शनिवार, 3 अगस्त 2019

असिस्टेंट कमिश्नर रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी ने रिश्वत लेते असिस्टेंट कमिश्नर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार


जयपुर ! एसीबी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाणिज्य कर विभाग में भ्रष्टाचार को उजागर किया. एसीबी ने झालाना डूंगरी स्थित वाणिज्य कर विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अनुसुइया कुमारी व रिटायर्ड बाबू रवि पारीक को 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत की ये रकम टैक्स रिफंड को देने की एवज में मांगी गई थी. परिवादी की शिकायत को पुख्ता करते हुए एसीबी के एएसपी नरोत्तम वर्मा की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. एएसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि परिवादी का करीब 8 लाख रुपए का टैक्स रिफंड बकाया था और ये विभाग की ओर से ऑनलाइन ही जारी किया जाता है. लेकिन रिश्वत के लिए असिस्टेंट कमिश्नर अनुसुइया कुमारी ने विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी रवि पारीक के जरिए उनकी फाइल में ऑब्जेक्शन लगाया और उन्हें व्यक्तिगत रूप से विभाग में बुलाया!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...