शनिवार, 19 अक्तूबर 2019

भारत वासियों के लिए जीता हूं

रेवाड़ी में बोले पीएम मोदी- पहले देश में बम धमाके हुआ करते थे, वे  रुके या नहीं


रेवाडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे। पीएम ने यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले देश में बम धमाके हुआ करते थे, वे रुके या नहीं? अब आ'तंकवादी अपने घरों में घुसकर मा'रे जाते हैं। जो लोग आ'तंकवाद का पोषण करते हैं, वे दुनिया के सामने रो रहे हैं।


इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सरकार की पांच साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उस दिन को भी याद किया जब उन्हें बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था। उस वक्त उन्होंने पहली रैली रेवाड़ी में की थी। पीएम ने कहा कि 5 साल में देश को सक्षम और समर्थ सरकार देने का मैंने वादा किया था और निभाया भी।


पीएम मोदी ने कहा कि उस वक्त मैंने कहा था कि भारत में ऐसी सरकार होनी चाहिए जो दुनिया से आंख से आंख मिलकर बात करे। आज हिंदुस्तान आंख झुकाकर नहीं बल्कि आंख मिलाकर बात करता है। पीएम ने कहा कि 40 साल से वन रैंक, वन पेंशन की मांग हो रही थी, उसे हमने लागू किया। इससे केवल हरियाणा के दो लाख पूर्व सैनिकों परिवारों को करीब- करीब 900 करोड़ रुपये का एरियर मिल रहा है।पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर में सालों से परिवारों की चिंता की गई और अलगाववाद को बल दिया गया, जिससे समस्या बढ़ती गई। ऐसे में दिल्ली दुर्बल हुई तो कश्मीरी पंडितों को डरा दिया गया। रैली में उमड़ी भीड़ को देखकर मोदी ने कहा कि भाइयों-बहनों आपने मुझे आंख बंद करने के लिए नहीं बिठाया मौज-मस्ती के लिए नहीं बिठाया।


कुर्सी के लिए नहीं देश के लिए जीता हूं। 125 करोड़ भारतीयों के लिए जीता हूं।उन्होंने कहा कि हमने अनुच्छेद 370 हटाया है तो कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। ऐसे लोगों को सजा देनी चाहिए और राजनीति से छुट्टी कर देनी चाहिए।


कॉलेज-विद्यालयों में मोबाइल पर प्रतिबंध

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा इस मामले में एक सर्कुलर जारी किया गया है। सर्कुलर में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अंदर मोबाइल फोन के उपयोग पर पूर्णतया बैन लगाने का उल्लेख किया गया है।


खबर के मुताबिक छात्रों को अब विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अंदर मोबाइल फोन लेने या उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। यह बैन राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षकों पर भी लागू है।उच्च शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए बेहतर शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सर्कुलर जारी किया है। सरकार ने पाया कि बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक, कॉलेज के में पढ़ाई की जगह मोबाइल फोन पर अपना बहुमूल्य समय व्यतीत कर रहे थे।


डीएम-एसपी ने सुनी जन समस्याएं

समाधान दिवस में कोखराज थाना पहुँचे डीएम-एसपी


कौशाम्बी। कोखराज थाना में डीएम व एसपी ने सुनी जनता की फरियाद। थाना कोखराज मे समाधान दिवस में जनता की समस्याओं की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भूमि सम्बंधित सभी मामलों के निस्तारण हेतू लेखपालों को आदेश दिया है। समाधान दिवस के अवसर पर डीएम,एसपी ने कहा कि किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। साथ में सीओ सिराथू रामवीर सिंह थाना प्रभारी अजीत कुमार पाण्डेय, इन्द्र पाल व लेखपाल रियाज अहमद,अमर सिंह पटेल सहित इलाके के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेे।


अजीत कुशवाहा


विज्ञापन एवं सार्वजनिक सूचनाएं


6 दिन की बच्ची के पेट में भ्रूण मिला

छह दिन की बच्ची के पेट में मिला भ्रूण, लाखो में से किसी एक नवजात में सामने आता है ऐसा मामला


राजनांदगांव।  शहर में एक छह दिन की बच्ची के पेट में भ्रूण मिला है । यह भ्रूण बच्चादानी नहीं बल्कि उस बच्ची के पेट में  है। शहर में संचालित विधि डायग्नोस्टिक और रिसर्च सेंटर में बच्चे की सोनोग्राफी करते समय डॉ.अमित मोदी (रेडियोलॉजिस्ट) हतप्रभ रह गए, जब उन्होंने जांच के दौरान पाया कि नवजात बच्ची के पेट में एक और भ्रूण मौजूद है । डॉक्टर ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में इस तरह का यह पहला केस है । चिकित्सकीय भाषा में इसे 'भ्रूण' के अंदर 'भ्रूण' (फेट्स इन फेटू) कहा जाता है । लगभग 5 लाख जीवित बच्चों में से एक के साथ यह स्थिति निर्मित होती है । अब तक पूरे विश्व में इस तरह के लगभग दो सौ मामले सामने आए हैं । भ्रूण के अंदर भ्रूण पाए जाने वाली बच्ची का वजन लगभग ढाई किलो है और अब चिकित्सक इस बच्ची के वजन के चार किलो के आसपास होने के बाद ऑपरेशन के जरिये उसके पेट में मौजूद भ्रूण को निकालने का काम करेंगे । इसके लिए करीब 4 महीने का इंतजार करना पड़ेगा ।


कैसे होता है भ्रूण के अंदर भ्रूण:- जब एक माता जुड़वां बच्चों से गर्भवती होती है तब एक अनोखी और अत्यंत दुर्लभ स्थिति बनती है । जिसमें एक भ्रूण दूसरे भ्रूण के उदर में स्थान ले लेता है । भ्रूण में भ्रूण की उत्पत्ति के बारे में दो सिद्धांत हैं । पहला वह स्थान है जहां मेजबान जुड़वां के शरीर के अंदर एक परजीवी जुड़वां भ्रूण विकृत होता है और दोनों रक्त की आपूर्ति को साझा करते हैं । दूसरी बात यह है कि भ्रूण के अंदर भ्रूण टेरेटोमा का एक (अत्यधिक विभेदित) रूप है । ऊत्तकों से विदेशी ट्यूमर से उस क्षेत्र या शरीर के उस हिस्से में बना होता है जिसमें वे पाए जाते हैं ।   


हरियाणा में टूटेंगे सब रिकॉर्ड: मोदी

हिसार। हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार पहुंचे। यहां रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा से मुझे विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने हर बार मेरी झोली भरी है। इस बार हिसार पहले से भी प्रचंड जनादेश बीजेपी के पक्ष में देने वाला है। 
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार हरियाणा में सारे रिकॉर्ड टूटेंगेे। हरियाणा का मुझ पर पूरा अधिकार है, मैं आपके सुख-दुख का साथी हूं। पीएम ने रैली में कांग्रेस पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि हम काम करते हैं और वो कारनामा करते हैं, हमारा काम करने में विश्वास है और कांग्रेस का कारनामा करने में यकीन है। मेरा पिछला कार्यकाल सफाई और गड्ढे भरने में गया, अब गति से काम करना है और नई इबारत लिखनी है।  


सरकार ने दिया बोनस का तोहफा

जयपुर। दिवाली से पहले ही सूबे के 6 लाख सरकारी कर्मियों को गहलोत सरकार ने बोनस का तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर कर्मचारियों को बोनस देने की राह खोल दी है। आदेश के अनुसार अब कर्मियों को अधिकतम 6,774 रुपये बोनस मिलेगा। इस घोषणा का कर्मचारी वर्ग को लंबे समय से इंतजार था। गौरतलब है कि बोनस के चलते सरकार पर करीब 406 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। सरकार की तरफ से आदेश निकलने के साथ ही कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
जानकारी के अनुसार सरकार के इस फैसले से प्रदेश के करीब 6 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगाा। बोनस का यह लाभ राज्य सेवा के अधिकारियों (राजपत्रित को छोड़कर) पे मेट्रिक लेवल-12 और इससे नीचे का वेतन ले रहे कर्मचारियों को ही मिलेगा।



'अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' को धूमधाम से मनाया

'अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' को धूमधाम से मनाया  पंकज कपूर  देहरादून। रविवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज परिसर देहराखास में राज्य के...