सोमवार, 30 सितंबर 2019

यातायात सुगमता के लिए आगे आएं

जनपद के यातायात को सुगम बनाने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह की समस्त वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी


गौतमबुध नगर। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जनपद के समस्त जन सामान्य का आह्वान करते हुए जनपद गौतमबुद्धनगर के यातायात को और अधिक सुगम बनाने एवं वाहन चालकों को समन शुल्क से बचाने के उद्देश्य से एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यातायात की दृष्टि से जनपद गौतमबुद्धनगर बहुत ही महत्वपूर्ण जनपद है और यहां पर अत्यधिक वाहन होने के कारण यातायात को सुगम बनाने में सभी नागरिकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि सभी नागरिक वाहन चलाते हुए अपने जनपद के यातायात को सुगम बनाने एवं बढ़े हुए समन शुल्क से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि वाहन चालक ओवर स्पीड वाहनों का संचालन न करें, रॉन्ग साइड ड्राइव न करें, रेड लाइट जंपिंग ना करें, सीट बेल्ट बांधकर अपनी सुरक्षा के लिए यात्रा करें, सभी टू व्हीलर चालक हेलमेट पहनकर यात्रा करें ताकि जनपद का यातायात और अधिक सुगम बन सके तथा सभी वाहन चालक बढ़े हुए समन शुल्क के दंड से बच सकें। वही दूसरी ओर दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोका जा सके। इस कार्य में सभी जनपद के नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः सभी नागरिक यातायात के दौरान यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें ताकि जनपद गौतमबुद्धनगर का यातायात और अधिक सुगम बन सके और सभी नागरिकों को यातायात के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए। उन्होंने यहां पर यह भी स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन की ओर से, परिवहन विभाग की ओर से तथा पुलिस विभाग की ओर से निरंतर रूप से यातायात को कंट्रोल करने के उद्देश्य से अभियान संचालित किए जा रहे हैं। अतः यदि कोई नागरिक यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं करेंगे तो उन्हें दंड का भागी बनना पड़ेगा। उन्होंने समस्त नागरिकों को यातायात के दौरान यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आह्वान किया है। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

8 जिलों में स्कूल-कॉलेज व अन्य संस्थान बंद रहेंगे

8 जिलों में स्कूल-कॉलेज व अन्य संस्थान बंद रहेंगे संदीप मिश्र  लखनऊ। आज यूपी के 8 जिलों में स्कूल-कॉलेज व अन्य संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही 12...