सोमवार, 30 सितंबर 2019

सरोकार के प्रति समर्पित नगर-निगम

मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ अजमेर के पटेल मैदान पर नवरात्र महोत्सव शुरू। 
सामाजिक सरोकारों से जुड़ी है नगर निगम की पहल। 

अजमेर। शहर के सबसे बड़े नवरात्र महोत्सव की शुरुआत पटेल मैदान पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ हुई। नगर निगम द्वारा आयोजित महोत्सव में शुभारंभ के मौके पर मुझे आमंत्रित किया गया। मेरे परिवार के साथ मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने भी सपत्नीक मां दुर्गा की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस मौके पर महोत्सव के संयोजक पार्षद समीर शर्मा भी अपने परिवार के साथ मौजूद रहे।  इसके साथ ही निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता पार्षद एवं निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे। मां दुर्गा की पूजा पटेल मैदान पर रोजाना सायं सात बजे होगी। इसमें शहरवासी भी भाग ले सकते हैं। निगम ने सामाजिक सरोकारों के तहत नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की विशेष व्यवस्था की है। मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा के साथ साथ लक्ष्मी, गणेश आदि की प्रतिमाएं भी स्थापित की है। विद्वान पंडित रोजाना पूरे विधि विधान से पूजा करवाएंगे। मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि पूजा अर्चना के बाद पटेल मैदान पर डांडिया का कार्यक्रम भी रखा गया है। प्रतिदिन बेस्ट कपल को पारितोषिक दिया जाएगा। इसके साथ ही गरबा डे्रस के लिए एक दम्पत्ति का चयन होगा। डांडिया के लिए पटेल मैदान पर आर्केस्ट्रा का इंतजाम भी किया गया है। शहरवासियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं।  निगम के उपायुक्त रलावता ने बताया कि नवरात्र महोत्सव में जवाहर रंगमंच पर प्रतिदिन रामलीला का मंचन हो रहा है। नवरात्र के अंतिम दिन पटेल मैदान पर रावण दहन का आकर्षक कार्यक्रम होगा। 
एस.पी.मित्तल


डेयरी विकास में कांग्रेसी भी भागीदार

अजमेर डेयरी के विकास में कांग्रेसी भी बनेंगे भागीदार। 
डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी को भरोसा दिलाया। 

अजमेर दुग्ध डेयरी की वार्षिक आमसभा स्थानीय जवाहर रंगमंच पर हुई। इस सभा में जिले भर के दुग्ध उत्पादकों के साथ-साथ सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं ने भाग लिया। डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने कांग्रेस के नेताओं को डेयरी के विकास में आने वाली बाधाओं से अवगत कराया। चौधरी ने बताया कि किन परिस्थितियों में डेयरी का संचालन किया जा रहा है। 300 करोड़ रुपए से भी अधिक की लागत का नया प्लांट डेयरी में लगाया जा रहा है। जिसमें अगले वर्ष उत्पादन शुरू हो जाएगा। चौधरी ने कहा कि वे पिछले तीस वर्षों से डेयरी में अध्यक्ष पद पर हैं और अजमेर डेयरी को देश की प्रथम डेयरी बना दिया है। दुग्ध संग्रहण केन्द्रों पर जो अत्याधुनिक उपकरण अजमेर में लगे हैं, वैसे देश की किसी भी डेयरी में नहीं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की सरकार बनते ही पशुपालकों को दो रुपए प्रति लीटर का अनुदान देना शुरू कर दिया। इससे पशुपालकों को बड़ी राहत मिली है। दुग्ध उत्पादकों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात भी की है। जिले भर के पशु पालकों के परिवारों में समृद्धि लाने के लिए अजमेर डेयरी लगातार प्रयास रहत है, वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, नाथूराम सिनोदिया, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, महेन्द्र गुर्जर, श्रीमती नसीम अख्तर, ब्रह्मदेव कुमावत, पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर, पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, सहकारिता आंदोलन से जुड़े अजीत जैन आदि ने चौधरी को भरोसा दिलाया कि डेयरी के विकास में पूरा सहयोग किया जाएगा। कांग्रेस के नेताओं ने माना कि चौधरी पूर्ण ईमानदारी और मेहनत के साथ डेयरी का संचालन कर रहे हैं, इसलिए पिछले तीस वर्ष से अजमेर डेयरी के अध्यक्ष हैं। चौधरी ने अपने राजनीतिक हितों से ज्यादा पशुपालकों के हितों का ख्याल रखा है। चौधरी की वजह से ही आज पूरे देश में अजमेर डेयरी का नाम है। इसमें कोई दो राय नहीं की चौधरी पशुपालकों के साथ साथ उपभोक्ताओं का भी ध्यान रखते हैं। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि डेयरी के विकास में आने वाली सभी बधाओं को सरकार के माध्यम से जल्द से जल्द दूर करवाया जाएगा। वार्षिक आम सभा में अनेक दुग्ध उत्पादकों को बोनस की राशि भी वितरित की गई। पशु पालकों का भी मानना रहा कि चौधरी की वजह से उन्हें दुग्ध का समय पर भुगतान होता है तथा पशुओं को लेकर जब भी कोई समस्या होती है तो चौधरी उसका तत्काल निवारण करते हैं। पशु पालकों के हितों का भी पूरा ख्याल रखा जाता है, इसलिए जिले भर के पशुपालकों के बीच चौधरी की लोकप्रियता बनी हुई है। चौधरी पशुपालकों के परिवारों के सुख-दु:ख में भी साथ रहते हैं। वार्षिक सभा में डेयरी के एमडी गुलाब भाटिया ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी अतिथियों तथा दुग्ध उत्पादकों का आभार प्रकट किया गया। 
एस.पी.मित्तल


ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मोहित श्रीवास्तव


गाज़ियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने दिल्ली एनसीआर व गाज़ियाबाद में लोन दिलाने व टावर लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सोमवार को यानी आज लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 7 अभियुक्तों को 80 फूटा रोड विक्रम इन्क्लेव में डॉ लाल पैथ लैब के नीचे सुबह 7:15 बजे गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 35 अदद मोबाइल, 1 टैबलेट, 1 लैपटॉप, 5 एटीएम, 6 रजिस्टर, 4 मोहर व 3 आधार कार्ड बरामद कर ली है।


पकड़े गए अभियुक्तों के नाम मुकेश पुत्र मिट्ठन लाल, मिनकल पुत्र सुभाष, नीरज छावड़ा पुत्र नरेंद्रपाल, मनीष पुत्र किशनपाल, ललित पुत्र सोहनलाल व विपिन पुत्र ओम प्रकाश है। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोन दिलाने व टावर लगवाने के नाम पर अखबार में विज्ञापन छपवाते थे और मोबाइल नंबर भी विज्ञापन में ही छपवा देते थे।


विज्ञापन पढ़कर लोन एवं टावर लगवाने के लिए कॉल करने वाले व्यक्तियों से उनकी आईडी एवं अन्य जरूरी कागजात भी वाट्सएप पर मंगवा लेते थे। फिर टावर का फर्जी लीज एग्रीमेंट एवं लोन पास होने के लैटर फर्जी तरीके से तैयार कर उन्हें ग्राहकों के वाट्सएप नंबर पर भेज दिया करते थे। जिसपर विश्वास कर ग्राहक प्रोसेस शुक्ल के नाम पर मांगी गई धनराशि को उनके फर्जी पता पर देकर खुलवाए गए बैंक खाता में ट्रांसफर करा लेते थे। घटना को अंजाम देने के बाद ये अपना मोबाइल नंबर बदल दिया करते थे।


जीडीए करेगा मानव रहित नक्शे की जांच

अविनाश श्रीवास्तव


गाज़ियाबाद। जीडीए में सभी प्रकार के भवनों के नक्शों के लिए सोमवार यानि आज से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। सॉफ्टवेयर नक्शे की जांच करेगा। उसमें जरा भी मानव हस्तक्षेप नहीं होगा। 300 वर्ग मीटर तक के नक्शे 24 घंटे में स्वीकृत हो जाएंगे। बड़े नक्शों की स्वीकृति में अधिकतम 30 दिन का वक्त लगेगा। कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने 154वीं बोर्ड बैठक में इसकी जानकारी दी।


पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पहले 300 वर्ग मीटर तक के भवनों के नक्शों को ऑनलाइन स्वीकृत करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। उसमें केवल आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन थी। नक्शे की जांच और स्वीकृति प्रदान करने का कार्य नियोजन अनुभाग के विशेषज्ञ करते थे। बड़े नक्शे मैन्युअली स्वीकृत किए जाते थे। मानव हस्तक्षेप ज्यादा होने के कारण नक्शों की स्वीकृति में काफी वक्त लगता था। बड़े नक्शों की स्वीकृति में महीनों लग जाते थे। इसे देखते हुए शासन ने ऑनलाइन नक्शा स्वीकृति के लिए पूरी प्रणाली विकसित कराई। अलग सॉफ्टवेयर तैयार कराया। प्रदेश के सभी प्राधिकरणों के बिल्डिग बायलॉज को एक समान किया गया। सॉफ्टवेयर से जुड़ी नई वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूपीओबीपीएस डॉट इन तैयार कराई गई। जीडीए को इसके माध्यम से नक्शा स्वीकृति शुरू करने से पहले बोर्ड की अनुमति लेना जरूरी था। इसे बोर्ड ने मंजूरी प्रदान कर दी है। तय किया है कि सोमवार से सभी प्रकार के नक्शे ऑनलाइन ही स्वीकृत किए जाएं।


बता दें कि वेबसाइट के जरिए नक्शे का आवेदन होते ही साफ्टवेयर काम शुरू कर देगा। नक्शे को बायलॉज पर परखेगा। सही होने पर स्वीकृति प्रदान कर देगा। सॉफ्टवेयर की रिपोर्ट में कोई बदलाव संभव नहीं होगा। केवल नक्शा स्वीकृति के लिए दिए गए तथ्यों की जांच संबंधित क्षेत्र के अवर अभियंता को मौके पर जाकर करनी होगी। जिसमें वह भूमि, भू-उपयोग, विवाद की जांच करेगा। इसके लिए उसे अधिकतम एक सप्ताह का समय मिलेगा। सात दिन में अवर अभियंता की रिपोर्ट न मिलने पर नक्शा जारी कर दिया जाएगा। सॉफ्टवेयर नक्शे को बायलॉज मुताबिक नहीं पाता तो उसे अस्वीकार कर देगा।


कर्मचारियों की प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी

गाजियाबाद,मोदीनगर। दयावती मोदी पब्लिक स्कूल कर्मचारी यूनियन के तत्वाधान में कर्मचारियों ने स्कूल प्रांगण में अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रबंधकों के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की और हाथ पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध प्रकट किया।यूनियन के अध्यक्ष जयपाल शर्मा ने बताया कि जब तक स्कूल के प्रबंधकगण हमारी नौ सूत्रीय मांगों को नही मानेंगे जब तक सभी कर्मचारीगण हाथ में काली पट्टी बांध कर रोजआना विरोध प्रकट करेंगे। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल 11 के समझौते के अनुसार अभी तक स्कूल प्रबंधकों ने छठा वेतन लागू नही दिया है। प्रबंधकों की हठ धर्मिता के कारण कर्मचारियों को तीज त्यौहार आदि पर मिलने वाली छुटट्यिों को भी  घटा दिया गया है। प्रतिवर्ष कर्मचारियों को दस प्रतिशत वेतन वृद्धि को घटा कर आठ प्रतिशत कर दिया  है। विद्यालयों में हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ रहे है। सैकड़ों कर्मचारियों व स्टाफ होने के बावजूद अप्रिय स्थितियों में मानकों के  अनुरूप प्राथमिक चिकित्सा सुविधा एवं एम्बुलेंस सुविधा शुन्य है।


इस अवसर पर ओमवीर, श्यामदत्त, हरपाल, राकेश कुमार, मन्नू सिंह, आशा, नवनीत कुमार, ओमपाल, रामवीर, छोटे लाल सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।


यातायात सुगमता के लिए आगे आएं

जनपद के यातायात को सुगम बनाने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह की समस्त वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी


गौतमबुध नगर। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जनपद के समस्त जन सामान्य का आह्वान करते हुए जनपद गौतमबुद्धनगर के यातायात को और अधिक सुगम बनाने एवं वाहन चालकों को समन शुल्क से बचाने के उद्देश्य से एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यातायात की दृष्टि से जनपद गौतमबुद्धनगर बहुत ही महत्वपूर्ण जनपद है और यहां पर अत्यधिक वाहन होने के कारण यातायात को सुगम बनाने में सभी नागरिकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि सभी नागरिक वाहन चलाते हुए अपने जनपद के यातायात को सुगम बनाने एवं बढ़े हुए समन शुल्क से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि वाहन चालक ओवर स्पीड वाहनों का संचालन न करें, रॉन्ग साइड ड्राइव न करें, रेड लाइट जंपिंग ना करें, सीट बेल्ट बांधकर अपनी सुरक्षा के लिए यात्रा करें, सभी टू व्हीलर चालक हेलमेट पहनकर यात्रा करें ताकि जनपद का यातायात और अधिक सुगम बन सके तथा सभी वाहन चालक बढ़े हुए समन शुल्क के दंड से बच सकें। वही दूसरी ओर दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोका जा सके। इस कार्य में सभी जनपद के नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः सभी नागरिक यातायात के दौरान यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें ताकि जनपद गौतमबुद्धनगर का यातायात और अधिक सुगम बन सके और सभी नागरिकों को यातायात के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए। उन्होंने यहां पर यह भी स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन की ओर से, परिवहन विभाग की ओर से तथा पुलिस विभाग की ओर से निरंतर रूप से यातायात को कंट्रोल करने के उद्देश्य से अभियान संचालित किए जा रहे हैं। अतः यदि कोई नागरिक यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं करेंगे तो उन्हें दंड का भागी बनना पड़ेगा। उन्होंने समस्त नागरिकों को यातायात के दौरान यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आह्वान किया है। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


महिला ने बच्चे सहित लगाई आग,मौत

जालौन। गोहन थाना क्षेत्र के मडोरी गांव में अज्ञात कारणों के चलते डेढ़ साल के मासूम बच्चे के साथ महिला खुद को किया आग के हवाले। मासूम की मौके पर मौत महिला को गंभीर हालत में कराया गया अस्पताल में भर्ती। जहां डॉक्टरों ने किया मृत घोषित। ग्रामीणों के अनुसार महिला का मानसिक संतुलन नहीं था। ठीक सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष गोहन विनोद कुमार पांडे मौके पर पहुंचे।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...