सोमवार, 11 नवंबर 2019

सफाई कर्मचारी: बाप-बेटा सहित तीन की मौत

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बाछला गांव में कुएं की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय प्रशासन भी इस घटना के बाद सकते में है। जानकारी के मुताबिक कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण यह हादसा हुआ है। बता दें कि तीनों व्यक्ति कृषि कार्य  के लिए 4 वर्षों से बंद पड़े कुएं की साफ-सफाई कर रहे थे। इस दौरान पहले एक शख्स कुएं में उतरा तो अंदर जाते ही उसका बोलना बंद हो गया। इसके बाद दूसरा व्यक्ति भी अंदर गया और वह भी बेहोश हो गया। इस तरह एक के बाद एक चारों कुएं में जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए। दो शख्स ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो अन्य को बेहोशी की हालात में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों की गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें सांचौर रेफर कर दिया गया, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में दो व्यक्ति एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये दोनों बाप-बेटे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची धोरीमन्ना थाना पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।


दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी

नई दिल्ली।  दिल्ली-एनसीआर  में अभी भी प्रदूषण का कहर जारी है। दमघोंटू हवा से लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। आज यानि सोमवार को भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। सोमवार  सुबह 10.37 बजे दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 331 दर्ज किया गया। जबकि रोहिणी, बवाना और आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमश: 380, 375 और 373 था। कहा जा रहा है कि एनसीआर की वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को 'बहुत खराब' रह सकता है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में औसत 321 दर्ज किया गया था। इसी तरह से रविवार को ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा खराब था। सरकार की वायु गुणवत्ता निगरानी और पूवार्नुमान सेवा 'सफर' ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को 'गंभीर' होने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार शाम चार बजे 321 दर्ज किया जो शनिवार के 283 से अधिक है। दिल्ली में 37 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों में से अधिकतर ने वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' दर्ज की है। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बार फिर पड़ोसी राज्यों से पराली जलाये जाने पर तत्काल रोक लगाने और किसानों को पराली प्रबंधन के लिए मशीनें आवंटित करने में तेजी लाने का एक बार फिर आग्रह किया।


नवाज की तबीयत बिगड़ी,विदेश जाने पर रोक

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का कहना है कि विदेश जाकर इलाज करवाने में हो रही देरी के कारण उनका स्वास्थ्य खतरे में आ गया है। शरीफ  का नाम नो फ्लाई लिस्ट में शुमार है जिसकी वजह से वह विदेश यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें इस लिस्ट से अपना नाम हटने का इंतजार है। बता दें कि जिस व्यक्ति के नाम को नो फ्लाई लिस्ट में डाला जाता है वह देश के अंदर या देश के बाहर उड़ान नहीं भर सकता है। 69 साल के (पीएमएल-एन) अध्यक्ष ने शुक्रवार को अपने डॉक्टरों की सलाह और परिवार के अनुरोध को मानते हुए इलाज के लिए ब्रिटेन जाने के लिए तैयार हो गए। वह रविवार सुबह पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस से लंदन रवाना होने वाले थे। शरीफ  कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। वर्तमान में शरीफ  की देखभाल लाहौर के नजदीक आवास पर हो रही है। जहां एक आईसीयू स्थापित किया गया है। सरकार शरीफ का नाम नो फ्लाई लिस्ट से इसलिए नहीं हटा पा रही है क्योंकि नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो के अध्यक्ष जावेद इकबाल अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए देश में मौजूद नहीं हैं। पीएमएलएन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने ट्वीट कर कहा कि डॉक्टरों ने कहा है कि शरीफ  को फौरन विदेश ले जाने की जरूरत है। उनकी यात्रा में देरी से उनकी सेहत पर खतरा बढ़ रहा है। उन्हें विदेश यात्रा के लिए तैयार करने के लिए स्टेरॉयड का हैवी डोज दिया जा रहा है। मरियम ने बताया कि डॉक्टर पूर्व प्रधानमंत्री का प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए अपनी तरफ  से पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि जब वह यात्रा करें तो उनकी तबीयत न बिगड़े। सरकार की प्रवक्ता फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि शरीफ का नाम नो फ्लाई लिस्ट से हटाने का फैसला एनएबी और डॉक्टरों की सिफारिशों के बाद लिया जाएगा।


संसद के द्वारा किया गया,2 मार्गों का शिलान्यास

आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी, निघासन। भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी ने क्षेत्र के अलग अलग दो जगहों पर इंटरलॉकिंग का शिलान्यास किया।तिकुनियां क्षेत्र के गंगा नगर के छोटेगुरूद्वारा में मेन रोड़ से गुरूद्वारा तक लगभग 100 मीटर उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण विभाग द्वारा भैरमपुर में भी 290 मीटर मुन्नालाल के घर से रमाशंकर के घर तक की इंटरलॉकिंग का शिलान्यास किया।बरसात के समय में लोगों का निकलना मुश्किल था ।ग्रामीणों की मांग पर सांसद ने स्वीकृति दे दी थी। जिसका आज सांसद द्वारा शिलान्यास किया गया।जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया।इस कार्यक्रम में नागेन्द्र सिंह सेंगर,हरीश पाण्डेय, रतीराम लोधी,संजय गिरि,मोहित त्रिवेदी, योगेन्द्र चतुर्वेदी,वीरेन्द्रसिंह प्रधान, वीरेंद्र मिश्रा,बबलू गुप्ता,रवि मिश्रा,लक्ष्मी नरायन वर्मा,सुरेश कुमार, अशोक राठौर,छोटे लाल वर्मा, खजान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


किस्तों में जमा करें, बिजली का बिल

लखनऊ। अगर आपका भी बकाया है बिजली का बिल तो घबराएं नहीं अब किस्तों में कर सकते हैं। बिजली विभाग का उधार अदा जानिए यूपी सरकार ने बिजली विभाग के बकायेदारों के लिए क्या नियम बनाए हैं।



विद्युत विभाग ने बड़े बकाएदारों को किस्तों में बिल जमा करने की सुविधा दी है। इसके लिए आसान किस्त योजना शुरू हो गई है। इस योजना से उपभोक्ता किस्तों में अपने बकाया बिल का भुगतान कर सकेंगे। यह योजना 30 नवंबर तक चालेगी। घरेलू चार किलोवाट तक के ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं को 31 अक्तूबर 2019 तक की बकाया धनराशि के भुगतान को आसान किस्तों में सहूलियत दी जा रही है। ग्रामीण उपभोक्ताओं को 24 मासिक किस्तों और शहरी उपभोक्ताओं को 12 किस्तों में बिल जमा करने की सुविधा दी जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए रविवार से पंजीकरण शुरू हो गया है। इसमें 31 दिसंबर 2019 तक के बकाएदार उपभोक्ता अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उपभोक्ताओं को मूल बकाया का पांच प्रतिशत व 1500 रुपये जमा कराकर पंजीकरण कराना होगा।


25 साल बाद कमबैक करेंगे अमोल पालेकर

मुंबई। दिग्गज एक्टर अमोल पालेकर 25 साल बाद स्टेज पर कमबैक करने वाले हैं। वो थ्रिलिंग ड्रामा हिंदी प्ले 'कुसूर' में नजर आएंगे। प्ले कुसूर को संध्या गोखले ने लिखा है। इसे संध्या गोखले ने अमोल पालेकर संग मिलकर डायरेक्ट किया है। प्ले में अमोल रिटायर एसीपी दंडवते के किरदार में नजर आएंगे। प्ले के बारे में बात करते हुए अमोल ने कहा- तेज भागने वाली कहानी हमें ट्विस्ट के जरिए भटकाती है। साथ ही हमारी उम्मीदों के विपरीत होती हैं। हमारी धारणाओं को भी बदल देती है। वहीं डीप सब्जेक्ट पर्दा के गिरने तक हमारे दिलों दिमाग में घूमता रहेगा। उन्होंने आगे कहा, "एक कलाकार के तौर पर इस उम्र में ये भूमिका मेरे लिए एक बड़ी चुनौतीपूर्ण है। क्योंकि किरदार के लिए जबरदस्त भावनात्मक और शारीरिक ऊर्जा की जरूरत है।"


कब होगा शो का प्रीमियर?


बता दें कि अमोल 24 नवंबर को 74 के साल हो जाएंगे। इसी दिन टाटा थियेटर, एनसीपीए, मुंबई में इस शो का प्रीमियर किया जाएगा। अमोल ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1971 में मराठी फिल्म से की थी। इसके बाद वह बॉलिवुड में आए और साल 1974 में बासु चटर्जी की फिल्म 'रजनीगंधा' से दर्शकों के दिलों पर छा गए। अमोल पालेकर ने बतौर निर्देशक कई फिल्में बनाईं, जिनमें कच्ची धूप, नकाब और पहेली जैसी फिल्में शामिल हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि अमोल पालेकर ने दो शादी की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम चित्रा और दूसरी पत्नी का नाम संध्या गोखले है। पालेकर की दो बेटियां हैं।


'संगी जनम-जनम के' फिल्म का मुहूर्त

राजनंदगांव। माँ भानेश्वरी फिल्म के बैनर तले बनने जा रही निर्माता भोलाशंकर महोबिया की फिल्म "संगी जनम जनम के" का राजनांदगांव के आशीर्वाद पैलेस में मुहूर्त सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि मोहन सुंदरानी, विशिष्ट अतिथि छालीवुड स्टारडम के सम्पादक अरुण बंछोर, हमर छालीवूड के सम्पादक श्रीमती केशर सोनकर एवं अभिनेत्री उपासना वैष्णव थी। कार्यक्रम का संचालन अभिनेत्री उर्वशी साहू ने किया। निर्देशक मिर्जा मकसूद बेग, फिल्म के नायक देवेंद्र साहू एवं नायिका तनु प्रधान ,ताम्रकार, रज्जू चंद्रवंशी, मनोज वर्मा, अमित साहू भी उपस्थित थे। छालीवुड में पहली बार ऐसा हुआ कि फिल्म का मुहूर्त केक काटकर किया गया। इस अवसर को फिल्म का जन्मदिन मानकर उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि छालीवुड के भीष्पितामह मोहन सुंदरानी ने कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि फिल्म बनाना आसान नहीं है फिर भी निर्माता फिल्म बनाने आगे आ रहे हैं यह छालीवुड के लिए सौभाग्य की बात है। कलाकार मन लगाकर काम करें क्योकि यह अवसर बार बार नहीं मिलता। साथ ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग राजनांदगांव के इसी आशीर्वाद पैलेस में करने का भी ऐलान किया। फिल्म में उपासना उर्वशी की जोड़ी कॉमेडी करती नजर आएगी। उन्हें चम्पा और चमेली का रोल दिया गया है। पत्रकार केशर सोनकर अभिनेत्री तनु प्रधान की माँ की भूमिका में दिखेंगी। अभिनेता देवेंद्र साहू इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं क्योकि उनके हाथ तीन और है। निर्माता भोलाशंकर महोबिया की यह पहली फिल्म है।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...