शनिवार, 3 अगस्त 2019

नक्सलियों से एके-47, 303 राइफल बरामद

 राजनादगांव। राजनांदगांव जिले से लगे महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। जिसमें पांच महिला और दो पुरुष है। सभी के शव बरामद कर लिया गया है। साथ ही एके-47, 303 राइफल,12 बोर बंदूक सिंगल शॉट रायफल सहित और अन्य गोला बारूद बरामद हुआ है। वहीं इस मुठभेड़ में एक पुलिस जवान को भी गोली लगी।


मारे गए सातों नक्सली की हुई पहचान हो गई है। सभी नक्सली दर्रेकसा एरिया कमेटी के सदस्य थे। मारे गए नक्सलियों में दर्रेकसा एरिया कमेटी सचिव 8 लाख का इनामी सुखदेव, 5 लाख की इनामी प्रमिला दर्रेकसा एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख की इनामी सीमा दर्रेकसा एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख की इनामी मीना दर्रेकसा एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख का इनामी रितेश दर्रेकसा कमेटी सदस्य, 2 लाख की इनामी ललिता प्लाटून नंबर 1 सदस्य, 2 लाख रुपए का इनामी शिल्पा प्लाटून नंबर 1 की सदस्य के रूप में पहचान हुई है।जवानों ने मुठभेड़ के बाद जिन्हे यमलोक भेजा है दरअसल वह एरिया कमेटी ही थी, यह एरिया कमेटी थी दर्रेकसा। उस कमेटी को लीड करता था सुखदेव और उसकी कुख्यात सहयोगी थी प्रमिला। इन दोनों पर मध्यप्रदेश महाराष्ट्र और छत्तीसगढ में दर्जनों अपराध दर्ज रहे हैं। सुखदेव और प्रमिला पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को मिला दें तो पचास लाख से उपर का ईनाम घोषित था।


शौचालयों का घोटाला खोलेगा सरकार की पोल

अमरोहा ! 9700 नए शौचालय निर्माण एवं निर्माण घोटाले की जांच को लेकर प्रशासन को सचिन चौधरी ने भूख हड़ताल के दूसरे दिन प्रशासन को सोमवार शाम तक की चेतावनी दी।


अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके एवं पिछले साल दिसंबर माह में शौचालय निर्माण में हुई धांधली की जाँच की मांग को लेकर अमरोहा कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल करने वाले सचिन चौधरी ने एक बार पुनः भूख हड़ताल शुरू कर दी है। सचिन चौधरी ने भूख हड़ताल के दूसरे दिन प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि मुझे शासन प्रशासन की ओर से 27 दिसम्बर 2019 को 9700 नए शौचालय निर्माण का लिखित में पत्र देकर मेरी भूख हड़ताल को स्थागित करवाया गया था मगर आज 6 महीने बीत जाने के बाद भी न तो जनपद अमरोहा में पात्र परिवारों के घरों में शौचालयों का निर्माण हुआ है न ही शौचालय निर्माण में हुई धांधली की जांच हुई है ये हाल तो शासन प्रशासन का जब है तब मैंने सारे सबूत प्रशासन को जांच के लिए सौंप दिए थे उलटा मुख्य विकास अधिकारी के वहां से जांच की फ़ाइलों को गायब तक कर दिया गया है। मेरे ज्ञापन की इंट्री तक उनके दस्तावेजों में नहीं है। सचिन ने बताया कि मैं सोमवार शाम तक जनपद अमरोहा में शौचालय निर्माण एवं शौचालय निर्माण की धांधली जांच नहीं होती है तो मंगलवार से पूरे अमरोहा जनपद में इस भूख हड़ताल को एक बड़े जन आंदोलन में बदल दिया जाएगा, अकेले अमरोहा जनपद में शौचालय निर्माण को लेकर करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। सरकार ने आनन फानन में मोदी जी को खुश करने के लिए जनपद को खुले में शौच मुक्त (ODF) घोषित कर दिया था। भूख हड़ताल स्थल पर समर्थन दूसरे दिन भी अलग-2 सामाजिक संस्थाओं के मौजिज लोग मौजूद रहे:- दिनेश कुमार, यासीन अंसारी, यासिर अंसारी, लोकेश भिवानी, मासूम नबी, सरदार इंद्रजीत सिंह, ओमकार कटारिया, मिराजुल जफर, सदीक अहमद , फैज आलम, यशपाल आदि।


ईवीएम हटाओ , बैलेट वापिस लाओ

नई दिल्‍ली ! ईवीएम के विरोध में देश की विपक्षी पार्टियां अब एकजुट होना शुरु हो रही हैं! जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र से हो रही है! महाराष्ट्र में अक्टूबर महीने में विधान सभा चुनाव होने जा रहे है! जिससे पहले विरोधी पार्टियां ईवीएम हटाओ, बैलेट वापस लाओ का नारा दे रही है! ऐसा नहीं करने पर विरोधी पार्टियां चुनाव का बहिष्कार भी कर सकती हैं! एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे के नेतृत्व में आज सभी विरोधी पार्टियां एक साथ आईं और देश में होने वाले चुनावों में ईवीएम का विरोध किया! कांग्रेस, एनसीपी, एमएनएस, आप, सीपीआईऔर अन्य प्रादेशिक पार्टियों के प्रमुख आज मुंबई में एक मंच पर दिखे और ईवीएम के खिलाफ आंदोलन की घोषणा कर दी! वहीं राज ठाकरे इस भूमिका को लेकर केवल राज्य में ही नहीं तो देशभर के नेताओं को मिल रहे हैं! बुधवार को उन्होंने कोलकत्ता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाक़ात की और ईवीएम को लेकर महाराष्ट्र में होनेवाले आंदोलन में शामिल होने का न्यौता दिया. इससे एक बात तो तय है कि महाराष्ट्र में होनेवाले विधानसभा चुनाव में विरोधी पक्ष ईवीएम के ख़िलाफ़ आक्रमक भूमिका निभाने की तैयारी में हैं!
इससे पहले महाराष्ट्र की राजनीति में ये तस्वीर कभी देखने को नहीं मिली! राज ठाकरे, अजित पवार, बालासाहेब थोरात, छगन भुजबल, राजू शेट्टी जैसे तमाम विपक्षी पार्टी के नेता एक साथ एक मंच पर आए और ईवीएम का विरोध किया! विपक्षी पार्टियों का मानना है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार उनकी नाकामी नहीं तो ईवीएम से हुई धोखाधड़ी का नतीजा है! विरोधी मानते है कि जब पुरी दुनिया में ईवीएम का इस्तेमाल नहीं होता तो सिर्फ़ भारत में ही क्यूं ऐसा होता है! राज ठाकरे ने कहा 'मैंने चुनाव आयोग से पुछा कि इस मशीन की जान जिस चिप में है वो चिप बनती कहां है. जवाब में बताया गया अमेरिका! अब अमेरिका ने खुद इस मशीन का इसतमाल बंद कर दिया है तो फिर हम क्यों कर रहे हैं.'


इसी मुद्दे को लेकर राज ठाकरे ने केंद्रीय चुनाव आयोग के चीफ कमिश्नर से मुलाक़ात की और बैलेट के जरिए चुनाव करने की मांग की! लेकिन राज ठाकरे का कहना था कि ईवीएम के मामले में सुप्रीम कोर्ट से लेकर चुनाव आयोग तक से उन्हें न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं! इसीलिए वो विरोधी पार्टियों एक करने की कोशिश मे जुटे है! राज ने कहा कि 'मुझे चुनाव आयोग से न्याय मिलने की कोई उम्मीद नही! तभी हम सब एक होकर इसका विरोध कर रहे है! ये आंदोलन किसी एक पार्टी के झंडे के तले नहीं होगा तो देश में लोकतंत्र को बताने के लिए देश के तिरंगे के साथ किया जाएगा.'
कांग्रेस, एनसीपी और अन्य पार्टियों के नेताओं का भी यहीं कहना है कि ईवीएम के झोल ने विपक्ष का खेल किया! ईवीएम पर हमें विश्वास नहीं तो ऐसे में इन चुनाव प्रक्रिया पर हमारे विश्वास बना रहे इसीलिए सरकार और चुनाव आयोग को ईवीएम के बजाए बैलेट पर चुनाव कराने चाहिए! राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा 'हमने इसका विरोध पहले भी किया! लेकिन ना चुनाव आयोग ना सुप्रीम कोर्ट में ठीक से सुनवाई नहीं हुई! पूरा देश ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहा है तो फिर बीजेपी ईवीएम के बजाए बैलेट पर चुनाव करने के लिए क्यों नहीं राज़ी होती! बीजेपी का जीत का आत्मविश्वास है तो बैलेट पर चुनाव कराए.'
अब महाराष्ट्र में विपक्ष आंदोलन करने जा रहा है. 21 अगस्त को मुंबई में विपक्ष ईवीएम के खिलाफ रैली करने जा रहे हैं! इस विरोध मार्च में बडी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद इन पार्टियों ने जताई है! इस मार्च से पहले महाराष्ट्र की जनता से ईवीएम के विषय पर विपक्ष उनकी राय भी जानेगा! जिसके लिए महाराष्ट्र की जनता को फ़ॉर्म दिए जाएंगे और उनके जवाब को चुनाव आयोग और सरकार के सामने पेश किए जाएंगे!
वहीं अगर आंदोलन के बाद भी बैलेट पर चुनाव नहीं कराए जाते हैं तो विपक्ष विधान सभा चुनाव के बहिष्कार करने की रणनीति भी बना सकता है जो देश की राजनीति में एक बड़ा क़दम होगा! चुनाव बहिष्कार के सवाल पर राज ठाकरे ने कहा ' पहले आंदोलन होगा उसके बाद भी ईवीएम नही हटाया जाता तो अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा! हम सब एक साथ हैं तो चुनाव बहिष्कार का फ़ैसला भी सभी से सलाह मशवरा करके ही लिया जाएगा! अगली रणनीति जल्द तय की जाएगी'
वही विपक्ष की इस एकता को बीजेपी ने हार के पहले का रोना क़रार दिया है! राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ईवीएम के भरोसे सभी पद का उपयोग किया तब ईवीएम नहीं दिखा! ईवीएम पर रोना ऐसा हुआ जैसे वर्ल्ड कप में हारने के बाद को टीम कहे कि अंपायर हमारे साथ नहीं था! मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा 'मेरी सलाह है इन विपक्षी गणों नेताओं को, आज भी जनता में जाकर माफी मांगो, क्या काम करोगे वो बताओ! नही तो जनता फिर से नकार देगी'
2014 लोकसभा, विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद राज ठाकरे की पार्टी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और संजीवनी की तलाश में है! ऐसे में राज ठाकरे कांग्रेस, एनसीपी और दूसरे विरोधी पार्टियों के जरिए राजनीतिक ज़मीन तलाश रहे हैं! तभी से अलग भूमिका लेकर राज ठाकरे दूसरे पार्टियों तक पहुँच रहे हैं!
40 साल पहले बाल ठाकरे ने कांग्रेस के विरोध में और हिंदुत्व का चहरा बताकर बीजेपी को महाराष्ट्र में साथ लिया! अब 40 साल बाद दूसरे ठाकरे मोदी विरोधियों को राष्ट्रीय स्तर पर एक करने की कोशिश में है! ऐसों में ममता बनर्जी के बाद राज ठाकरे, अखिलेश यादव, मायावती, चंद्रबाबू नायडू, अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं की भविष्य में साथ मिलने की चर्चा होने लगी है!


असिस्टेंट कमिश्नर रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी ने रिश्वत लेते असिस्टेंट कमिश्नर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार


जयपुर ! एसीबी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाणिज्य कर विभाग में भ्रष्टाचार को उजागर किया. एसीबी ने झालाना डूंगरी स्थित वाणिज्य कर विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अनुसुइया कुमारी व रिटायर्ड बाबू रवि पारीक को 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत की ये रकम टैक्स रिफंड को देने की एवज में मांगी गई थी. परिवादी की शिकायत को पुख्ता करते हुए एसीबी के एएसपी नरोत्तम वर्मा की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. एएसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि परिवादी का करीब 8 लाख रुपए का टैक्स रिफंड बकाया था और ये विभाग की ओर से ऑनलाइन ही जारी किया जाता है. लेकिन रिश्वत के लिए असिस्टेंट कमिश्नर अनुसुइया कुमारी ने विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी रवि पारीक के जरिए उनकी फाइल में ऑब्जेक्शन लगाया और उन्हें व्यक्तिगत रूप से विभाग में बुलाया!


कंबाविस ने मनाया तीज महोत्सव

कंपनी बाग विकास समिति की ओर से मनाया तीज महोत्सव


अलवर ! कंपनी बाग विकास समिति की ओर से आज कंपनी बाग में तीज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। *कंपनी बाग विकास  समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक सौरभ शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव श्रीमती श्वेता सैनी  रही।  तीज महोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं ने तीज के गीतों पर एवं राजस्थानी लोकगीतों पर नृत्य किया एवं एक दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दी ।
इस मौके पर कंपनी बाग विकास समिति की महिला सदस्यों में अर्चना सिंहल, गरिमा चौधरी, खुशबू खंडेलवाल, सोनू शर्मा, अरुणा सैनी ,प्रतिमा गोयल, रचना खंडेलवाल ,प्रीति गुप्ता, अर्चना महावर ,सोनिया ग्रोवर, एडवोकेट अमित अग्रवाल, रीना मित्तल, आदि मौजूद रही ।इस अवसर  पर  कंपनी बाग विकास समिति की ओर से अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सचिव अशोक सैनी ,संरक्षक श्रवण महावर ,उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रचार मंत्री दिलीप चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रकाश गंगावत एवं  पुष्पेंद्र सिंह धाबाई,  विनय सिंघल, हेमंत सिंघल, पंकज गुप्ता ,दीपक पंचोली ,ओम प्रकाश सैनी, अनुज खंडेलवाल, अशोक धानका, संदीप शर्मा, हिमांशु रूस्तगी आदि मौजूद रहे।


सुरक्षाबलों ने सात नक्सली किये ढेर

राजनांदगांव ! छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनादंगांव जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है! सीएएफ, जिला बल और डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने यहां 7 नक्सली ढेर कर दिए हैं! सुरक्षाबलों ने हमले में मारे गए सभी नक्सलियों की लाशें बरामद भी कर ली हैं!


यह मुठभेड़ राजनांदगांव के पथाना बागनदी और बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से लगे शेरपार और सीतागोटा के बीच हुई है! दरअसल, सुरक्षाबलों को शेरपार और सीतगोटा के बीच पहाड़ियों में माओवादियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे! जिसके आधार पर जिला बल, डीआरजी और सीएएफ का एक दल इस क्षेत्र के लिए रवाना की गई थी! जहां आज सुबह 08.00 से माआवोदियों के साथ एनकाउंटर चल रहा है!


मानक विरुद्ध पट्टे करने पर प्रशासन मौन

लखीमपुर खीरी ! तहसील मितौली के अंतर्गत  ग्राम पंचायत दतेली कला मैं भूमि आवंटन प्रक्रिया के अंतर्गत गोपनीय तौर से समिति व लेखपाल के द्वारा अवैध रूप से मानक विहीन व्यक्तियों के नाम पट्टे कर दिए गए थे जिसकी शिकायत मामला प्रकाश में आने पर तत्कालीन ग्राम प्रधान कृष्ण अवस्थी ने की थी उच्च अधिकारियों द्वारा जांच भी की गई वह भी पक्षपात पूर्ण ढंग से कुछ पट्टे तो निरस्त कर दिए गए  बहुत से पट्टे गलत होने के बावजूद भी आज तक नहीं निरस्त हो सके और न तो गलत रूप से पट्टा करने वाले संबंधित लेखपाल   आदि पर कार्रवाई की गई बागवानी आदि लगाकर जो लोग वृक्षों का रखरखाव कर रहे थे उस जमीन पर भी लेखपाल द्वारा पट्टे कर दिए गए जिस की शिकायत व अपर जिला अधिकारी  न्यायालय लखीमपुर खीरी के यहां  मामला लंबित चल रहा है फिर भी लेखपाल आदि संबंधित भूमि की पैमाइश करने में लगे हुए हैं|


बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...