शनिवार, 22 जून 2019

भर्तियों में वसूले जा रहे डेढ़-डेढ़ लाख


राहुल गांधी खुद देख लें कि राजस्थान के चिकित्सा महकमे में भ्रष्टाचार के कैसे हालात हैं?
सीएम गहलोत बेबस। 2500 भर्तियों में वसूले जा रहे थे डेढ़-डेढ़ लाख रुपए।
मंत्री जी कहते हैं उन्हें जानकारी नहीं। दोषियों पर कार्यवाही होगी।
 जयपुर ! राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार की एक खबर प्रकाशित हुई। यदि इस खबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पढ़ेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि प्रदेश के चिकित्सा विभाग के हालात कैसे हैं? राहुल गांधी कहते हैं कि कांगे्रस शासित राज्यों में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे, जबकि राजस्थान में चिकित्सा महकमे में भास्कर ने भ्रष्टाचार के सबूत दिए हैं। क्या अब राहुल गांधी कांग्रेस सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से कोई जवाब तलब करेंगे? जहां तक सीएम अशोक गहलोत का सवाल है तो प्रदेश की आतंरिक राजनीति की वजह से वे अपने चिकित्सा मंत्री से जवाब नहीं मांग सकते हैं। रघु शर्मा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खेमे के हैं। भास्कर की खबर के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 2500 कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए 22 जून को परीक्षा होनी थी। एक दिन पहले 21 जून को चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार ने रोक लगा दी। आरोप है कि नियुक्ति होने वाले एक अभ्यर्थी से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत वसूली जा रही है। ऐसा नहीं कि यह परीक्षा गुपचुप में ली जा रही थी, इसके लिए बकायदा आवेदन मांगे गए। कोई तीस हजार पात्र अभ्यर्थियों ने आवेदन भी किया। यदि 21 जून को रोक नहीं लगती तो भ्रष्टाचारी सफल हो जाते। गंभीर बात यह है कि प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि उन्हें 2500 पदों की भर्तियों की जानकारी नहीं है। सवाल उठता है कि जब इतनी बड़ी प्रक्रिया की जानकारी नहीं है तो फिर रघु शर्मा किस बात के चिकित्सा मंत्री हैं। विभाग के अधिकारियों की माने तो एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तबादले में भी मंत्री का दखल रहता है और रघु शर्मा तो दबंग मंत्रियों में से हैं। उनके महकमे में 2500 पदों पर भर्ती हो रही हो और शर्मा को पता ही नहीं चले, यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है।
केन्द्र सरकार की योजना:
असल में कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर की नियुक्ति केन्द्र सरकार की योजना है। इसके अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कम्पाउंडर से अधिक ज्ञान रखने वाले पात्र व्यक्ति को नियुक्ति दी जाती है। इस कर्मचारी के वेतन का 60 प्रतिशत केन्द्र सरकार देती है, जबकि 40 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करती है। जानकारों के अनुसार चिकित्सा विभाग को राज्य के वित्त विभाग से भी अनुमति लेनी थी, लेकिन जब भर्ती की फाइल चिकित्सा विभाग के सचिव तक ही नहीं पहुंची तो फिर वित्त विभाग की अनुमति का सवाल ही नहीं उठता। मालूम हो कि इस समय वित्त विभाग का दायित्व भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है। सवाल यह भी है कि क्या चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार को दर किनार कर 2500 पदों पर भर्ती हो रही थी? भर्तियों की सारी जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एमडी डॉ. समित शर्मा के हाथों में थी। क्या ऐसा संभव है कि डॉ. समित शर्मा जैसा तेज तर्रार आईएएस अपने मंत्री को बताए बगैर इतनी बड़ा काम अकेले दम पर कर रहा हो? इस पूरे प्रकरण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की भूमिका की भी पड़ताल होनी चाहिए। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रहे डॉ. गर्ग की राजनीति के बारे में सब जानते हैं। डॉ. गर्ग अजीत सिंह चौधरी वाली आरएलडी के विधायक हैं और राजस्थान में कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रखा है। 2500 पदों पर भर्ती की जानकारी डॉ. सुभाष गर्ग को भी न हो, यह आश्चर्य वाली बात है।
सख्त कार्यवाही करेंगे-रघु शर्मा:
वहीं पूरे प्रकरण में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही होगी। यदि उन्हें पूर्व में पता होता तो ऐसी गलती होने ही नहीं देता। यदि भाजपा इस मुद्दे को विधानसभा में उठा कर कांग्रेस सरकार पर हमला करेगी तो मैंने भी पूरी तैयारी कर ली है। भाजपा के पांच वर्ष के शासन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में क्या क्या हुआ इस बारे में विधानसभा में बताया जाएगा। कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर की भर्ती के प्रकरण में देखा जाएगा कि कहीं तार पुराने अफसरों से तो नहीं जुड़े हैं? इस मामले में किसी भी दोषी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। मैं स्वयं इस मामले को देख रहा हंू। विपक्ष को आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।
सीबीआई जांच की मांग:
भाजपा के विधायक और पूर्व चिकित्सामंत्री कालीचरण सराफ ने भर्ती घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। सराफ ने कहा कि रघु शर्मा की अपने विभाग पर कोई पकड़ नहीं है। जब एनएचएम के एमडी समित शर्मा ने गलती स्वीकार कर ली है तो फिर अब कार्यवाही क्यों नहीं की गई। सराफ ने कहा कि इस घोटाले को विधानसभा में उठाया जाएगा।
एस.पी.मित्तल


यूनिवर्सल एक्सप्रेस

आप सभी लोगों को नमस्कार !
'यूनिवर्सल एक्सप्रेस'
समाचार पत्र को आप अपने मोबाइल में, दुनिया के किसी भी कोने में, अपनी इच्छा के अनुसार पढ़ सकते हैं! सभी प्रकार के समाचारों तक पहुंच बनाने का प्रयास जारी है ! यदि किसी प्रकार की शिकायत अथवा सुझाव है! तो कृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य भेजें ! समाचार और समस्या भी भेज सकते हैं !व्हाट्सएप नंबर:-9350302745
ईमेल आईडी:-universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क कार्यालय:- D-60, 100 फुटा रोड, बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद-201102

आप सभी से विनम्र अनुरोध किया जाता है! समाचार पत्र को अन्य ग्रुपों में प्रेषित करने की कृपा करें ! जो लोग ग्रुपों का संचालन कर रहे हैं ! कृपया,अपने ग्रुपों में नंबर को ऐड करने का कष्ट करें ! भौतिक परिवर्तन मे ऑनलाइन व्यवस्था का प्रारंभ हो चुका है! परिवर्तित सामाजिक परिवेश में हमें सबको साथ लेकर चलना होगा !
आप सभी का हार्दिक धन्यवाद!

प्रेषक:- 'यूनिवर्सल एक्सप्रेस' हिंदी दैनिक-साप्ताहिक समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल
'एक्सप्रेस मीडिया ग्रुप'
कृपया समाचार पत्र अवश्य पढ़े!
http//universalexpress.page/


अधिकारी की कार्यविधि पर प्रश्न चिन्ह

अधिकारियों की कार्यविधि पर प्रश्न चिन्ह


अलवर, रैणी !  रैणी क्षैत्र के मुख्य मार्ग बस स्टेंड पर एनसीअार योजना के तहत निर्माणधीन पुलियाँ के नालें पर  लेंटर डालने का कार्य किया जा रहा था! कार्य मानको के पूरी तरह विरुद्ध किया जा रहा था ! जिसके चलते जाल-पटाव सहित टूटकर नाले में गिर गया ! लेंटर गिरने से बड़ा हादसा होने से टला ! ग्रामीणों ने एनसीअार ठेकेदार और अधिकारियों पर हल्का मेटेरियल काम में लेने का अारोप लगाया हैं ।नाला पटाव लेंटर सहित टूटने के कारण कई हजारों की लगी चपत !


उत्तर-पश्चिम रेल सेवा हुई प्रभावित

उत्तर पश्चिम रेलवे- आगामी दिनों में ये गाड़ियां रहेंगी रद्द, कई परिवर्तित मार्ग से चलेंगी


 नई दिल्ली ! उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जपसंपर्क अधिकारी के अनुसार इंजीनियरिंग कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं! इसके मद्देनजर
23 जून को लुधियाना-हिसार और हिसार-लुधियाना गाड़ियां रद्द रहेंगी!
23 जून को ही धुरी-लुधियाना और लुधियाना-धुरी आंशिक रद्द रहेंगी!


अजमेर-अहमदाबाद 30 जून को रद्द रहेगी! 
भगत की कोठी-पुणे 25 जून को और जम्मूतवी-अहमदाबाद 30 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेंगी!
जोधपुर-बेंगलुरू (16533) 26 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी!
जोधपुर-बेंगलुरू (16507) 27 और 29 जून को परिवर्तित मार्ग से निकलेगी!
अजमेर-बेंगलुरू (16209) 23, 28 और 30 जून को तथा अजमेर-बेंगलुरू (16531) 24 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेंगी!
इनका मार्ग खेडियार-चांदलोडिया-साबरमती होकर रहेगा!


राशन डीलर एसोसिएशन ने की हड़ताल

राशन डीलर एसोसिएशन ने खाद्यान्न उठाने से किया इनकार गए हड़ताल पर


गोदाम प्रभारी पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप।गोदाम प्रभारी ने सभी आरोपों को सिरे से किया खारिज



सहरानपुर, सरसावा ! सरसावा राशन डीलर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में ब्लॉक के राशन डीलर हड़ताल पर चले गए। ब्लॉक अध्यक्ष ने हड़ताल पर जाने का ऐलान करते हुए गोदाम प्रभारी पर अवैध वसूली करने वह दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।


आपको बता दे कि राशन डीलर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में ब्लॉक के राशन डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुवार को डीलर एसोसिएशन की बैठक कस्बे में मंडल अध्यक्ष राजपाल ,सुखपाल के नेतृत्व में हुई थी जिसमें सभी राशन डीलरों ने सर्वसम्मति से गोदाम प्रभारी के व्यवहार से तरस आकर हड़ताल करने का निर्णय लिया था। उसी के चलते आज सभी राशन डीलर हड़ताल पर रहे और उन्होंने गोदाम से अपना खाद्यान्न नहीं उठाया। उन्होंने गोदाम प्रभारी पर डीलरों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हड़ताल तभी समाप्त होगी जब गोदाम प्रभारी का यहां से तबादला हो जाएगा।


इस बारे में गोदाम प्रभारी रेनू रानी ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार कार्य किया जा रहा है। किसी भी राशन डीलर को ओवरलोड नहीं दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उसी कोटेदार को खाद्यान्न उठाने की परमिशन है। जिसके नाम कोटा है। जबकि यहां ऐसे कोटेदार भी खाद्यान्न उठाने के लिए आ रहे हैं। जिनके नाम कोटा तक नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं एक महिला होकर यहां कार्य कर रही हूं ।तो महिला कोटेदार को अपना खाद्यान्न यहां से लेकर जाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों में महीपाल, तेजपाल, फारुक, गुलाब सिंह, यशपाल सिंह, राजेंद्र, राजेश, सत्येंद्र नाथ, जॉनी, सत्येंद्र कुमार आदि डीलर मौजूद रहे।


योगेश आर्य,अंजू प्रताप


पीएम आज करेंगे नीति आयोग की बैठक

प्रधानमंत्री शाम को नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ करेंगे बैठक


 नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में आर्थिक हालात और देश में कैसे नई नौकरियों के मौके बढ़ेंगे इस पर चर्चा होगी। इससे पहले इंडस्ट्रीज के 45 बड़े चेहरों के साथ नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी बैठक करने जा रहे है।


आपको बता दें कि यह बैठक हाल में जारी सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े जारी होने के बाद हो रही है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक कृषि और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन की वजह से 2018-19 की चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 5.8 फीसदी दर्ज की गई, जो कि 5 साल का सबसे न्यूनतम स्तर है।


कमजोर आर्थिक वृद्धि दर की वजह से भारत आर्थिक ग्रोथ में चीन से पिछड़ गया है। बैठक में अर्थव्यवस्था में तेजी लाने पर विचार हो सकता है. साथ ही कृषि क्षेत्र की विकास दर बढ़ाने पर चर्चा संभव है। अर्थशास्त्रियों की बैठक में एक्सपोर्ट बढ़ाने के उपायों पर भी बात हो सकती है। सूत्रों के अनुसार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा भी फोकस में रहेगा!


चार योगियों को 25-25 लाख का पुरस्कार

योग को बढ़ावा देने के लिए चार को 25 लाख रुपये का पुरस्कार, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई


पूरी दुनिया और देश में योग को बढ़ाने में महती भूमिका निभाने के लिए सरकार ने चार संस्थाओं एवं व्यक्तियों को 25-25 लाख रुपये का प्रधानमंत्री पुरस्कार देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने इन लोगों को बधाई दी और उनके प्रयासों को सराहा।


केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने घोषणा की कि 'व्यक्तिगत वर्ग' में भारत में योग के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए गुजरात के स्वामी राजर्षि मुनि एवं 'अंतरराष्ट्रीय स्तर' पर योग को प्रतिष्ठित करने के लिए इटली की नागरिक एंटोइनेट्टा रोजी को इस वर्ष का प्रधानमंत्री योग पुरस्कार दिया जायेगा।


इसी प्रकार 'संस्थागत वर्ग' में देश में योग के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बिहार में मुंगेर के बिहार योग विद्यालय (बिहार स्कूल ऑफ योग) तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को प्रतिष्ठित करने में भूमिका के लिए जापान के योग निकेतन को यह पुरस्कार दिया जाएगा।


एसपी पर फिदा हुई महिला

IPS अधिकारी पर फिदा हुई महिला, पंजाब से मध्य प्रदेश मिलने पहुंची

उज्जैन ! आपने एक्टर्स या क्रिकेटर्स के क्रेजी फैन्स तो देखे होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस का एक ऐसी महिला से सामना हुआ है जो एक 'गबरू' IPS अधिकारी की मुरीद हो गई है! पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली यह 27 वर्षीय महिला तीन दिन पहले उज्जैन में IPS अधिकारी सचिन अतुलकर से मिलने पहुंची! 34 वर्षीय सचिन अतुलकर यहां एसपी के तौर पर पोस्टेड हैं! अब पुलिस इस महिला की काउंसिलिंग कर उसे वापस भेजने का प्रयास कर रही है! महिला थाने की इंचार्ज रेखा वर्मा ने बताया कि, 'वह एसपी से उनके ऑफिस में मिलने का प्रयास कर रही थी! साथ ही उन कार्यक्रमों में भी पहुंची, जहां एसपी पहुंचे थे! उन्होंने कहा कि, हमने उसके पैरेंट्स को भी यहां बुलाया, लेकिन वह उनके साथ जाने के लिए तैयार नहीं है!


अंत में पुलिस महकमे को महिला को रिफॉर्म होम ले जाना पड़ा! हालांकि दूसरी तरफ महिला का कहना है कि वह रास्ता भटक कर उज्जैन पहुंची, लेकिन एसपी सचिन अतुलकर से मिलने की जिद पर अड़ी हुई है! महिला का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर एसपी की तस्वीरें देखने के बाद से उनकी 'मजबूत कद-काठी और लुक' पर मोहित हो गई है! महिला थाने की इंचार्ज रेखा वर्मा ने बताया कि हम महिला को पंजाब की ट्रेन पर बैठाने के लिए नगड़ा रेलवे स्टेशन ले गए, लेकिन उसने धमकी दी कि वह ट्रेन से कूद जाएगी! अब हम उसे समझाने का प्रयस कर रहे हैं! साथ ही पिज्जा, खानपान के अन्य सामान समेत उसकी तमाम डिमांड भी पूरी कर रहे हैं!


महिला के माता-पिता भी उज्जैन पहुंच गए हैं और वह भी समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह जिद पर अड़ी है कि बगैर एसपी से मिले नहीं जाएगी! इस बारे में जब एसपी सचिन अतुलकर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आधिकारिक ड्यूटी के समय वह किसी से भी मिलने के लिए तैयार हैं, लेकिन व्यक्तिगत मामलों में इच्छा के विपरीत किसी से मिलने के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता है! उन्होंने कहा कि, ' जब मैं सागर में एसपी था तब 7 वर्षीय बच्चा मेरे ऑटोग्राफ के लिए जिद पर अड़ गया था! खाने छोड़ने की धमकी भी थी ! बच्चे के माता-पिता ने जब मुझे इसके बारे में बताया तो मैं उससे मिला था!


जल है तो कल है

जल ही जीवन है जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल हे


“जल है तो कल है”, बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं “जल ही जीवन है”। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है। पृथ्वी पर उपलब्ध एक बहुमुल्य संसाधन है जल, या यूं कहें कि यही सभी सजीवो के जीने का आधार है जल। धरती का लगभग तीन चौथाई भाग जल से घिरा हुआ है, किन्तु इसमें से 97% पानी खारा है जो पीने योग्य नहीं है, पीने योग्य पानी की मात्रा सिर्फ 3% है। इसमें भी 2% पानी ग्लेशियर एवं बर्फ के रूप में है। इस प्रकार सही मायने में मात्र 1% पानी ही मानव के उपयोग हेतु उपलब्ध है।
नगरीकरण और औद्योगिकीरण की तीव्र गति व बढ़ता प्रदूषण तथा जनसंख्या में लगातार वृद्धि के साथ प्रत्येक व्यक्ति के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है। जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है देश के कई हिस्सों में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। प्रतिवर्ष यह समस्या पहले के मुकाबले और बढ़ती जाती है, लेकिन हम हमेशा यही सोचते हैं बस जैसे तैसे गर्मी का सीजन निकाल जाये बारिश आते ही पानी की समस्या दूर हो जायेगी और यह सोचकर जल सरंक्षण के प्रति बेरुखी अपनाये रहते हैं।


आगामी वर्षों में जल संकट की समस्या और अधिक विकराल हो जाएगी, ऐसा मानना है विश्व आर्थिक मंच का। इसी संस्था की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दुनियाभर में 75 प्रतिशत से ज्यादा लोग पानी की कमी की संकटों से जूझ रहे हैं। 22 मार्च को मनाया जाने वाला 'विश्व जल दिवस' महज औपचारिकता नहीं है, बल्कि जल संरक्षण का संकल्प लेकर अन्य लोगों को इस संदर्भ में जागरुक करने का एक दिन है।
शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता और संबंधित ढेरों समस्याओं को जानने के बावजूद देश की बड़ी आबादी जल संरक्षण के प्रति सचेत नहीं है। जहां लोगों को मुश्किल से पानी मिलता है, वहां लोग जल की महत्ता को समझ रहे हैं, लेकिन जिसे बिना किसी परेशानी के जल मिल रहा है, वे ही बेपरवाह नजर आ रहे हैं। आज भी शहरों में फर्श चमकाने, गाड़ी धोने और गैर-जरुरी कार्यों में पानी को निर्ममतापूर्वक बहाया जाता है।
प्रदूषित जल में आर्सेनिक, लौहांस आदि की मात्रा अधिक होती है, जिसे पीने से तमाम तरह की स्वास्थ्य संबंधी व्याधियां उत्पन्न हो जाती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अध्ययन के अनुसार दुनिया भर में 86 फीसदी से अधिक बीमारियों का कारण असुरक्षित व दूषित पेयजल है। वर्तमान में करीब 1600 जलीय प्रजातियां जल प्रदूषण के कारण लुप्त होने के कगार पर हैं, जबकि विश्व में करीब 1.10 अरब लोग दूषित पेयजल पीने को मजबूर हैं और साफ पानी के बगैर अपना गुजारा कर रहे हैं।
ऐसी स्थिति सरकार और आम जनता दोनों के लिए चिंता का विषय है। इस दिशा में अगर त्वरित कदम उठाते हुए सार्थक पहल की जाए तो स्थिति बहुत हद तक नियंत्रण में रखी जा सकती है, अन्यथा अगले कुछ वर्ष हम सबके लिए चुनौतिपूर्ण साबित होंगे। इसलिए आप से निवेदन हे आने वाली नस्ली को यदि तोहफे के रूप हे जल देना हे तो इसे बचाना हमारा कर्तव्य बनता हे।


तारिक शेख  बिजनोर


रेप आरोपी सांसद ने किया सरेंडर

 रेप के आरोपी बीएसपी सांसद ने कोर्ट में किया सरेंडर


 वाराणसी ! रेप के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय ने वाराणसी की एक अदालत में शनिवार को आत्‍मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उन्‍हें 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है।अतुल राय लोकसभा चुनाव प्रचार के समय से ही लापता चल रहे थे। उन्‍होंने अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी लेकिन उन्‍हें निराशा हाथ लगी। अंतत: उन्‍हें अब आत्‍मसमर्पण करना पड़ा है। पिछले दिनों संसद में शपथ ग्रहण के दौरान भी अतुल राय उपस्थित नहीं थे जो चर्चा का विषय बना रहा।


बताया जा रहा है कि अतुल राय ने वाराणसी के जेएम प्रथम की अदालत में समर्पण किया। अतुल राय ने घोसी में चुनाव प्रचार नहीं किया था लेकिन एक बड़े अंतर से उन्‍होंने जीत हासिल की थी। राय मतदान और रिजल्‍ट आने के दिन भी गायब रहे थे। इससे पहले मई में उनके खिलाफ वाराणसी की पूर्व छात्रा ने रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।


ओवर रेटिंग पर मंडल स्तरीय कार्रवाई

ओवर रेटिंग पर मंडल स्तरीय कार्रवाई



 मुजफ्फरनगर ! इस वक्त की बड़ी खबर सहारनपुर मंडल से आई आबकारी आयुक्त विभाग की टीम ने मारा छापा!ओवर रेटिंग कर रहे शराब सेलमेनो में अफरा-तफरी का माहौल !ओवर रेटिंगकरते हुए रंगे हाथ आबकारी विभाग की टीम ने सरकारी ठेकों को पर सेलमैनो को दबोचा!


आपको बता दें कि काफी दिनों से आबकारी आयुक्त विभाग लखनऊ को मुजफ्फरनगर में हो रही ओवर रेटिंग की मिल रही थी शिकायतें! जिस पर मंडल स्तर से कार्रवाई की गई!मुजफ्फरनगर आबकारी विभाग की टीम ओवर रेटिंग रोकने में थी नाकाम ! जिसके चलते सहारनपुर मंडल की आबकारी विभाग टीम ने जनपद मुजफ्फरनगर में मारा छापा है !


 


रिपोर्ट -संजय कुमार 


धूमधाम से निकली शिव बारात

बड़े धूमधाम से निकाली गयी शिव बारात
रिपोर्ट -शिम्पू वर्मा 


सीतापुर ! हरगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककराही मे आज शिव जी की बारात बड़े धूमधाम से निकाली गई !बारात के लिए हरदेव लाल बाबा होते हुए लैका मे माताजी के मन्दिर होते हुए ! महादेव मंदिर बाबा नीलकंन्ठ मन्दिर होते हुए लंघनिया मे शिवशिव-पार्वती मन्दिर होते हुए सेटघाट रामेश्वर मन्दिर भुल भुलैया पहुंचे ! घघरिया नदी मे स्नान पूजा किया गया!  ककराही के लिए प्रस्थान करते हुए, लोगो ने बोल बम का जयकारो के साथ यात्रा सम्पन्न हुई  ! जिसमे भक्त गणो ने मिल जुल कर सहयोग किया ! जिसमे संन्तराम गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, रिंकू शुक्ला, शिवा तिवारी, गोलू शुक्ला, शिवम, नन्हू वर्मा, राजेश वर्मा, आलोक बी डी सी आदि लोगो ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया!


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...