सोमवार, 30 सितंबर 2019

ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मोहित श्रीवास्तव


गाज़ियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने दिल्ली एनसीआर व गाज़ियाबाद में लोन दिलाने व टावर लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सोमवार को यानी आज लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 7 अभियुक्तों को 80 फूटा रोड विक्रम इन्क्लेव में डॉ लाल पैथ लैब के नीचे सुबह 7:15 बजे गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 35 अदद मोबाइल, 1 टैबलेट, 1 लैपटॉप, 5 एटीएम, 6 रजिस्टर, 4 मोहर व 3 आधार कार्ड बरामद कर ली है।


पकड़े गए अभियुक्तों के नाम मुकेश पुत्र मिट्ठन लाल, मिनकल पुत्र सुभाष, नीरज छावड़ा पुत्र नरेंद्रपाल, मनीष पुत्र किशनपाल, ललित पुत्र सोहनलाल व विपिन पुत्र ओम प्रकाश है। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोन दिलाने व टावर लगवाने के नाम पर अखबार में विज्ञापन छपवाते थे और मोबाइल नंबर भी विज्ञापन में ही छपवा देते थे।


विज्ञापन पढ़कर लोन एवं टावर लगवाने के लिए कॉल करने वाले व्यक्तियों से उनकी आईडी एवं अन्य जरूरी कागजात भी वाट्सएप पर मंगवा लेते थे। फिर टावर का फर्जी लीज एग्रीमेंट एवं लोन पास होने के लैटर फर्जी तरीके से तैयार कर उन्हें ग्राहकों के वाट्सएप नंबर पर भेज दिया करते थे। जिसपर विश्वास कर ग्राहक प्रोसेस शुक्ल के नाम पर मांगी गई धनराशि को उनके फर्जी पता पर देकर खुलवाए गए बैंक खाता में ट्रांसफर करा लेते थे। घटना को अंजाम देने के बाद ये अपना मोबाइल नंबर बदल दिया करते थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...