शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

संकल्प रुपी उपासना

गतांक से...
 मेरे पुत्रों ऋषि ने जब यह श्रवण किया तो वह निरुत्तर हो गए। माता अरुंधति ने कहा, हे दिव्य, हे पुत्री, हमारी इच्छा ऐसी है कि तुम राष्ट्र का अनुग्रह करो, क्योंकि राष्ट्र का अन्‍न ग्रहण करना तुम्हारे लिए बहुत अनिवार्य है। उन्होंने कहा मातेश्वरी, कारण, क्यों अनिवार्य है? उन्होंने कहा तुम राष्ट्र का इसलिए अन्‍न ग्रहण करो कि 'ब्राह्म वासस्‌ प्रहे' राजकुमार का जन्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 'ममत्‍वाम्‌ ब्रह्मा' माता की यह इच्छा नहीं है। 'तपस्यम ब्रहमणम्‌ वाचन नमः क्रति लोकाम्‌' जो इस प्रकार की संतान को जन्म दे। मेरी कामना है मेरी इच्छा है कि मैं त्याग और तपस्या में पुत्र को जन्म देना चाहती हूं। माता अरुंधति ने कहा कि नहीं तुम राष्ट्र का अन्‍न ग्रहण करो। उन्होंने कहा मातेश्वरी तुमने यह श्रवन नहीं किया कि प्रभु ने हमारे तुम्हारे शरीर का निर्माण किया है और यह माता-पिता का संकल्प मात्र ही है। यदि हम यह उच्चारण करने लगे कि यह माता की संपदा है या पितर की संपदा है यह संपदा है उसकी जिसने निर्माण किया है। और उस निर्माण करने वाले में संस्कारों के आधार पर इसका निर्माण किया है। और उन्हीं आधार पर यह जीवन का विपरीत होता रहेगा। हे प्रभा, ब्रह्म, हे मातेश्वरी, यदि यह विकृत हो जाएगा और यह छिन्न-भिन्न हो जाएगा। संकल्पों में ही मानव संसार समाप्त हो जाएगा। माता अरुंधति भी मौन हो गई। वशिष्ठ मुनि बोले की हे पुत्री, राष्ट्रीयअन्‍न मे कोई दोष रोपण नहीं होता है। उन्होंने कहा प्रभु मैं स्वयं कला कौशल कर लेती हूं और उसके बदले जो आता है उससे मैं अपने उदर की पूर्ति कर लेती हूं। हे प्रभु, आप तो यह जानते हैं क्योंकि ब्रह्मवेता है और ब्राह्मवेताओं की बुद्धि बड़ी प्रखर होती है और बड़ी ऊंची उड़ान उड़ने वाली होती है। इस उडाण के साथ यह स्वीकार करना तुम्हारे लिए बहुत अनिवार्य हो जाएगा कि प्रत्येक मानव एक संकल्प है। पुत्र का जन्म होता है, आत्मा किसी का पुत्र है, शरीर का पुत्र-पुत्री होता है। परंतु यह क्या है यह माता-पिता का संकल्प ही पुत्र की संज्ञा संकल्प मात्र से है। यह संकल्प समाप्त हो जाए या विकृत हो जाए तो एक प्रकार की एक विडंबना ऐसी उत्पन्न हो जाए। जिसको हम नहीं जान पाते कौशल्या जी ने कहा पुत्री भी इस प्रकार का संकल्प है। राजा भी एक प्रकार का संकल्प है। प्रजा का संकल्प मात्र है। इसी प्रकार माता भी संकल्प मात्र है। पित्र भी संकल्प मात्र है। यह सूर्य भी एक प्रकार का संकल्प है। अरुंधति मंडल भी एक प्रकार का संकल्प है जो भी संकल्प है। हे भगवान, हे मातेश्वरी, हे पित्र, हे आचार्य, हे ब्रह्मावेता तुम जानते हो कि यह सर्वत्र जगत केवल एक संकल्प मात्र कहलाता है। उन्होंने पुनः कहा हां एक वाक्य में स्वीकार कर सकती हूं। यदि हे पित्र, यदि आपको और माता का दोनों का संकल्प नष्ट हो जाए। तो मैं भी अपने संकल्प को नष्ट कर सकती हूं। ऋषि वशिष्ठ मुनि महाराज मोन हो गए और मौन होकर उन्होंने कहा, 'तत्वनम ब्रह्मा: पुत्रों संभावा: उन्होंने कहा तुम्हारा संकल्प पूर्ण हो, पुत्री, उन्होंने कहा ब्राह्मणों देखो उन्होंने अपने आश्रम को गमन किया और उन्हें जब राजा प्राप्त हुए तो उन्हें राजा से कहा। हे राजन, यह तो संकल्प है ,आचार्य के द्वारा उन्होंने संकल्प किया हुआ है और संकल्प उनका नष्ट नहीं होना चाहिए। यदि संकल्प चला गया तो प्राण चला गया। मानवता चली गई। राजन तुम संकल्प में देवी को रहने दो। तुम अपने क्रियाकलापों में परिणत हो जाओ। उस समय राजा भी मौन हो गया। कुछ समय के पश्चात आज का वार और तिथि और दिवस कहलाता है। जहां राम जैसे महापुरुषों का जन्म हुआ। महापुरुषों के जीवन की कथाएं होती है। उनमें कोई विशेषताएं होती है। मेरे प्यारे, महानंद जी ने मुझे प्रेरणा दी। प्रेरणा के आधार पर वाकम ब्रह्म' मेरे पुत्रो,वह रचना अपने में बड़ी विचित्र बन करके रहती है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


October 05, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-62 (साल-01)
2. शनिवार, 05 अक्टूबर 2019
3. शक-1941,अश्‍विन,शुक्‍लपक्ष,तिथि-सप्‍तमी,विक्रमी संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:15,सूर्यास्त 06:09
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै.,अधिकतम-32+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी, आद्रता बनी रहेगी।
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


गुरुवार, 3 अक्तूबर 2019

देखिए विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही

विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही


मोहित श्रीवास्तव
गाजियाबाद,लोनी। बिजली विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। शांति नगर कॉलोनी स्‍थित शांति निकेतन इंटर कॉलेज की दीवारों से लगाकर जमीन पर ही ट्रांसफार्मर रख दिया गया है। ट्रांसफार्मर सेे आसपास के घरों में विद्युत कीी आपूर्ति की जा रही है। और तो ट्रांसफार्मर के बगल में नाली का पानी बहता हैै। स्थानीय निवासियों के द्वारा बताया गया है कि कई बार करंट भी आ जाता है। कई बार तो ट्रांसफार्मर में आग भी लग चुकी है। जमीन पर रखा ट्रांसफार्मर हादसे को दावत दे रहा है। जिससे विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों को हमेसा डर भी बना रहता है कि कही बच्चों के या अन्य लोगो के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हो जाये। कई बार कम्प्लेन करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। क्या विद्युत विभाग इस कदर लापरवाह हो सकता है?


कुंभ के विकास का वास्तविक दर्शन

प्रयागराज। लगातार हो रही बारिश से नगर-निगम प्रशासन एवं मेयर साहेब की लापरवाही सामने आ गई है।
निरंजन डॉट का पुल एवं कई इलाके मे बरसात का पानी भरा, आवागमन में हुई परेशानी।


46000 करोड़ का बजट से महाकुंभ और स्मार्ट सिटी के नाम पर और भी बजट किए गये। ठेकेदार और अधिकारियों ने खूब मलाई खाई है। जिसका खामियाजा अब जनता को भुगतना पड़ रहा है। जनता को इस कदर परेशान किया गया कि विकास के नाम पर उसके मकानों में तोड़फोड़ कराई गयी। जनता के व्यापार के साथ भी उठा-पटक की गई । जनता बेहाल और परेशान रही।
योगी सरकार ने 4000 करोड़ रुपए अपने प्रचार में खर्च कर विकास कार्य को गिना दिया। लेकिन जमीनी स्तर पर इनका विकास सिर्फ कुंभ तक ही दिखा। कुंभ के बाद इनका विकास चरमरा गया हैं ।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


शासन-प्रशासन नहीं सुन रहा फरियाद

प्रयागराज रामबाग कॉलोनी के घरों में घुसा पानी और आला अधिकारियों को फोन कर कर के हारे कॉलोनी के लोग



प्रयागराज। रेलवे कॉलोनी स्‍थित रामबाग 50 घरों के निवासी पिछले 2 दिन से घरों में कैद हैं। बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। वहां के निवासियों ने प्रयागराज के आला अधिकारियों से गुहार लगाई। नगर-निगम कहता है कि रेलवे की कॉलोनी है और रेलवे कहता है कि यह कार्य नगर-निगम का है। दो पाटों के बीच में पीस रहे हैं रामबाग रेलवे कॉलोनी के निवासी। घरों में, किचन में, लेट्रिन-बाथरूम हर जगह पानी  घुसा हुआ है और बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। उनका कहना है आखिर में हम फरियाद लगाएं तो किससे लगाएं। आला अधिकारियों को हम फरियाद लगा चुके हैं क्या यही है योगी और मोदी का विकास?
एफटीपी घरों में पानी।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


रेणुकूट चेयरमैन को मारी गोली, मौत

रेणुकूट सोनभद्र चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारी 


सोनभद्र। रेणुकूट के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की गोली मारकर हुई हत्या को लेकर स्थानीय लोगों ने एनएच वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चक्का जाम किया। बताते चलें कि रेणुकूट के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह को कल रात 10:00 बजे के लगभग अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।स्थानीय लोगों ने हिंडालको हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां हालात गंभीर देखे जाने पर चिकित्सालय ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में लगभग रात्रि 2:27 पर मृत घोषित किया। जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है। लोगों में चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर चेयरमैन को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है ।इससे पहले चोपन के चेयरमैन इम्तियाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभी अपराध पूर्ण रूप से पकड़े भी नहीं गए कि अब रेणुकूट के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं धरने पर बैठी महिलाओं ने आक्रोशित मुद्रा में दिख रही हैं। जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रही है।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


नमो सेना इंडिया का स्वच्छता अभियान

नमो  सेना इंडिया ने चलाया स्वच्छता अभियान


मोहित श्रीवास्तवगा


गाजियाबाद, लोनी। संपूर्ण देश में 2 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती उपलक्ष्‍य में स्वच्छता अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। नमो सेना इंडिया के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा संगम विहार कॉलोनी में सार्वजनिक रूप से सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए संस्था के पदाधिकारी ने बताया संस्था राष्ट्र हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहेगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र बसोया एडवोकेट, जिला संगठन सचिव सचिन कुमार, जिला सचिव पिंटू नंबरदार, जिला संगठन मंत्री सुम्मी वसोया, जिला महासचिव महिपाल चौधरी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत आदि के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


मयंक अग्रवाल ने जड़ा दोहरा शतक

मयंक अग्रवाल की धमाकेदार बल्लेबाजी, जड़ा करियर का पहला दोहरा शतक


विशाखापत्तनम। भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है। उन्होंने भारतीय पारी के 116वें ओवर में यह उपलब्धि हासिल की।


200 रन तक पहुंचने के सफर में मयंक ने 22 चौके और 5 छक्के जड़े हैं। मयंक अग्रवाल का यह पांचवां टेस्ट है, लेकिन दिलचस्प बात है कि भारतीय जमीन पर वह अपना पहला ही टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने दो टेस्ट ऑस्ट्रेलिया जबकि दो मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले हैं।मयंक अग्रवाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे एशियाई ओपनर हैं। हालांकि ये और बात है कि ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी भी भारतीय हैं। मयंक से पहले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था।मयंक अग्रवाल के नाम दो दोहरे शतक और एक तिहरा शतक दर्ज है। उन्होंने नवंबर 2017 में कर्नाटक के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 304 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने अगस्त 2018 में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए 220 रन बनाए। और अब फिर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए दोहरा शतक जड़ दिया है।


जहां तक भारतीय जमीन पर अपने पहले ही टेस्ट मैच में किसी भारतीय की सबसे बड़ी पारी के रिकॉर्ड की बात है तो ये कारनामा चेन्नई में साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ करुण नायर ने किया था। उन्होंने नाबाद 303 रन बनाए थे। विनोद कांबली ने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ साल 1992 में 224 रन बनाए थे। वहीं दिलीप सरदेसाई ने मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1964 में नाबाद 200 रन बनाए थे। मयंक अग्रवाल भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।


सोसाइटी के नाम करोडो की ठगी

कानपुर। गैब ग्राम विकास क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम से फर्जी शाखा खोलकर निवेश के नाम पर करीब तीन सौ लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए गए। पीड़ित के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत सीबीआई तथा पुलिस के आलाधिकारियों को पत्र लिखने पर कल्याणपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। नौ आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार पांडेय के मुताबिक बारासिरोह, कल्याणपुर निवासी अनिल कुमार त्यागी का आरोप है कि शास्त्री नगर मार्केट में सोसाइटी के नाम से एक शाखा खोली गई थी। वर्ष 2016-2017 के बीच शहर के 200-300 लोगों को फंसाकर यहां के अधिकारियों व कर्मचारियों ने निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये ठग लिए।जब निवेशकों ने पैसे मांगे तो सोसाइटी के लोगों ने इंकार कर दिया। और कुछ दिन बाद दफ्तर बंद कर फरार हो गए। अनिल का आरोप है कि तब वह नौबस्ता थाने से लेकर आलाधिकारियों के चक्कर लगाते रहे लेकिन किसी ने नहीं सुनी। इंस्पेक्टर का कहना है कि दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जल्द कार्रवाई होगी।


इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
पुलिस के मुताबिक सोसाइटी के सचिव व चीफ मैनेजर ब्लॉक किदवई नगर निवासी गिरीश शर्मा, जीएम अनुराग शर्मा, मैनेजर मृदुल शर्मा व राघव शुक्ला, ममता शर्मा, स्वाती शर्मा, वर्षा शर्मा और जी ब्लॉक किदवई नगर के अमित यादव तथा रामपट्टी गांव के कुलदीप यादव उर्फ अनमोल यादव( शाखा प्रंधक) पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।


कई प्रदेशों में दर्ज हो चुके हैं मामले
इंस्पेक्टर ने बताया कि सोसाइटी के नाम पर पिछले पांच-छह वर्षों में देश के कई राज्यों में हजारों करोड़ रुपये की ठगी की गई है। दर्जनों मुकदमे भी दर्ज हुए हैं। पुलिस ने इनमें से कई मामलों की जानकारी वादी के जरिए जुटाई है।


कांग्रेस ने की प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

राणा ओबराय


नई दिल्ली। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने देर रात हरियाणा विधानसभा के 84 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी।


कालका- प्रदीप चौधरी
पंचकूला-चंद्रमोहन
नारायणगढ़-श्रीमती शैली
अंबाला सिटी-जसबीर मालौर
मुलाना (सुरक्षित)-वरुण चौधरी


सढौरा (सुरक्षित)-रेनू बाला
जगाधरी-अकरम खान
यमुनानगर-निर्मल
शाहबाद (सुरक्षित)-अनिल धंतौड़ी
थानेसर-अशोक अरोड़ा
पिहोवा-मनदीप सिंह
गुहला (सुरक्षित)-दिल्लू राम
कलायत- जयप्रकाश (जेपी)
कैथल- रणदीप सुरजेवाला
पुंडरी-सतबीर सिंह जांगड़ा
नीलोखेड़ी (सुरक्षित)-बंताराम बाल्मीकि
इंद्री-डॉ.नवजोत कश्यप
करनाल-त्रिलोचन सिंह
घरौंडा- अनिल राणा


पानीपत ग्रामीण-ओपी जैन
पानीपत शहर-संजय अग्रवाल
इसराना (सुरक्षित)-बलवीर बाल्मीकि
समालखा-धर्म सिंह छोकर
गन्नौर-कुलदीप शर्मा
राई-जयतीर्थ दहिया
खरखौदा (सुरक्षित)-जयवीर बाल्मीकी
सोनीपत-सुरेंद्र पंवार
गोहाना-जगबीर सिंह मलिक
बरौदा-श्रीकृष्ण हुड्डा
जुलाना-धर्मेंद्र ढुल
सफीदों-सुभाष देशवाल
जींद-अंशुल सिंगला
उचाना कलां-बालाराम कठवाल
नरवाना (सुरक्षित)-विद्या रानी
टोहाना-परमवीर सिंह
रतिया (सुरक्षित)-जरनैल सिंह
कालांवली (सुरक्षित)-शीशपाल
डबवाली-अमित सिहाग
रानिया-विनीत कंबोज
सिरसा-होशियारी लाल शर्मा
एेलनाबाद-भरत सिंह बेनीवाल
आदमपुर-कुलदीप बिश्नोई
उकलाना (सुरक्षित)-बालादेवी
नारनौंद-बलजीत सिहाग
हांसी-ओमप्रकाश
हिसार-रामनिवास
नलवा-रणधीर पनिहार
लोहारू-सोमवीर सिंह
बाढड़ा-रणबीर महेंद्रा
दादरी-नृपेंद सिंह
भिवानी-अमर सिंह
तोशाम-किरण चौधरी
बवानीखेड़ा-(सुरक्षित)-रामकिशन फौजी
महम-आनंद सिंह डांगी
गढ़ी सांपला किलोई-भूपेंद्र सिंह हुड्डा
रोहतक- भारत भूषण बतरा
कलानौर (सुरक्षित)-शकुंतला खटक
बहादुरगढ़-राजेंद्र जून
बादली-कुलदीप वत्स
झज्जर (सुरक्षित)-गीता भुक्कल
बेरी-डॉ.रघुबीर सिंह कादयान
अटेली-राव अर्जुन सिंह
महेंद्रगढ़- राव दान सिंह
नारनौल-राव नरेंद्र सिंह
नांगल चौधरी-राजाराम गोलवा
बावल (सुरक्षित)-एमएल रंगा
कोसली-यादवेंद्र सिंह
रेवाड़ी-चिरंजीव राव
पटौदी-(सुरक्षित)-सुधीर चौधरी
बादशाहपुर-कमलबीर यादव
गुरुग्राम- सुखबीर कटारिया
सोहना-शमशुद्दीन
नूंह-आफताब अहमद
फिरोजपुर झिरका-मामन खान
पुन्हाना-मोहम्मद एजाज खान
हथीन-मोम्मद इजराइल
होडल(सुरक्षित)-उदयभान
पलवल-करण दलाल
पृथला-रघुबीर सिंह तेवतिया
एनआइटी फरीदाबाद- नीरज शर्मा
बड़खल-विजय प्रताप सिंह
बल्लभगढ़-आनंद कौशिक
फरीदाबाद-लखन सिंगला
तिगांव- ललित नागर
—————-


इन छह सीटों पर घोषित नहीं हुए उम्मीदवार


रादौर-
लाडवा-
असंध-
फतेहाबाद-
बरवाला-
अंबाला कैंट


पान-मसाला बाजार में मचा हड़कंप

पान मसाला बाजार में मचा हडक़ंप, बेचने व खाने वाले दोनों ही बेचैन, फेल हुआ नमूना तो


जयपुर। राज्य सरकार की ओर से पान मसाले में हानिकारक तत्वों की सूचना जारी करने और ऐसे पान मसालों पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद प्रदेश के पान मसाला कारोबारियों और इनका सेवन करने वालों में हडक़ंप मच गया। व्यापारी पूछताछ कर रहे हैं कि उनके पास रखे पान मसाले  के स्टॉक का क्या होगा? स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि उन्हींं पान मसालों को हटाना होगा, जिनमें प्रतिबंधित किए गए तत्व तंबाकू, निकोटीन, मैग्नेशियम, कार्बोनेट, निकोटीन, और मिनरल ऑइल पाए जाएंगे। इसके नमूने लेकर जांच करवाई जाएगी। सरकार के ऐलान के मुताबिक खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जांच में सैंपल फेल होने पर निर्माता को पूरा माल वापस लेना होगा। प्रतिबंधित बैच यदि बिकता पाया गया तो संबंधित निर्माता और विके्रता पर कार्रवाई होगी। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं। जांच सरकारी प्रयोगशाला में होगी। ये होगा बदलाव - दवा सैंपलों के समान पान मसालों की जांच और कार्रवाई होगी। - पहले मिलावट की धाराओं में कार्रवाई अब सैंपल का बैच हटेगा। - संबंधित बैच के निर्माण, उत्पादन और भंडारण पर भी रोक। - प्रतिबंधित बैंच बाजार में मिला तो निर्माता- विक्रेता पर सख्त कार्रवाई। घोषणा से असमंजस, बाद में स्पष्टीकरण बुधवार दोपहर की गई पान मसालों संबंधी घोषणा के बाद असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। व्यापारियों में पान मसाले पर ही बैन का संदेश चला गया। दरअसल, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हानिकारक तत्वों वाले पान मसाले पहले से ही प्रतिबंधित हैं। चिकित्सा विभाग ने संशोधित सूचना जारी कर स्पष्ट किया कि जांच में फेल।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...