राजनीति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजनीति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 9 मई 2023

तमिलनाडु ने ₹2.73 लाख करोड़ का निवेश जुटाया

तमिलनाडु ने ₹2.73 लाख करोड़ का निवेश जुटाया

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। तमिलनाडु ने दो साल के द्रमुक शासनकाल में 2.73 लाख करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है। मंगलवार को एक बयान में कहा गया है कि मई, 2021 में सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की अगुवाई में राज्य सरकार ने 224 सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर यह निवेश जुटाया। 

स्टालिन निवेशकों को रिझाने के लिए इस महीने जापान और सिंगापुर की यात्रा पर भी जाएंगे। इसके अलावा 2024 में सरकार का पहला वैश्विक निवेशक सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। स्टालिन ने यहां मंगलवार को मित्शुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया के विनिर्माण संयंत्र की आधारशिला भी रखी। कंपनी ने तमिलनाडु में कुल 1,891 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

भारत और बांग्लादेश के आपस में गहरे संबंध साझा 

भारत और बांग्लादेश के आपस में गहरे संबंध साझा 

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली/पेट्रापोल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश आपस में जुड़ी संस्कृति और भाषा के इतिहास के साथ गहरे संबंध साझा करते हैं और कोई भी दोनों देशों के बीच अच्छे द्विपक्षीय संबंधों को कमजोर नहीं कर सकता। शाह भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पेट्रापोल के दौरे पर थे। 

यह भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘भारत, बांग्लादेश के साथ गहरे संबंध साझा करता है। हमारी संस्कृति, धर्म, रीति-रिवाज और जीवन शैली हजारों वर्षों से आपस में जुड़ी हुई है। कोई भी बांग्लादेश के साथ हमारे संबंधों को कभी तोड़ नहीं सकता है। भारत ने बांग्लादेश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बीएसएफ ने 1971 के मुक्ति संग्राम में एक प्रमुख भूमिका निभाई है।’’ 

शाह ने पड़ोसियों के साथ संबंधों को मजबूत करने में भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में प्राधिकरण के माध्यम से 18,000 करोड़ रुपये का व्यापार अब 30,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है, बल्कि हमारी सीमाओं पर राष्ट्र के एक राजदूत के रूप में भी कार्य करता है। यह हमारे पड़ोसियों के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में मदद करता है।’’ 

शाह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 2014 से सीमा के बुनियादी ढांचे और सम्पर्क में सुधार पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी नीति स्पष्ट है। हम कारोबार और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में मजबूत बुनियादी ढांचा और बेहतर संपर्क चाहते हैं।’’ उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा में बीएसएफ की भूमिका की सराहना की।

सोमवार, 8 मई 2023

पानी के लिए तरसाया, वोट के लिए तरसाइए 

पानी के लिए तरसाया, वोट के लिए तरसाइए 

संदीप मिश्र 

लखनऊ/मिर्जापुर। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर पहुंच गए हैं। मिर्जापुर में सीएम छानबे विधानसभा सीट के उप चुनाव लिए जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। सीएम ने कहा- मैं आप लोगों का आभार व्यक्त करता हूं कि आपने हमारा साथ दिया। मिर्जापुर में पेयजल की समस्या जल्द दूर होगी। डबल इंजन की सरकार ने गरीबों के लिए काम किया है। जिन लोगों ने आपको पानी के लिए तरसाया, आप उन्हें एक-एक वोट के लिए तरसाइए।

ये लोग परिवार वादी सोच के लोग हैं इन्हें विकास से मतलब नहीं है। सपा-बसपा का सूपड़ा तो साफ होना ही है। इसलिए उन्होंने खुद को प्रचार से भी दूर रखा है। सीएम ने आगे कहा- पहले युवाओं के हाथ में तमंचे हुआ करते थे लेकिन आज टेबलेट है। हमारी सरकार ने दो करोड़ युवाओं को टेबलेट देने का लक्ष्य बनाया है।

लालगंज के बाबू उपरौधा इंटर कालेज में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गर्मियों में मिर्जापुर में टैंकर से पानी की सप्लाई होती थी। बहन, बेटियों को कई किलोमीटर पैदल चलकर सिर पर घड़ा रखकर पानी लाना पड़ता था। अब बेटियों को दो-चार आठ किलोमीटर का सफर नहीं करना होगा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य करने जा रही है। इस योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की सब्जियां, अनाज व अन्य उत्पाद देश के किसी भी बाजार में पहुंच सकेंगे। विंध्याचल के करीबी जेट्टी बनाई जा रही है। वाटरवेज के माध्यम से देश-विदेश के मार्केट में कोई भी सामान भेजा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश बढ़ रहा है तो मिर्जापुर भला कैसे पीछे रह सकता है। विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा किपारिवारिक सोच रखने वाले लोगों कि केवल एक ही कार्य योजना है। युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़वा कर समाज के खिलाफ काम कराना।

अब युवा के हाथ में कोई तमंचा नहीं पकड़ा सकता क्योंकि दो करोड़ युवाओं के हाथों में टेबलेट पहुंचाने का काम सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही मिर्जापुर में विश्वस्तरीय विश्विद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा। डिग्री पर मां विंध्यवासिनी की तस्वीर रहेगी। छात्र कहीं भी जाएगा माँ की तस्वीर के साथ उनका आशीर्वाद भी रहेगा। इस दौरान समर्थित प्रत्याशियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री प्रदेश सरकार नंद गोपाल नंदी, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, पूर्व मंत्री रमाशंकर पटेल, विधायक रत्नाकर मिश्रा, डॉ विनोद बिंद, एमएलसी श्याम नारायण सिंह, पूर्व मंत्री रंग नाथ मिश्रा उपस्थित रहे।

किसी भी खिलाड़ी का कोई धर्म या जाति नहीं होती

किसी भी खिलाड़ी का कोई धर्म या जाति नहीं होती

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि किसी भी खिलाड़ी का कोई धर्म या जाति नहीं होती। वह केवल देश के लिए खेलता है और प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल कर अपने देश का नाम विश्व पटल पर लहराता है। खाप इसलिए महिला पहलवानों के साथ खड़ी हुई है। क्योंकि मामला बेटियों की अस्मत से जुड़ा हुआ है। 

सोमवार को मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड पर आवास विकास कॉलोनी में स्थित किसान नेता राजीव बालियान के निवास पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि खिलाड़ी का कोई जाति धर्म नहीं होता। खिलाड़ी न राजपूत होता है, न ब्राह्मण होता है और न ही जाट। खिलाड़ी और वह भी ऐसा खिलाड़ी जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया हो और भारत को विश्व के फलक पर गौरवान्वित होने का अवसर दिया हो।

उन्होंने कहा है कि हम बिना सत्य जाने ऐसे खिलाड़ी के विपक्ष में खड़े हो, यह हमें शोभा नहीं देता। हम किसी गुनाहगार के पक्ष में जाति और मजहब देखकर खड़े नहीं हुए हैं, बल्कि मामला हमारी बेटियों की अस्मत का है और उसके लिए सौरम सर्वखाप पंचायत में बेटियों का साथ देने का फैसला लिया गया था, जिसके लिए सभी खाप चौधरी लामबंद है। गठवाला खाप के चौधरी बाबा श्याम सिंह बहावड़ी ने कहा कि जिस प्रकार अपराधी की कोई जाति नहीं होती। जाति के आधार पर अपराधी को संरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए। इसी तरह खिलाड़ी की भी कोई जाति बिरादरी नहीं होती, खिलाड़ी तो देश के रत्न है। इस अवसर पर लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र लाटियान, किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, राजीव बालियान, अभिमन्यु सरार्फ,रेशपाल आक्खी, मास्टर ओमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

बंगाल: फिल्म 'द केरल स्टोरी' को बैन करने का आदेश

बंगाल: फिल्म 'द केरल स्टोरी' को बैन करने का आदेश

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में बैन करने का आदेश दे दिया है। गौरतलब है कि द केरल स्टोरी अपनी रिलीज से पहले ही विवादित फिल्म मानी जा रही है। द केरल स्टोरी को लेकर राजनीति भी अपने चरम पर है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में द केरल स्टोरी को बैन करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मुख्य सचिव को आदेश दिए हैं कि बंगाल पश्चिम बंगाल के सभी सिनेमा हॉल से इस फिल्म को हटा दिया जाए। 

सरकार का मानना है कि यह फैसला पश्चिम बंगाल में शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है ताकि बंगाल में इस फिल्म को लेकर हिंसा का वाकया ना हो पाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी द केरल स्टोरी नाम की जिस फिल्म को दिखा रही है उसकी कहानी मंघड़ंत है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी मनगढ़ंत और गलत कहानी वाली बंगाल फाइल्स फिल्म बनाने के लिए भी फिल्मकारों को पैसे दे रही है। पश्चिम बंगाल में द केरल स्टोरी के बैन होने के बाद राज्य में सियासत गर्म हो गई है।

आप और सरकार के ऊपर लगे 'आरोप' फर्जी है 

आप और सरकार के ऊपर लगे 'आरोप' फर्जी है 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आमतौर पर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नोटिस दिए जाने पर लोगों की पेंट गीली हो जाती है। लेकिन राजधानी दिल्ली में नई शराब नीति घोटाले के मामलें में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उल्टे ईडी की पतलून गीली करके रख दी है। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से एक बार फिर से दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार के ऊपर लगे शराब घोटाले के आरोप पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने शराब घोटाले में आरोपी राजेश जोशी को मिली जमानत का जिक्र करते हुए कहा है कि अदालत की ओर से राजेश जोशी को जमानत देते समय जो बातें कही गई है।

उससे पूरी तरह साफ हो जाता है कि ना तो दिल्ली में नई शराब नीति के मामले में कोई रिश्वत दी गई है और ना ही किसी के द्वारा ली गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शराब घोटाले के एक-एक स्क्रिप्ट लिखी जाती है और फिर उसके इर्द-गिर्द सबूत तलाशने की कोशिश की जाती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि आमतौर पर ईडी का नोटिस मिलने पर लोगों की पेंट गीली हो जाती है लेकिन आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उल्टे जांच एजेंसी ईडी की पतलून को गीली करके रख दिया है।

रविवार, 7 मई 2023

वास्तविक मुद्दों का हल करने में नाकाम रही 'भाजपा'

वास्तविक मुद्दों का हल करने में नाकाम रही 'भाजपा'

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/बेंगलुरु। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को कहा कि भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, महंगाई और बेरोजगारी कर्नाटक में आज असली ‘आतंकवाद’ है तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में रहने के दौरान लोगों के वास्तविक मुद्दों का हल करने में नाकाम रही। यहां दक्षिण कन्नड़ जिले में मूदबिद्री में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के नेता चुनाव नजदीक आने पर हमेशा चरमपंथ और राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करते हैं। प्रियंका ने कहा, ‘‘वे आपके (लोगों के) वास्तविक मुद्दों के बारे में बात नहीं करते। मैं भाजपा नेताओं से कहना चाहती हूं कि महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा सरकार का 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार (कमीशन) असली चरमपंथ है।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों के समय वादे करती है, लेकिन लोगों को इस आधार पर वोट देना चाहिए कि उसने (भाजपा ने) कर्नाटक में पिछले तीन वर्षों में क्या काम किये हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘धर्म, राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के बारे में बात करते हुए भाजपा नेता यह नहीं देखते कि उनके शासन के तहत कर्नाटक में हजारों किसानों ने आत्महत्या की है। एक हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं ने आत्महत्या कर ली।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अपने शासन के दौरान छह लाख करोड़ रुपये की लूट-खसोट की है। उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी के बाद और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के गलत क्रियान्वयन के कारण राज्य में लघु एवं मध्यम उद्योगों को भारी नुकसान पहुंचा, जिसके चलते हजारों युवा बेरोजगार हो गए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंक-सिंडीकेट बैंक, विजया बैंक, कॉरपोरेशन बैंक और केनरा बैंक- का विलय कर बैंकों के राष्ट्रीयकरण के उद्देश्य को नष्ट कर दिया। प्रियंका ने कहा कि देश में सभी हवाई अड्डे और नये मंगलोर बंदरगाह सहित समुद्री बंदरगाह धनकुबेरों को बेचे जा रहे हैं, जो केंद्र की भाजपा सरकार के मित्र हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित किया जा रहा है। कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि भाजपा अब गुजरात आधारित अमूल के साथ कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के नंदिनी दुग्ध ब्रांड का विलय कर इसे (नंदिनी ब्रांड को) नष्ट करने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह भ्रष्टाचार का आतंकवाद देश में शासन कर रहा है।’’ प्रियंका ने आरोप लगाया कि भाजपा राष्ट्र की संपत्ति लूटने में व्यस्त है और महिलाओं के विकास, किसानों की समस्याएं, महंगाई तथा युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दे का हल करने के लिए उसके पास समय नहीं है।उन्होंने कहा, ‘‘वे सत्ता में रहने के दौरान लोगों के लिए काम नहीं करते और धर्म, आतंकवाद तथा सुरक्षा पर उपदेश देने के लिए चुनावों के समय उनके पास जाते हैं।’’ प्रियंका ने कहा कि राज्य में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की किफायती इंदिरा कैंटीन सहित सभी जन हितैषी योजनाओं को फिर से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गारंटी कार्ड में किये गये हर वादे को पूरा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पांच ‘गारंटी’ की घोषणा की है।

प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकारों ने किसानों और पेंशनभोगियों से अपने चुनावी घोषणापत्रों में किये गये वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मछुआरों के लिए 10 लाख रुपये की बीमा योजना और महिला मछुआरों के लिए ‘स्टैंड विद मोगावीरा’ के तहत ब्याज मुक्त एक लाख रुपये देने की योजना भी लाएगी। राज्य में 10 मई को मतदान होना है। चुनाव नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

‘झूठे’ आरोप लगाने के लिए माफी मांगे भाजपा

‘झूठे’ आरोप लगाने के लिए माफी मांगे भाजपा

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आबकारी नीति मामले में अदालत द्वारा दो आरोपियों को जमानत दिए जाने के बाद रविवार को कहा कि इस मामले में पार्टी पर ‘‘झूठे’’ आरोप लगाने के लिए भाजपा माफी मांगे। ‘आप’ की वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री आतिशी ने प्रेसवार्ता में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो आरोप लगाए हैं कि शराब कारोबारियों से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई और इस पैसे का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया।

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘अब अदालत ने भी कहा है कि रिश्वत लेन-देन या धन शोधन का कोई ठोस सबूत नहीं है। हम शुरू से ही कह रहे हैं कि पूरा आबकारी घोटाला फर्जी है और इसका मकसद केवल आम आदमी पार्टी को बदनाम करना है।’’ आतिशी ने दावा किया, ‘‘कल राउज एवेन्यू अदालत ने राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को जमानत दे दी थी।

अदालत के आदेश में कहा गया है कि ईडी द्वारा रिश्वत के लिए नकदी का लेन-देन दिखाने वाला कोई सबूत पेश नहीं किया गया है। आदेश में कहा गया है कि ईडी ने गवाहों के कुछ अस्पष्ट बयान संलग्न किए हैं।’’ उन्होंने कहा कि ईडी ने दावा किया है कि जोशी ने चुनावों के लिए गोवा में 30 करोड़ रुपये पहुंचाना सुनिश्चित किया, लेकिन अदालती आदेश में कहा गया कि ‘‘इस तथ्य की पुष्टि करने के लिए कोई स्वतंत्र सबूत नहीं है।’’

आतिशी ने कहा, ‘‘इस आदेश से साबित होता है कि आम आदमी पार्टी सबसे ईमानदार पार्टी है। भाजपा प्रवक्ता चिल्ला रहे थे कि घोटाला हुआ है। लेकिन, क्या अब वे माफी मांगेंगे और स्वीकार करेंगे कि कोई घोटाला नहीं हुआ था?’’ 

100 से अधिक छात्रों को वापस लाने हेतु व्यवस्था की

100 से अधिक छात्रों को वापस लाने हेतु व्यवस्था की

इकबाल अंसारी 

अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार ने हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे राज्य के 100 से अधिक छात्रों को वापस लाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से एक विशेष उड़ान की व्यवस्था की है। हालांकि निर्धारित उड़ान का विवरण अभी सामने नहीं आया है। इस उड़ान का उद्देश्य छात्रों को सुरक्षित उनके गृह नगर वापस लाना है।

राज्य सरकार की तरफ से रविवार को साझा किए गए एक बयान में कहा गया है, “नागरिक उड्डयन मंत्रालय आंध्र प्रदेश के छात्रों को एक विशेष विमान से वापस लाने पर सहमत हो गया है और अधिकारियों ने कहा है कि वे समय और उड़ान के विवरण से अवगत कराएंगे।” दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश ने अब तक 100 ऐसे छात्रों की पहचान की है, जो मणिपुर में एनआईटी, आईआईआईटी और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय जैसे शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रहे हैं।

शिंदे और फडणवीस की सरकार पर ठाकरे का प्रहार 

शिंदे और फडणवीस की सरकार पर ठाकरे का प्रहार 

कविता गर्ग 

मुंबई। पिछले कुछ महीनों से राज्य की राजनीति का माहौल गरमाया हुआ है। कभी राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार के भाजपा में जाने की, तो कभी राकांपा प्रमुख शरद पवार अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना अब पूर्व पर्यटन मंत्री और युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने राज्य की एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार पर जमकर प्रहार किया।

एक दिवसीय माथेरान दौरे पर गए आदित्य ठाकरे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश के संविधान को बचाने के लिए महाविकास आघाड़ी बनी है। देश के संविधान की रक्षा करने के लिए हम राकांपा -कांग्रेस के साथ मिलकर महाविकास आघाडी की स्थापना की है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि देश जहाँ -जहां तानाशाही  शुरू है। वहां -वहा उसके खिलाफ हमारी लड़ाई शुरू है और आगे जारी रहेगी।

बारसु में रिफाइनरी परियोजना पर सरकार को घेरते हुए युवासेना प्रमुख ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बयान के सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि ऐसे नेता को हम महत्व नहीं देते। बारसु में उद्धव ठाकरे के सभा को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी इस सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि  सभा के लिए अनुमति नहीं देना  सत्तावादी अत्याचार को दिखा रहा है, जो गैर-संवैधानिक सरकार अपने नागरिकों पर थोप रही है।

अगर इतनी अच्छी परियोजना है तो लाठीचार्ज और आंसू गैस की जरूरत क्यों है ? पालघर में आदिवासी महिलाओं को उनके घरों से निकाल दिया गया। बारसू में यही हो रहा है।राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने की चल रही चर्चा पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाविकास आघाडी में अभी तक मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। सत्ता के लिए गद्दारी कर लोग इक्क्ठा होने वाले लोगो में से हम नहीं है। महाविकास अघाड़ी सत्ता और कुर्सी के लिए नहीं बनी है।

कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे शिंदे 

कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे शिंदे 

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंच गया है। यही वजह है कि राजनीतिक पार्टियों में प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के तहत रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी भाजपा के लिए कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। वहीं पीएम मोदी भी कर्नाटक में लगातार रोड शो और जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

एकनाथ शिंदे सोमवार को कर्नाटक पहुंचेंगे और भाजपा के दो रोड शो में शामिल होंगे। ये रोड शो कापु और उडुपी शहर में होंगे। उडुपी पहुंचने से पहले शिंदे श्री मंजूनाथ स्वामी मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसके बाद वह धर्मस्थल मंदिर के धर्माधिकारी वीरेंद्र हेगड़े से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शिंदे सोमवार को उडुपी के श्री कृष्णा मंदिर भी जाएंगे और शाम तक महाराष्ट्र लौट जाएंगे।  

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को भी बेंगलुरु में रोड शो करेंगे। यह रोड शो 10 किलोमीटर लंबा होगा और ओल्ड एयरपोर्ट रोड से शुरू होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। एक जनसभा दोपहर दो बजे शिवमोगा और दूसरी जनसभा शाम पौन पांच बजे नंजानगुडु में होगी। शाम में प्रधानमंत्री नंजानगुडु में श्री श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे।  

दो लाख नौकरियां देने के वादे को झूठ करार दिया

दो लाख नौकरियां देने के वादे को झूठ करार दिया

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु/शिवमोगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में निजी क्षेत्र में हर साल दो लाख नौकरियां देने के कांग्रेस के वादे को उसका झूठ करार दिया। उन्होंने दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले साढ़े तीन वर्षों में हर साल राज्य में 13 लाख से ज्यादा लोगों को औपचारिक नौकरियां दी हैं।

आगामी 10 मई को विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान से पहले शिवमोगा में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ फैलाने के लिए एक तंत्र बनाया है, लेकिन वह चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले, चुनावों में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। बजरंगबली की जय के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस का लक्ष्य भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण हो, वह कभी नौजवानों का भविष्य नहीं बना सकती।

उन्होंने युवा मतदाताओं से कहा, आपके माता-पिता या दादा-दादी को जो मुसीबतें झेलनी पड़ीं, आपका मोदी आपको ऐसी मुसीबतों से गुजरने नहीं देना चाहता है। आपके माता-पिता या दादा-दादी को जो तकलीफें हुईं, उन्हें अब मोदी हटाना चाहता है, ताकि आप आगे बढ़ सकें। कांग्रेस को 85 प्रतिशत कमीशन वाली पार्टी करार देते हुए मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने कभी देश के नौजवानों के बारे में नहीं सोचा और यह भाजपा की ही सरकार है, जिसके रहते पिछले नौ साल में देश में हर दो दिन में एक नया कॉलेज बना और हर सप्ताह एक नया विश्वविद्यालय बना।

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने पांच साल में निजी क्षेत्र में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। यानी हर साल दो लाख नौकरियां। कांग्रेस का यह झूठ पकड़ लिया गया है। वह कैसे लोगों को धोखा दे रही है, इससे पता चलता है। प्रधानमंत्री ने दावा किया,कर्नाटक में भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में... ऐसा समय जब पूरी दुनिया महामारी के संकट से जूझ रही थी... हर साल 13 लाख से ज्यादा औपचारिक नौकरियां दीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां जिस प्रकार की हैं, उससे निवेशक कर्नाटक से बाहर ही जाएंगे, क्योंकि निवेश बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार ने जो व्यवस्थाएं की हैं, उसे कांग्रेस बंद करना चाहती है। मोदी ने आरोप लगाया, कांग्रेस निवेश को रोकने की साजिश रच रही है।

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है, वो पिछले काफी समय से कर्नाटक में एक गुब्बारा फुला रहा था। इस गुब्बारे पर एक से बढ़कर एक, झूठी बातें लिखी हुई थीं। लेकिन कर्नाटक की जनता जानती थी कि कांग्रेस का इकोसिस्टम चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान देश का कृषि निर्यात बहुत सीमित था, लेकिन आज भारत कृषि निर्यात करने वाले दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शुमार है। उन्होंने कहा, भारत ने रिकॉर्ड कृषि निर्यात किया है। इसका सीधा फायदा देश के किसानों को हुआ है। भाजपा सरकार बीज से लेकर बाजार तक, हर प्रकार की सुविधा किसानों को दे रही है। पिछले नौ वर्षों में हमने 2,000 से अधिक किस्म के बीज किसानों के लिए उपलब्ध कराए हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। मोदी ने कहा कि रूस-यूक्रेन संकट के बावजूद उनकी सरकार ने खाद और रसायनों की कभी कोई कमी नहीं होने दी और किसानों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ने दिया।

शनिवार, 6 मई 2023

भ्रष्टाचारियों की पार्टी बन गई है भाजपा: सीएम 

भ्रष्टाचारियों की पार्टी बन गई है भाजपा: सीएम 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि भाजपा भ्रष्टाचारियों की पार्टी बन गई है। बघेल शनिवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के लिए रवाना होने से पहले रायपुर में स्वामी विवेकानंद विमानतल पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

जब बघेल से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनके ‘बजरंगबली की जय’ बोलने से कांग्रेस को दिक़्क़त होती है, तो इसपर उन्होंने कहा 'किसी को भी 'बजरंगबली की जय' बोलने में कोई समस्या नहीं है।' बघेल ने कहा, “उनके (भाजपा) शासन के दौरान (छत्तीसगढ़ में) क्या उन्होंने कभी रामायण मंडलियों का आयोजन किया? क्या उन्होंने कौशल्या माता मंदिर का जीर्णोद्धार कराया?

शिवरीनारायण में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना किसने की।” मुख्यमंत्री ने कहा, ” प्रधानमंत्री मोदी "40 फ़ीसदी कमीशन" के बारे में नहीं बोल रहे हैं। बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अडाणी के मुद्दे पर बात नहीं की है।

उन्होंने कहा, “एक उत्तर-पूर्वी राज्य (मणिपुर) जल रहा है, 12 में से 8 जिलों के लिए शूट-ऑन-साइट आदेश जारी किया गया है। उनकी डबल इंजन की सरकार है। मोदी जी इसके बारे में क्यों नहीं बोलते? ख़ुद के बारे बतायें, अपनी पार्टी के बारे में बताएं, भ्रष्ट लोगों की पार्टी बन गई है भारतीय जानता पार्टी।” 

सिद्धरमैया को कड़ी टक्कर देने का फैसला: भाजपा 

सिद्धरमैया को कड़ी टक्कर देने का फैसला: भाजपा 

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु/मैसूर। कर्नाटक के मैसूर जिले के वरुणा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा ने कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धरमैया को उनके गृह क्षेत्र में कड़ी टक्कर देने का फैसला किया है। राज्य विधानसभा के लिए 10 मई को होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ आवास मंत्री वी सोमन्ना को मैदान में उतारा है।

सिद्धरमैया अपना अंतिम चुनाव लड़ रहे हैं और 2018 के चुनाव में वरुणा निर्वाचन क्षेत्र में उनके पुत्र यतिंद्र सिद्धरमैया ने जीत दर्ज की थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने मैसूर जिले के चामुंडेश्वरी के साथ ही बागलकोट जिले के बादामी से चुनाव लड़ा था। वह चामुंडेश्वरी से पांच बार विधायक रहे, लेकिन वहां दो बार हार गए।

सिद्धरमैया चामुंडेश्वरी में जद (एस) के उम्मीदवार जी टी देवेगौड़ा से हार गए थे, लेकिन बादामी से भाजपा के बी श्रीरामुलु के खिलाफ 1,696 मतों के अंतर से जीत गए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ दिन पहले एक रैली में कहा, ‘‘हमने वरुणा से सोमन्ना को अपना उम्मीदवार बनाया है। आप (लोग) उन्हें विधायक बनाकर विधानसभा भेजिए। मैं आपको बता रहा हूं कि भाजपा उन्हें एक बड़ी शख्सियत बनाएगी।’’

संघ परिवार ने अपनी सारी ऊर्जा 72 वर्षीय सोमन्ना के पीछे लगा दी है, जो बेंगलुरु के गोविंदराज नगर से विधायक रह चुके हैं, जहां से उन्हें पहली बार बाहर भेजा गया है। पांच बार के विधायक सोमन्ना के अनुसार, वह इस बार चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे और सेवानिवृत्त होना चाहते थे, लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें वरुणा और कामराजनगर क्षेत्रों से लड़ने के लिए कहा और वह उन्हें मना नहीं कर सके।

सोमन्ना ने कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री ने मुझे वरुणा से चुनाव लड़ने के लिए कहा तो मैं और क्या कह सकता था। मैं इसके लिए तैयार हो गया।’’ आठ बार के विधायक 75 वर्षीय सिद्धरमैया अपनी चुनावी संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री के रूप में मैंने कई अच्छे कार्यक्रम दिए हैं। मैंने यहां लोगों के लिए बहुत काम किया है। यह मेरा आखिरी चुनाव है और इसके बाद मैं सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने जा रहा हूं।’’ यहां चुनावी मुकाबला इतना कड़ा है कि कई मतदाताओं ने कहा, ''हमने इससे पहले ऐसा चुनावी मुकाबला नहीं देखा।''

पक्के खालों का निर्माण कराने हेतु 462 करोड़ मंजूर 

पक्के खालों का निर्माण कराने हेतु 462 करोड़ मंजूर 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्‍थान सरकार ने गंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों में पक्के खालों का निर्माण कराने के लिए 462 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। राज्‍य सरकार के बयान के अनुसार इसके तहत इन दोनों जिलों में एक लाख 32 हजार हेक्टेयर कमांड क्षेत्र में कार्य होंगे ज‍िन पर तीन साल में 462 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन कार्यों के लिए वित्तीय मंजूरी दी है।

उक्त स्वीकृति के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 112 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे जलधाराएं एवं भूमिगत नालियों का कार्य शीघ्र हो सकेगा। इससे पानी की बचत होगी और खेतों को अधिक पानी मिलेगा। गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में भाखड़ा सिंचाई परियोजना के मरम्मत कार्य को लेकर घोषणा की गई थी। एक अन्य फैसले के तहत राज्‍य में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पांच नए छात्रावास खोलने की मंजूरी दी गई है।

इसके तहत दौसा के बहरावंडा में सावित्री बाई फुले अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास, बीकानेर के दामोलाई, जोधपुर के ओसियां, जैसलमेर के फलसूंड, टोंक के उनियारा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी छात्रावासों के संचालन के लिए छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 के पांच पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। प्रत्येक छात्रावास में 50 विद्यार्थियों की आवास क्षमता होगी। वहीं, जोधपुर में सुमेर पब्लिक लाईब्रेरी के नवीन भवन का निर्माण को मंजूरी दी गई है। इसमें 7.96 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। 

कांग्रेस पर हिंदू आस्था का 'मजाक उड़ाने' का आरोप

कांग्रेस पर हिंदू आस्था का 'मजाक उड़ाने' का आरोप

संदीप मिश्र/इकबाल अंसारी 

लखनऊ/बेंगलुरु/कोप्पा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध का प्रस्ताव कर उसने हिंदू आस्था का 'मजाक उड़ाने' का प्रयास किया है और बहुसंख्यक समुदाय इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो लोग ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ (एक भारत, महान भारत) को पसंद नहीं करते हैं, वे ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) जैसे ‘राष्ट्र-विरोधी’ संगठनों का समर्थन कर रहे हैं। आदित्यनाथ ने कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश में राम की भूमि से हनुमान (कर्नाटक) की भूमि पर आए हैं। आदित्यनाथ गोरखनाथ मठ के प्रमुख भी हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच जुड़ाव इस तथ्य को रेखांकित करता है कि वे अभिन्न रूप से एक हैं और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा को मूर्त रूप देते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा, “बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का मतलब है कि कांग्रेस हिंदू आस्था का मजाक बनाने की कोशिश कर रही है। हिंदू समुदाय इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और इसे स्वीकार नहीं करेगा।” 

प्रचार: आज जनसभा को संबोधित करेंगी गांधी

प्रचार: आज जनसभा को संबोधित करेंगी गांधी

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए रविवार को यहां पहुंचेंगी। पार्टी ने यह जानकारी दी। कांग्रेस नेता मंजूनाथ भंडारी ने कहा कि प्रियंका मुल्की के कोलनाड मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।

उन्होंने कहा कि इस जनसभा में मैंगलुरु उत्तर, मूडबिद्री और काउप निर्वाचन क्षेत्रों से लगभग 50 हजार लोग हिस्सा लेंगे। इस बीच, मैंगलुरु उत्तर से जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार मोहिउद्दीन बावा ने कहा कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी नेता एच डी कुमारस्वामी रविवार को कृष्णापुरा में पार्टी के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बावा ने कहा कि जद (एस) के नेता सी एम इब्राहिम और बी एम फारूक भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 

सिब्बल ने पीएम की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाए 

सिब्बल ने पीएम की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाए 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘चुप्पी’ पर शनिवार को सवाल उठाए। सिब्बल ने पूछा कि क्या आरोपी उत्तर प्रदेश में चुनावों के लिहाज से इतना महत्वपूर्ण है कि जांच पूरी होने तक उसे पद से नहीं हटाया जा सकता है।

सिब्बल ने दिल्ली पुलिस द्वारा बृजभूषण के खिलाफ दर्ज मामलों में सात महिला पहलवानों के बयान दर्ज किए जाने के एक दिन बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा। दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को डब्ल्यूएफआई प्रमुख पर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की थीं। वरिष्ठ अधिवक्ता सिब्बल उच्चतम न्यायालय में पहलवानों की तरफ से पेश हुये हैं ।

उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, “बृजभूषण; दो पहलवान पुलिस के पास : आरोप : श्वास परीक्षण के बहाने छुआ...मेरा सवाल : क्या वे (बृजभूषण) उत्तर प्रदेश में चुनावों के लिए इतने अहम हैं कि इन्हें जांच पूरी होने तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से नहीं हटाया जा सकता।” पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने कहा, “आपके ‘बेटी बचाओ’ नारे का क्या हुआ? प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चुप क्यों हैं?”

साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित कई पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।

तेल रिफाइनरी को गुजरात ले जाना चाहिए: ठाकरे 

तेल रिफाइनरी को गुजरात ले जाना चाहिए: ठाकरे 

कविता गर्ग 

मुंबई/रत्नागिरी। शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि तटीय रत्नागिरी जिले के बारसू में प्रस्तावित तेल रिफाइनरी को गुजरात ले जाया जाना चाहिए और पड़ोसी राज्य से अच्छी निवेश परियोजनाएं महाराष्ट्र लाई जानी चाहिए। बारसू में ग्रामीणों से बातचीत में ठाकरे ने कहा कि सरकार को कोई भी परियोजना शुरू करने से पहले स्थानीय लोगों से बातचीत करनी चाहिए।

स्थानीय लोगों का एक वर्ग इस आधार पर रिफाइनरी का विरोध कर रहा है कि यह तटीय कोंकण क्षेत्र की संवेदनशील जैव विविधता पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा और उनकी आजीविका को भी प्रभावित करेगा। ठाकरे ने कहा, “वेदांता-फॉक्सकॉन और टाटा-एयरबस परियोजनाएं जा चुकी हैं। इस परियोजना को गुजरात ले जाएं और अच्छी परियोजनाएं महाराष्ट्र में वापस लाएं।”

उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो समृद्धि राजमार्ग के निर्माण के दौरान इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए थे। उन्होंने कहा, “लेकिन हमने प्रदर्शनकारियों से बात की। हमने विकास को बाधित किए बिना रास्ता निकाला।” ठाकरे ने इससे पहले बारसू-सोलगांव क्षेत्र में एक रैली आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली थी। अधिकारियों ने कहा कि रिफाइनरी परियोजना के समर्थकों ने उसी समय आसपास के इलाकों में एक रैली भी आयोजित की है।

शुक्रवार, 5 मई 2023

प्रचार: सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया 

प्रचार: सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया 


संदीप मिश्र/सत्येंद्र पंवार 

लखनऊ/मेरठ। निकाय चुनाव प्रचार के लिए मेरठ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिमखाना मैदान में जनसभा को संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी हरिकांत आहलूवालिया व पार्षदों के लिए क्रांतिधरा मेरठ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मेरठ की नई पहचान बनी है। मेरठ में सीएम योगी जनसभा खत्म हो गई और उनका हेलिकॉप्टर बुलंदशहर के लिए रवाना हो गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में कानून का राज है। वहीं उन्होंने कहा कि मेरठ आज नई पहचान बन रहा है। उन्होंने कहा कि आज यूपी की पहचान विकास है। सीएम योगी ने कहा अब कांवड़ यात्रा यूपी की पहचान है। साथ ही कहा कि अब माफिया नहीं महोत्सव यूपी की पहचान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर योजना को बिना भेदभाद के पूरा कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार के लिए लोगों में उत्साह है। कहा कि 2017 से पहले यूपी में किसानों को छला जाता था। उन्होंने कहा कि आज मेरठ में चारों तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में आज हर व्यक्ति को उसका हक मिल रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में कर्फ्यू लगता था। लेकिन 2017 से बाद से यूपी में एक बार भी कर्फ्यू नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज यूपी का विकास तेजी से हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन मुझे मेरठ में संवाद करने का अवसर मिला, यह मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि 10 मई को क्रांति दिवस है और 11 मई को मेरठ में चुनाव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोगों को चुनाव में भागीदार बनना है। उन्होंने कहा कि आपका वोट क्रांति को जन्म देगा। कहा कि विकास, सुसाशन, राष्ट्रवाद की क्रांति होगी।

मुख्यमंत्री योगी ने सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद ने सोतीगंज की कालिख दी थी। हमने सोतीगंज का कलंक खत्म किया है। सपा, आरएलडी अवसरवादी, अराजकतावादी, अराजकता की जड़ है। हम मठ्ठा डालने का काम कर रहे तो परेशानी हो रही है। मेरठ, यूपी की आज सुशासन के नाम से पहचान है। उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी का विजन है। दुनिया संकटमोचक के रूप में देश और मोदी को देखती है। कहा कि 2014 के पहले अलग धारणा थी, अब परिवर्तन आया है। कहा कि आज यूपी में हाईवे, आईआईटी, आईआईएम बनाए जा रहे हैं। मेरठ को दिल्ली से जोड़ने के लिए 12 लेन एक्सप्रेसवे बन गया है। उन्होंने कहा कि अगले महीने रैपिड रेल का सफर शुरू हो जाएगा। मेरठ से प्रयागराज के लिए एक्सप्रेस में बन रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि मेरठ का प्रोडक्ट आज दुनिया में अपना स्थान बना रहा है। देश की पहली स्पोर्टस यूनिवर्सिटी मेरठ में बनने जा रही है। मेरठ के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल को आधुनिक बनाया। कहा कि अमर शहीद धन सिंह गुर्जर के नाम पर उसका नाम रखा है। भगवान बुद्ध के संदेश को घर-घर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार श्रावस्ती में नया एयरपोर्ट बना रही है। कुशीनगर में नेशनल एयरपोर्ट का दो वर्ष पहले प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया। कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में 54 लाख गरीबों को मुफ्त आवास देने का काम किया। दो करोड़ 60 लाख गरीबों के घरों में शौचालय बनाए गए। एक करोड़ 75 लाख गरीबों को उज्ज्वला योजना के कनेक्शन दिए गए। होली और दिवाली पर फ्री सिलिंडर परिवारों को देने जा रहे हैं। 10 करोड़ लोगों को उत्तर प्रदेश में आयुष्मान योजना का कवर मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में करोड़ों लोगों को फ्री में राशन की सुविधा का लाभ मिल रहा है। चेहरा देखकर नहीं यूपी का नागरिक होने से योजनाओं का लाभ मिल रहा है। 17 से पहले हमारे नगर निकायों की स्थिति खराब थी। कूड़े के ढेर दिखाई देते थे। लेकिन 2017 के पहले नगरीय क्षेत्रों में शोहदों का आतंक होता था। समाजवादी पार्टी तमंचावादी पार्टी थी, युवाओं के हाथों में तमंचे पकड़ाए जाते थे। आज युवाओं के हाथों में टेबलेट है। हमने 20 लाख युवाओं को फ्री में टैबलेट दिया है।

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी। माफिया सीना तान कर चलता था। लेकिन आज भाजपा सरकार ने व्यापारियों को मुख्यमंत्री कल्याण बोर्ड से 10 लाख का सुरक्षा कवच दिया है। अब माफिया गले में तख्ती लटका कर जान की भीख मांगता दिखाई देता है। यह नया उत्तर प्रदेश है। सरकारी पैसे का उपयोग हो, इसलिए डबल इंजन की सरकार के साथ तारतम्य बिठाने वाला बोर्ड होना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि हरिकांत अहलूवालिया को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने लोगों से अपील की हरिकांत अहलूवालिया और सभी पार्षदों को विजय बनाए।

बताया गया कि मुख्यमंत्री एक ही दिन में चार जिलों में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा में 10 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे फिर इसके बाद कार द्वारा जिमखाना मैदान पहुंचे। मेरठ में सभा के बाद वे बुलंदशहर में जनसभा करेंगे। यहां के बाद शाम को चार बजे गाजियाबाद में जनसभा होगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बृहस्पतिवार को दिनभर तैयारी चलती रहीं। जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री की जनसभा में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए चार जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है। महिला उद्यान बच्चा पार्क में वीआईपी, सासंद-विधायक के वाहनों की पार्किंग बनाई गई है। पीएल शर्मा स्मारक में चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी। इसके अलावा जीआईसी में बस और चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी। चौथी पार्किंग होप अस्पताल के सामने त्यागी हॉस्टल में बनाई गई है, यहां पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...