बुधवार, 9 अक्तूबर 2019

एक्सप्रेस-वे का निर्माण रोकने की चेतावनी

गाजियाबाद। मोदीनगर स्‍थित भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव मुरादाबाद में 19 गांवों के किसानों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया। किसानों ने एनएचएआई से एक सामान मुआवजा व चकरोड व टयूवबैल को मुआवजा दिलाने की मांग की किसानों ने मांगे न माने जाने पर किसानों ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी दी है। गांव मुरादाबाद में किसान कल्याण समिति के बैनर तले एक महापंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से प्रभावित 19 गांवों के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। महापंचायत का अध्यक्षता दलवीर नेता जी व संचालन समिति के सचिव मनवीर त्यागी ने किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश राठी ने कहा की किसानों की दो साल से लंबित कई मामले जिलाधिकारी गाजियाबाद कोर्ट में चल रहे हैं।लेकिन अभी तक उनका कोई समाधान नहीं हो पाया है। जिसके चलते सैकड़ों किसानों का मुआवजा फंसा हुआ हैं।जबकि एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य शुरु होने वाला है। उन्होने बताया कि इसके अलावा एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य के चलते चकरोड समाप्त हो गई और सैकड़ों टयूवबैल नष्ठ कर दी गई है। टयूवबैलों के अभी तक मुआवजा तक नहीं दिए गए है। मनवीर त्यागी ने कहा कि सभी गांवों के किसानों को एक सामान मुआवजा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा चार सौ से अधिक किसानों की फाइल एनएचएआई द्वारा सेंशन कोर्ट में पड़ी है। जिनका निस्तारण नहीं हो रहा है। पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि यदि जल्द किसानों की मांग पूरी नहीं हुई ।तो दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का काम रोक दिया जाएगा। किसानों ने गांव मुरादाबाद में पंचायत स्थल पर ही अनिश्चिकॉलोनी धरना शुरु कर दिया है। इस मौके पर जयवीर गुर्जर,महावीर ,सतपाल सिंह ,चांदवीर चूडिय़ाला महकार सिंह ,आसिफ अली ,उम्मेद खान व बलराज सिंह व रमेश कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...