रविवार, 23 जून 2019

विद्युत विभाग की चेकिंग,13एफआईआर

जेई ने चलाया नगर में विधुत चेकिंग अभियान


विधुत चोरी में 13 लोगो के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर


कासगंज,गंजडुंडवारा! अधिशाषी अभियंता ग्रामीण सत्यपाल सिंह के आदेशानुसार बिजली चोरी रोको एवं बकाया बसूली अभियान के अंतर्गत एसडीओ महावीर सिंह के नेतृत्व में जेई प्रवेश कुमार ने जेई सिढ़पुरा अब्दुल्ला को साथ लेकर अपने हमराही स्टाफ चेकिंग टीम संविदा लाइनमेन प्रमोद कुमार, नागेंद्र सिंह,ब्रजेश कुमार , आदेश कुमार,रक्षपाल सिंह, एवं जसवीर के साथ नगर के पूरब थोक में बिजली की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान अकीला बेगम पत्नी इसरार , रागिब पुत्र नाज़िम, आशा बेगम पत्नी रईस अहमद, यूसुफ पुत्र बाबू हुसैन, अनस पुत्र मोअज़्ज़म, तस्लीमा बेगम पत्नी कासिम, आसिफ पुत्र फाकिर हुसैन, अख्तर हुसैन पुत्र माज़िद हुसैन, कल्लू पुत्र बशीर,मुदस्सिर हुसैन पुत्र शब्बीर हुसैन, शौकत हुसैन पुत्र नामालूम,साजिद हुसैन पुत्र माजिद हुसैन,हाशिम पुत्र खुर्शीद को बिजली चोरी करते पाया गया। यह कार्यवाही मीटर से पहले कट लगाकर चोरी एवं अवैध रूप से कटिया डालकर चोरी में की गई। उपरोक्त बिजली चोरी में पकड़े गए लोगो के खिलाफ जेई प्रवेश कुमार ने कोतवाली गंजडुंडवारा में तहरीर दी है। जेई प्रवेश कुमार ने कहा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


 रिपोर्टर-बिपिन कुमार यादव


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...