रविवार, 6 अक्तूबर 2019

2 करोड लोगों ने छोड़ा डीटीएच

नई दिल्ली। टेलिविजन और ब्रॉडकास्टिंग सेक्टर के लिए टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से अनाउंस किए गए नए रेग्युलेशंस के बाद डीटीएच प्लान महंगे हुए हैं। साथ ही केबल का बिल भी आसमान छू रहा है। ट्राई की ओर से भले ही कस्टमर्स को उनकी पसंद के चैनल सेलेक्ट करने और उनके लिए ही पेमेंट करने का ऑप्शन नए नियमों के अनुसार दिया गया लेकिन लगता है कि कस्टमर्स का डीटीएच सर्विसेज से मोहभंग हो चुका है। पिछले साल की दूसरी तिमाही के मुकाबले इस साल केबल बिल करीब 25 प्रतिशत महंगे हुए हैं। यही वजह है कि भारतीय डीटीएच और केबल सर्विसेज छोड़ रहे हैं।
मार्च, 2017 में टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ब्रॉडकास्टिंग और केबल सर्विसेज के लिए नया फ्रेमवर्क तैयार किया, जिसे 29 दिसंबर, 2018 से लागू किया गया। इन नियमों के हिसाब से कंज्यूमर्स को उनकी पसंद के चैनल सेलेक्ट करने और केवल उनके लिए ही भुगतान करने का विकल्प मिला। पहले माना जा रहा था कि ऐसा होने के बाद सब्सक्राइबर्स को कम पैसे अपने प्लान के लिए चुकाने होंगे लेकिन इसका उल्टा ही हुआ। बेसिक से लेकर प्रीमियम प्लान्स तक महंगे हो गए और चैनल चुनने की जगह चैनल पैक चुनने का विकल्प सब्सक्राइबर्स को मिला, जो उन्हें रास नहीं आया।
2 करोड़ सब्सक्राइबर घटे:-
ट्राई की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि डीटीएच सर्विस का एवरेज ऐक्टिव सब्सक्राइबर बेस इस साल की पहली तिमाही जनवरी-मार्च में लगभग 7.2 करोड़ यूजर्स का था। 30 जून को खत्म हुई पिछली तिमाही तक इसमें 25 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और लगभग 5.4 करोड़ ऐक्टिव डीटीएच सब्सक्राइबर्स बचे हैं। CRISIL और CARE की रिपोर्ट्स में सामने आया है कि टैरिफ ऑर्डर लागू होने के बाद बिल में कमी होने की जगह बढ़ोतरी देखी गई है। कई यूजर्स ने फ्रीडिश का इस्तेमाल शुरू किया, जिसके चलते छोटे चैनल जैसे बिहार का दंगल टीवी रातोंरात सबसे ज्यादा देखे जाने वाले चैनलों में शामिल हो गए और इन्होंने कलर्स, स्टार टीवी तक को पीछे छोड़ दिया है।
शहरी कस्टमर्स ने यह निकला उपाय:-
शहरी कस्टमर्स ने डीटीएच या केबल की जगह ओवर-द-टॉप सर्विसेज पर स्विच किया है। एमएक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम विडियो और हॉटस्टार जैसे विडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स अब सब्सक्राइबर्स को पसंद आ रहे हैं। टाइम्स इंटरनेट के एमएक्स प्लेयर के पास सबसे ज्यादा 21 प्रतिशत कस्टमर्स हैं, इसके बाद ऐमजॉन के पास 15 प्रतिशत और नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार के पास 14-14 प्रतिशत कस्टमर बेस मौजूद है। स्मार्ट टीवी भी सस्ते हुए हैं, जिनसे इस सर्विसेज के प्रोग्राम कस्टमर्स अब बड़े पर्दे पर भी देख पा रहे हैं। जी एंटरटेनमेंट के ZEE5 ऐप, स्टार इंडिया के हॉटस्टार और सोनी के सोनी लिव ओटीटी सर्विसेज का असर भी डीटीएच सब्सक्राइबर बेस पर पड़ रहा है।


इमरान से उठा सेना-विपक्ष का विश्वास

नई दिल्ली। इमरान ख़ान अपने देश की सेना और विपक्ष का विश्वास खो चुके हैं, लिहाज़ा इमरान के तख्तापलट की तारीख 'तय' हो गई है। एक लाइन की खबर ये है कि इमरान खान की विदाई होने वाली है। या यूं कहें कि पाकिस्तान में फिर एक बार सैनिक शासन की तैयारी हो चुकी है। क्योंकि पाकिस्तान के बड़े बिजनेसमैन के साथ पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बैठक नहीं होती है। बैठक होती है रावलपिंडी में जहां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का हेडक्वार्टर है। वैसे भी पाकिस्तान की तरह वहां के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान भी फेल हो चुके हैं।


सरकार के खिलाफ गुस्से का फायदा उठाएगी बाजवा की सेना:-पाकिस्तान में सेना रेडियो स्टेशन, टीवी स्टेशन, दूर संचार भवन, संसद हर जगह कब्जा कर सकती है और पाकिस्तान में फिर एक बार सेना के बूट की धमक सुनाई देगी। पाकिस्तान में फिर एक बार एक चुनी हुई सरकार की बलि सेना लेने जा रही है। इस बैठक में पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमर जावेद बाजवा से पाकिस्तान के बड़े कारोबारियों ने मुलाकात की। ये मुलाकात रावलपिंडी के आर्मी हाउस में की गई थी। मुलाकात के बाद पाकिस्तान के बड़े बिजनेस लीडर्स ने सेना प्रमुख के साथ डिनर भी किया। सूत्रों के मुताबिक बिजनेस लीडर्स ने कहा है कि इमरान सरकार अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठा रही है। 
पाकिस्तान के बड़े कारोबारियों ने इमरान खान से भी मुलाकात की थी लेकिन क्योंकि उनकी समस्य़ाओं को दूर करने के लिए इमरान खान ने कोई कदम नहीं उठाया इसलिए इन सभी बिजनेस लीडर्स ने अब आर्मी चीफ से मुलाकात की है। 
इमरान के लिए क्यों ये खतरे की घंटी है ये समझिए
तो क्या पाकिस्तान में इमरान की नहीं बाजवा की ज्यादा चलती है? क्या इमरान का कहा शब्द आखिरी नहीं माना जाता? क्या आर्मी चीफ ही पाकिस्तान में सत्ता का सबसे बड़ा केंद्र है? अफसोस यही है कि हर सवाल का जवाब हां में है। पाकिस्तान ने पहले भी तख्तापलट देखें हैं, और फिर एक बार पाकिस्तान का एक जनरल एक चुनी हुई सरकार को उखाड़ फेंके तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। 
इमरान खान के तख्तापलट का कोड 111 क्या है:पाकिस्तानी सेना की ट्रिपल वन ब्रिगेड के अधिकारियों और सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। ट्रिपल वन ब्रिगेड रावलपिंडी में तैनात रहती है। ट्रिपल वन ब्रिगेड रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना की गैरिसन ब्रिगेड है
इसलिए इसे COUP BRIGADE भी कहते हैं जो तख्तापलट के लिए कुख्यात है। इस ब्रिगेड का इस्तेमाल इससे पहले हुई लगभग हर सैन्य तख्तापलट में किया गया है। ब्रिगेड के सभी अधिकारियों और सैनिकों को ड्यूटी पर लौटने के आदेश दिए गए हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा का ज़िम्मा ब्रिगेड 111 के पास ही है।


भारत पेट्रोलियम बिकने के कगार पर

नोमुरा के नोट के अनुसार बीपीसीएल में हिस्सेदारी खरीदने के बाद रिलायंस को 25 फीसदी मार्केट शेयर हासिल हो जाएगा। इसमें 3.4 करोड़ टन की अतिरिक्त रिफाइनिंग क्षमता के साथ ही उसे सार्वजनिक कंपनी की संपत्ति पर भी अधिकार मिलेगा।
नई दिल्ली। भारत पैट्रोलियम बेचने को तैयार मोदी सरकार,  रिलायंस औद्योगिक संस्था के मुकेश अंबानी लगा सकते हैं बोलीनोमुरा रिसर्च के अनुसार रिलायंस के अलावा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन भी बोली लगा सकती है।
मोदी सरकार तेल सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। सरकारी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) बोली लगा सकती है।
जापानी स्टॉकब्रोकर नोमुरा रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा सरकारी क्षेत्र की एक अन्य तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने भी बीपीसीएल में हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखाई है। मालूम हो कि हाल ही में विनिवेश मामलों के कोर ग्रुप ने रणनीतिक निवेश के तहत बीपीसीएल में सरकार की पूरी 53.29 फीसदी को बेचने की सिफारिश की थी।
नोमुरा का कहना है कि सचिवों की समिति की तरफ से कंपनी में सरकार की पूरी हिस्सेदारी बेचे जाने की सिफारिश के बाद इस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीपीसीएल के निजीकरण की संभावना बढ़ गई है। हमें लगता है कि इस मामले में कैबिनेट की मंजूरी सिर्फ औपचारिकता भर है।
वैसे भी जिस एक्ट के तहत बीपीसीएल का राष्ट्रीयकरण किया गया था उसे हटाया जा चुका है। ऐसे में इस संबंध में कोई कानूनी बाधा भी नहीं आनी चाहिए। निवेशकों को भेजे गए नोट में नोमुरा ने कहा है कि भले ही रिलायंस रिफाइनिंग/केमिकल में अपनी हिस्सेदारी कम करना चाहती हो और कर्ज को शून्य करना चाहती हो लेकिन वह बीपीसीएल में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगा सकती है।
अर्थव्यवस्था पर लोगों का डिगा भरोसा! 6 साल के सबसे खराब हालात, 50% से ज्यादा की राय- नौकरियों के लिए हालात हुए बदतर।
नोमुरा के नोट के अनुसार बीपीसीएल में हिस्सेदारी खरीदने के बाद रिलायंस को 25 फीसदी मार्केट शेयर हासिल हो जाएगा। इसमें 3.4 करोड़ टन की अतिरिक्त रिफाइनिंग क्षमता के साथ ही उसे सार्वजनिक कंपनी की संपत्ति पर भी अधिकार मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी के करीब 15000 पेट्रोल पंप के जरिये रिलायंस को अपना बिजनेस बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण रूप से मदद मिलेगी।


खनन माफिया ने इंस्पेक्टर को मारी गोली

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए थाना मोंठ में तैनात थानाध्यक्ष को गोली मारकर सनसनी फैला दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया।


आनन-फानन में घायल इंस्पेक्टर को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मोंठ प्रभारी निरीक्षक धर्मेद्र सिंह चौहान ने दो दिन पहले अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की थी। एक खनन माफिया का ट्रक सीज कर दिया था। इससे माफिया खुन्नस खाए हुए थे। घटना को अंजाम देने के बाद खनन माफिया अपने साथी के साथ कार भी लूट ले गए। घटना की जानकारी होने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके से पुलिस को बाइक और कारतूस बरामद हुए हैं।
वारादत के पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी। इसी दौरान मोंठ इंस्पेक्टर पर गोली चलाने वाले आरोपी खनन माफिया पुष्पेंद्र यादव की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। गुरसराय इलाके में पुलिस को देखकर पुष्पेंद्र ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से पुष्पेंद्र घायल हो गया। घायल आरोपी को लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
हमले से पहले इंस्पेक्टर को किया फोन:-बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र दो दिन पहले छुट्टी पर अपने घर कानपुर गए थे। शनिवार की रात मोंठ इंस्पेक्टर कानपुर से अपनी कार से मोंठ आ रहे थे। खनन माफिया ने रास्ते में उनको फोन कर कहा कि वह मिलना चाहता है। इस पर इंस्पेक्टर ने मोंठ से पहले हाइवे पर मिलने के लिए कहा। जैसे ही वहां कार से इंस्पेक्टर पहुंचे खनन माफिया ने फायरिंग कर दी। गोली उनके बगल से निकल गई। इसके बाद माफिया और उसके साथी ने इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी पाकर डीआईजी सुभाष सिंह बघेल, एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक देहात राहुल मिठास समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गई।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि दो दिन पहले मोंठ इंस्पेक्टर ने एक बालू माफिया की गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज कर दी थी। इसके बाद बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। वहीं, इंस्पेक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है। एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोली इंस्पेक्टर के गाल को छूते हुए निकल गई।
सपा राज्यसभा सांसद ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किये:- 
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद डाॅक्टर चन्द्रपाल सिंह यादव ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किये है। उन्होंने कहा कि पुष्पेन्द्र यादव का मोंठ थानेदार ने ट्रक पकड़ा था। जिसको छोड़ने के लिए पुष्पेन्द्र यादव और मोंठ थानेदार के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर कहा-सुनी हो गई। कहा-सुनी के दौरान ही पुष्पेन्द्र की पुलिस ने पेशबंदी कर हत्या की है।
वह पुलिस से पूछना चाहते है कि जैसा उनका कहना है कि पुष्पेन्द्र थानेदार की कार लूटकर भाग गया था। यदि ऐसा है तो रास्ते में कई थाने पड़ते है, बीच में किसी थाने की पुलिस ने उन्हें क्यों नहीं रोका। इतनी दूर ले जाकर क्यों पुष्पेन्द्र का एनकाउंटर किया गया है। पुष्पेन्द्र की मौत एनकाउंटर से नहीं बल्कि पुलिस की पेशबंदी के कारण हुई है। वह इस मामले में जांच की मांग करते हैं और पुलिस पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करते है।


आरोपियों का नाम हाथ पर लिख,लगाई फांसी

मुजफ्फरनगर। थाना छपार के एक गांव में रेप पीड़िता का शव उसके ही घर में रस्सी के फंदे से लटका पाया गया। बताया जा रहा है कि मृतका ने अपने बाएं हाथ पर आरोपियों के नाम लिखे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस ने मामले में एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया।
घटना छपार थानांतर्गत के बढीवाला गांव की है। जानकारी के अनुसार, चार वर्ष पूर्व ससुराल में युवती के मामा ससुर ने उसके साथ रेप किया था। बाद में कुछ लोगों ने मामले में समझौता करा दिया था, लेकिन पीड़िता इससे काफी नाराज थी। बताया जाता है कि इसी कारण वह तनाव में रहती थी। इतना ही नहीं, एक वर्ष पूर्व रोहाना खामपुर मार्ग पर राजवाहे के पास पीड़िता को रिक्शे से उतारकर उसके साथ गांव के ही तीन युवकों ने गैंगरेप भी किया था। मामले में मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फिलहाल तीनों आरोपी जमानत पर हैं।


बाएं हाथ लिखा आरोपियों का नाम:-बताया जाता है कि पीड़िता की मां जब जंगल से लौटी तो बेटी का शव मकान में रस्सी के फंदे से लटका हुआ पाया. मृतका ने अपने बाएं हाथ पर आरोपी बिरजू और तीन अन्य युवकों के नाम लिखे थे। काफी देर बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतका के पिता ने एक को नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, छपार थाना क्षेत्र के बढीवाला गांव में एक 21 वर्षीय युवती ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली और रेप जैसी कुछ बात सामने आई है। इस मामले में जांच की जा रही है। वहीं, युवती ने अपने हाथ पर कुछ नाम भी लिखे हुए थे, उसकी भी छानबीन की जा रही है।


71 नौकरशाहों की पीएम को चिट्ठी

PM मोदी को 71 पूर्व नौकरशाहों की चिट्ठी, सियासी बढ़त के लिए हमें न बनाएं निशाना



नई दिल्ली। इस पत्र पर जिन पूर्व अधिकारियों के दस्तखत हैं उनमें ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के डीपीपी रहे मीरां बोरवनकर, पंजाब के पूर्व नौकरशाह जुलियो रिबेरो, मध्य प्रदेश में अतिरिक्त मुख्य सचिव रहीं रश्मि शुक्ला शर्मा हैं।
सरकार का कदम ईमानदार सेवा के लिए एक गंभीर 'हतोत्साहन'ईमानदार अधिकारियों को चुनिंदा ढंग से बनाया जा रहा निशाना आईएनएक्स मीडिया मामले में वित्त मंत्रालय के चार पूर्व अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मिलने के बाद 71 पूर्व नौकरशाहों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में पूर्व अधिकारियों ने इस मामले को 'राजनीतिक' बताते हुए चिंता जताई है और कहा है कि ऐसी कार्यवाही मौजूदा अधिकारियों को हतोत्साहित करेगी और इसके खतरनाक परिणाम होंगे।


पूर्व अधिकारियों के खिलाफ अभियोग


केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की अपील पर सरकार ने चार पूर्व अधिकारियों के खिलाफ आईएनएक्स मीडिया मामले में अभियोग चलाने की इजाजत दी है। इन चारों पूर्व अधिकारियों में वित्त मंत्रालय में पूर्व अवर सचिव आर प्रसाद, निदेशक प्रबोध सक्सेना, संयुक्त सचिव अनूप पुजारी और अतिरिक्त सचिव सिंधुश्री खुल्लर हैं। सरकार ने इन सभी अधिकारियों पर केस दायर करने की अनुमति दे दी है। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को लेकर सरकार ने पहले ही मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी थी। चिदंबरम फिलहाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।


क्या कहा गया है चिट्ठी में?


चिट्ठी में कहा गया है, 'अपना कामकाजी जीवन सरकार की सेवा में लगाने के चलते यह मुद्दा उठाना हमारा कर्तव्य है कि वित्त मंत्रालय के चार पूर्व अधिकारियों पर मुकदमा चलाने का फैसला बेहद खतरनाक है। मंत्रालय में सेवारत रहते हुए अधिकारी अपनी सेवाएं देने के लिए बाध्य होते हैं। पॉलिसी पैरालिसिस को दूर करने के प्रयास में सरकार ने पिछले साल भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम में संशोधन किया था। इसमें रिटायर्ड या सेवारत अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने से पहले सरकार से अनुमति लेने का प्रावधान किया गया था।


इस पत्र पर जिन पूर्व अधिकारियों के दस्तखत हैं उनमें ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के डीपीपी रहे मीरां बोरवनकर, पंजाब के पूर्व नौकरशाह जुलियो रिबेरो, मध्य प्रदेश में अतिरिक्त मुख्य सचिव रहीं रश्मि शुक्ला शर्मा हैं।



कर्तव्य निभाने के लिए कोई सुरक्षा नहीं


देश भर के पूर्व अधिकारियों ने सरकार के इस कदम को ईमानदार सेवा के लिए एक गंभीर हतोत्साहन बताया है. पत्र में लिखा है, 'यह कदम सिविल सेवकों की सबसे खराब आशंकाओं को सच साबित करता प्रतीत होता है कि उन्हें अपना कर्तव्य निभाने के लिए कोई सुरक्षा नहीं दी जाएगी। इस कदम के बाद यह कोई हैरत की बात नहीं होगी कि सिविल अधिकारी हर प्रस्ताव की जांच करने के लिए उसे लटकाए रखें, क्योंकि उनके पास कोई गारंटी नहीं है कि उन्हें कई सालों बाद आपराधिक कार्यवाही में नहीं फंसाया जाएगा।आईएनएक्स मीडिया केस को राजनीतिक बताते हुए पत्र में कहा गया है, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अधिकारी, खास तौर पर वे जो अब सेवा में नहीं हैं, उन्हें ऐसी कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है जो राजनीतिक लाभ लेने के लिए की जा रही है। केंद्र और राज्य की सभी सत्ताओं में, चाहे उनकी राजनीतिक संबद्धता कोई भी हो, सभी इस अपराध के लिए दोषी हैं।


ईमानदार अधिकारियों बनाया जा रहा दोषी


इन अधिकारियों का कहना है कि अगर पूर्व अधिकारियों पर इस तरह की कार्यवाही होगी तो स्वाभाविक है कि जो अधिकारी सेवा में हैं वे हतोत्साहित होंगे। ईमानदार और समर्पित अधिकारियों को चुनिंदा ढंग से निशाना बनाया जा रहा है जबकि उनका कोई दोष नहीं है, वे अपने पद पर रहते हुए उस समय की सरकार के निर्णय और नीतियों को लागू कर रहे थे।पत्र में कहा गया है कि अगर इस तरह से फाइलों को खोदकर निकालने और अंदेशे के आधार पर कार्यवाही की जाएगी तो सरकार में कोई निर्णय ही नहीं हो पाएगा। किसी अधिकारी के रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित समय सीमा ​होनी चाहिए कि उसके बाद उससे जुड़ी फाइल नहीं खोली जाएगी। अधिकारियों को रिटायरमेंट के बाद शांतिपूर्ण जीवन जीने का आवश्यकता है।


पी चिदंबरम पर आरोप


पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप लगा है कि उन्होंने उस समय वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मिलकर आईएनएक्स मीडिया को अनुमति दी। हालांकि, सीबीआई की हिरासत में रहने के दौरान पी चिदंबरम ने दावा किया था कि कि आईएनएक्स मीडिया सौदे को प्रभावित करने के लिए उन्हें किसी भी अधिकारी ने नहीं फंसाया है। चिदंबरम का यह भी दावा है कि उनके खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई बीजेपी के कहने पर की जा रही है।


.


24 घंटे में ही खत्म आमरण अनशन

मनोज पाण्डेय


कुशीनगर। थानाध्यक्ष और तहसीलदार खड्डा ने नेबुआ नौरंगिया बिकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरत छपरा में रास्ते और नाली के चल रहे विवाद में विराम लगा दिया। वहीं तहसीलदार खडडा और एसओ खडडा रामाशीष यादव द्वारा ग्रामीणों की मांग को मानते हुए सोलिंग कार्य को पूर्ण कराया तथा धरने को समाप्त कराया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूरत छपरा द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से सोलिंग कार्य में संपूर्ण सहयोग कर इस निर्माण कार्य को पूर्ण कराया। जिसमे मौके पर कानूनगो योगेन्द्र गुप्ता, लेखपाल बिजेन्दर सिंह के साथ ब्लॉक नेबुआ के भगवंत प्रसाद सहित पुलिस फोर्स उपस्थित रही।
बताते चले कि वर्षों से यह काम कोई भी ग्राम प्रधान नहीं करा सका था जिसे शासन, प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से पूरा करा दिया गया। वही दुसरी तरफ खडडा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी में आमरण अंंसन पर बैठे रबिन्द्र चौबे जो अपने ही बड़े भाई के खिलाफ अंंसन कर रहे थे वहां भी तहसीलदार खडडा ने थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया, कानूनगो योगेंद्र गुप्ता मौके पर जा कर दोनों पक्षोंं को समझा बुझाकर रबिन्दर चौबे को जूस पिला कर अंंसन को तोड़वाया।


विशाखापट्टनम टेस्ट सीरीज में भारत जीता

विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत की विशाल जीत


विशाखापट्टनम। राजशेखर रेड्डी स्टेडियम पर खेले गए तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले को 203 रन से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। आखिरी दिन 395 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई।पांचवे दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सात विकेट झटक मुकाबले को भारत के पाले में कर दिया। लंच के बाद के सत्र में दो विकेट लेकर भारत ने विशाखापट्टनम टेस्ट को अपने नाम कर लिया।


अश्विन ने इस मैच में कुल 8 विकेट लिए, जडेजा ने चार, मोहम्मद शमी ने पांच और इशांत शर्मा ने दो विकेट चटकाए। अश्विन ने इस मैच में टेस्ट करियर के 350 विकेट पूरे किए। रोहित शर्मा ने दो शतक जड़े (176,127) और मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक (215) लगाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर ने पहली पारी में 160 रन बनाए और क्विंटन डीकॉक ने 111 रन बनाए।


गांव मे पानी-पानी,विधायक ने किया दौरा

सन्दीप मिश्रा 


रायबरेली। महराजगंज क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गावों का भाजपा विधायक रामनरेश रावत ने उपजिलाधिकारी विनय सिंह, क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह व सरकारी अमले के साथ भ्रमण किया । इस दौरान टापू मे तब्दील सुखलिया मजरे पुरासी गांव का नाव से पहुच ग्रामीणों की समस्याओं का अवलोकन किया । 
बताते चले की बारिश के दिनो मे विगत 50 वर्षो से चारो तरफ से जलमग्न एवं क्षेत्र से कट जाने वाले सुखलिया गांव पहुचे विधायक रामनरेश रावत ने समस्या की भयावह स्थिति देख मुख्यमन्त्री व जिले के प्रभारी मंत्री डा दिनेश शर्मा से मुलाकात कर सड़क व पुल बनवाए जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया इस दौरान उपजिलाधिकारी विनय सिंह को ग्रामीणों ने कोटेदार पर समय से राशन ना देने व अभद्रता करने का शिकायती पत्र दिया । जिस पर एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक मोईनुद्दीन को मौजूद रह राशन वितरण कराने के निर्देश दिए । वही विधायक के निर्देश पर एसडीएम ने एक माह का अतिरिक्त राशन ग्रामीणों को देने की बात पूर्ति निरीक्षक से कही। इस दौरान क्षेत्र के नाथ गंज, गुरुबक्सगंज सहित आदि गांव का दौरान का घरगिरी एवं फसल बीमा का लाभ ग्रामीणों को देने के निर्देश विधायक ने दिए। मौके पर सरदार फतेह सिंह, विद्यासागर अवस्थी, प्रभात साहू , पुरासी प्रधान गंगासागर पांडेय एवं राजस्व, स्वास्थ सहित विकास विभाग के कर्मी मौजूद रहे।


पात्र तक पहुंचे योजना का लाभ:कविता

राणा ओबराय


सोनीपत। महिला एवं बाल विकास मंत्री व भाजपा प्रत्याशी कविता जैन ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार पर करारा वार करते हुए दलाल, बिचैलिया संस्कृति को खत्म करने की दिशा में मील का पत्थर स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि जीरो टालरेंस की नीति की बदौलत आज हर लाभार्थी तक सरकारी सेवाएं, योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। शनिवार को सब्जी मंडी परिसर में कांगे्रस छोडकर मनीष सैनी एवं एससी मोर्चा जिला सचिव रजनी रानी ने अपने समर्थकों सहित मंत्री कविता जैन, सांसद रमेश कौशिक एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन के सामने भाजपा की सदस्यता ली। मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कविता जैन ने कहा कि मोदी शासन के दौरान भ्रष्टाचार पर कडा वार करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय भावना के अनुरूप प्रत्येक जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि आज सोनीपत हलके में उज्ज्वला योजना में 9 हजार बहनों को धुंए से बचाते हुए गैस कनेक्शन मुहैया कराया गया है। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना में शहर में 21 हजार परिवार पांच लाख रूपए सालाना तक निशुल्क इलाज के लिए सरकारी तथा निजी अस्पताल की सुविधा मिली है। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कविता जैन ने काम के बूते पर जीत की हैट्रिक लगाएंगी। उन्होंने कहा कि सोनीपत शहर में उनके प्रयासों की बदौलत आज हम बडे बदलाव देख रहे हैं। केंद्र सरकार की अमरूत योजना में पूरे प्रदेश में सबसे तेजी से प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।  मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि जीरो टालरेंस की नीति से आमजन के अंदर प्रशासनिक व्यवस्था में बडे सुधार हुए हैं और आमजन को एक छत के नीचे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हुआ है। इस मौके पर सांसद रमेश कौशिक, कुलदीप काकरान, आजाद नेहरा, जयचंद सैनी, मनोज शर्मा, मनीष सैनी, मोहन कुच्छल, विनोद सैनी, रामप्रसाद सैनी, रमेश सैनी, पीपी शर्मा, संजय कामरा, मांगेराम, रामनिवास, सुरेश सैनी, मुकेश बल्ला, मनोज सैनी, शिवकुमार, कृष्ण सैनी, विजय गोयल आदि मौजूद रहे।


हरियाणा कांग्रेस, इनेलो को बड़ा झटका

राणा ओबराय
तीन विधायकों ने सीएम की मौजूदगी में थामा भाजपा का दामन, कांग्रेस व इनेलो को लगा बड़ा झटका
रोहतक। भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस व इनेलो को एक बार फिर बड़ा राजनीतिक झटका दिया है।रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में तीन पूर्व विधायकों सहित अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी को तिलियार पर्यटक स्थल पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। मुख्यमंत्री ने सभी का पार्टी में स्वागत करते हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार में जुट आने की अपील की।


कांग्रेस व इनेलो के इन दिग्गजों ने थामा कमल


मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हिसार जिले की बरवाला विधानसभा सीट से 2014 में इनेलो की टिकट पर जीत हासिल करने वाले वेदपाल नारंग ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वेदपाल नारंग को एक मजबूत जनाधार वाला नेता माना जाता है। फतेहाबाद जिले की रतिया विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। रामस्वरूप रामा 1996 में बंसीलाल की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। इसके बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कैथल जिले के गुहला चिका विधानसभा सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक फूल सिंह खेड़ी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। झज्जर के बादली विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री रहे स्व. चौधरी धीरपाल सिंह के परिवार के अरविन्द गुलिया व अभिषेक गुलिया ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सिरसा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेश मेहता ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।


कांग्रेस की फितरत 4 लोग इक्क्ठा होकर नहीं चल सकते


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर भी वार किया। उन्होंने अशोक तंवर पर पूछे गये सवाल पर कहा कि ये तो तंवर ही अच्छी तरह बताएंगे कि उनसे किसने सम्पर्क किया, हमारी तरफ से ऐसी कोई बात नहीं। कांग्रेस में ये कोई नई बात नहीं है, ये तो कांग्रेस की फितरत है वहां चार लोग इक्कठे। होकर नहीं चल सकते। प्रदेश तो क्या उनके केंद्रीय नेतृत्व में भी यही हाल है। ये खानदानी पार्टी है, वंशवाद है, इसीलिए ये हाल आज कांग्रेस का है।


स्वच्छ छवि वाले नेताओं का ही भाजपा में प्रवेश : सीएम


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी में स्वच्छ छवि वाले सभी नेताओं का स्वागत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जब भी कोई नेता शामिल होता है, तो सबसे पहले उसके बैकग्राउंड का पता किया जाता है। भाजपा के इस मानक पर अगर नेता खरा उतरता है। तभी उसे भाजपा में शामिल कराया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। जिसका एक मात्र उद्देश्य देश व समाज की सेवा है।


चुनाव प्रचार की हो चुकी है शुरूआत : सीएम


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रचार की शुरूआत कर चुकी है। मैं खुद 5 अक्टूबर को करनाल में जनता के बीच था। करनाल की जनता से भाजपा के लिए वोट की अपील की है। आज रोहतक से पूरे प्रदेश में चुनाव अभियान की शुरूआत कर रहा हूं। इसके बाद अम्बाला, कुरूक्षेत्र व यमुनानगर में भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए जनता से अपील करूंगा।


75 प्लस का लक्ष्य करेंगे प्राप्त, जनता का आशीर्वाद हमारे साथ;- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में अबकी बार-75 पार का लक्ष्य प्राप्त करेगी। पूरे प्रदेश में जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हो रहा है। भाजपा के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने के लिए जनता का सैलाब उमड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने मेवात का जिक्र करते हुए कहा कि मेवात में भाजपा के दो प्रत्याशियों का नामांकन कराने जब वह पहुंचे, तो वहां पर उमड़े जनसैलाब ने यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा विधानसभा चुनाव में अबकी बार-75 पार का लक्ष्य जरूर प्राप्त करेगी।


90 विधानसभा सीटों पर 1846 प्रत्याशी

राणा ओबराय
हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर 1846 चुनावी योद्धाओं ने ठोका था दावा,कल नामांकन वापिस लेंगे कई योद्धा!
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरने की प्रक्रिया के अंतिम दिन हरियाणा की 90 विधानसभा क्षेत्रों से 1263 नामांकन पत्र भरे गए हैं। पांच दिन चली नामांकन प्रक्रिया में 90 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 1846 नामांकन पत्र भरे गए हैं। भिवानी जिले में सबसे अधिक 116 तथा चरखी दादरी में सबसे कम 36 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्तूबर को की जाएगी और 7 अक्तूबर तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं।
रोहतक में 90 ने किए नामांकन
भिवानी में 116 ने किए नामांकन
गुरूग्राम में 85 ने किए नामांकन
मेवात में 66 ने किए नामांकन
फरीदाबाद में 94 ने किए नामांकन
अम्बाला में 76 ने किए नामांकन
पानीपत में 63 ने किए नामांकन
फतेहाबाद में 75 ने किए नामांकन
कैथल में 82 ने किए नामांकन
चरखी दादरी में 38 ने किए नामांकन
करनाल में 98 ने किए नामांकन
यमुनानगर में 76 ने किए नामांकन
सिरसा में 103 ने किए नामांकन।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...