रविवार, 28 जुलाई 2019

बरसात से हुआ करोड़ों का नुकसान

जलसंसाधन विभाग ने बिना पूर्व सूचना के गाडगिल सागर एवं रैतम बैराज डेम के गेट खोलने से भारी नुकसान हुआ गुर्जर


मन्दसौर। मौसम विभाग की जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बाद भी जिले का जलसंसाधन विभाग गहरी नींद में सोया रहा और जब सर्वाधिक बारिश हो रही थी तब अचानक पूर्व सूचना के जलसंसाधन विभाग ने गाडगिल सागर एवं रैतम बैराज डेम के गेट खोलने से मल्हारगढ़ तहसील के कई ग्रामों में भारी बारिश से लगभग पांचसौ से अधिक परिवार प्रभावित हुए और करोड़ो रूपये का नुकसान हो गया है।
इस सम्बंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री महेन्द्रसिंह गुर्जर ने प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर आश्वस्त किया है कि आपके हर संकट में कांग्रेसजन आपके साथ है।किसानों के खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है और कई लोगों के घरों में पानी घुसने से अनाज सहित अन्य वस्तुएं खराब हो गई तथा कई मकान भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और  लगभग 30 से अधिक पशुओं की भी मौत हो गई है। जिला प्रशासन को सचेत करते हुए कहा कि वर्षा ऋतु में सम्बंधित विभागों की घोर लापरवाही से ऐसी स्थिति निर्मित होती हैं।अगर समय पर जलसंसाधन विभाग अपने दायित्वों का निर्वाह कर डेम का पानी छोड़ने की पूर्व सूचना देते तो ऐसी स्थिति निर्मित नही होती। इस सम्बंध में जलसंसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराडा से मांग की है कि  ऐसी लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से उचित कार्यवाही की जावे।ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नही हो सके।माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ से अनुरोध किया है कि  प्रभावित परिवारों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए शासन स्तर पर आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपा करें।


महेन्द्रसिंह गुर्जर


शारदा बैराज में मिला तेंदुए का शव

शारदा बैराज के गेट में फंसा मिला तेंदुआ का शव


डीपी मिश्रा
लखीमपुर खीरी ! शारदा नगर में नहर में बैराज के गेट नंबर 14 में पानी में बहकर आया तेंदुए का शव फंसा मिला! जिसे देखकर क्षेत्र में फैली सनसनी! फ़ील्ड डायरेक्टर दुधवा नेशनल बताया कि क्या हुआ,कहा से बह कर आया! सारी स्थिति पोस्टमार्टम होने के बाद ही सामने आएगी! सूचना पाते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।  छानबीन शुरू कर दी गई है।इससे पहले बांकेगंज इलाका में नहर के पास बाघ का शव पाया गया था।
बाघ अथवा तेंदुआ की मौत पानी में डूबने से क्यों हो रही है। यह अपने आप में एक रहस्य बन  गया है।लोगों का अनुमान है कि खीरी के दुधवा या बफर जोन जंगल की आसपास कोई शिकारी गिरोह सक्रिय है, जो इन दुर्लभ वन्यजीवों का शिकार कर रहा है। दुधवा के अधिकारियों का कहना है कि छानबीन चल रही है! जल्दी ही जो भी होगा उसका खुलासा कर दिया जाएगा।


दबिश देकर किए 6 नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर। बस्तर संभाग पुलिस ने अलग-अलग जिलों में दबिश देकर 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जो संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि सुकमा जिले के एर्राबोर एवं चिंतागुफा थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।


जंगल में पुलिस को देखकर लुकते-छिपते तीन नक्सलियों मिलिशिया डिप्टी कमांडर सोयम लक्ष्मण, आरपीसीए डीएकेएस सदस्य कुंजाम मल्ला एवं सोयम लक्ष्मण को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार नक्सली विगत 30 जून को एर्राबोर-लेंड्रा सड़क निर्माण में संलग्र वाहनों को जलाने तथा मजदूरों से लूटपाट सहित एर्राबोर साप्ताहिक बाजार में आईईडी बिछाने में शामिल रहे हैं।एक अन्य कार्रवाई में दंतेवाड़ा जिले की बारसूर थाना पुलिस ने मंगनार के जंगल में दबिश देकर एक जनमिलिशया सदस्य फूलधर मंडावी को धर दबोचा है, जिसके कब्जे से नक्सली शहीदी सप्ताह संबंधित पोस्टर, बेनर जब्त किए गए हैं।इधर बीजापुर जिले की बासागुड़ा थाना पुलिस ने दो नक्सली स्थायी वारण्टी नक्सलियों ताती बुधू और कोरसा बुधराम को पकड़ा है। पकड़ाए नक्सली पंच कमेटी अध्यक्ष व पंचायत उपाध्यक्ष हैं। 


श्री सिंहा ने बताया कि पकड़ाए नक्सली लम्बे समय से एरिया कमेटी में जुड़कर कार्य कर रहे थे। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सड़क खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी करने का कार्य करते थे।गिरफ्तार सदस्य नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोड़कर रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, गांव के युवक-युवतियों को संगठन में जोडऩे, लीडरों के इशारे पर बम लगाकर पुलिस को क्षति पहुंचाने, गांव-गांव में केम्प लगाकर वर्दी सिलाई करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करते थे।


चंडीगढ़ को 40 साल बाद बीसीसीआई से मान्‍यता

चंडीगढ़ ! तकरीबन 40 साल बाद शुक्रवार को BCCI से मान्यता मिली। केंद्रशासित प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा है कि यूटीसीए 1982 में पंजीकृत हुआ था और तब से इसे बीसीसीआई से संबद्धता दिलाने के कई प्रयास किए गए। उन्होंने कहा, “जो चंडीगढ़ की ओर से क्रिकेट खेलना चाहते हैं! उनका सपना साकार हो गया है।”


हाथी हमले में दंपत्ति घायल,बेटी की मौत

धर्मजयगढ़ ! बीती रात धर्मजयगढ़ वनमंडल के बोरो रेंज में जंगली हाथियों ने फिर तांडव मचाया है! ख़बर मिल रही है कि बीती रात तकरीबन साढ़े दस बजे हाथी ने एक दंपत्ति पर हमला कर दिया! जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए! वहीं हाथी के हमले से उनकी 7 वर्षीया बेटी की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बीती रात 9 हाथियों का दल रूवाफूल परिसर के बिरहोर पारा के किनारे से गुजर रहा था! जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई! इसी बीच भागम-भाग के दौरान एक परिवार हाथियों के झुंड के सामने आ गया! जिससे हाथी भड़क गए और उन पर हमला कर दिया! हमले से एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को धर्मजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


रात्रि भोज में सम्मिलित होगे नामी उधोगपति

सेरेमनी-2 में छह सत्रों में आयोजित होगी। 


उत्तरप्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्री अध्यक्षता करेंगे।


उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग, 
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खाद्य और प्रसंस्करण सत्र,
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना डिफेंस एंड एयरो स्पेस,परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी
बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा पावर एंड रिन्यूएबल एनर्जी 
के सत्रों की अध्यक्षता करेंगे।


दिग्गज उद्योगपति करेंगे संबोधित


लखनऊ ! शिलान्यास समारोह में उद्योगपति अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, एचसीएल ग्रुप के चेयरमैन शिव नाडर, पेप्सिको इंडिया होल्डिंग के सीईओ एंड प्रेसीडेंट अहमद-अल-शेख, सैमसंग इंडिया के प्रेसीडेंट एंड सीईओ एचसी हांग, आईटीसी के सीएमडी संजीव पुरी औरमेदांता एंड हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिलके चेयरमैन नरेश त्रेहन विशेष रूप से सम्मिलतिहोंगे।


मुख्यमंत्री 200 अतिथियों को देंगे रात्रि भोज मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ रविवार को सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर 200 अतिथियों को रात्रि भोज देंगे। इनमें कई शीर्ष उद्योगपति और औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।


डग्गामार वाहनों के विरूद्ध चला अभियान

चंदौली ! परिवहन आयुक्त के निर्देश पर डग्गामार वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। आरटीओ वाराणसी के नेतृत्व में डग्गामार वाहनों के विरूद्ध सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्रीराम यादव नौबतपुर बिहार बार्डर तक डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में कुल 11 बसों का चालान किया गया तथा एक बस सीज की गयी। चालान किये गये बस़ों में 5 बसों के परमिट नहीं पाये गये। 4 बसों पर ओवरलोड सवारी पाये गये बस में कोई प्रपत्र नहीं पाया गया। जिसे सैय्यदराजा थाने में बंद किया गया है 3 वाहनों का टैक्स नहीं जमा होने के कारण उनका चालान किया गया। इस अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन विजय प्रकाश सिंह,आरटीओ प्रवर्तन विनय कुमार सामिल रहे।


प्रशान्त सिंह 


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...