बुधवार, 9 अक्तूबर 2019

एक्सप्रेस-वे का निर्माण रोकने की चेतावनी

गाजियाबाद। मोदीनगर स्‍थित भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव मुरादाबाद में 19 गांवों के किसानों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया। किसानों ने एनएचएआई से एक सामान मुआवजा व चकरोड व टयूवबैल को मुआवजा दिलाने की मांग की किसानों ने मांगे न माने जाने पर किसानों ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी दी है। गांव मुरादाबाद में किसान कल्याण समिति के बैनर तले एक महापंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से प्रभावित 19 गांवों के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। महापंचायत का अध्यक्षता दलवीर नेता जी व संचालन समिति के सचिव मनवीर त्यागी ने किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश राठी ने कहा की किसानों की दो साल से लंबित कई मामले जिलाधिकारी गाजियाबाद कोर्ट में चल रहे हैं।लेकिन अभी तक उनका कोई समाधान नहीं हो पाया है। जिसके चलते सैकड़ों किसानों का मुआवजा फंसा हुआ हैं।जबकि एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य शुरु होने वाला है। उन्होने बताया कि इसके अलावा एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य के चलते चकरोड समाप्त हो गई और सैकड़ों टयूवबैल नष्ठ कर दी गई है। टयूवबैलों के अभी तक मुआवजा तक नहीं दिए गए है। मनवीर त्यागी ने कहा कि सभी गांवों के किसानों को एक सामान मुआवजा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा चार सौ से अधिक किसानों की फाइल एनएचएआई द्वारा सेंशन कोर्ट में पड़ी है। जिनका निस्तारण नहीं हो रहा है। पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि यदि जल्द किसानों की मांग पूरी नहीं हुई ।तो दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का काम रोक दिया जाएगा। किसानों ने गांव मुरादाबाद में पंचायत स्थल पर ही अनिश्चिकॉलोनी धरना शुरु कर दिया है। इस मौके पर जयवीर गुर्जर,महावीर ,सतपाल सिंह ,चांदवीर चूडिय़ाला महकार सिंह ,आसिफ अली ,उम्मेद खान व बलराज सिंह व रमेश कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।


ऑपरेशन खुशी से मिली परिवारों को खुशी

विजयदशमी को ऑपरेशन खुशी टीम ने दो और परिवारों को दी खुशी जब उनके लापता बच्चे उन्हें वापस मिल गए


प्रयागराज। सहायक पुलिस अधीक्षक,क्षेत्र अधिकारी नगर तृतीय प्रयागराज अमित कुमार आनंद के निर्देशन पर टीम के सदस्य एसआई कामता प्रसाद हेड कांस्टेबल संजय दुबे कांस्टेबल मुलायम यादव व यशवंत सिंह महिला कांस्टेबल दीपिका सोनी महिला कांस्टेबल कुमारी कविता 'ऑपरेशन खुशी' के तहत जब दिनांक 29 सितंबर को धूमनगंज स्थित राजरूपपुर बालगृह पहुंचे तो वहां पर मौजूद दो बच्चों से मुलाकात हुई। बच्चों से नाम पूछने पर एक ने अपना नाम सोनू पिता का नाम स्वर्गीय रामाश्रय माता का नाम सरोज पता बिधनू कानपुर नगर उम्र 10वर्ष बताया तथा दूसरे ने अपना नाम आशीष पिता का नाम राकेश बंजारा पता चकेरी, कानपुर उम्र 10वर्ष बताया। दोनों बच्चों के बताए गए पते से संबंधित थाना प्रभारी चकेरी एवं थाना प्रभारी बिधनू से ऑपरेशन खुशी के टीम द्वारा जरिए मोबाइल से संपर्क किया गया। दोनों बच्चों का फोटो थाना प्रभारी को भेजा गया। थाना प्रभारी चकेरी व बिधनू ने बताया कि दोनों बच्चों के गायब होने के संबंध में मुकदमा लिखा गया है। थाना प्रभारी ने दोनों बच्चों के परिवार से बात कराई आशीष के पिता राकेश बंजारा व सोनू के माता सरोज दिनांक 8 अक्टूबर को इलाहाबाद आए। ऑपरेशन खुशी टीम के सदस्य दोनों बच्चों के परिवार को लेकर राजरूपपुर ले गए तथा बच्चों से मिलवाया। दोनों बच्चे अपने माता-पिता से मिलकर रोने लगे। दोनों बच्चों को उनके परिवार को सौंपा गया। सोनू की माता ने बताया कि थाना बिधनू में दिनांक 5/10/19 को अपराध संख्या 994/19 धारा 363 भा द वि मुकदमा लिखवाया गया है तथा आशीष के पिता ने बताया कि थाना चकेरी में दिनांक 7/10/19 को अपराध संख्या 566/19 धारा 363 मुकदमा लिखवाया सोनू एवं आशीष ने बताया कि 25/9/19 को दोपहर 2:00 बजे घर के सामने खेल रहे थे कि एक शिवम नाम का लड़का बहला-फुसलाकर स्टेशन ले आया और ट्रेन में बैठा कर इलाहाबाद ले आया। बताया कि काम दिलवाऊंगा और जबरदस्ती लाया था हमें।  हम दोनों ट्रेन में रोने लगे तो वह छोड़ कर भाग गया। बताया कि शिवम् पहले हमारे घर के पास रहता था पहले भी पड़ोस से बच्चो को ले गया था। हम लोगों को चाइल्ड लाइन वाले ले गए तब पुलिस आई और मेरे घर सूचना देकर हमारे परिवार से मिलवाया गया दोनों बच्चे पुलिस कार्रवाई से बहुत खुश थे।  बच्चों को उनके दोनों परिवार को दिया गया तथा थाना प्रभारी चकेरी एवं बिधनू को बताया गया कि दोनों बच्चे बता रहे थे कि शिवम् नाम का लड़का हम लोग को बहला-फुसलाकर लाया था। इस संबंध में कार्रवाई करने हेतु दोनों थाना प्रभारी को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु अवगत करा दिया गया है। दोनों थाना प्रभारी ने कहा कि हम उक्त प्रकरण में गहनता से विवेचना कर बच्चों को ले जाने वाले व्यक्तियों का पता लगाकर विधिक कार्यवाही करेंगे। विजयदशमी के दिन ऑपरेशन खुशी के अन्तर्गत दो और बच्चो को उनके माता पिता से मिलवाया गया। सोनू पुत्र स्वर्गीय रामाश्रय माता का नाम सरोज पता बिधनू कानपुर नगर उम्र 10वर्ष तथा आशीष पुत्र राकेश बंजारा पता चकेरी, कानपुर उम्र 10वर्ष  को शिवम् नाम का लड़का बेहला फुसला कर उनको ले आया था। जो इन्हे प्रयागराज छोड़ चला गया। जिसको आपरेशन ख़ुशी टीम ने उसके परिवार से मिलवाया है। सहायक पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अमित कुमार आनंद द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अब तक 19 बच्चो को इस आपरेशन के तहत मिलवाया जा चुका  है।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


कांग्रेस सत्तारूढ़ भाजपा को दे पाएगी शिकस्त

राणा ओबराय
बिखरती हुई हरियाणा कांग्रेस क्या हरियाणा चुनाव में दे पाएगी सत्तारूढ़ भाजपा को शिकस्त

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। कांग्रेस का साम्राज्य बिखरता जा रहा है।हालांकि चुनाव के समय सभी पार्टियों के नेता इधर-उधर भागते है। लेकिन जबसे हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों का बंटवारा हुआ है तबसे कांग्रेस में कुछ ज्यादा ही भागमभाग देखने को मिल रही है। टिकट घोषित होने के बाद कांग्रेस के ही लोग उसकी खिलाफत पर उतर आये हैं। अपनी ही पार्टी के प्रति विद्रोह की स्थिति पैदा कर दी है। ये वे लोग हैं जिन्होने कोई दूसरी पार्टी नहीं पकड़ी पर अब ये कांग्रेस के भी नहीं रहे हैं।ऐसे में कांग्रेस संगठन कमजोर होने की राह पर बढ़ रहा है जो कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ठीक नहीं है। बल्लबगढ़ से शारदा राठौड़, कुरुक्षेत्र से कैलाशो सैनी, फतेहाबाद से दुड़ाराम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, आदि नेताओ के कारण कांग्रेस की चूल्हे हिलने लग गयी है। दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए अच्छी बात यह है कि दूसरे दलों से भी बहुत से मजबूत नेताओ ने भी कांग्रेस का दामन थाम कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान की है। पार्टी छोड़ने वाले प्रदेश महासचिव टेकचंद मिढा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए डॉ. अशोक तंवर और उनकी टीम ने काम किया और अब मजदूरी का फल लेने के लिए हुड्डा ने अपनी मनमर्जी करके टिकट वितरण किया। मिड्ढा ने कहा कि आज यहां एकत्रित हुए सभी साथी कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले से नाराज हैं और इसीलिए हमने फैसला किया है कि पार्टी छोड़कर सभी कांग्रेसी उम्मीदवारों का विरोध किया जाएगा। विद्रोही कांग्रेस नेताओं का हुड्डा और शैलजा पर आरोप हैं कि कुछ दिन पहले आए लोगों को ही कांग्रेस ने टिकट दे दिया और पुराने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी की है। अब देखना वाली बात यह है कि इतने झटके खाने के बाद भी हरियाणा कांग्रेस क्या भाजपा को पटखनी देने में कामयाब हो पाएगी।


खो-खो प्रतियोगिता में रायबरेली को कांस्य

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। रांची, झारखंड में आयोजित सब जूनियर वर्ग बालक बालिका की राष्ट्रीय स्तर खो-खो प्रतियोगिता में जनपद रायबरेली के चार बालक रमेश मौर्य(कप्तान),आकाश मौर्य,रौनक मौर्य,शुभांकर व चार बालिकाये काजल,पूनम,अंशिका,रुचि ने उत्तर प्रदेश की खो-खो टीम के रूप में प्रतिभाग किया। जहां पहली बार बालक वर्ग को कांस्य पदक प्राप्त हुआ ।बालकों और बालिकाओं की शानदार प्रदर्शन व उपलब्धि पर आज जनता एक्सप्रेस से रायबरेली पहुंचने पर स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया ।स्वागत करने वालों में डिस्टिक एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला,जिला एवं शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता आशुतोष त्रिपाठी,स्काउट गाइड संस्था के जिला सचिव अरविंद कुमार शुक्ला,माध्यमिक शिक्षा के जिला क्रीड़ा सचिव श्री अजय सिंह चंदेल,राजकीय इंटर कॉलेज के श्री अनीश अहमद साथ ही नितीश शुक्ला एडवोकेट शिवम त्रिवेदी, दुर्गेश शुक्ला व नितिन गुप्ता एडवोकेट आदि ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया ।इस अवसर पर डिस्टिक खो-खो एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ल ने कहा कि 9 अक्टूबर को सारे बच्चों को जो रांची में शानदार प्रदर्शन करके लौटे हैं उनको शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में एसोसिएशन और समाजसेवियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।


नवरात्रि उत्सव का कार्यक्रम संपन्न

नवदुर्गा सेवा समिति द्वारा आयोजित सार्वजनिक नवरात्रि उत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न


रमेश प्रजापति


जौनपर। नवदुर्गा सेवा समिति द्वारा आयोजित सार्वजनिक नवरात्रि उत्सव का कार्यक्रम मंगलवार को भद्रराव -मलाई-जौनपर में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  बम्पर डांस प्रोग्राम का आयोजन 3 दिनों से किया गया था। जिसका फाइनल मंगलवार को किया गया। जिसमें इस बम्पर डांस के न्यायाधीश रहे आशे मौर्य ,बबलू सिंह, कल्लू सिंह व लक्ष्मी शंकर सिंह। जिसमे प्रथम पुरस्कार कुलदीप मिश्रा (रेंजर सायकल), दूसरा पुरस्कार रविन्द्र विश्वकर्मा (म्युझिक सिस्टम), तीसरा पुरस्कार (फर्राटा पंखा) दिया गया। इस नवरात्रि पर्व में जौनपर ,बदलापुर, गोरखपुर, हड़िया, प्रयागराज व अन्य दूर दराज के सभी  डांसरों ने भाग लिया। साथ ही साथ 5000 से  7000 हजार देवी भक्तों में माता का दर्शन किया। जिसके प्रमुख मौजूद रहे संस्थापक दिनेश प्रजापति(पंडित), कार्याध्यक्ष रमेश प्रजापति, अध्यक्ष जी.ड़ी प्रजापति, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति(प्रधान), भोनू विश्वकर्मा
कोषाध्यक्ष गोविंद प्रजापति, रमेश प्रजापति ,रामशंकर प्रजापति, विमल मिश्रा, पूजा व्यवस्था रामदत्त प्रजापति, अशोक प्रजापति, बोने शर्मा ,अभय प्रजापति ,कृष्ण कुमार प्रजापति इलेक्टिशन सोनू प्रजापति, सोनू प्रजापति, चंद्रशेखर प्रजापति, प्रबंधक राजू प्रजापति, व्यवस्था  सूरज गौंड, मनोज प्रजापति, रोहित प्रजापति, कमलेश प्रजापति, सन्तोष प्रजापति, वीरू शर्मा, दीपक प्रजापति, धर्मेंद्र मौर्य, विजयशंकर मौर्य, रीतू प्रजापति, विवेक गौड़, आशीष प्रजापति, राहुल प्रजापति, अर्जुन प्रजापति, शिवम प्रजापति, अजय प्रजापति, धीरू शर्मा, संजय प्रजापति, अमन प्रजापति ,दाउ गौंड,शेखर प्रजापति, व अन्य सभी  कार्यकर्ता,पदाधिकारी व सभी दर्शकों शामिल रहे।


सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज

गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर मामले में सोमवार को सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। योगी ने कहा कि जिनकी भूमिका नकारात्मक हो, उनसे सकारात्मक अपेक्षा करना ठीक नहीं है। हमने गांधी जयंती पर 36 घंटे विधानसभा चलाई ताकि बापू के विचारों पर चर्चा हो सके। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए निर्णय जरूरी है।


गोरखपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगी ने यह बातें कही। योगी ने कहा, ”कहते हैं कि सैकड़ों सालों से चल रहे एक विवाद का पटाक्षेप होना चाहिए। जिससे देश के प्रत्येक नागरिक के मन में विश्वास पैदा हो सके। योगी ने कहा कि दुर्भाग्य है कि जिनको जनता के मुद्दे से कोई मतलब नहीं उन्होंने वॉक आउट किया और ये गांधी जी का अपमान है। सरकार का एजेंडा स्पष्ट है कि विकास का जो मॉडल मोदीजी ने खड़ा किया है वो हमारी प्रेरणा है।”


अखिलेश ने योगी के बयान पर उठाए थे सवाल
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, 'आज अखबारों में देखने को मिला कि वह (योगी) कह रहे हैं कि जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। सपा प्रमुख ने सवालिया लहजे में पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि आयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला आने वाला है?” अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम योगी के बयान का वीडियो भी दिखाया।


गांधी जयंती पर चले सत्र पर भी बोले थे अखिलेश
अखिलेश ने कहा, 'गांधी जी की 150 जयंती मनाई गई, जिसमें विधानसभा का 36 घंटे का सत्र चला। लेकिन भाजपा सत्य और अहिंसा का पालन नहीं करती। सरकार विधानसभा में झूठ बोल रही है। मेट्रो से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक हमारे (सपा सरकार) प्रोजेक्ट हैं।'


मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा- खुशखबरी जरूर मिलेगी
अयोध्या में आज मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या को खुशखबरी जरूर मिलेगी, लेकिन कोर्ट हमेशा सबूतों के आधार पर फैसला करता है। साथ ही अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला करेगा हम उसे मानने को तैयार हैं। अंसारी ने कहा कि कोर्ट तय करेगा कि फैसला किसके पक्ष में होता है।


जम्मू-कश्मीर से एडवाइजरी हटाने का आदेश

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को दो महीने से अधिक पुरानी एडवाइजरी को हटाने का निर्देश दिया, जिसमें पर्यटकों को घाटी छोड़ने के लिए कहा गया था। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि गृह विभाग ने एडवाइजरी को तत्काल हटाने के लिए कहा है। यह 10 अक्तूबर से प्रभावी होगा। इससे राज्य में पर्यटकों का आना-जाना शुरू हो जाएगा। राज्य प्रशासन ने 2 अगस्त को एक सुरक्षा सलाह जारी की थी। इसमें घाटी में आतंकी खतरे का हवाला देते हुए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द कश्मीर छोड़ने के लिए कहा था। यह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के ठीक पहले जारी की गई थी।


मलिक मुख्य सचिव के साथ घाटी में सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहे थे। इस बैठक में प्लानिंग एंड हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट विभाग के मुख्य सचिव भी मौजूद थे। राज्यपाल को इस दौरान कश्मीर में होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारियों के बारे में भी बताया गया। उन्हें बताया गया कि इन चुनावों में लोग बढ़ चढ़ कर रुचि ले रहे हैं और कई सीटों पर नामांकन भी फाइल किए जा चुके हैं। इसके अलावा राज्यपाल को सेब के व्यापार में हो रही प्रगति के बारे में भी बताया गया। सेब की कीमतों में कुछ बदलाव भी किए जा रहे हैं जिसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...