शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

वार ने किए कमाई के रिकॉर्ड ध्वस्त

मुंबई। 2019 की सबसे बड़ी हिट Kabir Singh थी। इसने 278.24 करोड़ रुपए कमाए थे। केवल 40 करोड़ में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर ने लीड रोल किया था। यह साउथ में बनी Arjun Reddy की रीमेक थी। छह हफ्ते तक यह सिनेमाघरों में बनी रही थी। इस फिल्म को लेकर काफी बहस भी थी क्योंकि शाहिद का कैरेक्टर इसमें काफी अलग था।सकी कमाई चार करोड़ के आंकड़े से नीचे गई है। इस मुकाम को पाने के लिए लिए फिल्म को करीब 14 दिन मेहनत करना पड़ी। अब इसकी कुल कमाई 280.60 करोड़ रुपए है। इसमें तमिल और तेलुगु भाषा के वर्जन से मिले करीब 12 करोड़ शामिल कर लिए गए हैं। दो दिन बाद इस फिल्म का तीसरा वीकेंड शुरू होने वाला है, इसमें यह 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।


WAR ने यह मिसाल अपने शानदार एक्शन सीन और दो हीरो के दम पर हासिल की है। War को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बनाया है, जो रितिक के साथ 'बैंग बैंग' बना चुके हैं। यह फिल्म विदेश में भी बढ़िया कर रही है। दुनियाभर की कमाई के मामले में यह 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ग्रॉस कमाई 411.5 करोड़ रुपए है।


अभी इस फिल्म के दूसरे हफ्ते की कमाई जारी है। 'यश राज' बैनर की WAR 14 दिन पहले बुधवार को रिलीज हुई थी। पहले दिन से यह अच्छी कमाई कर रही है और इसे ही भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल हुई।


चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत अवधि गुरुवार को बढ़ा दी। 
विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में चिदंबरम की हिरासत बढ़ा दी। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में सुनवाई चल रही है और निदेशालय ने 74 वर्षीय कांग्रेस नेता से पूछताछ के लिये 14 दिन की हिरासत मांगी है। अदालत ने बुधवार को उनके खिलाफ पेशी वारंट जारी किया था।


ठगी करने वाले,महिला सहित 4 गिरफ्तार

लुधियाना। साइबर सेल ने लाइफ इंश्योरेंस में ज्यादा मुनाफा देने के लालच में भोले भाले लोगो को ठगने वाले दिल्ली में चल रहे एक फर्जी काल सेंटर का खुलासा कर युवती सहित 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। मालिक फरार है चल रहा है पुलिस उसकी तलाश में छापामारी कर रही हैं ।सिंगल विंडो लुधियाना में प्रैस वार्ता के दौरान पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल,एडीसीपी सचिन गुप्ता,एसीपी रुपिंदर कौर भट्टी, एसीपी अमनदीप सिंह बराड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वर्ष पहले थाना सराभा नगर में लुधियाना निवासी जगदेव सिंह ने इंश्योरेंस के नाम पर 3 करोड़ 40 लाख़ की ठगी होने की शिकायत दर्ज़ करवाई थी। जिसके चलते लुधियाना साइबर सैल की पुलिस ने 4-5 महीने की कड़ी मेहनत से आरोपियों के सुराग निकाल गिरफ्तारी कर लुधियाना पुलिस ने बहुत बड़ी सफ़लता हासिल की। पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाईल फोन,डाटा, मोबाईल चार्जर, बरामद किया। सीपी ने बताया कि यह अलग अलग नंबरों से अलग अलग नाम बताकर भोले भाले लोगो को फोन पर इंश्योरेंस पर 15 परसेंट ब्याज ओर पैसे को दोगुना करने का लालच देकर ठगी करते थे। 3-4 रुपए के हिसाब से लोगो का डाटा खरीदा करते थे। उत्तर प्रदेश के दस्तावेज और वहां के प्रूफ पर फर्जी मोबाइल नंबर और बैंक खाता खुलवाए हुए थे। लगभग 8 सालो में यह आम लोगो 100 करोड़ की ठगी कर चुके है। पुलिस आम लोगो का डाटा बेचने वालो पर वी सख़्त कारवाई कर उनको जल्द गिरफ़्तार करेगी। आरोपियों की पहचान योगेश कुमार पुत्र जगमोहन निवासी 774/75 ए पहली मंजिल मंगोलपुरी दिल्ली,सुनील कुमार पुत्र जय नारायण निवासी P-4 627 सुल्तानपुरी न्यू दिल्ली,आकाश कुमार पुत्र जगमोहन A-774/75 पहली मंजिल मंगोलपुरी दिल्ली,मोस्मी पुत्री विनोद सिंह निवासी 11/78 मोती बाग न्यू दिल्ली के रूप में हुई। पकड़े गए चार आरोपियों में से 2 सगे भाई हैंपुलिस ने आरोपियों खिलाफ मुकदमा नंबर 212 दिनांक 11-10-2018 धारा 420 120 बी आईपीसी के तहत सराभा नगर थाना दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल लुधियाना ने लोगों से अपील की है। कॉल सेंटर से आने वाले फोन पर लेनदेन करने से पहले उसके विभाग की जांच करें। कोई भी पॉलिसी का अगर भुगतान करना है जा नई पॉलिसी करवानी है उसी विभागीय के दफ्तर में जाकर करवाएं और ठगी का शिकार होने से बचे।


इंडोर स्टेडियम में देसी टॉक कवि सम्मेलन

रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कल इंडोर स्टेडियम में आयोजित देसी टॉक कवि सम्मेलन का शुभांरभ किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की। इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके ने संबोधित करते हुए कहा कि साहित्य जगत में ऐसा माना जाता है कि जहां रवि नहीं पहुंच पाता है, वहां कवि पहुंच जाते हैं। कवि और उसकी कविता समाज का दर्पण होता है।


समाज में जो भी घटना घटती है या परिवर्तन आता है उसे वह देखता है उसको अपनी कविता के माध्यम से सभी के समक्ष प्रस्तुत करता है। कविता के माध्यम से कही गई बातें सभी व्यक्तियों के दिलों-दिमाग तक पहुंच जाती है और व्यक्ति उस पर आचरण करना प्रारंभ कर देता है। इसलिए कवियों को चाहिए कि वे समाज के समक्ष उन सभी बातों और परिवर्तनों को लाएं जो आदर्श समाज के निर्माण के लिये आवश्यक हों।


 


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कई प्रतिष्ठित कवि हुए हैं, जिन्होंने प्रदेश का मान बढ़ाया है, उन्हें मैं नमन करता हूं। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय सहित राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा भी उपस्थित थे। आयोजकों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कवि सम्मेलन में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने काव्यपाठ से समा बांधा। साथ ही पद्मश्री श्री सुरेंद्र दुबे, सर्वश्री मीर अली मीर, विनीत चौहान, रमेश मुस्कान, अंकिता सिंह, किशोर तिवारी, पद्मलोचन शर्मा अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी।


महानायक की तबीयत बिगड़ी,भर्ती

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ गयी है। अमिताभ को मुंबई के नानावटी अस्पताल  में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के बाहर खड़े पुलिसवालों का कहना है कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए यहां लाया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें लीवर की समस्या है।अमिताभ को नानावती अस्पताल में जहां भर्ती कराया गया है उसे काफी सीक्रेट रखा गया है। इतना सीक्रेट कि किसी सेलेब्स को भी नहीं पता चला कि बिग बी अस्पताल में भर्ती हैं। किसी को भी वहां जाने नहीं दिया जा रहा है। इसे रुटीन चेकअप बताया जा रहा है. लेकिन सवाल ये है कि अगर रुटीन चेकअप है तो क्यों उन्हें सुबह 3 बजे अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल नानावती अस्पताल ने किसी तरह का ऑफिशियल हेल्थ बुलेटिन शेयर नहीं किया है।


मंगलावर रात 2 बजे तबीयत बिगड़ने के बाद अमिताभ बच्चन को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की लीवर सिर्फ 25 फीसदी काम कर रही है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बॉलीवुड जगत से जुड़े लोग उनका हाल-चाल लेने के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मशहूर गेस्ट्रोन्ट्रोलॉजिस्ट डॉ बारवे उनका इलाज कर रहे हैं।अमिताभ को अस्पताल में 1-2 दिन और लग सकते हैं। माना जा रहा है कि उन्हें रविवार को डिस्चार्ज किया जा सकता हैै।


एयर इंडिया को मिली राहत की सांस

नई दिल्ली। एअर इंडिया के ईंधन बकाया को निपटाने के लिए नियमित भुगतान के वादे के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को उसकी ईंधन आपूर्ति रोकने का फैसला टाल दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एअर इंडिया को अल्टीमेटम देते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने बीते 10 अक्टूबर को एअर इंडिया को महीने का एकमुश्त भुगतान 18 अक्टूबर तक करने को कहा था और चेतावनी दी थी कि ऐसा नहीं करने पर वे उसके छह घरेलू हवाईअड्डों पर ईंधन की आपूर्ति रोक देंगी। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने एअर इंडिया को पत्र लिखकर कहा था, ''एकमुश्त मासिक भुगतान न होने के कारण बकाये (ईंधन का बचा हुआ बिल) में कमी नहीं आयी है। इस पत्र को पीटीआई-भाषा ने देखा है।" तीनों तेल कंपनियां पहले बता चुकी हैं कि एअर इंडिया पर उनका 5 हजार करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। इसमें से कुछ बकाया आठ महीने पुराना हो चुका है। अधिकारियों ने कहा कि एअर इंडिया ने पत्र लिख कर उसकी ईंधन आपूर्ति ना रोकने का अनुरोध किया और नियमित भुगतान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ईंधन आपूर्ति रोकने के फैसले को टाल दिया गया है।


पाक की अमन एंबुलेंस सेवा समाप्त

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस समय चरमराई हुई है। उसके नागरिक पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं। वहीं खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। इसी बीच पड़ोसी देश ने अमन एंबुलेंस की सेवाओं को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है क्योंकि सिंध सरकार के पास फंड की कमी है। इस खबर की पुष्टि अमन फाउंडेशन के एक अधिकारी ने की।सिंध सरकार और अमन फाउंडेशन के बीच हुई सरकारी निजी भागीदारी के बाद एंबुलेंस सेवा का नाम बदलकर सिंध मेडिकल एंड रेस्क्यू सर्विस रखा गया था। अमन फाउंडेशन के स्वास्थ्य सेवा के निदेशक खकान सिकंदर ने कहा कि वह कुछ महीनों के लिए अपनी सेवाओं को घटा रहे हैं।
सिकंदर ने गुरुवार को कहा कि सेवाओं को शुक्रवार से अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई हैं। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में फंड जारी कर दिए जाएंगे। सिंध के मुख्यमंत्री मुर्तजा वहाब ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि एंबुलेंस सेवाओं को बंद करने वाली खबरें गलत है।
वहाब ने कहा कि धन से संबंधित एक सारांश मुख्यमंत्री मुराद अली शाह को भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद फंड को जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंध सरकार चाहती है कि सेवा जारी रहे।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...