रविवार, 6 अक्तूबर 2019

पात्र तक पहुंचे योजना का लाभ:कविता

राणा ओबराय


सोनीपत। महिला एवं बाल विकास मंत्री व भाजपा प्रत्याशी कविता जैन ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार पर करारा वार करते हुए दलाल, बिचैलिया संस्कृति को खत्म करने की दिशा में मील का पत्थर स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि जीरो टालरेंस की नीति की बदौलत आज हर लाभार्थी तक सरकारी सेवाएं, योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। शनिवार को सब्जी मंडी परिसर में कांगे्रस छोडकर मनीष सैनी एवं एससी मोर्चा जिला सचिव रजनी रानी ने अपने समर्थकों सहित मंत्री कविता जैन, सांसद रमेश कौशिक एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन के सामने भाजपा की सदस्यता ली। मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कविता जैन ने कहा कि मोदी शासन के दौरान भ्रष्टाचार पर कडा वार करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय भावना के अनुरूप प्रत्येक जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि आज सोनीपत हलके में उज्ज्वला योजना में 9 हजार बहनों को धुंए से बचाते हुए गैस कनेक्शन मुहैया कराया गया है। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना में शहर में 21 हजार परिवार पांच लाख रूपए सालाना तक निशुल्क इलाज के लिए सरकारी तथा निजी अस्पताल की सुविधा मिली है। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कविता जैन ने काम के बूते पर जीत की हैट्रिक लगाएंगी। उन्होंने कहा कि सोनीपत शहर में उनके प्रयासों की बदौलत आज हम बडे बदलाव देख रहे हैं। केंद्र सरकार की अमरूत योजना में पूरे प्रदेश में सबसे तेजी से प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।  मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि जीरो टालरेंस की नीति से आमजन के अंदर प्रशासनिक व्यवस्था में बडे सुधार हुए हैं और आमजन को एक छत के नीचे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हुआ है। इस मौके पर सांसद रमेश कौशिक, कुलदीप काकरान, आजाद नेहरा, जयचंद सैनी, मनोज शर्मा, मनीष सैनी, मोहन कुच्छल, विनोद सैनी, रामप्रसाद सैनी, रमेश सैनी, पीपी शर्मा, संजय कामरा, मांगेराम, रामनिवास, सुरेश सैनी, मुकेश बल्ला, मनोज सैनी, शिवकुमार, कृष्ण सैनी, विजय गोयल आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...