बिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

2 रुपए की रिश्वत, 37 साल बाद फैसला आया

2 रुपए की रिश्वत, 37 साल बाद फैसला आया   

अविनाश श्रीवास्तव   
पटना। पुलिस पर अवैध वसूली करने  का आरोप अक्सर लगता रहता है। खासकर वाहन चेकिंग और ओवरलोडिंग जैसे मामलों में हर दिन पुलिस पर कई लोग अलग अलग तरह के आरोप लगाते हैं। ऐसे में एक मामले में ट्रक से 2 रुपए की अवैध वसूली करने वाले पुलिसवालों से जुड़े एक मामले में 37 साल बाद कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। यह मामला बेगूसराय के लाखो पोस्ट से जुड़ा था, जहाँ 5 पुलिसवालों को 2 रुपए की अवैध वसूली करते एसपी ने खुद पकड़ने का दावा किया था।
दरअसल, 10 जून 1986 को बेगूसराय के  तत्कालीन एसपी अरविंद वर्मा को सूचना मिली कि लाखो चेक पोस्ट पर वाहनों से अवैध वसूली की जाती है। आरोप सीधे पोस्ट पर तैनात पुलिसवालों पर लगा था तो खुद एसपी ने इसकी जांच और पुलिस वालों को रंगेहाथों पकड़ने की चुनौती ली। उस दिन एसपी अरविंद वर्मा खुद एक ट्रक पर सवार हुए। उन्होंने ट्रक के खलासी को एक 2 रुपए का नोट दिया जिस पर उनका हस्ताक्षर था। जैसे ही ट्रक लाखो चेक पोस्ट पहुंचा वहां मौजूद पुलिसवालों ने खलासी से 2 रुपए ले लिए।
हालांकि ट्रक पर सवार एसपी जब सिविल ड्रेस में नीचे आए तो पुलिसवालों की जांच शुरू हो गई। कहा गया कि उस दिन पुलिसवाले के पास से 8 रुपए मिले। इसमें 2 रुपए का वह नोट भी शामिल था जिसे एसपी ने हस्ताक्षर कर दिया था। अवैध उगाही के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने बड़ी कार्रवाई की। होमगार्ड जवान रामरतन शर्मा सहित कैलाश शर्मा, राम बालक राय, ग्यानी शंकर सिंह और युगेश्वर महतो को आरोपी बनाया गया। इस मामले में उस समय बेगूसराय के तत्कालीन नगर अंचल निरीक्षक सरयुग बैठा ने केस दर्ज किया था।
वहीं अब 37 साल के बाद इस मामले में भागलपुर के विजिलेंस कोर्ट के विशेष जज सह एडीजे-2 की अदालत ने सभी पांच आरोपी पुलिसवालों को बरी कर दिया है। ऐसे में 37 साल पहले जहाँ 2 रुपए की वसूली के चक्कर में पांच पुलिसवालों को आरोपित बनाया गया था, वहीं अब उन्हीं पुलिसवालों के बाइज्जत बरी हो जाने से फिर से यह मामला सुर्खियों में बन गया है।

सोमवार, 31 जुलाई 2023

ईडी वाला पटना में घूमकर चाट छोला खा रहा है

ईडी वाला पटना में घूमकर चाट छोला खा रहा है    

अविनाश श्रीवास्तव   
पटना। लालू यादव के बेहद करीबी एमएलसी सुनील सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर रहे हैं। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और केके पाठक विवाद पर भी उन्होंने सीएम नीतीश को लपेटा था। इसके बाद विधानमंडल मानसून सत्र के पहले दिन महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में सीएम नीतीश ने सुनील सिंह की जमकर फटकार भी लगाई थी। उन्होंने सुनील सिंह से कहा था कि आप अमित शाह के संपर्क में हैं, भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। तब सुनील सिंह ने जवाब दिया था कि मेरी इंटीग्रिटी पर कोई शंका नहीं कर सकता है। पिछले 27 वर्षों में कई तूफान देखा है। कल भी लालू जी के साथ था, आज भी हैं और कल भी रहेगें। जब तक जिंदा हैं, तब तक लालू जी के साथ रहेंगे। सीएम नीतीश से हुए विवाद के बाद सुनील सिंह भले ही खुलकर नहीं बोल रहे, लेकिन इशारों ही इशारों में नीतीश कुमार का मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं गंवाते। सीएम नीतीश और राजद विधान पार्षद सुनील सिंह के बीच तकरार के बीच अब 'ईडी' ने इंट्री ले ली है।
पॉलिटिकिल जंग में ईडी की इंट्री 
दरअसल, राजद विधान पार्षद सुनील सिंह इन दिनों भाजपा नेताओं के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात को लेकर चर्चा में हैं। पहले केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह से फिर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की तस्वीर सामने आई। इसके बाद लालू परिवार के खास विधान पार्षद को लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई। अमित शाह से मुलाकात की तस्वीर सामने आने पर ही मुख्यमंत्री ने सुनील सिंह के बार में तंज कसा था। इसी बीच बिस्कोमान के अध्यक्ष सह विधान पार्षद सुनील सिंह ने रविवार को बिहार के राज्यपाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पेज पर लिखा। ''मैं 32 सहकारी नेताओं के साथ राज्यपाल से मिलने आज गया था। लेकिन पोर्टल वालों के डर से फोटो पोस्ट नहीं कर रहा हूं''। फेसबुक पोस्ट के बाद तरह-तरह के कमेंट आने लगे। इसके बाद एक ने लिखा,''आप लालू यादव के परिवार के लिए दूसरे रंजन यादव साबित हो रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि ईडी की टीम पिछले साल दिनों में पटना में ही घूम रही है। खैर...डर सबको लगता है। गला सबका सूखता है। राजनीति में हर कोई आगे बढ़ना चाहता ही है''। इस कमेंट पर राजद विधान पार्षद ने जवाब दिया। ''ईडी वाला पटना में घूमकर चाट-छोला खा रहा है क्या" ?

सोमवार, 24 जुलाई 2023

एक और ज्योति ने फिर दिया पति को धोखा

एक और ज्योति ने फिर दिया पति को धोखा 

अविनाश श्रीवास्तव 

मुजफ्फरपुर। बीते दिनों एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला काफी चर्चा में रहा। वहीं अब एक और ज्योति का मामला सामने आया है। ये ज्योति बिहार के मुजफ्फरपुर की है। बता दें बिहार की ज्योति की कहानी की शुरूआत दोस्ती से हुई जिसके बाद प्यार हुआ और फिर लव मैरिज और फिर फरेब पर जाकर खत्म हुई। 

जिस पति प्रिय रंजन ने कर्ज लेकर और जमीन बेचकर पत्नी ज्योति की पढ़ाई में मदद की। दरोगा भर्ती की तैयारी कराई और सेंटर मैनेज करने के लिए पत्नी ज्योति और उसके प्रेमी को 10-10 लाख रूपए दिए लेकिन अब दरोगा बनने के बाद वही पत्नी ज्योति अपने पति प्रिय रंजन के साथ रहने से इंकार कर रही है। वहीं अब ये कहानी जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी तक पहुंच गई है। बता दें ज्योति और उसका प्रेमी एक साथ कोचिंग करते थे इस दौरान दोनों में दोस्ती थी और दोनों ही एक साथ दारोगा भी बने हैं। 

बता दें मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड के निवासी प्रिय रंजन और ज्योति की पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों ने 2009 में लव मैरिज कर ली। जिसके बाद ये दोनों दिल्ली में रहने लगे। जहां प्रिय रंजन रियल स्टेट का काम करता था, तो वहीं पत्नी ज्योति एक बैंक में नौकरी करती थी। साल 2012 में ज्योति ने बीपीएससी की तैयारी शुरू की और फिर गुड़गांव में कोचिंग करने लगी। 

बता दें नोटबंदी के बाद प्रिय रंजन का काम ठप पड़ गया और फिर दोनों मुजफ्फरपुर अपने घर लौट आए लेकिन ज्योति की बीपीएससी की तैयारी तब भी जारी रही। मुजफ्फरपुर में ज्योति ने कोचिंग भी शुरू कर दी, जहां उसकी मुलाकात सोमेश्वर नाथ झा से हुई। दोनों में पहले दोस्ती हुई जो धीरे - धीरे प्यार में तब्दील हो गई। वहीं इस बात की भनक प्रियरंजन को नहीं थी। साल 2019 में ज्योति और सोमेश्वर दोनों का बिहार पुलिस में सेलेक्शन हो गया। नौकरी लगते ही ज्योति का बर्ताव बदल गया। उसने अपने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया।

पति को बांधकर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

पति को बांधकर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म 

अविनाश श्रीवास्तव

अररिया। जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है, जहां पति को एक खूंटे में बांधकर बदमाशों ने उनके सामने उनकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, 31 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शनिवार करीब आधी रात को जब हम सभी सो रहे थे, तभी गांव के ही कुछ युवकों ने घर के दरवाजे की कुंडी बजाई। पति घर के अंदर से कौन है, पूछ ही रहे थे कि दरवाजा तोड़कर तीन युवक घर के अंदर घुस गये।

इसके बाद दोनों पति-पत्नी के साथ पिटाई की और विरोध करने पर पति को रस्सी द्वारा खूंटे से बांध दिया। आरोप है कि बदमाशों का जब इससे भी मन नहीं भरा तो, महिला के साथ तीनों युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। महिला द्वारा मचाए शोर को सुनकर आसपास के ग्रामीण जब पहुंचे तब युवक भागने लगे। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने एक आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, सामूहिक दुष्कर्म मामले में थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपी राजा कुसियेत को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

रविवार, 23 जुलाई 2023

आशिक से मिलने के लिए पूरे गांव की बत्ती गुल 

आशिक से मिलने के लिए पूरे गांव की बत्ती गुल   

अविनाश श्रीवास्तव  

बेतिया। इश्क अंधा होता है, ये कहावत तो बहुत पहले से चली आ रही है, लेकिन आपने कभी ये सुना है कि कोई अपने प्यार के लिए पूरे गांव में अंधेरा भी कर सकता है। सुनकर हैरानी भरा जरूर लगता है, लेकिन बिहार के बेतिया में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।

बता दें यहां एक लड़की पर प्यार की ऐसी धुन सवार हुई कि अपने प्रेमी से मिलने के लिए वह पूरे गांव की बिजली ही काट देती थी। वहीं जैसे ही गांव में अंधेरा हो जाता तो वह झट से अपने प्रेमी से मिलने पहुंच जाती, लेकिन एक दिन गांव के लोगों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने एक रात दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उनकी पिटाई कर दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बताया गया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग कई दिनों से चल रहा था। दिन में गांव की मर्यादाओं के चलते ये मिल नहीं पाते थे। तो इसके चलते इन्होंने अंधेरे में मिलने का प्लान बनाया। इसके बाद गांव में जिस ट्रांसफॉर्मर से बिजली की सप्लाई होती थी। प्रेमिका अपने प्रेमी से कहकर बिजली कटवा देती थी। प्रेमी ट्रांसफॉर्मर में लगे एबी एयर ब्रेक स्विच स्विच को नीचे गिरा देता था। जिससे लाइट कट जाती थी। इसके बाद दोनों एकांत जगह पर जाकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए एक दूसरे से मिलने पहुंच जाते थे। वहीं एक रात दोनों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी समेत तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। युवकों को हिरासत में लिए जाने के बाद दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंच गए। प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों ने थाने में दोनों की शादी करने पर सहमति जता दी है। पुलिस ने बॉन्ड बनाने के बाद हिरासत में लिए गए युवकों को छोड़ दिया है।

शनिवार, 15 जुलाई 2023

नीतीश व तेजस्वी की जांच, दल पटना पहुंचा   

नीतीश व तेजस्वी की जांच, दल पटना पहुंचा   

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। भाजपा के 13 जुलाई को पटना में हुए विधानसभा घेराव का प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज मामले की जांच करने के लिए शनिवार को बीजेपी की जांच दल पटना पहुंची। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच दल का एक दिन पहले ही गठन किया था। इसमें दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, झारखंड के पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम और हरियाणा के सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल शामिल हैं। जांच दल ने पटना में डाक बंगला बंगला चौराहे पर जाकर उस जगह को देखा जहाँ लाठीचार्च की घटना हुई थी। 

रघुवर दास, मनोज तिवारी, विष्णु दयाल राम और सुनीता दुग्गल को स्थानीय भाजपा नेताओं ने 13 जुलाई के घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया। भाजपा के प्रदर्शन को रोकने के लिए कैसे पुलिस ने लाठीचार्च किया और इस दौरान किस तरह से भाजपा के नेताओं को निशाना बनाया गया पूरा विवरण जांच दल को दिया गया। भाजपा नेता मनोज कुमार ने विस्तार से जांच दल को पूरी घटना की जानकारी दी। साथ ही भाजपा नेता विजय सिंह की मौत पर भी जांच दल को विस्तार से बताया गया।

वहीं बाद में जांच दल ने पटना के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल भाजपा ने उन घायल नेताओं और कार्यकर्ताओं का हाल जाना जो लाठीचार्ज में घायल हुए थे। सभी से घटना की पूरा विवरण और कैसे पुलिस की लाठी का लोग शिकार हुए सबकुछ जाना गया। इस बीच, जांच दल ने सबसे बात करने के बाद एक रिपोर्ट भी तैयार की है जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपा जाएगा।

इसके पूर्व जांच दल का पटना में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने स्वागत किया। उन्होंने कहा, 13 जुलाई को महागठबंधन सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों को तार-तार कर भाजपा द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण "विधानसभा मार्च" पर पुलिसिया बबर्रता का कहर ढाया था। राज्य सरकार के तानाशाही कार्रवाई के संबंध में बिहार आई भाजपा की उच्च स्तरीय जांच समिति के सदस्य झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद मनोज तिवारी, विष्णु दयाल राम और सुनीता दुग्गल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह जांच समिति घटना की रिपोर्ट माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी।

शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

विवि की ख़राब स्थिति पर एससी की फटकार

विवि की ख़राब स्थिति पर एससी की फटकार   

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों व उनके अंतर्गत कॉलेजों में छात्रों के हॉस्टलों की दयनीय हालत पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की। विकास चंद्र उर्फ़ गुड्डू बाबा की जनहित याचिका  पर चीफ जस्टिस के वी कृष्णन की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को इन हॉस्टलों  की स्थिति में सुधार के लिए ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामलें  को निष्पादित कर दिया। राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि इस मुद्दे पर  राज्य सरकार ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से विचार विमर्श किया। उन्होंने भी हॉस्टालों की स्थिति के सम्बन्ध में  अपना रिपोर्ट दिया।राज्य सरकार इस मामलें पर कार्रवाई की योजना बना रही है।

याचिकाकर्ता विकास चंद्र उर्फ़ गुड्डू बाबा ने अपनी जनहित याचिका में बताया था कि राज्य के विश्वविद्यालयों व उनके अंतर्गत कालेजों में छात्रों के हॉस्टलों की स्थिति काफी दयनीय है। उन हॉस्टलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।  छात्रों के लिए साफ सुथरे और अच्छे कमरे,स्वच्छ शौचालयों,शुद्ध पेय जल,कैंटीन,बिजली आदि सुविधायें उपलब्ध नहीं है। ाचिका में ये भी कहा गया कि इससे छात्रों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं।

इसका प्रभाव उनकी पढ़ाई और स्वास्थ्य पर पड़ता है। इस याचिका ये अनुरोध किया गया कि छात्रों के लिए नये हॉस्टलों का निर्माण किया जाये, जिनमें उनके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हो, ताकि उन्हें रहने और पढ़ने लिए सही माहौल मिले। याचिकाकर्ता  ने कोर्ट को बताया कि इस मामलें में 23 अक्टूबर, 2019 को बिहार सरकार के मुख्य सचिव और सभी सबंधित पक्षों को दिया गया। इसमें  ये कहा गया कि छात्रों के लिए साफ सुथरे कमरे,स्नानघर, शौचालयों,बिजली आदि की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने  का अनुरोध किया गया।लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी।

खुले में मांस-मछली बेचने पर पाबंदी, याचिका

खुले में मांस-मछली बेचने पर पाबंदी, याचिका   

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। पटना हाईकोर्ट में  पटना एवं राज्य के अन्य क्षेत्रों में खुले आम नियमों का उल्लंघन कर मांस-मछली बेचने पर पाबन्दी लगाने सम्बंधित जनहित याचिका पर सुनवाई 18 जुलाई,2023 तक टली। चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन की खंडपीठ इस जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इस बारे में पटना नगर निगम को विस्तृत जानकारी देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था। पटना नगर निगम की ओर से कोर्ट को बताया कि आधुनिक बूचडखाने के निर्माण और विकास के लिए स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है।

साथ ही निविदा की कार्रवाई की जा रही है। पूरा ब्यौरा प्रस्तुत करने के लिए पटना नगर निगम ने तीन सप्ताह की मोहलत मांगी,जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था।ये जनहित याचिका अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने दायर की है। पिछली सुनवाई में   अधिवक्ता मानिनी जायसवाल  ने कोर्ट को बताया था कि पटना समेत राज्य विभिन्न क्षेत्रों में अस्वास्थ्यकर और नियमों के विरुद्ध मांस मछली काटे और बेचे जाते हैं।उन्होंने कहा कि इससे जहाँ आम आदमी के स्वास्थ्य  पर पर बुरा असर पड़ता हैं, वहीं खुले में इस तरह से खुले में  जानवरों के काटे जाने से छोटे लड़कों के मन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। 

याचिकाकर्ता के वकील मानिनी जयसवाल  ने कोर्ट से यह भी आग्रह किया था कि खुले और अवैध रूप से चलने वाले बूचडखानों को नगर निगम द्वारा तत्काल बंद कराया जाना चाहिए । उन्होंने कोर्ट को बताया था कि पटना के राजा बाज़ार, पाटलिपुत्रा , राजीव नगर, बोरिंग केनाल रोड , कुर्जी, दीघा , गोला रोड , कंकड़बाग  आदि क्षेत्रों में नियमों का उल्लंघन कर खुले में मांस मछ्ली की बिक्री होती है। 

अधिवक्ता मानिनी जयसवाल ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि अस्वस्थ और बगैर उचित प्रमाणपत्र के ही जानवरों को मार कर इनका मांस बेचा जाता है ,जो कि जनता के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उनका कहना था कि शुद्ध और स्वस्थ मांस मछ्ली उपलब्ध कराने के लिए सरकार को आधुनिक सुविधाओं सुविधाओं के साथ बूचड़खाने बनाए जाने चाहिए, ताकि मांस मछली बेचने वालोंं को भी सुविधा मिले। इस मामलें पर अब अगली सुनवाई 18 जुलाई, 2023 को की जाएगी।

गुरुवार, 13 जुलाई 2023

घेराव: कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, एक की मौत 

घेराव: कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, एक की मौत 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। विधानसभा का घेराव करने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं तथा एक की मौत हो गई।

गौरतलब है कि बिहार सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शिक्षक भर्ती, भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था के साथ-साथ कई मुद्दों को लेकर राजधानी पटना में विधानसभा का घेराव करने के लिए निकल पड़े। 

इसी बीच बिहार पुलिस ने उन्हें पटना के डाकबंगला चौराहे पर रोक लिया। इधर भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करना चाहते थे लेकिन पुलिस उन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रही थी जिस कारण पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में टकराव हो गया । इसी दौरान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने के साथ-साथ लाठीचार्ज भी कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम में कई भाजपा के कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं। बताया जाता है कि इस लाठीचार्ज में जहानाबाद नगर में बीजेपी में महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई।

सोमवार, 10 जुलाई 2023

बिहार: विपक्ष की तेजस्वी के इस्तीफे की मांग

बिहार: विपक्ष की तेजस्वी के इस्तीफे की मांग    

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्य विधानसभा में विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा किया।

भाजपा नौकरी के बदले जमीन लेने संबंधी घोटाले में तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई के आरोप पत्र दायर किये जाने के मद्देनजर उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के मुख्य सचेतक जनक राम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करने लगे।

उस समय तेजस्वी सत्ता पक्ष की अग्रिम पंक्ति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठे हुए थे। इसके कुछ ही मिनट बाद विधानसभा की कार्यवाही कुछ दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने सदन के बाहर संवाददाताओं से कहा, मौके की गंभीरता को देखते हुए हमने आज इस मामले पर जोर नहीं दिया। लेकिन शेष सत्र के दौरान हम सरकार को भ्रष्टाचार पर सफाई देने के लिए मजबूर करेंगे। भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के साथ समझौता कर लिया है।

उन्हें अपने कृत्यों और चूक के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इससे पहले, नीतीश को तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तथा कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ अपनी कार में विधानसभा पहुंचने को उनकी ओर से इस संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है जिसमें यादव बंधुओं के पिता लालू प्रसाद द्वारा स्थापित राजद सबसे बड़ा घटक दल है।

नीतीश निकटवर्ती पुराने सचिवालय भवन से विधानसभा पहुंचे थे जहां उन्होंने राज्य स्तरीय अभियान वन महोत्सव के हिस्से के रूप में एक पौधा रोपा। कार में बैठने से पहले नीतीश ने पत्रकारों के साथ संक्षिप्त बातचीत की और बिहार में वन क्षेत्र में सुधार पर अपने विचार साझा किये और दावा किया कि 2005 में उनके पदभार संभालने के बाद से इस दिशा में काफी प्रगति हुई है।

रविवार, 9 जुलाई 2023

6 बच्चों की मां प्रेमी के साथ भागी: मोहब्बत 

6 बच्चों की मां प्रेमी के साथ भागी: मोहब्बत 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार के कैमूर जिले में छ: बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। एक अधिकारी ने बताया कि उसके पति ने शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि महिला ने हाल ही में अपनी एक बेटी की शादी की थी।

भागने के बाद महिला के पति ने भगवानपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी और पुलिस अधिकारियों से अपनी पत्नी का पता लगाने की गुहार लगायी। पीड़ित ने एफआईआर में दावा किया कि वह उस व्यक्ति को नहीं जानता जिसके साथ उसकी पत्नी भागी है। महिला का मोबाइल फोन ऑन था, लेकिन वह उसके और बच्चों द्वारा की जा रही कॉल रिसीव नहीं कर रही थी। शिकायत में व्यक्ति ने कहा कि कभी-कभी, फोन एक पुरुष द्वारा रिसीव किया जाता था और वह अभद्र भाषा का प्रयोग करता था। संपर्क करने पर, भगवानपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा, "एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फोन कॉल का पता लगाया जा रहा है। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।"

डेंगू से बचाव, अभियान की शुरुआत करें

डेंगू से बचाव, अभियान की शुरुआत करें


10 सप्ताह तक सुबह 10 बजे सिर्फ 10 मिनट तक प्रत्येक रविवार को अपने घरों की करें साफ-सफाई: डॉ अशोक कुमार 

डेंगू से बचाव के लिए चलाया जाएगा जन-जागरूकता अभियान

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। “स्वास्थ्य विभाग राज्य में पिछले वर्ष के डेंगू के प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष सतर्क है। इसलिए चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिले में डेंगू से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत करें। 

साथ ही राज्य के सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य के लिए 10  सप्ताह तक सुबह 10 बजे से लेकर सिर्फ 10 मिनट तक प्रत्येक रविवार को घर के सभी सदस्यों के साथ घर के आसपास की साफ-सफाई करें। जहां भी थोड़ी सी जलजमाव की संभावना है, उसे तत्काल दूर करें”, ‌उक्त बातें शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. अशोक कुमार, अपर निदेशक सह , राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम ने कहीं।‌ 

उन्होंने कहा कि, दरअसल पिछले वर्ष राज्य में और खासकर पटना शहरी क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप काफी अधिक था। डेंगू एडिस एजिप्ट मच्छर के काटने से होता है,‌और इसका प्रजनन साफ और स्थिर पानी में होता है। प्रायः देखा गया है कि शहरी क्षेत्रों में गर्मी के मौसम के बाद कूलर को बाहर निकाल देते हैं,‌ और उनमें जल जमाव हो जाता है। गमलों को भी बरसात में बाहर छोड़ देने पर उनमें भी जलजमाव हो जाता है। ध्यान रखें कि घरों के आसपास कहीं भी थोड़ा भी जलजमाव नहीं हो, और कहीं गड्ढा हो तब उसे जहां तक संभव हो भर दें। और यदि तब भी जलजमाव हो तब किरासन तेल का छिड़काव करें। डाक्टर अशोक कुमार ने कहा कि नगर निगम, नगरपालिका अथवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे फोगिंग में सहयोग करें। 

सुबह और शाम को फूल बांह का कमीज और फूलपैंट अथवा पायजामा पहने और झारियों अथवा छोटे पौधों के पास नहीं टहलें। मानसून का आगमन हो चुका है। अब बारिश के बाद डेंगू के होने की संभावना ज्यादा है। 

उन्होंने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिला से जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, एक चिकित्सा पदाधिकारी, प्रत्येक मेडिकल कॉलेज से दो चिकित्सक शिक्षकों को एसआईएचएफडब्ल्यू के सभागार में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू एवं चिकनगुनिया नियंत्रणार्थ, इनके क्लिनिकल मैनेजमेंट  के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों एवं मेडिकल कॉलेजों से कुल 85 चिकित्सकों ने भाग लिया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक सह , राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम डा. अशोक कुमार, आरएमआरआई  अगम कुआं, पटना, के निदेशक डा. कृष्णा पांडेय, विश्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य समन्वयक, एनटीडी डा. राजेश पांडेय , नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, पटना के औषधि के सह प्राध्यापक डा. सतीश कुमार एवं सिनियर रेजिडेंट डा. शुभम भाष्कर ने राज्य के विभिन्न जिलों एवं मेडिकल कॉलेजों से आये चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के राकेश कुमार, श्री संजय कुमार,  शराजकुमार, श्री उदय कुमार एवं कंसल्टेंट श्री मो० आरीफ अली, कार्यालय लिपिक मनेन्द्र गिरि, एवं कर्मी तरुण, संजय एवं विरेंद्र ने सक्रिय सहयोग दिया।

रविवार, 2 जुलाई 2023

नम्रता का ग्लैमरस देख फैंस की धड़कनें तेज 

नम्रता का ग्लैमरस देख फैंस की धड़कनें तेज 

कविता गर्ग   

पटना। भोजपुरी इंडस्ट्री की हसीना नम्रता मल्ला का ग्लैमरस अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर फैंस की धड़कनें तेज हो जाती हैं। सिर्फ सिजलिंग तस्वीरों से ही नहीं, बल्कि नम्रता मल्ला का डांस भी इतना कमाल का होता है, जिसे देखकर अक्सर निगाहें हटाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। एक बार फिर नम्रता मल्ला ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से इंटरनेट का टेम्प्रेचर हाई कर दिया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लू ब्रालेट पहनकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। नम्रता मल्ला ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक ओर जहां काउच पर बैठकर नम्रता मल्ला सिजलिंग पोज देती दिखी हैं, वहीं दूसरी ओर इस पॉपुलर हसीना के कातिलाना एक्सप्रेशंस भी दिल लूटने के लिए काफी है। नम्रता मल्ला ने इस ग्लैमरस लुक के साथ बालों को ओपन रखा और सटल मेकअप से रूप को निखारा है।

नम्रता मल्ला का स्टाइल शुरुआत से बिल्कुल एक जैसा ही है, हालांकि गले में लॉक वाले नेकपीस ने लोगों का ध्यान जरूर खींचा है। भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम नम्रता मल्ला की इन तस्वीरों को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। सिजलिंग अदाएं दिखाने के लिए जितना नम्रता मल्ला को फैंस का प्यार मिलता है, वहीं कुछ यूजर्स एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी करते हैं।

ये पॉपुलर हसीना जितना स्टाइल के लिए लोगों की तारीफ हासिल करती हैं, वहीं फिटनेस भी काफी लाजवाब है। इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन का आंकड़ा छू चुकीं नम्रता मल्ला की तस्वीरें, रील्स और वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है। नम्रता मल्ला भी अपने स्टाइल को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करती नजर आ जाती हैं। लुक इंडियन हो या फिर वेस्टर्न, सिजलिंग अंदाज, भरपूर ग्लैमर और कातिलाना एक्सप्रेशंस दिखाकर एक्ट्रेस उसे खास बना देती है। डांसर और एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का साड़ी लुक भी काफी वायरल हुआ था।

सतचंडी शक्तिपीठ, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना  

सतचंडी शक्तिपीठ, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना  

दीनानाथ मौहार   

औरंगाबाद। जिला के एक छोटी सी रियासत रायपुर ग्राम के दक्षिण बटाने नदी के तट पर एक छोटी पहाड़ी पर बसी शतचण्डी शक्ति पीठ के दरबार मे आज आद्रा नक्षत्र के अंतिम रविवार को लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन तथा प्रसाद अर्पण किया। बताते चलें की माता रानी का यह दरबार आदि अनादि काल से चला रहा है। लोगों का मानना है की जब यहां कोलभील समुदाय का साम्राज्य हुआ करता था। उस समय भी माता रानी के दरबार में पूजा अर्चना किया जाता था। माता रानी के दरबार में मौजूद पुरोहित एवं जानकार लोगों से जब माता रानी की दरबार के बिषय में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की माता शतचंडी का दरबार यहां आदि अनादि काल से है।

उन्होंने यह भी बताया की माता रानी के 108 खंडपीठ में एक शतचंडी खंडपीठ भी है। जहां माता रानी सती की हाथ का उंगली गिरी थी। जिसका वर्णन कई वेदों और पुराणों में वर्णित है। खास करके आद्रा नक्षत्र तथा नवरात्रा के वक्त जो भी श्रद्धालु श्रद्धा भक्ति के साथ माता रानी के दरबार में आते हैं और सच्चे ह्रदय से जो भी मुरादे लेकर आते हैं। उनकी मुरादे जरुर पूरी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि आज माता रानी के दरबार से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटा है। 

बताया की आसपास के इलाकों की बात की जाए तो आद्रा नक्षत्र में तकरीबन 10 कोस के क्षेत्र में बसे गाँव के हर घर से माता रानी की पूजा अर्चना के भक्त आते है जो आदि अनादि काल से होता आ रहा है।

बुधवार, 28 जून 2023

राज्य का पहला ट्रांसजेंडर रेस्टोरेंट खुला: बिहार

राज्य का पहला ट्रांसजेंडर रेस्टोरेंट खुला: बिहार 

अविनाश श्रीवास्तव

पटना। बिहार की राजधानी पटना में राज्य का पहला ट्रांसजेंडर रेस्टोरेंट खोला गया है। इस यूनिक रेस्तरां में लोग लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। दोस्ताना सफर की सचिव और ट्रांस कम्युनिटी एक्टिविस्ट रेशमा प्रसाद ने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में ट्रांसजेंडर समुदाय की ओर से कुछ रेस्टोरेंट और कैफे चलाए जा रहे हैं। उनके द्वारा खोला गया सतरंगी रेस्टोरेंट राज्य में इस तरह का पहला रेस्टोरेंट है। सतरंगी दोस्ताना रेस्ट्रो के खुलने से ट्रांस कम्युनिटी के लोग रोजगार से जुड़ पाएंगे। आगे अन्य जगहों पर भी इस तरह के रेस्तरां खोले जा सकते हैं।

रेशमा प्रसाद ने बताया कि पटना के गांधी मैदान स्थित मोना सिनेमा हॉल के पीछे पटना नगर निगम की ओर से जमीन दी गयी थी। इस पर दो मंजिला इमारत बन कर तैयार हुआ है। इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार और पटना नगर निगम के प्रति आभार प्रकट किया। रेशमा प्रसाद बताती हैं कि सतरंगी दोस्ताना रेस्ट्रो शुरू करने के लिए वो वर्ष 2017 से लगातार प्रयास कर रही थीं। इसकी ओपनिंग उनके इसी संघर्ष का नतीजा है। वो इसका श्रेय अपनी पूरी टीम और सहयोग करने वाले लोगों को देती हैं।

रेशमा बताती हैं कि सतरंगी दोस्ताना रेस्ट्रो में इंडियन और चाइनीज दोनों तरह के डिशेज मिलेंगे। यहां स्वीपर से लेकर मैनेजर और शेफ तक ट्रांस कम्युनिटी से हैं। इसके अलावा, यहां मार्जिनलाइज्ड कम्युनिटि के उत्थान के लिए शोध और चिंतन भी होगा। इसके लिए यहां अलग से जगह बनाई गई है। बता दें कि, इस यूनिक ट्रांसजेंडर रेस्टोरेंट के उद्घाटन समारोह में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास (कोलकाता) से मेलिंडा पावेक और पटना की मेयर सीता शाहू सहित अन्य लोग आए थे।

सोमवार, 19 जून 2023

राहुल होंगे भावी प्रधानमंत्री, विपक्ष में हड़कंप  

राहुल होंगे भावी प्रधानमंत्री, विपक्ष में हड़कंप   

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन रहेगा। इसे लेकर कयासबाजी जारी है। वहीं 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। इन सबके बीच अब बिहार कांग्रेस की ओर से एक बड़ा संदेश दिया गया है। इसमें राहुल गांधी को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया है। एक ओर पीएम के सवाल पर नीतीश कुमार सहित अन्य विपक्षी नेता बार बार कह रहे हैं कि इसका फैसला चुनाव के बाद होगा। वहीं बिहार कांग्रेस ने राहुल गांधी को देश का भावी प्रधानमंत्री बताकर कांग्रेस की योजना को साफ किया है कि कांग्रेस में राहुल को प्रधानमंत्री बनाने की चर्चा हो रही है।

राहुल गांधी का मंगलवार को जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर बिहार कांग्रेस की ओर से उन्हें बधाई दी गई। इसी दौरान बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बधाई संदेश में लिखा, देश के निडर, ईमानदार, मेहनती नेता। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘भावी प्रधानमंत्री’  राहुल गाँधी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। भगवान आपको देशहित में लम्बी उम्र और अच्छा स्वास्थ दें, इसकी कामना करता हूँ। उन्होंने राहुल गांधी की कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। एक तस्वीर में राहुल गांधी जब नवजात शिशु हैं तब वे पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी दादी इंदिरा गांधी की गोद में हैं। 

अखिलेश ने अपने बधाई संदेश में राहुल गांधी को ‘भावी प्रधानमंत्री’ बताकर एक तरह से कांग्रेस की योजना को साफ किया है कि राहुल के नाम पर पीएम बनने की चर्चा है। हालांकि इसे लेकर किसी भी कांग्रेस नेता ने कोई बयान नहीं दिया। लेकिन, अखिलेश सिंह का जन्मदिन के अवसर राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री बताना 23 जून की विपक्षी दलों की बैठक के पूर्व तमाम विपक्षी दलों को भी एक बड़ा संदेश है।

बुधवार, 5 अप्रैल 2023

कार्यक्रम: समस्तीपुर जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 

कार्यक्रम: समस्तीपुर जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना/समस्तीपुर। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय एवं पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा कराए गए जल जीवन कार्यक्रम के सर्वेक्षण के बाद जारी की गई जनवरी 2023 की राष्ट्रीय रैंकिंग में बिहार के समस्तीपुर जिले ने पूरे देश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस कार्य की सफलता के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को एक पत्र भेज कर उन्हें बधाई दी है।

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने इस सफलता के लिए अपनी पूरी टीम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता समस्तीपुर जिले को विकास के मानचित्र पर अव्वल बनाना है। उल्लेखनीय है कि मंत्रालय द्वारा देश स्तर पर ग्रामीण परिवारों के घरों मे नल के जल की उपलब्धता, जल की गुणवत्ता, जल की मात्रा और पेयजल से सम्बंधित शिकायतों का निष्पादन करने समेत अन्य विन्दुओं पर सवेँक्षण कराया गया था, जिसमे समस्तीपुर जिला जनवरी माह में पूरे देश मे अव्वल रहा।

21 अक्टूबर 2022 को उपराष्ट्रपति द्वारा जल जीवन सर्वेक्षण- 2023 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। जिला स्तर पर जल जीवन सर्वेक्षण का यह कार्य मुख्य रूप से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं पंचायती राज विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से किया किया जा रहा है। 

शनिवार, 7 जनवरी 2023

बिहार: जाति और आर्थिक गणना का काम शुरू 

बिहार: जाति और आर्थिक गणना का काम शुरू 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार में जाति और आर्थिक गणना का काम शनिवार से शुरू हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जाति और आर्थिक गणना का काम दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण में मकानों की गिनती होगी। उसके बाद जाति आधारित गणना और आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण का काम होगा। पहला चरण 07 जनवरी से 21 जनवरी तक होगा और उसके बाद दूसरा चरण 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा।

इस काम पर करीब 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह राशि बिहार आकस्मिकता निधि से दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर इस राशि में वृद्धि भी की जा सकती है। जाति आधारित गणना कराने की जिम्मेदारी सामान्य प्रशासन विभाग को दी गई है और इसके लिए कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। 

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

पीएम ने हादसे पर दुख जताया, मुआवजे का ऐलान 

पीएम ने हादसे पर दुख जताया, मुआवजे का ऐलान 

अविनाश श्रीवास्तव 

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में ईंट भट्टे की चिमनी में ब्लास्ट से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। 16 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। रातभर से चला रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि इस सीजन में पहली बार चिमनी को शुरू किया गया था। चिमनी से निकलता धुआं देख सभी लोग खुश थे।अचानक से तेज धमाका हुआ। धुएं के प्रेशर की वजह से चिमनी के ऊपर का हिस्सा फट गया। जिसके मलबे की चपेट में आने से ये मौतें हुई हैं

शुक्रवार देर रात कोहरा ज्यादा होने के कारण राहत और बचाव कार्य बंद करना पड़ा था। शनिवार को रेक्स्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया था। हादसा जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर नरीरगीर के पास शुक्रवार को हुआ। उसके नीचे दबने से 8 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में चिमनी मालिक की भी मौत हो गई। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 16 घायलों को निकाल कर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की हैृ। इसके साथ ही मरने वालों के परिवार को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों को भी 50 हजार की मदद का ऐलान किया है।

शुक्रवार की शाम इस सीजन में पहली बार चिमनी को शुरू किया गया था। मालिकों की मौजूदगी में आग फूंकी गई थी। इसको लेकर वहां पार्टी रखी गई थी। इसमें शामिल होने के लिए काफी लोग आए थे। चिमनी से धुआं निकलने के बाद सभी काफी खुश थे। अचानक शाम 4:30 बजे जोर की आवाज हुई और चिमनी का बामा (ऊपरी हिस्सा) आधे से टूट कर गिर गया। उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। सभी इधर-उधर भागने लगे। घटना के बाद चिमनी पर चीख-पुकार मच गई। सभी अपने परिजनों को इधर-उधर ढूंढते नजर आ रहे थे।

चिमनी ब्लास्ट होने की बड़ी वजह ये सामने आई कि पाइप में लकड़ी अधिक जलाने से धुएं का प्रेशर बढ़ा और ब्लास्ट हो गया। लोगों ने बताया कि भट्ठे में जैसे आग लगाई गई उसके घंटे भर बीतने के बाद चिमनी का ऊपरी हिस्सा लगभग 50 फीट भरभरा कर नीचे गिरने लगा। लोग कुछ सोच पाते और अपने को बचाव कर पाते तब तक उसके मलबे में कई लोग दब गए। नीचे आग होने के कारण कई लोग जल गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। उन्हें लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में चिमनी के एक पार्टनर 35 वर्षीय इरशाद के अलावा दीपक कुमार, बुधाई लाल, सुभाष कुमार, इलियास अहमद, 25 वर्षीय अनिल बैठा, 50 वर्षीय बन्नू मियां और 25 वर्षीय साजिद मियां की मौत हो गई है।

हादसे में सभी घायलों को एसआरपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दूसरे मालिक नूरूल हक के साथ अमरेश कुमार, मुकेश राम, आलमगीर, अब्दुल हक, अजय कुमार, राकेश कुमार, उमेश राम, असानुल्लाह को आईसीयू में इलाज चल रहा है। सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।ग्रामीणों ने बताया कि इसके अलावा अन्य लोगों को रामगढ़वा और बाकी नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक घायल व्यक्ति ने बताया कि घटना के वक्त करीब 50-60 लोग वहां मौजूद थे

डीएम के निर्देश पर शव का पोस्टमार्टम रात में ही कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। उन्होंने मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया। जिसके बाद चिकित्सकों की टीम अस्पताल में पहुंच गई। देर रात से शव सदर अस्पताल लाया गया। पुलिस पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी। नियम यह है कि दो ईंट-भट्ठे के बीच की दूरी एक किलोमीटर से ज्यादा होनी चाहिए। नदी या अन्य प्राकृतिक जलस्त्रोत, डैम से दूरी 500 मीटर से अधिक होनी चाहिए। आबादी, फलदार बाग-बगीचा, कार्यालय, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, न्यायालय से नए ईंट-भट्ठे की दूरी 800 मीटर से अधिक, रेललाइन और राष्ट्रीय राजमार्ग से 200 मीटर से अधिक दूर होनी चाहिए

जिलाधिकारी एसके अशोक ने कहा कि घटना क्यों हुई इसकी जांच कराई जाएगी। चिमनी दो विभाग से संचालित हाेता है। प्रदूषण और खनन विभाग से। खनन विभाग ईट की पथाई व जिगजैग चिमनी सहित अन्य चीज जबकि प्रदूषण बोर्ड प्रदूषण को देखता है। चिमनी पुरानी थी। उसकी जांच किस अधिकारी ने करने के बाद चलाने की अनुमति दी थी। इसकी जांच होगी। चिमनी में प्रेशर न बने इसके लिए कोयला डाला जाता है। लेकिन, चिमनी संचालक टायर और अन्य ज्वलनशीन पदार्थ उसमें डालते हैं। यहां भी उसका उपयोग हुआ था या नहीं इसकी भी जांच होगी। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार, 3 दिसंबर 2022

जी-20 ‘वार्ता समूहों’ की बैठकों के लिए तैयारी शुरू 

जी-20 ‘वार्ता समूहों’ की बैठकों के लिए तैयारी शुरू 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार सरकार ने अगले साल मार्च में राज्य में होने वाली जी-20 ‘वार्ता समूहों’ की बैठकों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटकों के आकर्षण को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

भारत ने बृहस्पतिवार को एक वर्ष के लिए जी-20 की अध्यक्षता संभाली है। भारत पहली बार अगले साल जी 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा और पटना सहित विभिन्न स्थानों पर 200 विभिन्न बैठकें आयोजित करेगा। बिहार के कला एवं संस्कृति विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी ने कहा, ‘‘गौरवशाली अतीत और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर वाले बिहार के लिए अपनी प्रस्तुति देने का यह एक बड़ा अवसर है।

राज्य ने अपने कला और शिल्प के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान हासिल की है।’’ उन्होंने कहा कि ये बैठकें अगले साल 6 और 7 मार्च को पटना और राज्य के कुछ अन्य स्थानों पर होंगी। प्रेयशी ने कहा, ‘‘बिहार में वार्ता समूहों की प्रत्येक बैठक के कार्यक्रम से संबद्ध विवरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है और हम जल्द ही भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) को प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक विस्तृत सूची भेजेंगे।’’

उन्होंने कहा कि बैठकों के बीच राज्य के लोकप्रिय लोक संगीत और नृत्य को प्रदर्शित करने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिसमें लुप्त हो रही कला भी शामिल है। इस बीच, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा बिहार में संरक्षित आठ स्मारकों को जी20 ‘लोगो’ के साथ प्रदर्शित करने के लिए पूरे भारत से चुने गये 100 स्मारकों में शमिल किया गया है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, पटना क्षेत्र की अधीक्षण पुरातत्वविद गौतमी भट्टाचार्य ने कहा कि नालंदा महाविहार, सोन भंडार की गुफाएं,सुजाता स्तूप, विक्रमशिला महाविहार, शेरशाह सूरी का मकबरा, कोल्हुआ स्तूप और केसरिया स्तूप इनमें शामिल किये गये हैं। जी 20 अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए एक मंच है।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...