शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

पाक की अमन एंबुलेंस सेवा समाप्त

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस समय चरमराई हुई है। उसके नागरिक पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं। वहीं खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। इसी बीच पड़ोसी देश ने अमन एंबुलेंस की सेवाओं को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है क्योंकि सिंध सरकार के पास फंड की कमी है। इस खबर की पुष्टि अमन फाउंडेशन के एक अधिकारी ने की।सिंध सरकार और अमन फाउंडेशन के बीच हुई सरकारी निजी भागीदारी के बाद एंबुलेंस सेवा का नाम बदलकर सिंध मेडिकल एंड रेस्क्यू सर्विस रखा गया था। अमन फाउंडेशन के स्वास्थ्य सेवा के निदेशक खकान सिकंदर ने कहा कि वह कुछ महीनों के लिए अपनी सेवाओं को घटा रहे हैं।
सिकंदर ने गुरुवार को कहा कि सेवाओं को शुक्रवार से अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई हैं। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में फंड जारी कर दिए जाएंगे। सिंध के मुख्यमंत्री मुर्तजा वहाब ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि एंबुलेंस सेवाओं को बंद करने वाली खबरें गलत है।
वहाब ने कहा कि धन से संबंधित एक सारांश मुख्यमंत्री मुराद अली शाह को भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद फंड को जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंध सरकार चाहती है कि सेवा जारी रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...