रविवार, 23 जून 2019

विद्युत विभाग की चेकिंग,13एफआईआर

जेई ने चलाया नगर में विधुत चेकिंग अभियान


विधुत चोरी में 13 लोगो के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर


कासगंज,गंजडुंडवारा! अधिशाषी अभियंता ग्रामीण सत्यपाल सिंह के आदेशानुसार बिजली चोरी रोको एवं बकाया बसूली अभियान के अंतर्गत एसडीओ महावीर सिंह के नेतृत्व में जेई प्रवेश कुमार ने जेई सिढ़पुरा अब्दुल्ला को साथ लेकर अपने हमराही स्टाफ चेकिंग टीम संविदा लाइनमेन प्रमोद कुमार, नागेंद्र सिंह,ब्रजेश कुमार , आदेश कुमार,रक्षपाल सिंह, एवं जसवीर के साथ नगर के पूरब थोक में बिजली की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान अकीला बेगम पत्नी इसरार , रागिब पुत्र नाज़िम, आशा बेगम पत्नी रईस अहमद, यूसुफ पुत्र बाबू हुसैन, अनस पुत्र मोअज़्ज़म, तस्लीमा बेगम पत्नी कासिम, आसिफ पुत्र फाकिर हुसैन, अख्तर हुसैन पुत्र माज़िद हुसैन, कल्लू पुत्र बशीर,मुदस्सिर हुसैन पुत्र शब्बीर हुसैन, शौकत हुसैन पुत्र नामालूम,साजिद हुसैन पुत्र माजिद हुसैन,हाशिम पुत्र खुर्शीद को बिजली चोरी करते पाया गया। यह कार्यवाही मीटर से पहले कट लगाकर चोरी एवं अवैध रूप से कटिया डालकर चोरी में की गई। उपरोक्त बिजली चोरी में पकड़े गए लोगो के खिलाफ जेई प्रवेश कुमार ने कोतवाली गंजडुंडवारा में तहरीर दी है। जेई प्रवेश कुमार ने कहा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


 रिपोर्टर-बिपिन कुमार यादव


पंडाल गिरा 14 श्रद्धालुओं की मौत

रामकथा का पंडाल गिरा, करंट लगने से 14 श्रद्धालुओं की मौत


बाड़मेर ! रविवार को आंधी तूफान ने जबर्दस्‍त कहर बरपाया। इसके कारण जिले के जसोल गांव में चल रही रामकथा का पांडाल गिर गया। पांडाल में लोहे के इस्‍तेमाल के चलते इसमें करंट फैल गया। पांडाल के नीचे दबने और करंट लगने से 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। चार दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।


जानकारी के अनुसार, हादसा बाड़मेर जिले के जसोल गांव में हुआ। गांव के स्कूल परिसर में रामकथा के लिए करीब 200 फीट का लोहे का पंडाल तैयार किया गया था। दोपहर बाद अचानक से मौसम के रुख में बदलाव हुआ। करीब पौने चार बजे तेज आंधी-तूफान आया, जिससे पंडाल गिर गया। इससे बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु दब गए। आंधी-तूफान के साथ ही बारिश भी शुरू हो गई। पंडाल में बिजली उपकरण लगे होने के कारण उसमें करंट फैल गया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर हुए हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'राजस्‍थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने की घटना दुर्भाग्‍यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ है। मैं घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं।' मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया है।


लैंपस घोटाले के दोषियों को सजा दो

लेम्प्स घोटाले मे दोषियो को करो सस्पेंड-आंजना

डूंगरपुर। जिले में वृहद कृषि बहुद्देश्यीय सहकारी समितियों (लेम्प्स) के माध्यम से कृषि ऋणमाफी में उजागर हुए घोटाले की जांच रिपोर्ट और कार्रवाई पिछले चार माह से ठण्डे बस्ते में थी।
आज 22जून को राज्य के सहकारिता विभाग के मंत्री उदयलाल आंजना ने शनिवार सुबह अधिकारियों की बैठक लेकर दोषियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए और शाम होते-होते विभाग ने पांच व्यवस्थापकों सहित छह को निलंबित कर दिया और दो बैंक प्रबंधकों को चार्जशीट थमा दी।
पिछली सरकार की किसान कर्जमाफी योजना के बाद सहकारिता विभाग ने किसानों की कर्जमाफी की सूचियां ऑनलाइन जारी की थी। डूंगरपुर जिले में इन सूचियां में भारी गड़बडिय़ां उजागर हुई थी। सूचियों में कई ऐसे लोगों के नाम थे, जिन्होंने कर्ज लिया ही नहीं था और कई नाम ऐसे भी थे, जिन्होंने ऋण कम लिया, लेकिन माफी सूची में काफी अधिक राशि दर्शाई गई थी।
कर्जमाफी घोटाले को लेकर बोले मंत्री, कमेटी ने रिपोर्ट दे दी है तो दोषियों को करो सस्पेंड
सरकार के आदेश पर सहकारिता विभाग ने जिले के लेम्प्स की विस्तृत जांच कराई थी। इसमें 11 हजार 647 ऋण खाते पूरी तरह से फर्जी पाए गए थे। इतनी बड़ी अनियमितता के बावजूद विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। सहकारिता मंत्री आंजना ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए जांच व कार्रवाई की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।


6व्यवस्थापक निलम्बित


धंबोला के ऋण पर्यवेक्षक देवेंद्र शर्मा को निलंबित किया। वहीं केंद्रीय सहकारी बैंक धंबोला के शाखा प्रबंधक मितार्थ श्रीमाली और सीमलवाड़ा शाखा प्रबंधक सोमालाल प्रजापत को नियम 16 सीसीए के तहत चार्जशीट दी है। इसी प्रकार गोवाड़ी लेम्प्स व्यवस्थापक नाहरसिंह गुलाबपुरा, गैंजी के बदामीलाल बरण्डा, जेठाणा के वासुदेव पाटीदार, दिवड़ा बड़ा के राजेंद्र भट्ट तथा पारड़ामेहता लेम्प्स व्यवस्थापक भंवरसिंह को निलंबित करने के आदेश जारी हुए।


मोदी और शाह ने मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

पीएम और शाह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी  श्रद्धांजलि


 नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। जेपी नड्डा ने कहा, 'पूरे देश ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत की जांच कराने की मांग की थी लेकिन पंडित नेहरू ने जांच का आदेश नहीं दिया। इतिहास इसका गवाह है। डॉक्टर मुखर्जी का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। भाजपा इसे लेकर प्रतिबद्ध है।'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर ट्विट करते हुए लिखा, 'मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर याद कर रहा हूं। एक देशभक्त और राष्ट्रभक्त डॉक्टर मुखर्जी ने अपनी जिंदगी भारत की एकता और अखंडता को समर्पित कर दी थी। एक मजबूत और एकजुट भारत के लिए उनका जुनून हमें प्रेरित करता है और हमें 130 करोड़ भारतीयों की सेवा करने की ताकत देता है।'


 


यूपी में महिलाएं नहीं सुरक्षित

 


 बरेली ! यूपी में महिलाये नही है सुरक्षित ! ताजा मामला बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र का है! जहाँ खेत पर शौच को जा रही 14 बर्ष की किशोरी को गांव के ही आरोपियों ने गांव से पकड़कर जबरन उठाकर बाइक से दूसरे गांव में ले जाकर खेत मे दुष्कर्म किया। किशोरी की चीख पुकार, सुनकर रास्ते से निकल रहे तहेरे भाई ने जाकर देखा तो वहां उसकी बहन थी। बहन को इस हालत में देख कर भाई दंग रह गया, किशोरी के भाई को देख कर आरोपी दुष्कर्म के बाद मौके से फरार हो गए। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाना फरीदपुर में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल  भेजा। वही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।


रंगदारी और गोली मारने की घटना

नई दिल्ली !दिल्ली के द्वारका जिले के अंतर्गत नजफगढ़ में मित्रराउ रॉड पर दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के ऑफिस के बिल्कुल पास "अपना बाजार" नाम से दुकान चला रहे सुनील शर्मा नामक दुकानदार से 35 लाख रुपये रंगदारी मांगने आये 2 बदमाशों ने दुकानदार सुनील शर्मा को गोली मारने की कोशिश की! गोली मारने वाले बदमाश के हाथ को दुकानदार ने ऊपर की ओर झटका मार दिया !जिससे गोली छत पर जा लगी ! सारी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है! थाना बाबा हरीदास नगर में मामले की सारी जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है !
अशोक भारद्वाज 


जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


गाजियाबाद ! विजय नगर क्षेत्र मे हमारे प्यारे बड़े भाई सागर शर्मा डिडौली (युवा नेता भाजपा) का जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ में बड़े शांतिप्रिय ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर आकाश शर्मा , (विधानसभा सह सयोंजक आई.टी. विभाग भाजपा) दीपक राजपूत,जोनी राघव, विकास ठाकुर,अंशुल ठाकुर,जितेन्द्र चौधरी,विशाल यादव,चंदन सिंह,अमरजीत यादव,श्रवण कुमार,योगेन्द्र सिंह,विकास कुमार,दीपक ठाकुर,योगेन्द्र सिंह,लव राजपूत,छोटू कुमार,नीरज सिंह आदि के द्वारा जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ढेर सारे आशीष दिए ! शुभकामनाएं दी जीवन में आप यूं ही आगे बढ़ते रहें !काफी लोग मौजूद रहे और जन्मदिवस की बधाई दी।


उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया पंकज कपूर  ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुक्रवार को भी दुश्वारियों भरा रहा। दिन भर में क...