बुधवार, 31 अगस्त 2022

उत्सव: दूधेश्वर मंदिर में 'गणेश' की प्रतिमा स्थापित की 

उत्सव: दूधेश्वर मंदिर में 'गणेश' की प्रतिमा स्थापित की 

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद‌‌। बुधवार को संपूर्ण भारत में गणेश चतुर्थी का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह से भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करने की फोटोस और वीडियोस सामने आ रहे हैं। कई जगहों से जश्न की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं, ऐसे में गाजियाबाद के दूधेश्वर मंदिर में भी गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है। बुधवार को गणेश उत्सव के दौरान दूधेश्वर मंदिर में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है और जानकारी मिली है कि विसर्जन तक प्रतिदिन 1100 लड्डुओं का भोग लगाया जाया करेगा।

दूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी एवं समिति उपाध्यक्ष अनुज धर्मपाल गर्ग द्वारा मंदिर के प्रांगण में 5 फीट की गणेश मूर्ति की स्थापना सुबह 10:30 से 12:30 के बीच कर दी गई और प्रतिदिन पूजन अर्चन भजन कीर्तन के साथ-साथ शाम को नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाने की बात की गई है। मीडिया प्रभारी एसआर सुथार ने बताया 8 सितंबर तक रोजाना भगवान गणेश को 1100 लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा और शाम को भजन एवं नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...