शनिवार, 22 जून 2019

चार योगियों को 25-25 लाख का पुरस्कार

योग को बढ़ावा देने के लिए चार को 25 लाख रुपये का पुरस्कार, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई


पूरी दुनिया और देश में योग को बढ़ाने में महती भूमिका निभाने के लिए सरकार ने चार संस्थाओं एवं व्यक्तियों को 25-25 लाख रुपये का प्रधानमंत्री पुरस्कार देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने इन लोगों को बधाई दी और उनके प्रयासों को सराहा।


केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने घोषणा की कि 'व्यक्तिगत वर्ग' में भारत में योग के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए गुजरात के स्वामी राजर्षि मुनि एवं 'अंतरराष्ट्रीय स्तर' पर योग को प्रतिष्ठित करने के लिए इटली की नागरिक एंटोइनेट्टा रोजी को इस वर्ष का प्रधानमंत्री योग पुरस्कार दिया जायेगा।


इसी प्रकार 'संस्थागत वर्ग' में देश में योग के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बिहार में मुंगेर के बिहार योग विद्यालय (बिहार स्कूल ऑफ योग) तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को प्रतिष्ठित करने में भूमिका के लिए जापान के योग निकेतन को यह पुरस्कार दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-161, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मार्च 30, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी,...