मंगलवार, 24 सितंबर 2019

आतंक की संस्थागत खिलाफत जरुरी

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं भी होने वाले आतंकवादी हमले को 'बड़ा या छोटा' या 'अच्छा या बुरा'नहीं बल्कि 'आतंकवादी कार्रवाई' ही माना जाना चाहिए। सोमवार को 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर 'लीडर्स डायलॉग ऑन स्ट्रेटेजिक रिस्पांसेस टू टेरेरिस्ट ऐंड वॉयलेंट एक्ट्रिमिस्ट नरेटिव्ज': आतंकवाद और हिंसक कट्टरपंथी विमर्श पर रणनीतिक प्रतिक्रियासे संबंधित नेतृत्व वार्ता : में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बहुपक्षीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को संस्थागत रूप देने का आह्वान किया और जोर देकर कहा कि इस दिशा में भारत मित्र देशों के क्षमता निर्माण और पहले से जारी सहयोग को बढ़ाने की खातिर काम करेगा। इस बैठक के बाद विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) ए गितेश शर्मा ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह जरूरी है कि आतंकवादियों को पैसा और हथियार हासिल नहीं होने दिए जाएं।''


मोदी ने यह भी जोर देकर कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध सूची और वित्तीय कार्य योजना बल (एफएटीएफ) जैसी प्रणालियों का राजनीतिकरण नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन प्रणालियों को लागू करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के किसी भी हिस्से में होने वाले आतंकवादी हमले को '' आतंकवाद ही माना जाना चाहिए, इसे 'बड़ा या छोटा' अथवा 'अच्छा या बुरा' नहीं माना जाना चाहिए।'' उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय और क्षेत्रीय ढांचे के जरिए खुफिया जानकारी साझा करने की प्रक्रिया और जारी सहयोग में 'गुणात्मक सुधार' की जरूरत है। भारत के अनुभव को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों, विविधता और समावेशी विकास, आतंकवाद, कट्टरपंथ और अतिवाद को बढ़ावा देने वाली विचारधाराओं के खिलाफ बेहद अहम हथियार हैं। मोदी ने कहा कि जिस तरह दुनिया ने जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों के खिलाफ एकजुटता दिखाई है उसी तरह आतंकवाद के खिलाफ भी वैश्विक एकता और इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए। बैठक में आतंकवाद तथा हिंसक कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाली ऑनलाइन उपलब्ध सामग्री को खत्म करने के लिए 'क्राइस्टचर्च कॉल टू एक्शन' के बारे में भी चर्चा हुई। भारत ने भी आतंकवाद, घृणा और हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री से साइबर स्पेस को मुक्त करने से जुड़े 'क्राइस्ट चर्च कॉल' का समर्थन किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने क्राइस्ट चर्च कॉल का समर्थन करने पर भारत की प्रशंसा की और कहा कि भारत के समर्थन से यह संपूर्ण पहल एक नए स्तर पर पहुंच गई है।


मैं भी हकदार, निष्पक्ष तरीके से देते

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक पुरानी टीस फिर उभर आई और उन्होंने कहा कि यह अन्याय है कि उन्हें कभी नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिला। उन्होंने शिकायत भरे लहजे में कहा कि मुझे कई चीजों के लिए नोबेल पुरस्कार मिलता अगर वे इसे निष्पक्ष तरीके से देते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा को साल 2009 में दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए जाने पर हैरानी जतायी। ओबामा को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने ओबामा के राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद उन्हें पुरस्कार दे दिया और उन्हें पता तक नहीं था कि उन्हें यह क्यों मिला। आप जानते हैं? मैं बस इस बात पर उनसे सहमत हूं। वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ द्विपक्षीय बैठक में बोल रहे थे।


योगी ने किया 5 आईपीएस का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को पांच आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इसके साथ ही योगी सरकार ने मिर्जापुर जिले के एसपी को हटा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिर्जापुर जिले के एसपी के ऊपर यह कार्रवाई स्कूल में बच्चों को नामकरोटी खिलाने के मामले में एक अखबार के पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज कराने को लेकर हुई है। दरअसल पत्रकार ने बच्चों का नमक-रोटी खाने वाला वीडियो वायरल कर दिया था।जिसके बाद प्रशासन ने पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज किया था। पत्रकार पर राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए रची गई साज़िश का हिस्सा होने का आरोप लगाया। हालांकि बाद में जांच कर स्कूल के प्रभारी अध्यापक तथा ग्राम पंचायत के सुपरवाइज़र को निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद योगी सरकार ने मिर्जापुर जिले के एसपी को हटाकर डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दिया है।


इन अफसरों का हुआ तबादला


मनोज कुमार सोनकर, एसपी पीलीभीत, अब डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध
अवधेश कुमार पांडेय, एसपी मिर्जापुर, अब डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध
अभिषेक दीक्षित, सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, अब एसपी पीलीभीत
विजय ढुल, एसपी मानवाधिकार लखनऊ, अब एसपी सिदार्थनगर
डा. धर्मवीर सिंह, एसपी सिदार्थनगर, अब एसपी मिर्जापुर


तेजी से बढ़ रहा 'हिका',चेतावनी जारी

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही असम, मेघालय, महाराष्ट्र और गोवा के अलग-अलग स्थानों पर भी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं उत्तरी भारत के बारे में मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के तापमान में भारी गिरावट देखी जा सकती है।


इसके अलावा गुजरात में 'हिका' तूफान को लेकर चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि तूफान की वजह से गुजरात के तट पर प्रचंड हवा चलेगी। खराब मौसम के मद्देनजर मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। हालांकि मौसम विभाग ने कहा कि वैसे हिका के गुजरात की ओर आने की आशंका नहीं है, लेकिन इससे राज्य के तट पर प्रचंड हवा चलेगी।


सीएम के आदेश का उड़ रहा मजाक

प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश गढढा मुक्त होगी सडक का खीरी जनपद में उडाया जा रहा है मजाक?
जनप्रतिनिधियों व लोकनिर्माण के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते आए दिन होते है हादसे?
लखीमपुर खीरी । गोलागोकरननाथ खीरी धार्मिक और व्यापारिक नगर गोलागोकरन नाथ जिसे छोटीकाशी के नाम से जाना पहचाना जाता है इस नगर में रेल पहले से बंद है रही सडक मार्ग की तो वह जर्जर होकर गहरे गढढों में तब्दील हो चुकी है।इस मार्ग पर चलना जोखिम से भरा है बीते माह में नजर डाली जाए तो एक दर्जन से अधिक राहगीरों की इस सडक दुघर्टनाओं में असमय मौत हो चुकी है।इधर रेल मार्ग बंद है और रेलवे ने अपने काम में रफ्तार भी बढाई है जिसके पूरे होने के बाद ही समस्याओं का निराकरण होगा।
बताते चलें कि आसाम रोड के नाम से जाने जानी वाला यह सडक मार्ग को राष्ट्रीयराज्य मार्ग के नाम से पहचान मिली हुई है इस मार्ग की हालत यह हो गई है कि सडक गढढों में तब्दील हो चुकी है।पीलीभीत-बस्ती मार्ग की यह सडक पूरी तरह टूटकर बिखर गई है जगह जगह पर गहरे गढढे हो गए हैजिसमे सबसे अधिक खराब हालात खुटार से गोला तथा गोला से लखीमपुर के है वैसे कमोबेश पूरा मार्ग ही धवस्त हो चुका है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद दो बार सडकों को गढढों से मुक्त कराने का आदेश दिया था जिसमें पूरे प्रदेश में जोरशोर से काम चला और काफी हद तक सफलता भी मिली पर पीलीभीत-बस्ती मार्ग पर सुधार कम दिखाई पडा जिसमें खुटार से गोला वाया लखीमपुरखीरी में केवल कागजों पर ही सडकें गढढा मुक्त हो गई सवाल यह उठता है कि सडक गढढा मुक्ति के नाम पर लाखों रुपयों का फर्जीवाड़ा किया गया है जिसमें किसी राजनेता ने कोई आवाज तक नहीं उठाई आखिर क्यों? जनता के मत से चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने जनपद की इस सबसे बडी समस्या पर खामोशी क्या यही दायित्व है? अपनी जनता की असमय हो रही मौतों पर चुप्पी और खामोशी के पीछे आखिर क्या कारण है?लोकनिर्माणविभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस गंभीर समस्या पर अपने दायित्वों का पालन क्यों नहीं किया?कही इसके पीछे भ्रष्ट व्यवस्था तो नहीं है हावी? गढढा मुक्ति के नामपर खानापूर्ति कर भारी भरकम बजट का बंदरबांट कर लिया गया है और बजट के अभाव का बहाना बता कर लीपा पोती की जा रही हो?मामला चाहें जो हो पर भाजपा सरकार में इस सडक मार्ग से गुजरना खतरनाक है किसी समय भयानक सडक हादसों में राहगीरों को अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंच सकता है यह है रामराज। हलांकि इसके लिए जितना जिम्मेदार भाजपा है उससे कम विपक्ष भी नहीं है इस मार्ग को लेकर सपा बसपा और कांग्रेस जिसमे किसी दल ने आजतक आंदोलन करना तो दूर की बात आवाज तक नहीं उठाई है जबकि सपा का गढ और बसपा की मजबूत पकड वाला यह जनपद है और यहां के राज नेताओं की खामोशी के चलते आम जनता आक्रोशित है पर वह मजबूर है पर समय आने पर हिसाब चुकता करेगी।इधर रेलवे ने रेल मार्ग पर काम को लेकर रफ्तार बढाई है और रेल चलने पर ही इस समस्या का समाधान होने की सम्भावना है।


होतीलाल रसतोगी


बेटे ने पिता की गला रेत कर हत्या की

गुरुग्राम में गुस्साए बेटे ने पिता की गला रेतकर हत्या की 


गुरुग्राम।पहले बुजुर्ग बाप का बेरहमी से गला काटा। फिर बुजुर्ग हो चली मां के गले पर चलाए एक के बाद एक दो बार चाकू। फिर बीच बचाव कर रहे छोटे भाई पर भी किया कातिलाना हमला। पुलिस दर्दनाक वारदात के पीछे की वजह तलाशने में जुट गई है। गुरुग्राम की साइबर सिटी के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम 7 बजे पुलिस को कंट्रोल रूम में मिली सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना थी कि 33 वर्षीय बेटे ने अपने बाप का बेरहमी से कत्ल कर दिया। इसके बाद बीच-बचाव करने आई मां पर भी चाकू से दो बार गदर्न पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।


दिल दहला देने वाले इस वारदात में जब छोटा भाई बीच में आया तो उस पर भी कातिलाना हमला कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस बीच स्थानीय निवासियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी गिरफ्त में है, लेकिन पुलिस वारदात के पीछे की वजह को तलाशने में जुटी है।गुरुग्राम पुलिस की माने तो शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में 64 वर्षीय सुशील मेहता अपनी 50 वर्षीय पत्नी अपने दो बेटों के साथ मकान में रहते थे, लेकिन सोमवार शाम को ये वारदात हो गई।


योजना: दिल्ली के डार्क स्पॉट होंगे रोशन

दिल्ली के डार्क स्पॉट होंगे रोशन, केजरीवाल सरकार की 'स्ट्रीट लाइट योजना'


 नई दिल्‍ली। दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे की तर्ज पर केजरीवाल सरकार अब डार्क स्पॉट पर स्ट्रीट लाइट लगाएगी। दिल्ली सचिवालय में सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना की घोषणा की। इस योजना को 1 नवंबर से लागू किया जाएगा।इस योजना के तहत दिल्ली में दो लाख दस हजार स्ट्रीट लाइट लगेंगी।इसे लगाने की जिम्मेदारी तीनों डिस्कॉम (बिजली कंपनियों) की होगी। इसमें 20 या 40 वॉट की एलईडी लाइट लगेंगी। तीन से पांच साल तक स्ट्रीट लाइट के मरम्मत की जिम्मेदारी स्ट्रीट लाइट सप्लायर कंपनी की होगी। इस योजना पर सौ करोड़ का खर्च आएगा। दस करोड़ रुपये प्रति वर्ष मरम्मत पर खर्च होंगे। सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत दिल्ली के ब्लैक स्पॉट को तीन माह में खत्म कर दिया जाएगा।


मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना में खर्च का अनुमान 100 करोड़ है और वार्षिक रख-रखाव लागत 10 करोड़ रुपये है। सरकार को उम्मीद है कि योजना दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने और महिलाओं के खिलाफ अपराध को कम करने के लिए एक प्रभावी कदम होगा।मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत लाइट लगवाने की अनुमति देने का अधिकार विधायक को होगा। वहीं डार्क स्पॉट भी चिह्नित करेंगे। फिर भवन मालिक की अनुमति ली जाएगी। इसके बाद बिजली कंपनी का सर्वे होगा।


भूकंप के झटकों से हिला उत्तर भारत

नई दिल्‍ली। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए। दिल्ली के साथ-साथ कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लोग भूकंप से बुरी तरह से डरे हुए हैं। भूकंप के झटके 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं।


भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 नापी गई है, इसका केंद्र पाकिस्तान के रावलपिंडी के पास बताया जा रहा है। भूकंप के झटके हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गया है।


नीतीश को दिखाए काले झंडे,फेंकी स्‍याही

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी पर मंगलवार को स्याही फेंकी गई और काले झंडे दिखाए गए। मुजफ्फरपुर में गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को काला झंडा दिखाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमाशंकर यादव और जिला छात्र अध्यक्ष अंकित कुमार को हिरासत में  लिया है। नीतीश कुमार एसकेएमसीएच में पीएसीयू और अन्य योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने गए थे।


दोनों लोगों को मुख्यमंत्री की यात्रा में व्यवधान डालने के लिए हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मुख्यमंत्री की यात्रा की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के बावजूद इनती बड़ी चूक कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


रेल कॉरिडोर योजना राज्य हित में नहीं

रायपुर। भाजपा शासन काल में शुरू किए गए रेल कारिडोर प्रोजेक्ट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कल मीटिंग में सीएम भूपेश बघेल द्वारा इस प्रोजेक्ट को लेकर तीखे तेवर दिखाने के बाद अब इसे रद्द करने की मोग उठने लगी है। कहा जा रहा है कि इसमें प्रायवेट सेक्टर को लाभ पहुंचाने रेल कारिडोर की प्लानिंग की गई।
रेलवे कारपारेशन की कल की मीटिंग के बाद नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष विश्वजीत मित्रा ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश को लूटने वाली इस परियोजना को बंद करना ही बेहतर होगा। मित्रा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और रेल मंत्री पीयूष गोयल को लेटर भेजकर कहा है कि रेल कारिडोर योजना छत्तीसगढ़ के हित में नहीं है। इससे छत्तीसगढ़ की नैसर्गिक संसाधनों की लूटपाट मच जाएगी। कवर्धा, शिवरीनारायण, मुंगेली तरफ से रेल लाईन निकालने पर बड़ी संख्या में पेड़ों को काटना पड़ेगा।विश्वजीत ने कहा है कि पिछली सरकार नें जनता की सुविधाओं के नाम पर निजी हाथों में खनिज उत्खनन को लेकर ये खेल खेलने का प्रयास था। इससे आम रेल यात्रियों या जिन शहरों से गांव से ये रेल लाइन गुजरती उन्हें भी कोई लाभ नहीं मिलता वरन शासकीय भूमि और निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाता और मुआवजे के नाम पर खेल खेला जाता। माल ढुलाई से हम रेलवे को प्रति वर्ष 100 करोड़ के ऊपर की राशि देते है जो कि कोयला और आयरन ओर (लौह अयस्क) से राजस्व की माल गाड़ी भाड़ा से प्राप्त हो रही है।
उन्होंने अपने पत्र में लिख है, राज्य की खनिज संपदा के दोहन और निजी तथा शासकीय भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया से उत्तपन्न होने वाली व्यवहारिक दिक्कतों का ध्यान रखते हुए रेल कॉरिडोर के अनुबंध को समाप्त करने पर निर्णय लेने की कृपा करें। ज्ञातव्य है, सीएम ने कल मीटिंग में रेल कारिडोर के औचित्य पर सवाल खड़े़ करते हुए अफसरों से पूछा था कि इससे छत्तीसगढ़ के लोगों को क्या लाभ होगा। सारा कोयला गुजरात, पंजाब समेत दूसरे राज्यों में चला जाएगा तो यहां के उद्योगों का क्या होगा। सीएम ने तल्ख अंदाज में कहा कि यहां का कोयला जब खतम हो जाएगा तो हमें अपना ही कोयला खरीदना पड़ेगा। उन्होंने चीफ सिकरेट्री से 15 दिन में इस पर जवाब मांगा था कि रेल कारिडोर से छत्तीसगढ़ पर क्या प्रभाव पड़ेगा।


 


आरबीआई की व्यापारिक लेन-देन पर रोक

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को यहां मुंबई स्थित पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर किसी भी प्रकार के व्यापारिक लेन-देन पर रोक लगा दी है, जिससे बैंक के निवेशकों और शहर में व्यापारी वर्ग को बड़ा झटका लगा है। 
शीर्ष बैंक के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने कहा कि आरबीआई निर्देशों के अनुसार, जमाकर्ता बैंक में अपने सेविंग, करंट या अन्य किसी खाते में से 1,000 रुपये से ज्यादा रुपये नहीं निकाल सकते हैं।
पीएमसी बैंक पर आरबीआई की अग्रिम मंजूरी के बिना ऋण और अग्रिम धनराशि देने या रीन्यू करने, किसी भी प्रकार का निवेश करने, फ्रेश डिपोजिट स्वीकार करने आदि से रोक लगा दी है।


आठवें दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार आठवें दिन वृद्धि दर्ज की गई। पेट्रोल का भाव देश की राजधानी दिल्ली में फिर 74 रुपये लीटर को पार कर गया है और डीजल भी 67 रुपये लीटर से ऊंचे भाव पर मिलने लगा है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग कमजोर रहने की आशंकाओं से फिर तेल के दाम में नरमी देखी जा रही है। हालांकि, खाड़ी क्षेत्र के तनाव को देखते हुए ज्यादा नरमी की संभावना नहीं है। 
सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमले के बाद कच्चे तेल के दाम में आए जोरदार के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल की महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। इस हमले के बाद भारत में पेट्रोल दो रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है। वहीं, डीजल का दाम दिल्ली में 1.70 रुपये लीटर बढ़ गया है तो कुछ अन्य शहरों में डीजल के दाम में इससे ज्यादा की वृद्धि हुई है। पेट्रोल के दाम मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 22 पैसे, जबकि चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए। डीजल के दाम में दिल्ली में 14 पैसे, कोलकाता में 12 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई।इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.13 रुपये, 76.82 रुपये, 79.79 रुपये और 77.06 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 67.07 रुपये, 69.47 रुपये, 70.37 रुपये और 70.91 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।


इसी महीने 14 सितंबर को सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के तेल संयंत्रों पर ड्रोन से हुए हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते सोमवार को यकायक तकबरीन 20 फीसदी का उछाल आया जो कि 28 साल बाद आई सबसे बड़ी एक दिनी तेजी थी। कथित तौर हमले की जिम्मेदारी यमन के हौती विद्रोहियों ने ली थी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर पिछले सत्र के मुकाबले 0.34 फीसदी की नरमी के साथ 64.43 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (ऊर्जा एवं करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा कि यूरोप और जापान के विनिर्मिाण क्षेत्र के आंकड़ों के इंतजार में बाजार अभी ठहरा हुआ है क्योंकि मंदी की आशंकाओं से तेल की मांग नरम रहने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि उनका कहना है कि खाड़ी क्षेत्र के तनाव को देखते हुए तेल के दाम में बहरहाल ज्यादा नरमी की संभावना नहीं है।


जांच मे कुर्क नहीं होगी अचल संपत्ति

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने अहम आदेश में बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले पर मुहर लगा दी, जिसमें हाईकोर्ट ने कहा था कि आपराधिक मामलों में जांच के दौरान पुलिस किसी भी आरोपी की अचल सम्पत्तियों को कुर्क नहीं कर सकती। हालांकि चल संपत्ति को जब्त करने पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई रोक नहीं लगाई है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि सीआरपीसी की धारा 102 में अवैध सम्पत्तियों को जब्त और कुर्क करने का पुलिस का अधिकार शामिल नहीं है। पीठ के लिए आदेश पढऩे वाले न्यायमूर्ति खन्ना ने कहा कि यह सहमति से लिया गया फैसला है, लेकिन न्यायमूर्ति गुप्ता ने कुछ अतिरिक्त कारण दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने किसी मामले की आपराधिक जांच के दौरान किसी सम्पत्ति को जब्त करने का पुलिस को अधिकार देने वाली आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 102 की व्याख्या की।


इससे पहले, बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था कि पुलिस को जांच के दौरान सम्पत्ति जब्त करने का कोई अधिकार नहीं है. महाराष्ट्र सरकार ने अदालत के उक्त फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। राज्य सरकार ने तर्क दिया कि था कि सुप्रीम कोर्ट के तपस नियोगी में फैसले के अनुसार, पुलिस बैंक खातों को फ्रीज कर सकती है। उसी तरह अपराध करने वालों की संपत्ति जब्त करने का पुलिस को अधिकार होना चाहिए। लेकिन सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की इन दलीलों को खारिज कर दिया।


अमेरिका की तर्ज पर दिल्ली की दिवाली

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ कई व्यवस्थाएं कर रही है, जिससे की दिल्ली वासी प्रदूषण रहित हवा में सांस ले सकें। अब सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवाली के लिए एक खास योजना बनाई है। इसके तहत दिल्ली के लोग अमेरिका की तर्ज पर एक जगह इकठा होकर लेजर फायरवर्क्स का आनंद ले सकेंगे।


रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हम सामूहिक दिवाली मनाने की योजना बना रहे हैं। हम दिल्ली वालों को साथ में दिवाली मनाने के लिए बुलाएंगे। लेजर फायरवर्क्स की व्यवस्था होगी और सभी एक जगह पर मिलेंगे। इसके बाद लोग अपने घर जाकर दिए जला सकते हैं। अगर वे नहीं आना चाहते तो वे टीवी पर इसे देख सकते हैं। अगले साल हम इसे बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।
केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली सरकार को लेजर फायरवर्क्स के लिए महंगे उपकरणों को इम्पोर्ट करने की जरूरत पड़ेगी। अमेरिका के शहरों में जैसा 4 जुलाई को लेजर फायरवर्क्स का प्रदर्शन होता है, दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही होगा। इस पूरी प्रक्रिया पर केजरीवाल कहते हैं कि यह तो अभी सिर्फ शुरुआत है।


विराट के खिलाफ तीन नेगेटिव पॉइंट्स

विराट कोहली पर लग सकता है बैन


बेंगलुरु। विराट कोहली एक बार फिर से मैदान पर अपने बर्ताव की वजह से फंस गए हैं। तीसरे टी-20 मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के साथ कंधा टकराने की वजह से आईसीसी ने उन्हें एक नेगेटिव पॉइंट दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को मैदान पर दुर्व्यवहार के लिए चेतावनी दी है।साथ ही विराट के अनुशासनात्मक रेकॉर्ड में एक अन्य नेगेटिव पॉइंट भी जोड़ दिया है। इसी के साथ अब विराट के खाते में तीन नेगेटिव पॉइंट जुड़ चुके हैं और अब वे बैन के करीब पहुंच चुके हैं। दरअसल बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले में रन लेने के दौरान विराट का कंधा ब्यूरेन हेंड्रिक्स से गलत ढंग से टकरा गया था जिसकी वजह से उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के पहले स्तर का दोषी पाया गया है।


सितंबर, 2016 में आईसीसी के नए नियमों के लागू होने के बाद से कोहली की ये तीसरी गलती है। उन्हें आईसीसी के आर्टिकल 2.12 के तहत चेतावनी दी गई है। रविवार को खेले गए मैच में भारतीय पारी के दौरान पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर रन दौड़ते वक्त विराट कोहली का कंधा गलत ढंग से ब्यूरन हेंडरिक्स से टकरा गया। रन दौड़ने के दौरान हेंडरिक्स उनके रास्ते में आ गए। इस पर विराट ने उन्हें कंधे से धकेलते हुए किनारे कर दिया था।


तमन्ना ने खोले खूबसूरती के राज

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री की चुनिंदा अदाकारों में से एक तमन्ना भाटिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी खूबसूरती के राज़ खोले और बताया कि वह आज भी नारियल तेल और घी में विश्वास रखती हैं।


तमन्ना ने कहा, “मैं नारियल तेल की बड़ी फैन हूं। मुझे लगता है कि घी, नारियल तेल और चंदन ऐसी चीज़ें हैं जो आपको प्राकृतिक तरीके से पोषण देती हैं। मुझे हमेशा से कैमिकल्स की जगह प्राकृतिक प्रोडक्ट्स में यकीन रहा है।अगर आपको यकीन नहीं है तो उनकी कुछ तस्वीरें देखें तो आपको खुद-ब-खुद समझ आ जाएगा। हालांकि, तमन्ना को साफ और निखरी हुई त्वचा जन्म से मिली है लेकिन इसके बावजूद वह इसे बरकरार रखने के लिए पारंपरिक उपायों का इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनकी त्वचा हर दम हल्दी और ग्लोइंग रहती है।तमन्ना ने सही और हेल्दी खाने पर ज़ोर देते हुए कहा, ” मैं जानती हूं कि ये हम अक्सर सुनते रहते हैं लेकिन खाना हमारी त्वचा और स्वस्थ शरीर के लिए बेहद ज़रूरी होता है। दिन में खूब सारा पानी पिएं, हरी सब्ज़ियां खाएं, फल खाएं और स्वस्थ खाएं।”जब तमन्ना से पूछा गया कि क्या स्वस्थ खाने के अलावा भी वह अपनी त्वचा के लिए कुछ करती हैं, तो उन्होंने ब्यूटी टिप्स देते हुए कहा, ” मैं निश्चित रूप से क्लिनसिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़ करती हूं। यह रूटीन हमारी त्वचा के लिए सबसे अहम है, जो कई लोग नहीं करते और इसी वजह से नुकसान होता है।”


'मेड इन चाइना'का पहला गाना रिलीज

नई दिल्ली। राजकुमार रॉव और मोनी रॉय की आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' का पहला गाना 'ओढ़नी' रिलीज हो चुका है। इस गाने में दोनों जबरदस्त डांस करते दिखे. इस गाने को नेहा कक्कड़ और दर्शन रावल ने मिलकर गाया है। गाने में सचिन-जिगर अपना म्यूजिक दिया है। वहीं, इसका लिरिक्स नरेन भट्ट और जिगर सरैया ने तैयार किया है।


बता दें, राजकुमार राव की यह फिल्म कॉमेडी का फ्लेवर तो देती ही है साथ-साथ बाजारवाद पर जमकर चोट भी करती है। राजकुमार यहां एक एंटरप्रन्योर की भूमिका में हैं। ट्रेलर देखकर समझ आ रहा है कि उनके नए-नए बिजनेस आइडियाज लोगों को लोटपोट करने वाले हैं। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा मौनी रॉय, अमायरा दस्तूर, परेश रावल, बोमन ईरानी और सुमित व्यास भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।


ब्रूना ने तकनीक से बेटी को जन्म दिया

नई दिल्‍ली। एक्‍ट्रेस ब्रूना अब्‍दुल्‍ला ने हायप्‍नो-बर्थिंग तकनीक से अपनी बेटी को जन्म दिया है। इस तकनीक के तहत गर्भवती महिला पानी के भीतर अपने बच्‍चे को जन्‍म देती है।


ब्रूना ने अपने इस प्रसव के बारे में पूरी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्‍होंने अपने पति और बेटी के साथ एक तस्‍वीर भी साझा की है। ब्रूना ने अपने इस प्रसव के बारे में एक लंबे नोट में लिखा, 'मैंने सोचा था कि मेरे बच्‍चे का जन्‍म बेहद शांतिपूर्ण माहौल में होगा, जहां मैं उसके आने का इंतजार करूंगी और मेरे आसपास सिर्फ वही लोग होंगे जो मेरे इस पल को लेकर बहुत ही उत्‍सुक और खुश होंगे। मैं बहुत भाग्‍यशाली हूं कि ऐसा ही हुआ।'उन्‍होंने लिखा, 'मेरी बेटी का जन्‍म गर्म पानी के पूल में हुआ और मेरा पति, मेरी मां और मेरा डॉक्‍टर उस समय मेरे साथ थे। मैंने इस दिन के लिए अपने आप को काफी तैयार किया था। मैं संयमित भोजन करती थी, ध्‍यान करती थी, एक्‍सरसाइज करती थी और हर छोटी-बड़ी चीज को लेकर सोचती थी। मैं शनिवार के दिन अपना बच्‍चा पैदा करना चाहती थी, चाहती थी कि मेरा लेबर पेन 4 घंटे से ज्‍यादा न हो, मैं पानी में अपना बच्‍चा पैदा करना चाहती थी, मैं ये सब बिना दवाओं के करना चाहती थी और ऐसा ही हुआ।


इमरान को फिर झेलनी पड़ी शर्मिंदगी

नई दिल्‍ली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को पाकिस्‍तानी पत्रकार द्वारा कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां के हालातों को लेकर पूछा गया यह सवाल, एक सवाल नहीं, बल्कि वक्तव्य लगा, जिससे वह नाराज हो गए।


नाराजगी में उन्‍होंने इस पत्रकार के सवाल पर इमरान से ही पूछ लिया कि कहां से लाते हैं हो ऐसे रिपोर्टर? यह सुन इमरान खान शर्मिंदा हो गए। बता दें 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका गए। पत्रकार का सवाल खत्‍म ही हुआ था कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने इमरान खान से पूछ लिया कि ऐसे रिपोर्टर कहां से लाते हो? यह सुन इमरान खान शर्मिंदा हो गए और उन्‍होंने अपनी गर्दन झुका ली। इसके बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने इस पत्रकार से ही पूछ लिया कि क्‍या तुम इनकी (इमरान खान) टीम से हो?उन्‍होंने पत्रकार से कहा कि आप एक वक्‍तव्‍य दे रहे हैं, न की सवाल पूछ रहे हैं। इस बात से न केवल इमरान खान और इस पत्रकार को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, बल्कि पाकिस्‍तानी चैनल भी हतप्रभ रह गए और उन्‍हें प्रसारण रोकना पड़ा।


देश में एक लाख शिक्षकों के पद खाली

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सरकार द्वारा बंपर भर्तियां निकलने की संभावना जताई गई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने एक ट्वीट में कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के स्कूलों को मिलाकर देश में शिक्षकों के करीब एक लाख खाली पदों की पहचान की गई है। ट्वीट में लिखा गया है कि 'केंद्र सरकार 14,000 और राज्य सरकार में लगभग 84,000 शिक्षकों के पद खाली हैं। इनमें से करीब 14,000 पद के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की जा चुकी है।


अन्य खाली पदों को भरे जाने के लिए राज्यों से बातचीत जारी है। मानव संसाधन मंत्रालय के अनुसार 14,000 पदों के लिए केंद्र व राज्य स्तर पर भर्तियां होने वाली हैं। इन भर्तियों के लिए अधिसूचना उन राज्यों के शिक्षा विभाग द्वारा जारी की जाएगी। बता दें कि सरकार ने शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए निष्ठा योजना शुरू की थी। इसके तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दुनिया की सबसे बड़ी योजना के तहत 42 लाख शिक्षकों को ट्रेनिंग देने की घोषणा की थी, जो अभी जारी है।


 


राजस्थान बसपा कार्यकारिणी भंग

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राजस्थान में पार्टी की कार्यकारिणी भंग कर दी है। उन्होंने यह कदम बसपा के सभी छह विधायकों के कांग्रेस में चले जाने और पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना के बाद उठाया है। बसपा के राजस्थान प्रदेश प्रभारी भगवान सिंह बाबा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्थान में पार्टी की संपूर्ण कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह कदम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर उठाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक रामजी गौतम एवं राज्यसभा के पूर्व सदस्य मुनकाद अली को प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में बसपा के सभी छह विधायक 16 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके बाद दो दिन पहले हुई पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...