में राजा-प्रजा अपने में उन्नत बनाने में निराभिमानी बनाने में लग जाते हैं! वास्तव में वह यज्ञ कर रहे हैं! मेरे पुत्रों वेद का आचार्य यही कहता है कि परमपिता परमात्मा के राष्ट्र में अभिमान नहीं होता है! इसलिए हे मानव तू अभिमान से दूर हो जा! परमपिता परमात्मा के राष्ट्र में किसी भी प्रकार की हीनता नहीं होती! क्योंकि परमात्मा हीन नहीं है! हे मानव यह कैसा विचित्र वैदिक साहित्य हैं? जिसमे भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतिभाओं का वर्णन होता रहता है! आज मैं विशेष चर्चा नहीं दे रहा हूं! ऋषि विश्वामित्र के आश्रम में अनुसंधान हो रहा है! यज्ञशाला का निर्माण हो रहा है और विज्ञानशाला में नृत्य किया जा रहा है! मानव का मस्तिष्क नृत्य कर रहा है और नृत्य करता-करता अपने ज्ञान और विज्ञान में प्रवेश कर जाता है! पुत्रों ज्ञान और विज्ञान में रत होना, यहां मानवता कहलाती है! 'अध्यात्म भूतं' प्रवृत्ति कहलाई जाती है! विचार क्या चल रहा था कि पुरोहित होने चाहिए! वास्तव में जितने पुरोहित होते हैं, बुद्धिमान ,बुद्धिजीवी जितने होते हैं! उनसे राष्ट्र बनता है! बुद्धिजीवी जब माताए होती है तो अपने गर्भ स्थलों में बालकों को ऊर्जा में गमन करा देती है! और 5 वर्ष तक उन्हें विवेकी बनाकर महात्मा बना देती है! जब माताएं इस प्रकार बुद्धिजीवी वेद का पठन-पाठन करने वाली हो, तो यह समाज पवित्रता की वेदी पर लीन हो जाता है!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 16, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-102 (साल-01)
2. शनिवार, नवंबर 16, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- चतुर्थी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:36,सूर्यास्त 05:32
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित



गुरुवार, 14 नवंबर 2019

महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा को झटका

रायपुर! महाराष्ट्र के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को झारखंड में झटका लगा है! झारखंड में 19 सालों तक भाजपा के साथ चली ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) से गठबंधन टूट गया है! अब बीजेपी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी!


53 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी बीजेपी बाकी 27 सीटों पर भी अपना उम्मीदवार उतारेगी! वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार का पार्टी समर्थन करेगी! बता दें कि बीजेपी और आजसू के बीच सीट बंटवारे पर बात नहीं बन पा रही थी, जिसके बाद पार्टी ने गुरुवार को फैसला लिया कि झारखंड में अकेले चुनावी मैदान में उतरेंगे! भाजपा ने राज्य की कुल 81 विधानसभा सीटों में से 53 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है, जबकि आजसू ने भी 12 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है!


यूपी के बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

मेरठ! उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है! पुलिस ने हाइवे पर एक होटल में अचानक छापा मारकर 8 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है!


दरअसल मेरठ पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच 58 पर स्थित एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है! इस सूचना के आधार पर सरधना के सीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने हाइवे इन नाम के होटल में जब छापा मारा तो वहां कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले! पुलिस ने होटल के कमरों से 8 युवक-युवतियों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया! पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से होटल में हड़कंप मच गया! पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में होटल के संचालक को भी गिरफ्तार किया है! पुलिस होटल से गिरफ्तार किए गए जोड़ियों को थाने ले लाई जहां उनसे पूछताछ चल रही है! बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई लोगों से मिलने वाली शिकायत के आधार पर की जिसमें कहा जा रहा था कि उस होटल में काफी समय से देह व्यापार जारी था! होटल और मसाज पार्लर में देह व्यापार का यह कोई पहला मामला नहीं है! इससे पहले नोएडा के सेक्टर 18 में भी पुलिस ने मसाज पार्लर और स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाने के जुर्म में कई लोगों को गिरफ्तार किया था!



पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान

प्रयागराज! करैली मोहल्ले में बदमाशों ने एक के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर जहां सक्रिय पुलिसिंग के दावों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है! वही आए दिन चोरी की घटनाओं के बाद स्थानीय लोगो मे भी दहशत का माहौल है। करैली करामत की चौकी, आजाद नगर में चोरों ने एक बार फिर बालू के कारोबारी के खाली पड़े घर मे धावा बोल कर लाखो के समान , ज्वैलरी और नगद पर हाँथ साफ कर आसानी से चलते बने । आजाद नगर करैली के मोहम्मद अरशद सिद्दीकी बालू के कारोबारी है । घटना के कुछ दिन पहले वो अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ कौशाम्बी रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने गए थे । गुरुवार को सुबह अरशद के पड़ोसियों ने जब घर के बाहर कुछ सामान फैला देखा तो अरशद को सुचना दी । जिस पर घर के सदस्य मौके पर पहुंचे तो कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ मिला जबकि अलमारी के लॉक भी टूट हुए थे । घर की हालत देकर बदहवास अरशद में पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद पीड़ित की तहरीर ले ली है । जांच पड़ताल में पुलिस के हाँथ सीसीटीवी फुटेज घटना की अहम जानकारी लगी है। वही पीड़ित का कहना है कि इसके पूर्व में भी चोरों ने उसके घर पर धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल चोरी गए समानों की लिस्ट बनाई जा रही जिसे पुलिस को सौपा जाएगा।


कूड़ा बिनता बचपन,रोटी-कपड़े के लाले

बचपन बीत रहा कूड़े में, रोटी,कपड़े और मकान के लाले


समाज सेवा का ढिंढोरा पीटने वाले संस्थाए और कथित समाजसेवी सब गायब


नौशाद मंसूरी


जौनपुर,शाहगंज! जहां आज यानी बाल दिवस पूरे देश मे मनाया जा रहा है ।स्कूलों में तरह तरह के कार्यक्रम और कान्वेंट स्कूलों के बच्चों के नए नए कपड़े पहनकर कर जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन को सेलिब्रेट किया जा रहा है।
मगर दूसरी तरफ की कहानी कुछ और ही बयां कर रही है।जो काफी विचलित करने वाली है।नगर,जनपद, मंडल, प्रदेश और देश मे अभी भी नौनिहालों का हाल बद से बदतर है।आज भी जब नारा दिया जा रहा है की सब पढ़े सब बढ़े ये नारा खोखला साबित हो रहा है।क्योंकि अभी भी बहुत से गरीब बच्चे हर गांव नगर और शहर में दिख जाएंगे।
किसी होटल पर झूठा प्लेट धोते नज़र आएंगे तो कहीं किसी कारखाने में हाड़तोड़ मेहनत करते नज़र आयेंगे तो कहीं किसी सड़क के किनारे फेंके गए कूड़ो और कचरों में नौनिहाल अपना बचपन खोजता नज़र आएगा।या यूं कहिए की दो जून की रोटी खाने का इंतज़ाम कूड़े के ढेर में खोजता नज़र आजायेगा।
ऊपर चित्र में शाहगंज नगर के मुहल्ला अलीगंज में गुरुवार की सुबह की जब पूरा देश बाल दिवस मना है और यह बच्चा अपने गरीब और लाचार मां बाप के साथ अपने छह बहनों के रोटी के इंतज़ाम के लिए कूड़ा दर कूड़ा  भटक रहा है अपना और और अपने परिवार के लिए खाने का इंतज़ाम कर सके।
ये वही बच्चे है जिन्होंने आज तक स्कूल का मुंह तक नही देखा,ये वही बच्चे है जिन्होंने कभी किताबों के पन्ने नही पलटे,ये वही बच्चे हैं जो सुबह से निकलते है और शाम तक कूड़ो की खाक छानते हैं ,ये वही बच्चे हैं जो गरीबी के कारण सब पढ़ो सब बढ़ो के नारे पर सवाल खड़ा करते है ।
उक्त बच्चे से पूछने पर उसने अपना नाम सलमान बताया जो नगर के दादर पुल के नीचे माँ बाप और छह छोटी बहनों के साथ गंदगी और ठंडी, गर्मी और बरसात को झेलते हुए तंबू में रहते हैं।उसने बताया की उसकी बहने भी कूड़ा बीनती है और पैसे के अभाव में कोई स्कूल नही जाता।
अब सवाल उठता है सरकार द्वारा चलाये जा रहे तमाम योजनाएं इन तक क्यों नही पहुंचती,जनप्रतिनिधियों ने आज तक इनकी सुधि क्यों नही ली, सम्बंधित विभाग की ऐसे बच्चो पर नज़रे क्यों नही पड़ती,प्रशासन क्या कर रहा है ऐसे नौनिहालों के लिए,समाज मे समाज सेवा का ढिंढोरा पीटने वाले संस्थाए और कथित समाजसेवी इनके बेहतरी के लिए क्या प्रयास कर रहा है।


नेवी में (एसएसआर) पदों पर नियुक्तियां

नई दिल्ली! ये नियुक्तियां सीनियर सेकेंडरी रिकुट्स (एस एस आर )अगस्त 2020 बैच के लिए होगी ! लगभग 2200 पदो पर नियुक्तियां की जाएंगी केवल अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आवेदन योग्य है !


सीनियर सेकेंडरी रिर्कुट्स ( एसएसआर )सेलर पद :2200(अनुमानित ) योग्यता: मैथ औऱ फिजिक्स के साथ 12 वी पास हो !साथ ही केमिस्ट्री बायोलॉजी या कंप्यूटर साईंस मे से एक विषय का अध्ययन किया हो !


वेतनमान:ट्रेनिग के बाद 21,700 से 69,100 रुपये !


आयु सीमा :जन्म 01 अगस्त 2000 से 31 जुलाई 2003 के बीच हुआ हो ! आवेदन शुल्क : 215 रुपये ! भुगतान आनलाइन माध्यम से करना होगा ! चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर आधारित आनलाइन परीक्षा ,क्वालीफाइग फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफ टी)औऱ मेडिकल जाच के आधार पर चयन होगा !


अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

बुलन्दशहर! अगौता मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधिक किस्म के व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अगौता पुलिस ने गुडवर्क करते हुए एक अभियुक्त को 259 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है! आरोपी की पहचान ग्राम खंगावली थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है! बुद्धवार की रात थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, ने अपनी टीम में उपनिरीक्षक ऋषिपाल सिंह,हैड कांस्टेबल ब्रजवीर सिंह,कांस्टेबल राजीव कुमार,दीपक कुमार, के साथ ग्राम खंगावली में छापेमारी कर अभियुक्त बलविंदर पुत्र उदयवीर को उसके घर से 259 पव्वे पंजाब व अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया है! इसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया! थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


दुष्यंत ने 11 मंत्रालय अपने खाते में लिए

चंडीगढ़। हरियाणा मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार किया गया। आज शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज ने सबसे पहले शपथ ग्रहण की। उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। विज अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक हैं। अनिल विज करीब 50 वर्षों से राजनीति में हैं।


इसके बाद पूर्व विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। कंवरपाल गुर्जर हरियाणा की जगाधरी विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस के अकरम खान को हराया था। पिछली सरकार में कंवरपाल को अहम जिम्मेदारी मिली थी और वह विधानसभा के अध्यक्ष थे। इसके बाद मूलचंद शर्मा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। छह कैबिनेट मंत्रियों और चार राज्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है। चौथे स्थान पर निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनके बाद भाजपा विधायक जयप्रकाश (जेपी) दलाल ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद भाजपा के डॉ. बनवारी लाल ने शपथ ली। इन सभी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इसके बाद राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई। राज्यमंत्रियों में सबसे पहले ओमप्रकाश यादव ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद कलायत से भाजपा की विधायक कमलेश ढ़ांडा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मंत्रियों के शपथ ग्रहण करने से पहले उनके समर्थकों ने नारेबाजी भी की। इसके बाद जननायक जनता पार्टी के अनूप धानक ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। उनके बाद भाजपा के संदीप सिंह ने शपथ ग्रहण किया। संदीप सिंह ने पंजाबी में शपथ ली। संदीप सिंह भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान हैं। यह विस्तार मुख्यमंत्री मनोहरलाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के शपथ लेने के करीब 17 दिन दिन बाद हो रहा है। देर रात मंत्री पद के लिए कई नाम चर्चा में रहे। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को कई महत्वपूर्ण विभागों सहित कुल 11 विभाग सौंपे।


हालांकि, दुष्यंत चौटाला ने चतुराई दिखाते हुए शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले 11 अहम मंत्रालय जेजेपी के खाते में ले लिए हैं। लेकिन, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि क्या दुष्यंत चौटाला ये सभी मंत्रालय खुद संभालेंगे या फिर जेजेपी के कोटे से किसी विधायक को मंत्री बनाया जाएगा और अपने कोटे में से कोई मंत्रालय हरियाणा के उपमुख्यमंत्री उस मंत्री को देंगे।


43 साल का हो गया जनपद गाजियाबाद

ग़ाज़ियाबाद! 14 नवंबर, 1976 को तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर 'ग़ाज़ियाबाद' को मेरठ से अलग कर, नया जिला बनाया था। बाल-दिवस के साथ-साथ आज जनपद गाजियाबाद का भी जन्म दिवस है!


वर्ष 1740 में मुगल बादशाह अमहदशाह के वजीर गाजीउद्दीन ने इसे गाजीउद्दीन नगर के नाम से बसाया था। 
गाजीउद्दीन नगर का एक किले के रूप में ढांचा तैयार किया गया था। चार गेट ( जवाहर गेट, दिल्ली गेट, डासना गेट , सिहानी गेट) में गाजीउद्दीन नगर बसाया गया था। वर्ष 1990 से 2005 तक पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के जिला ग़ाज़ियाबाद अपराध नगरी रहा। आजादी के लिए अंग्रेजो के खिलाफ स्वन्त्रता संग्राम का पहला बिगुल ग़ाज़ियाबाद से ही हिंडन नदी के तट से फूंका गया था।


सेना में प्रथम महिला न्यायाधीश नियुक्त

नई दिल्ली। भारतीय सेना में पहली बार किसी महिला न्यायाधीश की नियुक्ति की गई है! लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति शर्मा को भारतीय सेना की महिला न्यायाधीश एडवोकेट जनरल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है! ज्योति शर्मा सैन्य विधि विशेषज्ञ के रूप में पूर्वी अफ्रीकी देश सेशेल्स की सरकार को सेवाएं देंगी!
भारतीय सेना में आज के दिन एक नया अध्याय जुड़ गया हैै! भारतीय सेना में पहली बार किसी महिला न्यायाधीश की नियुक्ति की गई है! इससे पहले भारतीय सेना में कोई भी महिला जज की नियुक्ति नहीं की गई थी! लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति शर्मा को महिला न्यायाधीश एडवोकेट जनरल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है! ज्योति विदेश से जुड़े मामलों को देखेंगी! भारत में जज एडवोकेट जनरल अधिकारी का पद सेना के लेफ्टिनेंट जनरल को दिया जाता है! यह सेना के कानूनी और न्यायिक प्रमुख होते हैंं! भारतीय सेना की जज एडवोकेट जनरल एक अलग शाखा है, जिसमें कानूनी रूप से योग्य सेना के अधिकारी शामिल होते हैं! जज एडवोकेट जनरल अधिकारी सभी पहलुओं में सेना को कानूनी मदद प्रदान करते हैंं!


मृतक के पीसीएस भाई को डीएम ने घसीटा

मृतक के भाई पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कालर पकड़ घसीटा


अमेठी। मुसाफिर खाना मार्ग स्थित विशुनदासपुर में अर्पित और चंद्रशेखर के बीच मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख बीजेपी नेता के बेटे सोनू सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे, तो चंद्रशेखर ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और मौके से भाग गया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सोनू को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीजेपी नेता के बेटे की हत्या किए जाने के बाद अमेठी जिले के विशुनदासपुर गांव और आसपास के क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। क्योंकि हत्या बीजेपी नेता के बेटे की हुई थी, इसलिए तनाव होना भी लाजमी है। डॉक्टरों द्वारा बीजेपी नेता के पुत्र सोनू सिंह को मृत घोषित करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। देखते ही देखते पोस्टमार्टम मे क्षेत्रीय नेताओं सहित एक बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गई।


बताया जा रहा है पोस्टमार्टम के दौरान आक्रोशित भीड़ को समझाने के लिए अमेठी जिले के आलाधिकारी भी पहुंच गए। जिनमें अमेठी के जिलाधिकारी भी आक्रोशित भीड़ को समझाने के लिए पहुंचे थे, और डीएम द्वारा मृतक परिजनों संग अभद्रता करने का आरोप लगा, जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित को सांत्वना देने के बजाय मृतक के भाई का कालर पकड़कर घसीटते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बारे में पता चला है कि जिलाधिकारी मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई सुनील सिंह का कालर पकड़कर खींचते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान लोगों ने डीएम के सामने ही इसका कड़ा विरोध किया।बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी द्वारा जिस व्यक्ति सुनील सिंह का कालर पकड़कर खींचा जा रहा है, वह भी पीसीएस अधिकारी हैं। जिलाधिकारी के इस बर्ताव से क्षेत्रीय लोगों ने ऊपर के नेताओ और भाजपा के वरिष्ठ अधिकारियों से डीएम को तत्काल बर्खास्त किये जाने तक की बाते कह डाली है। सोशल मीडिया में डीएम अमेठी द्वारा किये गए कृत्य को जिलाधिकारी के साथ साथ सरकार का भी विरोध किया जा रहा है कि ऐसे अधिकारियों से सरकार की छवि खराब हो रही है।मीडिया रिपोर्ट्स की बात पर विश्वास करें, तो मंगलवार को गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसाफिरखाना मार्ग पर स्थित विशुनदासपुर में बीजेपी नेता शिवनायक सिंह के बेटे और भट्ठा व्यवसाई सोनू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सोनू के पोस्टमार्टम के दौरान जिले के डीएम समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान मृतक के भाई सुनील सिंह (जोकि पीसीएस अधिकारी हैं) डीएम प्रशांत शर्मा को घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपनी बात कह रहा था। लेकिन इस दौरान अचानक जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा उग्र हो गए, और उन्होंने सुनील सिंह (पीसीएस) का हाथ पकड़कर घसीटा और बाद में कलर पकड़कर लोगों के बीच में लेकर चले गए। इसी बीच मौके पर खड़े लोगों ने जिलाधिकारी के इस कृत्य का कड़ा विरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी भीड़ को भी धमकी देते नजर आए। जिलाधिकारी के इस कृत्य से लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है।वीडियो में जिला अधिकारी कहते दिख रहे हैं कि रात भर से मेरे वरिष्ठ अधिकारी लगे हुए हैं आप यह बताइए कौन से देश में कितना भी एडवांस क्यों ना हो क्या वहां पर मर्डर नहीं होते हैं हम कोई भगवान तो है नहीं जो हर त्रासदी को रोक सके आप हमारी जगह पर होते तो क्या करते क्या मर्डर रोक लेते आप यही तो कहते कि रुकना तो किसी के हाथ में नहीं है


राजस्व आसूचना निदेशालय की सफलता

वाराणसी राजस्व आसूचना निदेशालय(DRI) की बड़ी सफलता


7.3 किलो सोने के साथ 2 को किया गिरफ्तार


संतलाल मौर्य


वाराणसी! उत्तर प्रदेश वाराणसी राजस्व आसूचना निदेशालय वाराणसी के अधिकारियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुवाहाटी (असम) से कानपुर उत्तर प्रदेश जा रही ट्रेन नंबर 12505 उत्तर- पूर्व एक्सप्रेस के बी-1 वातानुकूलित कोच में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन चंदौली में 12-11- 2019 सुबह दो लोगों को राजस्व आसूचना की टीम ने पकड़ा।पूछताछ के दौरान दोनों ने निवास स्थान मणिपुर बताया।जांच तलाशी लेने पर  उनके पास से 44 पीस सोने की बिस्किट जिसका वजन 7.3किलोग्राम है। जिसकी बाजार कीमत रुपया 2.84 करोड़ है, जिसको दोनों तस्करों ने जींस के पेंट में छिपाकर सिलाई करवाया हुआ था। 
दोनो के बताने के अनुसार गोल्ड की तस्करी म्यानमार से गुवाहाटी से जहां भी भेजना होता है भेजा जाता है। सोने की रिकवरी करके दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके आज सुबह दिनांक 13-11 -2019 को कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया आगे की कार्यवाही व जांच दोनों द्वारा बताए गए साक्ष्यों के आधार पर( DRI)द्वारा किया जा रहा है।


इस मिशन में सीनियर इंटेलीजेंस आफिसर आनंद राय व इंटेलिजेंस आफिसर लेखराज मौर्य के निर्देशन व नेतृत्व म़े पूरी वाराणसी राजस्व आसूचना निदेशालय की टीम शामिल रही।


देश-बाल विकास के लिए समर्पित 'चाचा'

देश की तरक्की को हमेशा सोचते थे चाचा नेहरू: तलत


पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया


कौशाम्बी! पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की 130वीं जयंती के अवसर पर बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर कसेंदा स्थित एसपी कन्वेंट स्कूल में बहुत धूम-धाम से उनका जन्मदिन मनाया गया।इस मौके पर सबसे पहले कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम ने फूलमाला के साथ पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया! तलत अजीम ने कहा कि श्रद्धेय जवाहर लाल नेहरु राष्ट्र कि प्रगति के लिए इतने मुखर थे कि उन्होंने हमेशा देश के बच्चों और युवाओं की प्रगति के लिए परिकल्पना की उन्होंने देश के बच्चों के भविष्य के लिए आज़ादी के वक्त ही सोंच लिया था और उन्होंने आई आई टी एम्स, इसरो, एचएएल, बी॰एच॰ई॰एल॰ और ना जाने कितनी संस्थाओं का गठन किया जिसका परिणाम है कि भारत आज चाँद पर पहुँच गया और भारत के युवा पूरे विश्व में देश का नाम ऊँचा कर रहे हैं।


इस मौके पर मजहर लाईक, अर्शी मज़हर, नरेंद्र यादव, शम्भू कुशवहा, माशूक़  अहमद, रणजीत यादव, कामरान अज़ीम, बबलू कुशवाहा स्कूल के अध्यापक छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


राजकुमार


आरोपी चिकित्सक ने सील अस्पताल खोला

जेल से छूटने के बाद सील अस्पताल को आरोपी चिकित्सक ने फिर खोला


सैय्यद सरावा के इस अस्पताल में मरीज की मौत पर जेल भेजे गए चिकित्सक का कारनामा


कौशांबी! चायल तहसील अंतर्गत चरवा थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावा चौराहे पर बिना डिग्री के कथित एक चिकित्सक द्वारा नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा था! इस समय इस चिकित्सक के तीन अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे है और चिकित्सा की डिग्री भी नही है! इस अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत की जानकारी मिलने पर मौके पर तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहुंचे थे और गलत तरीके से चल रहे पाल क्लीनिक सैय्यद सरावा के इस अस्पताल को सीज करने के बाद कथित चिकित्सक को जेल भेज दिया था! कई महीने बाद कथित चिकित्सक की अदालत से जमानत हो गई! लेकिन अस्पताल की सील स्वास्थ्य विभाग ने नहीं खोला! अस्पताल में बन्द सरकारी ताला तोड़कर कथित चिकित्सक ने फिर नर्सिंग होम को खोलकर इलाज करना शुरू कर दिया है! अभिलेखों में यह अस्पताल आज भी सील है!


इस अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह सैकड़ों मरीजों का इलाज बिना डिग्री के आरोपी चिकित्सक द्वारा खुलेआम किया जा रहा है! इस बात की जानकारी से स्वास्थ्य विभाग बेखबर है या फिर जानबूझकर स्वास्थ्य विभाग आरोपी चिकित्सक पर रहमों करम बनाए हुए हैं! जिस अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने सीज किया था उसी चिकित्सक का दूसरा भाई भी बिना डिग्री के सैयद सरावा में एक और अस्पताल खोल चुका है इसी का एक अस्पताल मनौरी बाजार के रेलवे फाटक के पास भी संचालित हो रहा है बिना डिग्री बिना अनुभव इलाज में मरीजों को मौत देने वाले कथित चिकित्सको पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी क्यों मेहरबान है और सीज अस्पताल के फिर से खुलने के मामले में शासन ने जांच कराई तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कलई खुलना तय हैं!


सुशील केसरवानी


610 जोड़ों ने ली साथ निभाने की कसम

राजू सिंह


कौशांबी। मझंनपुर ओसा मंडी में में आज छः सौ दस जोड़ों की सामूहिक तौर पर शादी कराई गई। सामूहिक विवाह का यह आयोजन मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हुआ। इस मौके पर डिप्टी सीएम  केशव प्रसाद मौर्या, केन्द्रीय मंत्री चन्द्रीका प्रसाद चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता, मंझनपुर विधायक लाल बहादुर, सिराथू विधायक पप्पू पटेल व जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे। सामूहिक विवाह के इस आयोजन में बीस मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी हुआ। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सीएम योगी की सामूहिक विवाह योजना की जमकर तारीफ की। इस मौके पर सरकार की तरफ से सभी जोड़ों को उपहार दिए गए। महिलाओं के खाते में बाद में सरकार की तरफ से पैतिस हज़ार रूपये अलग से बैंक के खाते में डाले जाएंगे।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...