बुधवार, 9 अक्तूबर 2019

ऑपरेशन खुशी से मिली परिवारों को खुशी

विजयदशमी को ऑपरेशन खुशी टीम ने दो और परिवारों को दी खुशी जब उनके लापता बच्चे उन्हें वापस मिल गए


प्रयागराज। सहायक पुलिस अधीक्षक,क्षेत्र अधिकारी नगर तृतीय प्रयागराज अमित कुमार आनंद के निर्देशन पर टीम के सदस्य एसआई कामता प्रसाद हेड कांस्टेबल संजय दुबे कांस्टेबल मुलायम यादव व यशवंत सिंह महिला कांस्टेबल दीपिका सोनी महिला कांस्टेबल कुमारी कविता 'ऑपरेशन खुशी' के तहत जब दिनांक 29 सितंबर को धूमनगंज स्थित राजरूपपुर बालगृह पहुंचे तो वहां पर मौजूद दो बच्चों से मुलाकात हुई। बच्चों से नाम पूछने पर एक ने अपना नाम सोनू पिता का नाम स्वर्गीय रामाश्रय माता का नाम सरोज पता बिधनू कानपुर नगर उम्र 10वर्ष बताया तथा दूसरे ने अपना नाम आशीष पिता का नाम राकेश बंजारा पता चकेरी, कानपुर उम्र 10वर्ष बताया। दोनों बच्चों के बताए गए पते से संबंधित थाना प्रभारी चकेरी एवं थाना प्रभारी बिधनू से ऑपरेशन खुशी के टीम द्वारा जरिए मोबाइल से संपर्क किया गया। दोनों बच्चों का फोटो थाना प्रभारी को भेजा गया। थाना प्रभारी चकेरी व बिधनू ने बताया कि दोनों बच्चों के गायब होने के संबंध में मुकदमा लिखा गया है। थाना प्रभारी ने दोनों बच्चों के परिवार से बात कराई आशीष के पिता राकेश बंजारा व सोनू के माता सरोज दिनांक 8 अक्टूबर को इलाहाबाद आए। ऑपरेशन खुशी टीम के सदस्य दोनों बच्चों के परिवार को लेकर राजरूपपुर ले गए तथा बच्चों से मिलवाया। दोनों बच्चे अपने माता-पिता से मिलकर रोने लगे। दोनों बच्चों को उनके परिवार को सौंपा गया। सोनू की माता ने बताया कि थाना बिधनू में दिनांक 5/10/19 को अपराध संख्या 994/19 धारा 363 भा द वि मुकदमा लिखवाया गया है तथा आशीष के पिता ने बताया कि थाना चकेरी में दिनांक 7/10/19 को अपराध संख्या 566/19 धारा 363 मुकदमा लिखवाया सोनू एवं आशीष ने बताया कि 25/9/19 को दोपहर 2:00 बजे घर के सामने खेल रहे थे कि एक शिवम नाम का लड़का बहला-फुसलाकर स्टेशन ले आया और ट्रेन में बैठा कर इलाहाबाद ले आया। बताया कि काम दिलवाऊंगा और जबरदस्ती लाया था हमें।  हम दोनों ट्रेन में रोने लगे तो वह छोड़ कर भाग गया। बताया कि शिवम् पहले हमारे घर के पास रहता था पहले भी पड़ोस से बच्चो को ले गया था। हम लोगों को चाइल्ड लाइन वाले ले गए तब पुलिस आई और मेरे घर सूचना देकर हमारे परिवार से मिलवाया गया दोनों बच्चे पुलिस कार्रवाई से बहुत खुश थे।  बच्चों को उनके दोनों परिवार को दिया गया तथा थाना प्रभारी चकेरी एवं बिधनू को बताया गया कि दोनों बच्चे बता रहे थे कि शिवम् नाम का लड़का हम लोग को बहला-फुसलाकर लाया था। इस संबंध में कार्रवाई करने हेतु दोनों थाना प्रभारी को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु अवगत करा दिया गया है। दोनों थाना प्रभारी ने कहा कि हम उक्त प्रकरण में गहनता से विवेचना कर बच्चों को ले जाने वाले व्यक्तियों का पता लगाकर विधिक कार्यवाही करेंगे। विजयदशमी के दिन ऑपरेशन खुशी के अन्तर्गत दो और बच्चो को उनके माता पिता से मिलवाया गया। सोनू पुत्र स्वर्गीय रामाश्रय माता का नाम सरोज पता बिधनू कानपुर नगर उम्र 10वर्ष तथा आशीष पुत्र राकेश बंजारा पता चकेरी, कानपुर उम्र 10वर्ष  को शिवम् नाम का लड़का बेहला फुसला कर उनको ले आया था। जो इन्हे प्रयागराज छोड़ चला गया। जिसको आपरेशन ख़ुशी टीम ने उसके परिवार से मिलवाया है। सहायक पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अमित कुमार आनंद द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अब तक 19 बच्चो को इस आपरेशन के तहत मिलवाया जा चुका  है।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...