शनिवार, 26 अक्तूबर 2019

चांदी-सोने की बिक्री मे भारी गिरावट

धनतेरस पर ठंडा रहा बाजार, सोने-चांदी की बिक्री 40% तक गिरी


नई दिल्ली! कमजोर मांग और कीमती धातु की ऊंची कीमतों से धनतेरस में सोने और चांदी की बिक्री में 40 प्रतिशत तक की गिरावट होने का अनुमान है। धनतेरस पर सोना, चांदी और अन्य कीमती चीजें खरीदना शुभ माना जाता है। हालांकि, आभूषण कारोबारियों का कहना है कि इस बार देशभर के अधिकांश बाजारों में ठंडा माहौल देखने को मिला। कारोबारियों ने ग्राहकों की संख्या में कमी और उपभोक्ता द्वारा खर्च में कटौती करने की बात कही।


दिल्ली में शुक्रवार को सोना 220 रुपये बढ़कर 39,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले साल धनतेरस में सोना 32,690 रुपये पर था। इस दौरान, कीमतों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। खुदरा व्यापारियों के संगठन कैट के मुताबिक, इस साल धनतेरस में शाम तक करीब 6,000 किलो सोना बिकने का अनुमान है। इसका मूल्य 2,500 करोड़ रुपये के आसपास है। पिछले साल धनतेरस पर 17,000 किलो सोने की बिक्री हुई थी। इसका मूल्य 5,500 करोड़ रुपये था।


हिंदू-मुस्लिम एक साथ मनाते हैं दिवाली

झुंझुनू! आज देशभर में दीपावली मनाई जाएगी। हर मुंडेर खुशियों से रोशन होगी। कई जगहों पर कौमी एकता की मिसाल भी देखने को मिलेगी। ऐसी ही एक जगह राजस्थान के झुंझुनूं जिला मुख्यायल पर ​है। नाम है कमरूद्दीन शाह दरगाह।


कहने को यह भी अन्य दरगाह की तरह ही है, मगर यहां से दीपावली पर साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी परम्परा जुड़ी हुई है, जिसके तहत हिन्दू और मुस्लिम समुदायक के लोग एक साथ मिलकर दरगाह में दिवाली मनाते हैं। यहां दीप जलाते हैं। आतिशबाजी करते हैं और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाते हैं। कमरूद्दीन शाह दरगाह में वर्षों से चली आ रही यह परम्परा वर्तमान में भी बड़ी शिददत से निभाई जा रही है।


कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनसीन एजाज नबी बताते हैं कि दरगाह में दिवाली मनाने की यह परंपरा करीब 250 साल पुरानी है। इसकी कहानी ये है कि किसी जमाने में सूफी संत कमरूद्दीन शाह हुआ करते थे, जिनकी झुंझुनूं से चचलनाथ टीले के संत चंचलनाथ जी के साथ गहरी मित्रता थी। कहते हैं कि दोनों दोस्तों का एक दूसरे से मिलने का मन होता तो एक दरगाह से और दूसरा संत आश्रम से गुफा से निकलते। दोनों बीच रास्ते में गुदड़ी बाजार ​में मिलते थे।


संत कमरूद्दीन शाह और संत चंचलनाथ उस जमाने में एक दूसरे के यहां होने वाले विशेष कार्याक्रमों में शामिल होते थे। उन्हीं की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब दरगाह में न केवल दिवाली मनाई जाती है बल्कि चंचलनाथ टीले के कार्यक्रम में भजन के साथ-साथ कव्वाली भी गूंजती है। दोनों संतों ने यह परंपरा लोगों सांप्रदायिक सौहार्द और कौमी एकता का संदेश देने के ​लिए शुरू की थी, जो आज भी जारी है।


विधानसभा के चौथे सत्र की अधिसूचना

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा के चौथे सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। 25 नवम्बर से विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी। 25 नवम्बर को सुबह 11 बजे से सत्र की शुरुआत हो जाएगी। 25 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक सत्र चलेगा। इस बीच 30 नवम्बर और 1 दिसम्बर को कोई कार्य नहीं होगा। इस सत्र में 10 बैठकें होंगी।


खट्टर को चुना भाजपा दल का नेता

नई दिल्ली। हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाएंगे। चंडीगढ़ में शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, विधायक दल की बैठक के बाद खट्टर राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनोहर लाल खट्टर रविवार दोपहर दो बजे शपथ भी ले सकते हैं। दिल्ली से पर्यवेक्षक बनकर गए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी कि मनोहर लाल खट्टर सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए। उन्होंने बताया कि बैठक में अनिल जैन ने खट्टर के नाम का प्रस्ताव रखा। इस फैसले के बाद रविशंकर प्रसाद ने खट्टर को लड्डू भी खिलाया। पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पर्यवेक्षक बनकर हरियाणा जाना लेकिन फिर उनकी जगह रविशंकर प्रसाद पहुंचे। अनिल जैन भी इस बैठक में मौजूद रहे। बता दें कि अभी भी जेजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम कौन होगा इसका फैसला नहीं हुआ है। विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ''विधायकों ने सर्वसम्मति से मुझे नेता चुना है, मैं इसके लिए सभी का धन्यवाद देता हूं। जिस तरह से हमने पिछले पांच साल में सरकार चलाई है उसी तरह अगले पांच साल भी साफ सुथरी सरकार चलाने का प्रयास करेंगे। मैं प्रदेश की जनता को भी धन्यवाद देता हूं।''



हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की सरकार बनने का फॉर्मूला कल रात ही तय हुआ है। जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला से मुलाकात के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कल रात करीब नौ बजे एलान किया। दुष्यंत चौटाला के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। अमित शाह ने कहा, ''हरियाणा बीजेपी के सभी वरिष्ठ और जेजेपी के नेताओं की आज बैठक हुई। हरियाणा की जनता ने जो जनादेश दिया है उसे मद्देनजर रखते हुए, उसे स्वीकार करते हुए दोनों पार्टियों के नेताओं ने तय किया है कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाएंगी। इस सरकार में मुख्यमंत्री बेजीपी का होगा और उप मुख्यमंत्री जेजेपी से होगा।'' बहुमत से चूकने के बाद हरियाणा में बीजेपी को गठबंधन की लाठी लेनी पड़ी है और उसकी लाठी बनी है। चौटाला परिवार की ही पार्टी जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी चाबी निशान वाले ओमप्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला बीजेपी को सत्ता की चाबी सौंपी है। 10 विधायकों का समर्थन देकर जेजेपी ने बीजेपी के हाथ से हरियाणा फिसलने नहीं दिया। कल रात अमित शाह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुष्यंत चौटाला बैठे और हरियाणा का सस्पेंस खत्म हो गया।


श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक

अयोध्या में दीपोत्सव आज, रिकॉर्ड 5 लाख 51 हजार दीयों से जगमगाएगा शहर


अयोध्या! उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में इस बार भी धूमधाम से दीपोत्सव की तैयारी में जुटी है। शनिवार को समूचे अयोध्या और सभी घाटों पर पांच लाख 51 हजार दीये जलाए जाएंगे। साथ ही 226 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा। इस भव्य कार्यक्रम में राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी के अलावा फिजी गणराज्य की उपसभापति एवं सांसद वीना भटनागर और प्रदेश के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे।


राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि अयोध्या में शनिवार को सुबह 10 से 2 बजे तक भगवान श्रीराम के लीला चरित्र से जुड़ी विभिन्न झांकियों समेत भव्य शोभायात्रा निकलेगी। यह यात्रा साकेत महाविद्यालय से शुरू होकर रामकथा पार्क में समाप्त होगी। इसमें कई देशों के कलाकार भाग लेंगे। मुख्यमंत्री पौने चार बजे से चार बजे तक शोभायात्रा का अवलोकन करेंगे।


राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद श्रीराम-सीता का रामकथा पार्क में हेलीकॉप्टर से प्रतीकात्मक अवतरण और भरत मिलाप का कार्यक्रम होगा। सवा चार बजे से चार बजकर 40 मिनट तक रामकथा पार्क आगमन पर श्रीराम-जानकी का पूजन-वंदन, आरती और श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक होगा।


सीएम पद पर शिवसेना की नजर

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के परिणाम बीते गुरूवार को आ चुके हैं। परिणाम आने के बाद राज्य में नई सरकार को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को राज्य में भाजपा-शिवसेना की जीत को लेकर बधाई दी और कहा कि वह सत्ता के बंटवारे को लेकर दिवाली के बाद बात करेंगे। भाजपा सूत्रों का कहना है मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना से कोई बातचीत नहीं होगी। बेशक उद्धव ठाकरे 50-50 के फॉर्मूला को लेकर दबाव डाल रहे हैं। इसका मतलब है कि मंत्रालयों का बंटवारा बराबर होगा और ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद दोनों पार्टियों के पास रहेगा।


वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि भाजपा शिवसेना की मुख्यमंत्री पद को बांटने वाली मांग स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि उसे 105 सीटें मिली हैं और उसके पास 10 निर्दलीयों का समर्थन है। यदि 56 सीटों वाली शिवसेना ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग करती है तो भाजपा उसके साथ कोई डील नहीं करेगी। हालांकि सेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा, 'महाराष्ट्र की जनता का रुझान सीधा और साफ है। अति नहीं, उन्माद नहीं वर्ना खत्म हो जाओगे, ऐसा जनादेश ईवीएम की मशीन से बाहर आया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आखिरी समय तक यह आत्मविश्वास था कि ईवीएम से केवल कमल ही बाहर आएगा। मगर 164 में से 63 सीटों पर कमल नहीं खिला।'


इसी बीच शुक्रवार को सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने ट्विटर पर एक कार्टून शेयर किया है। जिसमें उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न 'बाघ', एनसीपी के चुनाव चिह्न 'घड़ी' को पहने और भाजपा के चुनाव चिह्न 'कमल' को सूंघ रहा है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'बुरा न मानो दिवाली है।' शिवसेना के चुने गए प्रतिनिधि शुक्रवार को ठाकरे के आवास मातोश्री पहुंचे और उन्होंने आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की। बता दें कि आदित्य ने पहली बार वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और उन्हें जीत मिली है। इसे लेकर राज्य में पोस्टर भी लगाया गया है जिसमें आदित्य को भावी मुख्यमंत्री के तौर पर दिखाया गया है।


शिवसेना के प्रकाश सुर्वे जो मगथाने सीट से जीते हैं उन्होंने कहा, 'हमारी मांग है कि आदित्यजी राज्य कैबिनेट की अध्यक्षता करें।' राजनीतिक हलकों में इस तरह की खबरे थीं कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शिवसेना को सरकार बनाने के लिए समर्थन दे रही है। इसे बाद में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने खारिज कर दिया और कहा कि उनकी और एनसीपी की ऐसी कोई योजना नहीं है।


बात को तूल देकर विवाद में न फंसे:मिथुन

राशिफल


मेष:कार्यक्षेत्र में उन्नति का दिन है। व्‍यापारियों को धन लाभ होगा। नौकरीपेशे वालों को प्रोत्साहन मिलेगा। वरिष्ठ अधिकारियों की कृपा प्राप्त होगी। दिन सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर है। कहीं से शुभ समाचार प्राप्‍त होगा। परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा। 


वृषभ:मिश्रित प्रभाव वाला दिन है। आज समय और परिस्थिति के अनुसार कार्य करना लाभदायक रहेगा, घर-परिवार में परिजनों के साथ संबंध मधुर रहेंगे। सेहत को लेकर लापरवाही करना भारी पड़ सकता है। मौसम की मार स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। खर्च अध‍िक हो सकते हैं। 


मिथुन:आज चुनौतियां आपको दावत देती दिखाई दे रही हैं, अतः सोच-समझकर ही विवेकपूर्ण कार्य व्यवहार करें, अनावश्यक वार्तालाप से बचें। आज कहीं से आपको अशुभ समाचार भी मिल सकता है। बीमारी या फिर अन्‍य किसी वजह से आपको अतिरिक्‍त धन खर्च करना पड़ सकता है। किसी से विवाद में न पड़ें। किसी बात को तूल न दें।


कर्क:पराक्रम में वृद्धि का दिन है। कामकाज क्षेत्र में लोगों का सहयोग एवं मदद आपको प्रोत्साहित करेगी, दिन उपलब्धियों से पूर्ण रहेगा। व्‍यापारियों को आज निवेश में लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में लाभ होगा। दांपत्‍यजीवन में मधुरता आएगी। संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा!


सिंह:लाइफ पार्टनर के सहयोग के कारण दिन सुखद व्यतीत होगा, कहीं से कोई सूचना प्राप्त होगी जिसे लेकर आपके मन में उत्साह बना रहेगा। आपका कोई प्रियजन आज के दिन आपको सरप्राइज भी दे सकता है। दोस्‍तों के घर आगमन से दिन आज आनंद में कटेगा। शाम तक धन लाभ्‍ होने की भी उम्‍मीद है।


कन्या:स्वास्थ्य से संबंधित विकार उत्पन्न हो सकते हैं, खान-पान का ध्यान रखें, धन प्राप्ति के लिए शुभ दिन है। आज आपकी मेहनत रंग लाएगी। पुराने समय से रुका पड़ा कोई काम आज पूरा होगा। धन निवेश में आज भाग्‍य आजमा सकते हैं। लाभ होने के पूर्ण आसार हैं। सेहत के प्रति लापरवाही पड़ सकती है।


तुला:आज अनावश्यक व्यय का योग आपको परेशान करेगा। दूर की यात्रा से बचें, अन्यथा दिक्कतें आ सकती हैं, अजनबियों से मेल-जोल न करें। वाद-विवाद से आज दूर रहें। किसी की बात को अधिक तूल न दें। वाहन सावधानी से चलाएं और दूसरों पर अधिक भरोसा न करें। शाम का समय अच्‍छा बीतेगा।


वृश्चिक:लम्बे अरसे से जिसका आपको इन्तजार था, वह अभिलाषा आज पूर्ण होगी, मन में उत्साह एवं लोगों के सहयोग के कारण सभी कार्य बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों को आज वरिष्‍ठों से सम्‍मान मिल सकता है। व्‍यापारियों को आज विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है। सामाजिक कार्यों में आपको प्रशंसा प्राप्‍त होगी। 


धनु:आज के दिन सकारात्मक सूचनाएं प्राप्त होंगी, जिसके कारण आपको धन लाभ अगले कुछ दिनों में प्राप्त होगा, कर्मक्षेत्र में वृद्धि का योग है। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में पास होने की शुभ सूचना प्राप्‍त हो सकती है। प्रेम प्रसंगों में भी आज जातकों का अच्‍छा दिन बीतेगा। 


मकर:भाग्य आज आपका साथ देगा, शेयर आदि में निवेश कारगर सिद्ध होगा, प्रियजनों से मुलाकात के कारण मन प्रफुल्लित हेागा। दांपत्‍य जीवन में प्रसन्‍नता का माहौल रहेगा। महिलाओं की कोई इच्‍छा आज पूरी हो सकती है। वहीं दिन उत्‍तरार्द्ध में आपके घर अतिथि का आगमन हो सकता है। तैयारी रखें।


कुंभ:आज वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, अजनबियों से दूर रहें, कोई प्रिय चीज खो सकती है, संघर्षपूर्ण दिन की आशंका है। अतः सोच-समझकर ही कार्य व्यवहार करें। निवेश के बारे में विचार कर रहे लोग अभी रुके रहें और अच्‍छा वक्‍त आने का इंतजार करें। कार्य-व्‍यवहार में मधुर वाणी का प्रयोग आपको लाभ दिलवा सकता है।


मीन:प्रिय व्यक्ति से मुलाकात एवं साझेदारी में लाभ का योग है। करियर में विद्यार्थियों को नई दिशा प्रदान करने वाला दिन है। पहले की गई मेहनत अब रंग ला रही है। आपके सभी काम धीरे-धीरे बनते दिख रहे हैं। सेहत का विशेष ध्‍यान रखें और मौसम की मार को बाधा न बनने दें।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...