स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 31 अगस्त 2022

विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ 'गणेश' की स्थापना

विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ 'गणेश' की स्थापना 


हर्ष उल्लास के साथ घर-घर में विराजमान हुए गणेश 

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

बागपत। नगर की गुराना रोड़ गली 10 में बुधवार को गणेश की स्थापना शुभ मुहूर्त के साथ विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ हर्षोल्लास पूर्वक की गई। मुख्य अतिथि पालिका चेयरमैन डॉ. दुष्यंत तोमर व सारथी फाउंडेशन की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता ने संयुक्त रूप से गणपति बप्पा की मूर्ति पर ज्योति प्रज्वलित की। शालू गुप्ता ने बताया कि सुबह से ही चतुर्थी तिथि के उन्नायक गणपति की प्रतिमा विराजित की गई है, तथा पान फूल, फल,पूगीफल और मेवा आदि चढाये जाने से पूर्व सामर्थ्य के अनुसार वस्त्र और आभूषण से सुसज्जित किया जाएगा।

वहा पर मोजूद भक्तो ने गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ घर बाहर और समाज में हर्ष और कार्यों के निर्विघ्न सम्पन्न होने की कामना के साथ उनकी पूजा-अर्चना की और भोग लगाया। इस दौरान रेणु गुप्ता, बबिता, गुरमीत, सुधा, विकास गुप्ता, संजय, प्रवीण कुमार, वर्षभ राणा, अनिल अरोरा, आदित्य भारद्वाज, शिवम तोमर हिमांशु अग्रवाल, शिवम राणा, अजय कुमार, राम सिंह, संजय प्रमुख, सत्यपाल आदि मौजूद रहे।

उत्सव: दूधेश्वर मंदिर में 'गणेश' की प्रतिमा स्थापित की 

उत्सव: दूधेश्वर मंदिर में 'गणेश' की प्रतिमा स्थापित की 

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद‌‌। बुधवार को संपूर्ण भारत में गणेश चतुर्थी का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह से भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करने की फोटोस और वीडियोस सामने आ रहे हैं। कई जगहों से जश्न की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं, ऐसे में गाजियाबाद के दूधेश्वर मंदिर में भी गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है। बुधवार को गणेश उत्सव के दौरान दूधेश्वर मंदिर में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है और जानकारी मिली है कि विसर्जन तक प्रतिदिन 1100 लड्डुओं का भोग लगाया जाया करेगा।

दूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी एवं समिति उपाध्यक्ष अनुज धर्मपाल गर्ग द्वारा मंदिर के प्रांगण में 5 फीट की गणेश मूर्ति की स्थापना सुबह 10:30 से 12:30 के बीच कर दी गई और प्रतिदिन पूजन अर्चन भजन कीर्तन के साथ-साथ शाम को नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाने की बात की गई है। मीडिया प्रभारी एसआर सुथार ने बताया 8 सितंबर तक रोजाना भगवान गणेश को 1100 लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा और शाम को भजन एवं नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत होंगी।

अनुसूचित जाति में शामिल 18 जातियों को झटका 

अनुसूचित जाति में शामिल 18 जातियों को झटका 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। पिछड़े वर्ग की 18 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने के नोटिफिकेशन को हाईकोर्ट द्वारा रद्द कर दिया गया है। हाईकोर्ट के इस आदेश से सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर अनुसूचित जाति में शामिल की गई पिछड़े वर्ग की 18 जातियों को करारा झटका लगा है। बुधवार को समाजवादी पार्टी और योगी आदित्यनाथ सरकार के दौरान 18 जातियों को पिछड़े वर्ग से हटाकर अनुसूचित जाति में शामिल करने के नोटिफिकेशन को आज हाईकोर्ट की ओर से सुनाए गए बड़े फैसले में रद्द कर दिया गया है।

हाईकोर्ट ने वर्ष 2017 की 24 जनवरी को मझहार, कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिंद, भर, राजभर, धीमान, बाथम, तुरहा, गोड़िया, मांझी तथा मछुआ जाति को एससी का सर्टिफिकेट जाने जारी करने पर रोक लगाई थी। दरअसल याचिकाकर्ता की ओर से अदालत में इस बात की दलील दी गई थी कि किसी जाति को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अथवा ओबीसी में शामिल करने का अधिकार सिर्फ देश की संसद को है और राज्य सरकारों को इसमें किसी तरह का कोई संशोधन करने का अधिकार नहीं है।

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

2100 नवीन नलकूपों की स्थापना को स्वीकृति 

2100 नवीन नलकूपों की स्थापना को स्वीकृति 

हरिशंकर त्रिपाठी

देवरिया। कम बारिश की समस्या से जूझ रहे जनपद देवरिया के कृषकों के लिए खुशख़बरी है। माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के प्रयासों के फलस्वरूप जनपद को 64 नलकूपों की सौगात मिली है। विदित हो, कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में 2100 नवीन नलकूपों की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गई है। जनपद देवरिया के कृषक सूखे की समस्या को झेल रहे थे। इस वर्ष पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने की वजह से यहां के फसलों को काफी नुकसान पहुँच रहा था व आये दिन जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कृषकों द्वारा विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से उठाया जा रहा था।

इस क्रम में मा. कृषि मंत्री ने जनपद में समीक्षा बैठक भी की थी व उनके प्रयासों के फलस्वरूप जनपद को 64 नलकूप प्रदान किए गए। इसके माध्यम से कृषक अपने फसलों के लिए पर्याप्त सिंचाई की व्यवस्था कर पाएंगे। कृषकों के सूख रहे फसलो को नलकूप के माध्यम से सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध होने से काफी राहत मिलेगी एवं धान की फसल को फायदा पहुंचेगा।

मा. कृषि मंत्री ने प्रदेश में इस प्रकार सूखे की समस्या झेल रहे जनपदों को नलकूप प्रदान किए जाने हेतु मा. मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। नवीन नलकूपों की स्थापना वित्तिय वर्ष 2022-23 एवं 2023- 24 के मध्य की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है और किसानों के हित में विभिन्न कल्याणकारी निर्णय लिए जा रहे हैं।

जिला शिक्षण अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित

जिला शिक्षण अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। विकास भवन स्थित गांधी सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षण अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, मिड-डे-मील सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हुई। डीएम ने कहा कि शिक्षा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए, शासन की नीति एवं अपेक्षाओं के अनुरूप बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को 30 सितंबर तक अपने-अपने विकास खंड में न्यूनतम 10-10 परिषदीय विद्यालय को ऑपरेशन कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर्स से आच्छादित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प विगत 3 वर्ष से चल रहा है, ऐसे में परिषदीय विद्यालयों का सभी मानकों से शत-प्रतिशत आच्छादित नहीं होना चिंता का विषय है। डीएम ने बीएसए सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों का नियमित भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। ऐसा न करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन का उद्देश्य बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के सार्वभौमिकरण के लिए समुचित वातावरण का निर्माण करना है, जिससे 2026 तक कक्षा तीन तक के बच्चों को पठन, लेखन एवं संख्या ज्ञान का प्रारंभिक परिचय कराया जा सके। इसके अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के लिए जनपद स्तर पर कार्ययोजना का निर्माण करने और सघन मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है।बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, प्रभारी सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, बीएसए हरिश्चंद्रनाथ, डीआईओएस विनोद राय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानन्द यादव सहित खण्ड विकास अधिकारी एवं बीईओ उपस्थित थे।

सोमवार, 29 अगस्त 2022

नालों व सड़कों की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण 

नालों व सड़कों की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सोमवार सुबह 7 बजे नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह के साथ देवरिया शहर के नालों और सड़कों की साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। सोमवार सुबह कृषि मंत्री का काफिला सबसे पहले कचहरी चौराहा पहुंचा। उसके बाद देवरिया बस स्टैंड पहुंचकर कृषि मंत्री ने साफ-सफाई की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया। कृषि मंत्री ने भटवलिया चौराहा,रुद्रपुर मोड़ होते हुए हरेकृष्ण द्वार रामनाथ देवरिया चौराहा पुलिस लाइन चौराहा, सिंचाई विभाग चौराहा, मारवाड़ी चौराहा, जलकल रोड, मोतीलाल रोड, कसया ढाला होते हुये भीखमपुर रोड, रागिनी मोड़, गायत्री मन्दिर रोड,सोमनाथ मंदिर रोड, पुरवा चौराहा,को-आपरेटिव चौराहा होते हुए रामलीला मैदान तथा हनुमान मन्दिर चौराहा पहुंच साफ-सफाई व्यवस्था को देखा और इसे और बेहतर करने के लिए ईओ नगर पालिका रोहित सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी नियमित रूप से अपने काम को करें, यह सुनिश्चित किया जाए। सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को स्वच्छ परिवेश मिले और उसे जल जमाव की समस्या से न जूझना पड़े। इसके लिए शहर की सड़कों और नालों की साफ-सफाई रोजाना हो और पालिका के सक्षम अधिकारी रोज इसका निरीक्षण करें। इसमें किसी भी प्रकार की प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, एडवोकेट अमित कुमार दूबे उपस्थित थे। बालाजी मन्दिर पहुचे कृषि मंत्री देवरिया नगर की साफ-सफाई की व्यवस्था का हाल जानने निकले। कृषि मंत्री निरीक्षण के दौरान बालाजी मन्दिर पहुंच दर्शन-पूजन किया, तत्पश्चात मंदिर के महन्त रामानुजाचार्य से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

छात्राओं को जागरूक कर नंबर की जानकारी दी 

छात्राओं को जागरूक कर नंबर की जानकारी दी 


छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर हेल्पलाइन नंबर की दी जानकारी

गोपीचंद 

बागपत। सोमवार को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में  जोहड़ी गांव स्कूल में जाकर लड़कियों को सैनेट्री पैड्स देकर जागरूक किया गया। लड़कियो को महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी। इसी के साथ-साथ शालू गुप्ता ने छात्राओं को बताया, कि वे पीरियडस के समय में अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वच्छता का ख्याल भी रखें। यह सब जानकर लड़कियों ने सेनेटरी पैड के इस्तेमाल के लिए संकल्प लिया ओर रूढ़िवादी सोच को बदलने में साथ देने का वादा किया।

वंदना गुप्ता ने बताया, कि हमारा उद्देश्य छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति उनकी सोच बदलने का है। छात्राएं अपने स्वास्थ्य के प्रति कोई भी लापरवाही ना करें। इस मौके पर अध्यक्ष वंदना गुप्ता, उपाध्यक्ष शालू गुप्ता, रेनू गुप्ता, ममता शर्मा मौजूद रहें।

रविवार, 28 अगस्त 2022

मुजफ्फरनगर: आप कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली

मुजफ्फरनगर: आप कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बढ़ती महंगाई की बात कहते हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। बढती महंगाई और बेरोजगारी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी ने रविवार को शहर में विभिन्न स्थानों से तिरंगा यात्रा निकाली और बाद में कचहरी गेट स्थित भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर पहुंचे। आम आदमी पार्टी नेताओं ने आंबेडकर की प्रतिमा पर पर माल्यार्पण किया।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील राणा ने कहा की आम आदमी पार्टी से सरकारें घबरा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी से टूट चुका है। लेकिन सरकार के कान पर कोई जूं नहीं रेंग रही है , आम आदमी पार्टी सरकार के द्वारा बेरोजगारी पर लगाम न लगाने एवं महंगाई पर नियंत्रण न कर पाने के विरोध में देशभर में जगह जगह प्रदर्शन कर रही है। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका स्वयं यात्रा में मौजूद हैं। कहा कि वह कार्यकर्ताओं का उत्साह एवं जोश बढ़ाते रहें हैं। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी की देशभर में बढ़ती लोकप्रियता से सरकार घबरा गई है और पार्टी के बड़े नेताओं को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो सकेगी। आम आदमी पार्टी देश में अपना वर्चस्व बड़ी तेजी के साथ बढाएगी। इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह के साथ मौजूद रहे,पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर आशा जताई की आम आदमी पार्टी इसी प्रकार गंभीर मुद्दों को उठाकर अपनी बात प्रभावी ढंग से रखती रहेगी। दावा किया कि रविवार को इस कार्यक्रम से आम आदमी पार्टी ने अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई तथा कार्यकर्ताओं का जोश एवं उत्साह देखने लायक था।

नोएडा: 9 सेकेंड में जमींदोज हुआ ट्विन टावर

नोएडा: 9 सेकेंड में जमींदोज हुआ ट्विन टावर 

विजय भाटी 

गौतमबुद्ध नगर। यूपी के नोएडा में स्थित ट्विन टावर (रविवार को) दोपहर ढाई बजे जमींदोज हो गया, जब ट्विन टावर में धमाका हुआ तो आसमान धूल से भर गया और बिल्डिंग 9 सेंकड में पूरी तरह से ढह गई। जान लें कि ट्विन टावर में धमाके के लिए आसपास की इमारतों को पहले ही खाली करा लिया गया था। बता दें कि ट्विन टावर में ब्लास्ट का वीडियो भयावह है। धमाका होते ही ट्विन टावर भरभरा कर गिर गया।

बता दें कि नोएडा सेक्टर 93ए स्थित ट्विन टावर ध्वस्त हो चुका है। महज 9 सेकेंड में इमारत जमींदोज हो गई‌‌। ट्विन टावर के ध्वस्त होने के बाद उठने वाले धूल के गुबार और प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए ट्विन टावर के चारों तरफ जगह-जगह स्मॉग गन लगाई गई थी। जैसे ही ट्विन टावर गिरा स्मोक गन चलाना शुरू कर दिया गया। इसके अलावा पानी का छिड़काव किया गया, जिससे धूल का गुबार नीचे बैठ जाए।

धमाके के बाद सिर्फ 9 सेकेंड में विशाल बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई‌। अवैध रूप से निर्मित इन ट्विन टावर को धराशायी करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के एक साल बाद यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि दिल्ली के प्रतिष्ठित कुतुब मीनार से ऊंचे ट्विन टावर को ‘वाटरफॉल इम्प्लोजन’ तकनीक की मदद से गिराया गया। ट्विन टावर भारत में अब तक ध्वस्त की गई सबसे ऊंची बिल्डिंग रही‌। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 93ए में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी के भीतर 2009 से ‘एपेक्स’ (32 मंजिल) और ‘सियान’ (29 मंजिल) टावर निर्माणाधीन थे‌। इमारत गिराने के लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया।

शनिवार, 27 अगस्त 2022

निरीक्षण: डीएम व अधीक्षक ने भूमि चिन्हित की 

निरीक्षण: डीएम व अधीक्षक ने भूमि चिन्हित की 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा से जुड़े पांच प्रवेश मार्गों पर भव्य प्रवेश द्वार बनाने की परियोजना को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से स्थलों का निरीक्षण कर भूमि चिन्हित की। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को शीघ्र ही प्रवेश द्वार का निर्माण प्रारंभ करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित रामपुर बुजुर्ग, बनकटा चित्रसेन और प्रतापपुर का निरीक्षण कर भूमि उपलब्धता की संभावनाओं को तलाशा। स्थानीय लोगों से संवाद करने के पश्चात उपर्युक्त तीनों सीमावर्ती स्थलों पर भव्य प्रवेश द्वार हेतु भूमि चिन्हित कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि यह राज्य सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना है और इसे हर हाल में शासन की मंशानुरूप तय समयसीमा में पूर्ण किया जाएगा। शासन से इसके लिए 6 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि राशि स्वीकृत की गई है। इन प्रस्तावित द्वारों के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे पड़ोसी राज्य से आने वाले लोगों के मन में प्रदेश की अच्छी छवि दिखे। यह प्रवेश द्वार सीमावर्ती राज्य के लिए प्रदेश के परिचय बिंदु की भांति होगा। इसे सोलर लाइट एवं विभिन्न प्रकार के आकर्षक स्लोगन से इसे सजाया जाएगा। इसका डिजाइन शासन स्तर से स्वीकृत है। इसमें द्वार के दोनों ओर तीन-तीन पिलर होंगे। निर्धारित मानक के अनुसार सड़क के मध्य से 12-12 मीटर दाएं एवं बाएं की भूमि की आवश्यकता होगी। साथ ही 100 मीटर लंबाई की भूमि उपलब्ध होनी चाहिए। इन मार्गों पर सीमा से 500 मीटर के दायरे में भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण होना प्रस्तावित है।

शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जनपद के कुल 5 सीमावर्ती स्थानों पर भव्य प्रवेश द्वार बनाना प्रस्तावित है। इन प्रवेश द्वारों को लोक निर्माण विभाग के पांच टू-लेन मार्गों सलेमपुर-मझौलीराज-मैरवा मार्ग, सिरसिया-प्रतापपुर-मैरवा मार्ग, लार-चुनकी-भाटपाररानी-भिगारी मार्ग, पकड़ी-बंगरा-बंगरुआ-मिश्रौली मार्ग, मल्ल रावतपार- बैकुंठपुर- मधवापर मार्ग शामिल हैं। इस अवसर पर एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरके सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

खेलकूद प्रतियोगिता के विजित खिलाड़ियों का प्रतिभाग 

खेलकूद प्रतियोगिता के विजित खिलाड़ियों का प्रतिभाग 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। शुक्रवार काे युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल देवरिया द्वारा जनपद स्तरीय दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता रवींद्र किशोर शाही स्टेडियम में संपन्न हुई। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में सभी विकास खंडों में आयोजित खंडस्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के विजित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी,भारोत्तोलन, कुश्ती और 100 मीटर ,200मीटर, 400 मीटर,800 मीटर,1500 मीटर,3000 मीटर दौड़,लंबी कूद, शॉटपुट प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
समापन कार्यकम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष युवा कल्याण परिषद विभ्राट चंद्र कौशिक जी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया।

कौशिक ने कहा कि देश की प्रतिभा गावों में बसती है और माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में युवा कल्याण विभाग ऐसी ही प्रतिभाओं को मौका देने के लिये काम कर रहा है ।
समापन कार्यकम के विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया कि खिलाड़ी ओलंपिक, कॉमनवेल्थ,एशियन और अन्य विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीते एवम जनपद ,राज्य व देश का नाम रोशन करे।
कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता में देसही देवरिया ने रामपुर कारखाना को हराकर तथा बालिका वर्ग में गौरी बाजार ने रामपुर कारखाना को हराकर विजेता बने।

वॉलीबाल पुरुष वर्ग में देवरिया सदर ने रुद्रपुर को हराया तथा महिला वर्ग में गौरी बाजार विकास खंड विजित रहा। कुश्ती प्रतियोगिता पुरुष वर्ग 53 किग्रा में नमो पटेल (तरकुलवा) 57 किग्रा में सन्नी भारद्वाज(गौरी बाजार) ,61 किग्रा में विशाल यादव(रुद्रपुर),65 किग्रा में आनंद यादव (बैतालपुर),70 किग्रा में रामध्यान यादव (बैतालपुर) प्रथम स्थान पर रहे। कुश्ती प्रतियोगिता के महिला वर्ग में 50 किग्रा में खुशी गोंड(पथरदेवा) ,53 किग्रा में सलोनी सिंह(गौरी बाजार),55 किग्रा में तान्या पांडे ( देसही देवरिया),57 किग्रा में नैना सिंह (पथरदेवा),59 किग्रा में रूपाली गुप्ता (पथरदेवा) प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में पुनीत यादव(देसही देवरिया) महिला वर्ग में इंदु कुमारी (बनकटा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में संदीप प्रसाद (भाटपार रानी) तथा महिला वर्ग में सपना राजभर (बनकटा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में अरुण गोंड (देवरिया सदर) तथा महिला वर्ग में सीमा निषाद( गौरी बाजार) विजित रहे। 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में आदर्श कुमार सिंह (रामपुर कारखाना) तथा महिला वर्ग में सीमा निषाद(गौरी बाजार) विजयी रहे। 1500 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में अंगद पासवान(रामपुर कारखाना)। 3000 मीटर दौड़ में संदीप यादव (देवरिया सदर)विजेता बने।

भारोतोल्लन पुरुष 55 किग्रा में नवाजिस,61किग्रा में प्रियांशु जायसवाल,67 किग्रा में अमित शर्मा, 73 किग्रा में दीपेंद्र गोंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग भारोतोल्लन 49किग्रा में प्रसिद्धि यादव,55किग्रा में प्रज्ञा तिवारी,59किग्रा में सृष्टि त्रिपाठी विजेता रही। लंबी कूद पुरुष वर्ग में संदीप प्रसाद(भाटपार रानी) तथा महिला वर्ग में प्रिया निषाद ( गौरी बाजार) विजित रहे। शॉटपुट पुरुष वर्ग में शिवम जायसवाल (रामपुर कारखाना) विजेता बने। सभी विजित खिलाड़ी जनपद के बाद मंडल ,जोन एवं राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। समापन कार्यकम में जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश राय, सहायक अभियंता लघु सिंचाई पंकज राय, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम बहादुर सिंह,प्रेम शंकर तिवारी,धर्मशील तिवारी,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संतोष कुमार, दीपक गुप्ता वसुधा पांडेय, कुंवर यादव एवं अन्य मौजूद रहे।

गुरुवार, 25 अगस्त 2022

उद्योगपतियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए

उद्योगपतियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। हिण्डन नदी को स्वच्छ एवं अविरल बनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उद्योगपतियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए। हिण्डन एवं उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त किये जाने एवं अविरल बनाये जाने हेतु हिण्डन एवं उसकी सहायक नदियों के कैचमेन्ट एरिया में स्थापित/संचालित वृहद् जल प्रदूषणकारी उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, मुजफ्फरनगर में आयोजित की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अरविन्द कुमार मिश्रा एवं क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उपस्थित रहे। बैठक में नदियों को प्रदूषण मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा उद्योग प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये कि उद्योगों में स्थापित उत्प्रवाह शुद्धिकरण संयंत्र का संचालन एवं रखरखाव समुचित रूप से किया जाये। किसी भी दशा में अशुद्धिकृत उत्प्रवाह को किसी नदी अथवा नाले में प्रवाहित न किया जाये। उद्योगों में वायु प्रदूषण संयंत्रों को भी समुचित रूप से संचालित किया जाये तथा ईंधन के रूप में किसी भी प्रकार का प्रतिबंधित ईंधन का प्रयोग न किया जाएं। जिलाधिकारी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी निर्देश दिए गए, कि उद्योगों के निरन्तर निरीक्षण किये जाये तथा निरीक्षण में दोषी पाये जाने वाले उद्योगों के विरूद्ध अधिनियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा औद्योगिक नालों की स्थिति के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने उपस्थित उद्योग प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नाले में शुद्धिकृत उत्प्रवाह का निस्तारण मानकों के अनुरूप ही किया जाये तथा समय-समय पर नाले में जमा सिल्ट की सफाई कराई जाएं।

यूपी: असामाजिक तत्वों ने चामुंडा मंदिर में लगाई आग 

यूपी: असामाजिक तत्वों ने चामुंडा मंदिर में लगाई आग 

संदीप मिश्र 

अमरोहा। असामाजिक तत्वों ने सड़क मार्ग पर स्थित चामुंडा मंदिर के भीतर आग लगाते हुए इलाके के माहौल को खराब करने का प्रयास किया है। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब मंदिर के भीतर से धुआं उठता हुआ देखा तो उन्होंने अन्य लोगों को इस मामले की जानकारी दी। मंदिर में आग लगने की जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए मंदिर में लगी आग पर काबू पा लिया।

जनपद अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा उझारी में सूमाठेर रोड पर जब आज बृहस्पतिवार की सवेरे लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो सड़क किनारे चामुंडा मंदिर के भीतर से उन्हें धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। मंदिर में आग लगने की जानकारी मिलते ही राहगीरो ने अन्य लोगों को इस मामले से अवगत कराया। मंदिर में आग लगने की जानकारी मिलते ही अनेक लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और उन्होंने सामूहिक प्रयास करते हुए मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए मंदिर में लगी आग पर काबू पा लिया। इसी बीच पुलिस को मामले की सूचना मिल गई और उसने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।

मंदिर के अंदर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है किसी शरारती तत्व ने मंदिर के अंदर के मूर्ति के नजदीक पड़ी हवन की लकडियों में आग लगा दी। गनीमत इस बात की रही कि मंदिर में आग लगने से किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। मंदिर में आग लगने की घटना पर ग्रामीणों ने गहरा रोष जताते हुए प्रदर्शन कर पुलिस से मामले में छानबीन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

बुधवार, 24 अगस्त 2022

भाकियू के पदाधिकारियों ने टोल प्लाजा को फ्री कराया 

भाकियू के पदाधिकारियों ने टोल प्लाजा को फ्री कराया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। किसानों से टोल वसूलने का विरोध करने पर टोलकर्मी के द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए भाकियू तोमर के पदाधिकारियों ने छपार टोल प्लाजा को फ्री करा दिया और यहीं पर धरना देकर बैठ गए। भाकियू तोमर के युवा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर व पुरकाजी ब्लाक अध्यक्ष अजय त्यागी ने बताया कि छपार टोल प्लाजा पर किसानों से भी टोल वसूला जा रहा है। बुधवार को भाकियू तोमर के पदाधिकारी के साथ टोलकर्मी ने अभद्रता की, जिससे भाकियू तोमर में रोष हो गया और धरना देकर बैठक गए।

टोल फ्री होने के सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार पुलिस फोर्स के साथ टोल पर पहुंचे और पदाधिकारियों को समझाने का प्रयास किया। घन्टों चले हंगामे के बाद टोलकर्मी द्वारा माफी मांगने और टोल प्रबंधक विवेक पांडेय ने भविष्य में ऐसा न होने का आश्वासन देने पर ही धरना समाप्त हुआ।

सेनेटरी नैपकिन पैकेट्स वितरण कर जागरूक किया 

सेनेटरी नैपकिन पैकेट्स वितरण कर जागरूक किया 

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

बागपत। बुधवार को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ओर सेवा सिमरन परिवार के तत्वधान में ककोर गांव मे आर्यन पब्लिक स्कूल मे कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं को ओर महिलाओं को व्यक्तिगत साफ सफाई के बारे में बताकर सेनेटरी नैपकिन पैकेट्स वितरण करके छात्राओं को जागरूक किया। स्कूल की लड़कियों ने सैनेट्री नैपकिन के इस्तेमाल के तरीके भी बताएं। 

इसी के साथ-साथ लड़कियों ओर महिलाओं को महिला हेल्प लाइन लाइन नम्बर ओर चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर की भी जानकारी दी। सारथी वेलफेयर अध्य्क्ष वंदना  गुप्ता ने बताया, कि हमारा सनेट्री पैड्स के पैकेट्स बाटने का अभियान पूरे जिले बागपत में झुग्गी झोपड़ियों में जा जाकर निरन्तर चल रहा है। जिससे स्कूल की छात्राएं ओर महिलाएं जागरूक हो रही है।

सैनेटरी पैड के इस्तेमाल से हम बहुत सारी बीमारियों से बच सकते है ओर मीनाक्षी अग्रवाल ने महिलाओं को उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे मे भी अवगत कराया। इसी मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील आर्य का पूरा सहयोग रहा। इस मौके पर अध्यक्ष वंदना गुप्ता, मीनाक्षी अग्रवाल, अंजली, आस्था, शिखा, प्रिया, बिमलेश, विकास गुप्ता, आदित्या भारद्वाज, नीरजं, रणबीर सिंह सिरोहा, मास्टर योगेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह आदि का पूरा सहयोग रहा।

अधिकारियों द्वारा मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण: देवरिया 

अधिकारियों द्वारा मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण: देवरिया 

हरिशंकर त्रिपाठी

देवरिया। सहायक आयुक्त (खाद्य )-ll खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देवरिया रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया है कि आयुक्त ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के परीक्षण तथा पके पकाए भोजन की गुणवत्ता जांच करने हेतु एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में बुधवार को जनपद के समस्त तहसीलों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया एवं पके पकाए भोजन का नमूना लेकर विश्लेषण हेतु प्रेषित किया गया।

विस्तृत विवरण में सलेमपुर तहसील के बौद्ध शिक्षा संस्थान लघु माध्यमिक विद्यालय मनिहारी सलेमपुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष मल्ल द्वारा तहरी का नमूना संग्रह कर उपस्थित 133 विद्यार्थियों को खाद्य संरक्षा एवं स्वस्थ खानपान की आदतों के बारे में जागरूक किया गया। इसी प्रकार सदर तहसील के तिलई बेलवा प्रा० वि० में रोस्टर अनुरूप तहरी का नमूना एकत्रित करते हुए कुल 140 विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सन्दीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा जागरूक किया गया।

बरहज तहसील के परसिया अजमेर प्राथमिक विद्यालय में तहरी का नमूना एकत्रित करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा सुभेष कुमार द्वारा कुल 133 विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा के टिप्स बताए गए। रुद्रपुर तहसील के उच्च प्राथमिक विद्यालय तिवई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत त्रिपाठी द्वारा तहरी का नमूना एकत्रित करते हुए 132 विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।भाटपार रानी तहसील में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रंजन कुमार श्रीवास्तव द्वारा कम्पोजिट विद्यालय भाटपाररानी में तहरी का नमूना एकत्रित करते हुए 299 विद्यार्थियों को जागरूक किया गया, उपरोक्त कार्यवाही में कुल 5 मध्यान्ह भोजन के नमूने एकत्रित किए गए तथा कुल 806 विद्यार्थियों को खाद्य संरक्षा के पहलुओं से अवगत कराया गया।

पुलिस थाने की बिजली काटता नजर आया, लाइनमैन 

पुलिस थाने की बिजली काटता नजर आया, लाइनमैन 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। यूपी के शामली जिले के थानाभवन कस्बा क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में लाइनमैन पुलिस थाने की बिजली काटता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि थानाभवन में बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन मेहताब का चरथावल तिराहे पर मोटरसाइकिल पर चालान काट दिया। जिसमें पुलिस द्वारा उसका 6000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जिसके बाद उसने आक्रोश में आकर थाने का बिजली बिल बकाया होने पर अपना गुस्सा थाने की बिजली काट कर दिखाया है।

बताया जा रहा है कि थानाभवन कस्बा क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान वहां से एक संविदाकर्मी लाइन मैन गुजरा। पुलिसकर्मियों ने हेलमेट और नंबर प्लेट न पड़ी होने पर उसका चालान काट दिया। संविदाकर्मी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह लाइन चेक कर रहा है इसलिए हेलमेट नहीं लगाए है और नंबर प्लेट लगवाने के लिए जा रहा है। इसी बात से नाराज संविदाकर्मी ने थाने का की बिजली काट दी।संविदा कर्मी लाइनमैन का कहना है कि उसकी तनख्वाह 5000 रुपए है और उसका 6000 रुपए का चालान काट दिया गया। वह मोटरसाइकिल पर लाइन चेक करने के बाद आ रहा था उसने हेलमेट नहीं पहना था।

ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया और हेलमेट के लिए कहा उसने कहा कि मैं विद्युत लाइन देख कर आया है आगे से वह हेलमेट का इस्तेमाल करूंगा और नियमों का पालन करुगा, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए उसका चालान काट दिया की विद्युत विभाग के कर्मचारी लूट का खसोट करते हैं अधिक बिल भेजते हैं और विद्युत कर्मचारी है तो चालान जरूर काटे जाएंगे। जबकि उसके सामने ही कई लोगों को उन्होंने बिना चालान काटे भी छोड़ दिया। विद्युत कनेक्शन कटने से थाने में पुलिस कर्मचारी गर्मी का सामना कर रहे हैं। इस मामले में थाना अध्यक्ष अनिल कुमार का कहना है कि थाने की बिजली काटने का कोई मामला हमारी जानकारी में नहीं है। अगर ऐसा है तो दिखा लिया जाएगा।

मंगलवार, 23 अगस्त 2022

देवरिया: 50 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल का वितरण

देवरिया: 50 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल का वितरण 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जनपद के जिला पंचायत परिसर में स्थित एबीआरसी कार्यालय के परिसर से 50 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने बताया, कि यह मोटराइड ट्राईसाइकिल दिव्यांगजनों के जीवन को सहज व सरल बनाएगी। दिव्यांगजनों के स्वावलंबन में ट्राइसाइकिल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्हें कहीं आने जाने में असुविधा नहीं होगी और वे अपने कई कार्य इसके माध्यम से कर लेंगे।

कार्यक्रम में सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी द्वारा दिव्यांगजनों के हितों के संवर्धन प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उक्त कार्यक्रम में 50 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कृष्णकांत राय,ब्लॉक प्रमुख देवरिया सदर पवन कुमार गुप्ता, पिंटू जायसवाल, खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर विजयपाल नारायण त्रिपाठी व अन्य उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन सील की 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन सील की 

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। जनपद में अयोग्य चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परीक्षण जनता की जान का जोखिम बना हुआ है। छोटे-मोटे क्लीनिक की बात ना करें, नामचीन अस्पतालों में अयोग्य चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परीक्षण करना बड़े दुर्भाग्य की बात है। ऐसा ही एक मामला प्रताप विहार से संज्ञान में आया है। जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त जिला अधिकारी गंभीर सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉ चरण सिंह की उपस्थिति में सेक्टर 11 स्थित 'आलोक हॉस्पिटल' का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि योग्य चिकित्सक डॉक्टर अशोक कुमार को अल्ट्रासाउंड मशीन पर कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई थी। परंतु डॉ अशोक कुमार का देहांत हो चुका है। 

वहीं, विभागीय विधि अनुरूप प्रपत्र संख्या-F की कई महीने से रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही थी। चिकित्सा अधिनियम विरुद्ध पाई गई अनियमितता एवं अल्ट्रासाउंड मशीन के दुरुपयोग को रोकने के लिए तत्काल अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया है। नोडल अधिकारी का कहना है कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ और लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कहीं ऐसा कुछ पाया जाएगा, तो निश्चित रूप से प्रावधानिक कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार, 22 अगस्त 2022

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक: सिंह 

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक: सिंह 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदेय स्थलों के संभाजन के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में कुल 23,61,780 मतदाता है। संभाजन के पश्चात कुल 1583 मतदान केंद्रों में 2572 मतदेय स्थल होंगे। संभाजन के पूर्व जनपद में कुल 1593 मतदान केंद्र एवं 2733 मतदेय स्थल थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थलों का संभाजन 1500 मतदाताओं के आधार पर किया गया है।

मतदेय स्थलों के संभाजन के प्रस्तावित आलेख्य के अनुसार रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,20,671 मतदाता है जिनके लिए संभाजन के पश्चात कुल 202 मतदान केंद्रों पर 364 मतदेय स्थल होंगे। देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र में कुल 350 593 मतदाता हैं। संभाजन के पश्चात कुल 179 मतदान केंद्रों पर 370 मतदेय स्थल होंगे। पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र में 338 272 मतदाता है यहां संभाजन के पश्चात 233 मतदान केंद्र पर 368 मतदेय स्थल होंगे। रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र में 3,55,168 मतदाता है। यहां पर संभाजन के पश्चात 259 मतदान केंद्रों पर 384 मतदेय स्थल होंगे। भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र में 3,37,258 मतदाता हैं, यहां 251 मतदान केंद्रों पर 388 बूथ होंगे। सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र में 3,42,797 मतदाता हैं यहां 216 मतदान केंद्रों के सापेक्ष 349 मतदेय स्थल होंगे। इसी प्रकार बरहज विधानसभा क्षेत्र में 317021 मतदाता वर्तमान समय में है जिनके लिए 243 मतदान केंद्रों पर 349 बूथ बनाया जाना प्रस्तावित है।

मतदेय स्थलों का संभाजन करते समय मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। मतदाताओं को अधिकतम 2 किमी की दूरी के भीतर मतदान केंद्र उपलब्ध कराने के मानक का ध्यान रखा गया है। अत्यधिक पुराने व जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। यदि भौतिक सत्यापन में किसी मतदेय स्थल के संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर स्थित होने का मामला प्रकाश में आता है तो ऐसे पोलिंग स्टेशन को परिवर्तित कर विधानसभा क्षेत्र के अंदर ही स्थापित किया जाएगा। दिव्यांगजनों और अशक्त मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान स्थल पर रैंप की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों को मतदान स्थलों एवं मतदान केंद्रों के संबंध में किसी भी तरह की आपत्ति हो तो वैसे दर्ज करा सकते हैं। आगामी 2 सितंबर को जनप्रतिनिधियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर शिकायत एवं सुझावों के निस्तारण के पश्चात सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सलेमपुर गुंजन द्विवेदी, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय, एसडीएम बरहज गजेंद्र कुमार, एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव कुमार शुक्ला, एएसडीएम महेंद्र कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मंजूर अहमद, एएसडीएम अरुण कुमार, मीडिया प्रभारी भाजपा अंबिकेश पांडेय,जिला सचिव सपा अशोक कुमार यादव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जयदीप त्रिपाठी, बसपा से अशोक कुशवाहा, उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, जिला मंत्री भाकपा आनंद प्रकाश चौरसिया, एनसीपी से प्रेम शंकर मणि सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...