मंगलवार, 17 सितंबर 2019

ऑस्ट्रेलिया को हरा इंग्लैंड में जीती सीरीज

एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया पर जीत दर्ज कर सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्‍म किया। हालांकि इस जीत के बावजूद आईसीसी की ताजा टेस्‍ट रैंकिंग में ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा ही देखने को मिला। ताजा रैंकिंग में स्‍टीव स्मिथ सर्वश्रेष्‍ठ टेस्‍ट बल्‍लेबाज और पैट कमिंस सर्वश्रेष्‍ठ टेस्‍ट गेंदबाज है।'कुलदीप और लेेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की अनदेखी जल्दबाजी होगी'ओवल टेस्‍ट की पहली पारी में स्मिथ ने 80 रन का योगदान दिया। हालांकि दूसरी पारी में वो 23 रन ही बना पाए। भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के बाद से कोई नया मुकाबला नहीं खेला है। दूसरे स्‍थान पर मौजूद भारतीय कप्‍तान से स्‍टीव स्मिथ 34 प्‍वाइंट आगे हैं।


बांग्लादेश ने बल्लेबाज सौम्य सरकार को टीम से किया बाहर


पैट कमिंस भी गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगीसो रबाडा से 57 प्‍वाइंट आगे हैं।ओवल टेस्‍ट की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले मैथ्‍यू वेड 32 पायदान की छलांग लगाते हुए अब 78वें स्‍थान पर आ गए हैं। पांच विकेट हॉल लेने वाले मिशेल मार्श 20 स्‍थान ऊपर आते हुए अब गेंदबाजों की रैंकिंग में 54वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। साल 2017 के बाद से यह उनकी सर्वश्रेष्‍ठ रैंकिंग है।रिकी पोंटिंग बोले- एशेज सीरीज में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इंग्‍लैंड पर पड़ी भारी।पहली पारी में छह विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टॉप 40 टेस्‍ट गेंदबाजों में जगह बनाने में कामयाब रहे। इसी तरह पहली पारी में 70 और दूसरी पारी में 47 रन बनाने वाले जोस बटलर टॉप 30 टेस्‍ट बल्‍लेबाजों में शुमार हो गए हैं।


 


देशभक्त मुस्लिम भाजपा को वोट देता है

बेंगलुरु। कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा के एक बयान से बवाल मच गया है। श्री राम सेना के एक कार्यक्रम में केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि राष्ट्र भक्त भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट देंगे जबकि पाकिस्तान समर्थक मुस्लिम भगवा पार्टी को वोट देने में संकोच करेंगे। श्री राम सेना के समर्थकों को संबोधित करते हुए कर्नाटक के मंत्री ने कहा, 'बीजेपी सरकार के सत्ता में आने से पहले, मैं कांग्रेस के कुछ विधायकों से मिला जिन्होंने बीजेपी में आने की इच्छा व्यक्त की थी। लेकिन उन कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि उनके निर्वाचन क्षेत्रों में 50,000 से अधिक मुस्लिम वोट हैं और बीजेपी ज्वॉइन करने पर उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है।'केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कहा, 'मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मेरे समुदाय कुरुबा का वोट लगभग 8,000-10,000 है और 50,000 से अधिक मुस्लिम वोट है। मैं आज तक वोट के लिए किसी मुस्लिम को सलाम करने नहीं गया और मैंने 47,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की है।' केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि जो देशभक्त मुस्लिम हैं वो बीजेपी को वोट देते हैं, लेकिन पाकिस्तान समर्थक और एंटी-नेशनल मुस्लिम बीजेपी को वोट नहीं करते हैं।


बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता डिप्टी सीएम भी रहे हैं और इस तरह के विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं। 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि बीजेपी कर्नाटक में मुसलमानों को टिकट नहीं देगी क्योंकि उन्हें बीजेपी में विश्वास नहीं है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केएस ईश्वरप्पा के बयान पर टिप्पणी देने से इनकार कर दिया और कहा कि मैं इस पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। ईश्वरप्पा जैसे लोग क्या बोलते हैं, उस पर मैंने प्रतिक्रिया देनी बंद कर दी है।लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ता ब्रृजेश कलप्पा ने आजतक से कहा कि ईश्वरप्पा प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान नहीं करते हैं। पीएम मोदी कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास। इसका मतलब है कि ईश्वरप्पा पीएम मोदी का थोड़ा भी सम्मान नहीं करते हैं।


डेंगू रोकथाम में केंद्र करें सहयोग:सीएम

डेंगू के खिलाफ लड़ाई में केंद्र भी साथ दे : केजरीवाल


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री हर्ष वर्धन को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से डेंगू के खिलाफ जागरूकता अभियान -'10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट' में भाग लेने का आग्रह किया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में वेक्टर जनित बीमारी से रोकथाम सुनिश्चित किया जा सके। इस पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने एक सितंबर से बड़े स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है, जिससे लोगों को उनके घर व आसपास में मच्छर पैदा होने वाले जगहों को लेकर जागरूक किया जा सके।


केजरीवाल ने लिखा है कि इस अभियान के तहत पूरे शहर के नागरिकों हर रविवार अगले दस हफ्तों तक 10 मिनट, दस बजे अपने घरों व आसपास की निगरानी करने की अपील की गई है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कही ठहरा हुआ साफ पानी नहीं रूका हो, जहां एडीज मच्छर पैदा हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, “मैंने यह अभियान अपने घर से रविवार को शुरू किया और ऐसा ही मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगियों, विधायकों, पार्षदों व दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने किया। हम इस अभियान को अगले 10 रविवार तक 15 नवंबर तक जारी रखेंगे, क्योंकि किसी तरह के मच्छरों को पैदा हो से रोकना डेंगू व चिकनगुनिया पर नियंत्रण का सबसे प्रभावी तरीका है।”केंद्रीय स्वास्थ मंत्री को आमंत्रित करते हुए केजरीवाल ने कहा, “मैं आपकों व सभी केंद्र सरकार के मंत्रियों को अभियान में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता हूं। आपकी भागीदार बहुत से दूसरे लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।”उन्होंने सूचित किया कि दिल्ली सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को अभियान में भाग लेने के लिए निर्देश दिया है।


ट्रंप की चेतावनी, हमले के लिए तैयार

न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि सऊदी अरब की तेल कंपनी पर किए गए ड्रोन हमले का जवाब देने के लिए उनका देश पूरी तरह से तैयार है। गौरतलब है कि ट्रंप के इस बयान से एक दिन पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार बताया था। इस हमले के कारण तेल की कीमत में तेजी से वृद्धि हुई। खाड़ी युद्ध के बाद तेल कीमतों में इतना उछाल पहली बार देखा गया है।


शनिवार को हुए इन हमलों में सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको के अब्कैक स्थित सबसे बड़े तेल शोधन संयंत्र और खुरैस स्थित तेल क्षेत्र को निशाना बनाया गया। ईरान ने इन हमलों में किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इंकार किया है। इसकी जिम्मेदारी यमन में सक्रिय ईरान से जुड़े हुती विद्रोहियों ने ली है।


जनसंख्या नियंत्रण का हो समाधान

भारत की जनता की मांग जनसँख्या नियंत्रण का हो समाधान                           


गाजियाबाद,लोनी। विधानसभा की पूजा कालोनी स्‍थित पूजा बाल विधा मंदिर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस सेवा सप्ताह के अवसर पर बच्चो को फल वितरित कर मनाया। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा के फायर ब्रांड नेता और सहयोग द हेल्पिंग संस्था के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सहयोग संस्था की टीम ने संकल्प लिया कि जब तक देश मे  जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नही किया जाएगा, तब तक देश के अलग प्रान्त ओर जिलों में जाकर सहयोग संस्था द्वारा जनसँख्या समाधान चोपाल लगाकर आम जनमानस को जागरूक कर,हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने स्वच्छता,वृक्ष रोपण बारे में विस्तार से बताया और संकल्प लिया कि अपने आस-पास स्वच्छता रखे, पेड़ लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष चोधरी चयनपाल सिंह ,पूर्व जिला मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ,पूर्व सभासद अमरेश चोधरी ,स्कूल प्रबंधक विनोद माहेश्वरी ,संध्या माहेश्वरी ,समेत अनेको शिक्षक और आस पास के क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


संस्था ने चलाया स्वच्छता जागरूक अभियान

स्‍वदेशी फाउंडेशन संस्था ने नोली रेलवे स्टेशन पर चलाया स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान।


गाजियाबाद,लोनी। स्वदेशी फाउंडेशन संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अमित याना को नोली रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजकुमार द्वारा निमंत्रण पत्र भेजकर प्रस्ताव रखा गया कि नोली रेलवे स्टेशन पर एक जागरूकता अभियान स्वच्छता को लेकर चलाना है। जिसमें हमें आपकी एनजीओ स्वदेशी फाउंडेशन संस्था की सहायता की आवश्यकता है।
संस्था के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों  ने वहां पहुंचकर स्टेशन परिसर पर मौजूद समस्त यात्री गणों को एनजीओ के माध्यम से बताया कि गंदगी फैलाना किस तरह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है, और स्वच्छता से आपको क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं। स्वदेशी फाउंडेशन संस्था व रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजकुमार द्वारा पूर्ण स्टाफ, सफाई कर्मचारियों व यात्रीगणों को शपथ दिलाई कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। मैं ना गंदगी फैलाऊंगा और ना किसी को फैलाने दूंगा।


महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर मां भारती को आजाद कराया है। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।
सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से, एवं मेरे कार्य स्थल से इसकी शुरुआत करूंगा।
मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
मैं यह भी संकल्प लेता हूं कि मैं एकल उपयोगी प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग नहीं करूंगा जो जायज प्लास्टिक का मैं उपयोग करता हूं। उसका मैं पुुन: उपयोग या पुन:चक्रण करूंगाा। मैं दूसरों को भी शिक्षित करूंगा, जिससे प्लास्टिक प्रदूषण एक अतीत की चीज बन जाए। ,मैं सतत प्रयास करूंगा कि हमारे आवासीय परिसर, रेलवे परिसर, व अन्य सार्वजनिक क्षेत्र प्लास्टिक मुक्त बन जाए।
इस विचार के साथ में गांव-गांव, गली-गली, स्वच्छ भारत मिशन एवं एकल उपयोगी प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग नहीं करने का प्रचार करूंगा! जिससे हमारी वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर वातावरण मिल सके।"


स्वच्छता को लेकर इस विशेष जागरूकता अभियान मे स्वदेशी फाउंडेशन संस्था के प्रदेश महासचिव राहुल तिसावर, मेरठ मंडल संयोजक विशाल जीनवाल, जिला संयोजक भोपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष गौरव गोस्वामी, जिला प्रवक्ता भी मीडिया प्रभारी पंडित अभिषेक शर्मा, जिला सचिव दिवाकर ओझा, संगठन मंत्री मोहर सिंह, ब्लॉक सचिव मनीष पहलवान, अरुण सूद, प्रशांत, सागर नोली स्टेशन अधीक्षक राजकुमार सहित स्टेशन के सभी कर्मचारी व हजारों की संख्या में यात्रीगण आदि मौजूद रहे।


मंदी के दौर में मुसीबतें कम की:केजरीवाल

मंदी के दौर में हमने दिल्लीवालों की मुसीबतें कम की
मुख्यमंत्री ने कहा, मैं खुद एक व्यापारी परिवार से आता हूं इसलिए व्यापारी की व्यथा, दर्द, समस्याओं को अच्छी तरह समझ सकता हूं।


नई दिल्ली। मंदी के इस दौर में हमारी सरकार ने दिल्लीवालों को काफी सुविधाएं दी हैं, इसलिए उन्हें कुछ कम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम सब चाहते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था सुधरे। दिल्ली की अर्थव्यवस्था सुधरे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज (CTI) की तरफ से आयोजित एक सम्मान समारोह में ये बातें कहीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 36 व्यापारियों को 'नवरत्न पुरस्कार' दिए  व्यापारियों को सम्मानित भी किया। MDH के महाशय धर्मपाल गुलाटी भी सम्मानित व्यापारियों को आशीर्वाद देते हुए दिखें। नवरत्न पुरस्कार देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी व्यापारियों को बधाई दी और कहा व्यापारी ही दिल्ली की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी है। व्यापारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कारोबार मंदा है। सैलरी बढ़ नहीं रही। खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन हमारी सरकार ने दिल्लीवालों को काफी सुविधाएं दी हैं, इसलिए लोगों को थोड़ी कम दिक्कत हो रही है। जैसे, हमने बिजली के बिल 200 यूनिट तक माफ कर दिये। पानी फ्री कर दिया। पानी के पुराने बिल माफ कर दिया। अब महिलाओं के लिए बस में सफर भी फ्री हो जाएगा। मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल ने कहा अभी बहुत ज्यादा मंदी का दौर है। आज भी मैं कई व्यापारियों से मिला हूं। वह कह रहे थे कि 30 से 40 फीसदी तक कारोबार डाउन हो गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्दी अर्थव्यवस्था सुधरेगी। व्यापारियों का व्यापार भी सुधरेगा। हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि जो भी कदम उठाने की जरूरत है, वो सभी कदम उठाए।


पाक रेल मंत्री का कॉलर पकड़ मांगे पैसे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रेल मंत्री का नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कार का पैसा न चुकाने पर उनकी किसी शख्स के साथ जमकर बहस हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस विडियो में साफ तौर पर दिखा रहा है की नूर रहमान नाम का शख्स शेख राशिद अहमद से पैसे की मांग रहा है। इस दौरान मीडिया के लोग भी वहां मौजूद हैं जिसके चलते यह पूरी घटना कैमरों में कैद हो गई।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया पर वायरल होती वीडियो पाकिस्तान के पार्लियमेंट हाउस की है, जहाँ पर पाक मंत्री एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।वहीं इधर राशिद के इस वीडियो पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने  पाकिस्तान पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता ने वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा की कि ये है पाकिस्तान की हालत! पाकिस्तान के रेल मंत्री (शेख रशीद अहमद)जिनको कुछ दिन पहले करेंट लगा था, उन्होंने कार का पैसा नहीं चुकाया है। जिससे पैसे लिए थे वो पाकिस्तान के पार्लियामेंट में आकर मंत्री जी को घेर लेता है। इसके साथ ही संबित पात्रा ने पाकिस्तान पर परमाणु हमले की धमकी देने पर तीखा कटाक्ष किया।


बता दें कि कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। एक तरफ पाकिस्तान जहां अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जाकर युद्ध की धमकी दे रहा है वहीं पाकिस्तान सरकार के मंत्री भी गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं। गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है जब पाक मंत्री राशिद खान को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी वो एक रैली में भारत के खिलाफ़ उलटा-सीधा बोल रहे थे कि तभी उन्हें करंट ने जोरदार झटका मारा था। उस समय उन्होंने खुद को हँसी का पात्र बनता देख बोला था कि मोदी करंट लगवाकर मुझे बोलने से नहीं रोक सकते हैं। इसके अलावा इससे पहले राशिद खान भारत पर पाव, सवा पाव वजनी परमाणु बमों से हमला करने की बात कही थी।जिसकी वजह से भी उनका पूरी दूनिया में मजाक उड़ा था।


प्रेमी जोड़े के साथ बर्बरता,पेशाब पिलाया

नागौर। ये इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना राजस्थान के नागौर जिले से सामने आयी है। जहाँ एक प्रेमी जोड़े के साथ बर्बरता के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं।


जानकारी के लिए बताते चले सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो में एक महिला की बेरहमी से लोग पिटाई कर रहे है। इतना ही नहीं फिर लोग उसके बाल भी काट देते हैं। इसी तरह के अन्य वीडियो में एक पुरुष के साथ लोगो द्वारा मारपीट की जा रही है, मुंह काला करने, उसके बाल काटने और पेशाब पिलाते दिखाया जा रहा है। इस शर्मनाक घटनाक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में कुछ महिला और पुरुष तमाशबिन बनकर देखते भी नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो नागौर के लाडनूं तहसील के निंबी जोधा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।


नाजायज संबंधों के चलते पार की सारी हदें


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताते चले यहाँ कुछ लोगो ने एक पुरुष और महिला को नाजायज संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद वहां के लोगों ने दोनों को मौके पर बैठा लिया। दोनों को सबक सिखाने की लोगो ने  पहले इन दोनों के बाल काट दिए गए और पुरुष का मुंह काला कर दिया गया। इसके बाद उसे एक बोतल से पेशाब जबरन पिलाया। वहीं महिला के साथ मारपीट भी की गई। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि इस दौरान वहा खड़े महिला और पुरुष तमाशा देख रहे हैं।


जनता को चाहिए हाईकोर्ट की बेंच,एयरपोर्ट

मेरठ। मेरठ की जनता मेरठ शहर के साथ-साथ पश्चिम क्षेत्र की जनता की कुछ समस्याएं और उम्मीद है और लंबे समय से लंबित हैं उन्हें पूरा करने के लिए जनता दर-दर की ठोकरें खा रही है। जनप्रतिनिधि सांसद मेरठ हापुर लोकसभा राजेंद्र अग्रवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई, डॉक्टर सोमेंद्र तोमर, दिनेश खटीक, कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल सभी जनप्रतिनिधियो ने मेरठ मंडल के कई अधिकारियों ने कई बार मेरठ उड़ान के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले, उड्‍यन मंत्री से भी मिले। कई बार कंपनी की बीड डाली गई। कई बार ऐसा लगा कि मेरठ से प्रयागराज और लखनऊ की उड़ानें भरी जाएंगी। मगर जनता की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। मेरठ 1857 क्रांति धरा का ऐसा जिला है कि यहां पर अभी तक कोई ऐसा कार्य नहीं हुआ। जिससे कि मेरठ का नाम रोशन हो मेरठ का यह सपना आखिर सच होगा या नहीं मेरठ के बाद जेवर का काम शुरू हो गया और उसे लेकर प्रदेश सरकार की गंभीरता भी दिखती है। लेकिन मेरठ के मामले में ऐसा कुछ नहीं दिखता मेरठ के विकास की आपने चिंता जताई लिया जाए जनता की एक बड़ी मांग से अवगत कराना हमारा मीडिया का फर्ज है। मेरठ की जनता महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करती है कि यहां पर उड़ान शीघ्र चालू किया जाए जिससे कि जाम से छुटकारा मिले।


आठ एटीएम चोरो को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर (महानाद)। पुलिस ने एटीएम से नोट चुराने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


आपको बता दें कि प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में गस्त हेतु भेजा गया था, इसी क्रम में रविवार को पुलिस टीम द्वारा ब्लाॅक रोड पर कार संख्या यूपी 44 एएफ 8338 से पाँच संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।


पूछताछ पर उनके पास से विभिन्न बैंकों के अत्यधिक संख्या में एटीएम कार्ड तथा रूपये बरामद हुये। सख्ती से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि वह लोग थाना चकेरी जनपद कानपुर से अपने अन्य साथियों के साथ यहाँ आये है तथा एटीएम मशीनों को हैक करके उनमें रखे रूपये निकाल लेते है । पाँचों अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि उनके अन्य तीन साथी एटीएम मशीन से पैसा निकालने गये हैं, जिनकों पुलिस पार्टी द्वारा फ्लाई ओवर काशीपुर रोड के नीचे से 02 मोटरसाईकिलों सहित गिरफ्तार किया गया। उनके पास से भी अत्यधिक मात्रा में एटीएम कार्ड एवं रुपये बरामद हये।


विस्तृत पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह कानपुर से अपने रिश्तेदारों तथा दोस्तों से उनके एटीएम कार्ड 3,000 रूपये में किराये पर लाते हैं तथा यहा पुरानी एटीएम मशीनों में जाकर उसमें से पैसा निकालने की प्रक्रिया करते हैं, जैसे ही मशीन से पैसा निकलना शुरू होता है उसी समय तीन बीप की आवाज के बाद यह cancil बटन दबा देते हैं तथा नोट निकलने वाले स्थान के मुँह में हाथ फंसा देते है जिससे पैसा तो बाहर आ जाता है परन्तु लेन – देन आहरण रद्द हो जाता है । इस प्रक्रिया में पैसा खाते में debit हो जाता है फिर इनके द्वारा complaint करके पैसा वापस अपने account में credit करा लिया जाता है। जिससे यह एक बारी में करीब 10, 000/- रूपये एटीएम मशीन से एक साथ निकाल लेते हैं ।


पूछताछ पर इनके द्वारा यह बात भी बतायी गयी कि पिछले 15 दिनों में इनके द्वारा एटीएम मशीन से करीब एक करोड़ रूपया निकाला जा चुका है । गहन पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि अपने रिश्तेदारों तथा दोस्तों को कुछ पैसों का लालच देकर उनके बैंकों के एटीएम कार्ड से बैंकों की एटीएम मशीनों को हैक करके भिन्न भिन्न बैकों को आर्थिक क्षति पहुँच। कर अपने महंगे महंगे शौक पूरे किये जाते हैं ।


इन सभी आठो अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रुद्रपुर में एफआईआर नं. 491/19 धारा 420/380/411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी बनाम किशन आदि पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी से आम जनमानस में पुलिस के प्रति असीम विश्वास पैदा हुआ है तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र जगतराम जोशी द्वारा 5, 000/- तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह द्वारा 2, 500/- रूपये के नकद पुरूष्कार से पुरूष्कृत किया गया है।


पकड़े गये अभियुक्तगणों के नाम –
1 – किशन कश्यप पुत्र लालमन कश्यप निवासी न्यू विमान नगर, थाना चकेरी, जनपद कानपुर ( उम्र – 24 वर्ष )
2 – राहुल कनौजिया पुत्र कमलेश कनौजिया निवासी 351 रामादेवी चैराहा, थाना चकेरी जनपद, कानपुर ( उम्र – 21 वर्ष )
3 – जीतू यादव उर्फ आनन्द यादव पुत्र सिघू स्वरूप यादव निवासी रामादेवी, टटियन जनाका, थाना चकेरी कानपुर ( उम्र – 22वर्ष) 4 – रवि कुमार पुत्र पुत्र स्व0 सुरेश कुमार निवासी अमलीपुर थाना चकेरी जनपद कानपुर ( उम्र – 19 वर्ष )
5 – आशीष उर्फ अमन पुत्र कृष्ण कुमार निवासी 195 सेंगर चैराहा , श्यामनगर, थाना चकेरी कानपुर (उम्र – 27 वर्ष )
6 – रोहित पुत्र शंकर निवासी फ्रैन्ड कालोनी, दुर्गानगर, थाना चकेरी कानपुर ( उम्र – 24 वर्ष )
7 – रविकान्त यादव पुत्र सतेन्द्र सिंह यादव निवासी न्यू विमान नगर, थाना चकेरी, जनपद कानपुर ( उम्र – 24 वर्ष)
8 – शिवम तिवारी पुत्र आनन्द तिवारी निवासी तुलसीनगर थाना चकेरी जनपद कानपुर (उम्र – 23 वर्ष )


अभियुक्तगणों से बरामदगी –
1 – भिन्न – भिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड – 61 अदद
2 – एक कार, दो मोटर साईकिल, 1,36,000 नकद।


पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट , कोतवाली रूद्रपुर, उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी कोतवाली रूद्रपर, ललित मोहन रावल कोतवाली रूद्रपुर, का0 कुलदीप सिंह , कोतवाली रूद्रपुर, भूपेन्द्र सिंह कोतवाली रूद्रपुर, गणेश प्रसाद पाण्डे कोतवाली रूद्रपुर, संतोष कुमार एस0ओ0जी0 रूद्रपुर शामिल थे।


भारत-अमेरिका के बीच विशेष मित्रता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 22 सितंबर को टेक्सास के ह्यूस्टन में होने वाले विशेष सामुदायिक कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शामिल होने के समाचार पर प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति की भागीदारी भारत और अमेरिका के बीच विशेष मित्रता का प्रतीक है। राष्ट्रपति ट्रंप के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने को खास संकेत बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती को उजागर करता है और अमेरिकी समाज एवं अर्थव्यवस्था में भारतीय समुदाय के योगदान को मान्यता देता है।


इससे पहले सुबह, व्हाइट हाउस ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर डोनाल्ड ट्रंप के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की पुष्टि की। इस कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए प्रेस वक्तव्य में कहा गया है, 'यह अमेरिका और भारत के लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर जोर देने, दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच सामरिक साझेदारी की फिर से पुष्टि करने और ऊर्जा एवं व्यापार संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा करने का बड़ा अवसर होगा।'


'हाउडी मोदी – साझा सपने, उज्जवल भविष्य' एक सामुदायिक कार्यक्रम है। इसका आयोजन 22 सितंबर, रविवार को अमेरिका के टेक्सास के ह्यूस्टन स्थित एनआईजी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए टेक्सास इंडिया फोरम द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...