बिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

बिहार: पूर्व राज्यसभा सदस्य शिवानंद ने बयान दिया

अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य शिवानंद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे अब पार्टी में नहीँ हैं। उन्हें राजद से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी का सिंबल लालटेन इस्तेमाल करने से रोक दिया गया है।
कन्हैया कुमार के कांग्रेस में जाने को लेकर शिवानंद ने मजाक उड़ाया तथा कहा- कांग्रेस को बचाने की ऐतिहासिक जबाबदेही निभाने को वह कांग्रेस में गए हैं। कन्हैया को मेरी बधाई है। बिहार में उपचुनाव पर राजद-कांग्रेस में खींची तलवार पर शिवानंद तिवारी ने तंज कसा। कहा कि राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की 70 सीटों पर कांग्रेस लड़ी, क्या हुआ ? उत्तरप्रदेश में कांग्रेस ने अखिलेश को डुबाया। बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल, तामिलनाडु जैसे प्रदेश में कांग्रेस ड्राइविंग सीट चाहती है। सवाल यह है कि क्षेत्रीय पार्टिया कहाँ जाएंगी। उन्होंने कहा कि रामविलास के वारिस चिराग ही होंगे। असली लोजपा चिराग गुट है। शिवानंद तिवारी ने कहा कि तेजप्रताप पार्टी में है कहां? उन्होंने नया संगठन भी बनाया है। वह पार्टी में नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह है कहां पार्टी में। वह तो अपने आप निष्कासित हो चुके हैं। उन्होंने जो संगठन बनाया है उसमें तो उन्होंने लालटेन का सिंबल लगाया था तो उनको पार्टी ने कह दिया कि आप इसे नहीं लगा सकते हैं। उन्होंने खुद कबूल किया है कि भाई हम को मना कर दिया गया है। यह तो मैसेज क्लियर है।

राजद के अंदर तेजस्वी-तेजप्रताप में मचे घमासान के सवाल पर शिवानंद तिवारी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। विवाद के सवाल पर शिवानंद तिवारी ने बताया कि तेजप्रताप यादव को पार्टी के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। शिवानंद तिवारी ने खुलासा किया की तेजप्रताप यादव को पार्टी के आधिकारिक चिन्ह लालटेन के इस्तेमाल की भी मनाही कर दी गई है।

बिहार: पासवान पर सनसनीखेज आरोप लगाया

अविनाश श्रीवास्तव       

मुज्जफरपुर। मुज़फ़्फ़रपुर जिला पुलिस बल की एक महिला सिपाही ने टाउन थाना में तैनात एएसआई जितेंद्र पासवान पर गम्भीर और सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता ने राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग, बिहार पटना और वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। इसमें एएसआई पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

बताया की तीन साल पूर्व वह कांटी थाना में सशत्र बल में तैनात थी। उसी दौरान एएसआई भी मुंशी के पद पर कार्यरत थे। कांटी थाना में दोनों की पहचान हुई थी। इसके बाद एएसआई की गलत नज़र उस पर पड़ी। उसने सिपाही का पीछा करना शुरू कर दिया। बेवजह दबाव डालकर उसे परेशान करने लगा। इसके बाद पीड़िता ने एमआईटी के समीप किराये पर कमरा लेकर रहना शुरू कर दिया। यहां भी एएसआई ने पीछा किया। अचानक से कमरे पर आया और उसे कुछ सुंघा कर अचेत कर दिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया और कहने लगा की मैं अविवाहित हूँ, तुमसे शादी करूँगा। जब वह अचेत हुई तभी उसने अश्लील तस्वीर भी खींच लिया और वीडियो भी बना लिया था। इसके बाद लगातार उसके साथ सम्बन्ध बनाता रहा।

मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराईं कार, 3 की मौंत

अविनाश श्रीवास्तव                             
कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के ट्रक और कार के बीच हुयी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कार पर सवार लोग जा रहे थे तभी फुलवरिया गांव के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ 31 पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी।
इस दुर्घटना में कार पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान राम प्रसाद, सुनील कुमार और विकास कुमार के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

रविवार, 3 अक्तूबर 2021

प्रताप यादव ने बिहार न आने को लेकर बयान दिया

अविनाश श्रीवास्तव       

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने पिता के बिहार न आने को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि चार-पांच लोगों ने मिलकर उनके पिता को दिल्‍ली में बंधक बना रखा है और उन्‍हें बिहार नहीं आने दिया जा रहा है।

इधर, दिल्ली से पटना लौटे तेजस्‍वी यादव ने तेजप्रताप के आरोप पर कहा है कि लालू यादव को बंधक बनाने का दावा उनके व्‍यक्तित्‍व से मैच नहीं करता है। तेजस्‍वी ने कहा कि जिसने आडवाणीजी को गिरफ्तार कराया, जो लंबे समय तक बिहार का मुख्‍यमंत्री रहा, उसके व्‍यक्तित्‍व से यह बात मैच नहीं करती कि कोई बंधक बना ले। बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बिहार आए कई साल गुजर चुके हैं। चारा घोटाले में सजा सुनाए जाने के बाद वे रांची की जेल में लंबे समय तक बंद रहे और पिछले अप्रैल महीने में उन्‍हें जमानत मिली। जमानत के वक्‍त वे दिल्‍ली एम्‍स में अपना इलाज करा रहे थे। तब से वे लगातार दिल्‍ली में ही हैं। आखिरी बार वे अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में पेरोल पर पटना आए थे।

शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

कैबिनेट बैठक में बालू खनन को लेकर फैसला लिया

अविनाश श्रीवास्तव      

पटना। शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में बालू खनन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। बालू घाट बंदोबस्ती की अवधि का 31 मार्च 2022 तक के लिए विस्तार करने के फैसले पर मुहर लग गई है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगी है।

शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में बालू खनन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। बालू घाट बंदोबस्ती की अवधि का 31 मार्च 2022 तक के लिए विस्तार करने के फैसले पर मुहर लग गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगी है। कैबिनेट के फैसले के अनुसार बिहार के 8 जिले नवादा, अरवल, बांका, बेतिया, मधेपुरा, किशनगंज, वैशाली और बक्सर जिलों के पुराने बन्दोबस्ती की अवधि का विस्तार होगा. पटना, भोजपुर, रोहतास, सारण, औरंगाबाद, गया, जमुई और लखीसराय में बन्दोबस्ती छोड़ चुके एजेंसियों के जगह पर राज्य खनन निगम टेंडर जारी करेगा।

शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

जान-माल के नुकसान की स्थिति पर नियंत्रण पाया

अविनाश श्रीवास्तव       

बेगूसराय। पीएनजीआरबी और अन्य वैधानिक निकायों के दिशानिर्देशों के अनुसार बरौनी रिफाइनरी में नियमित रूप से आपदा अभ्यास आयोजित किए जाते हैं। इस तरह के अभ्यास हर तिमाही में आयोजित किए जाते हैं।साथ ही रिफाइनरी की आपदा प्रबंधन क्षमता में औ सुधार करना है। 2021-22 की दूसरी तिमाही के लिए ऑनसाइट आपदा मॉक ड्रिल का आयोजन बरौनी रिफाइनरी में 30 सितंबर को लगभग 16.30 बजे टैंक 254 में फ्लैश फायर और टैंक की छत में आग लगने के परिदृश्य पर किया गया।

आग की सूचना मिलने पर, टैंक 254 के पास घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। स्थिति की गंभीरता का आंकलन करने के बाद ईआरडीएमपी (आपातकालीन प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन योजना) को लागू किया गया था।
सीआईसी (मुख्य घटना नियंत्रक) द्वारा एसआईसी (साइट घटना नियंत्रक) के परामर्श से 16.40 बजे बड़ी आग के लिए सायरन बजाया गया और 16.49 बजे आपदा की घोषणा की गई तथा आपदा सायरन के माध्यम से सभी को इसकी सूचना दी गई।

ईआरडीएमपी के अनुसार आपातकालीन आपदा प्रबंधन तुरंत कार्रवाई में आ गया। बिना किसी जान-माल के नुकसान की स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। आपातकालीन आपदा प्रबंधन घटना में बरौनी रिफाइनरी से अधिकारियों में मुख्य घटना नियंत्रक बीबी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), सीआईसी के सलाहकार (रिफाइनरी संचालन) आरके झा, मुख्य महाप्रबन्धक (टीएस और एचएसई), साइट हादसा नियंत्रक मोहित रस्तोगी, उप महाप्रबंधक (उत्पादन) और अन्य आपदा समन्वयक, सीआईएसएफ टीम, अग्नि और सुरक्षा दल आदि शामिल थे।

एमए चौधरी, महाप्रबंधक (टीएस एंड एचएसई) ने साइट-घटना-नियंत्रक (एसआईसी) के साथ समग्र संचालन का समन्वय किया। उपरोक्त आपदा परिदृश्य को लगभग 17.40 बजे नियंत्रित किया गया। स्थिति का जायजा लेने के बाद ऑल-क्लियर घोषित करने वाला स्ट्रेट रन सायरन बजाया गया। डी-ब्रीफिंग सत्र आपदा नियंत्रण कक्ष में आयोजित किया गया और इसकी अध्यक्षता बरौनी रिफाइनरी, कार्यपालक निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने की। डी-ब्रीफिंग सत्र बहुत संवादपूर्ण था।

वास्तविक घटना के मामले में बेहतर नियंत्रण के लिए सामने आए अनुभवों और कमियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कोविड-19 सावधानियों के साथ आपदा ड्रिल आयोजित की गई। सुश्री मिस्त्री ने ड्रिल को उपयोगी बनाने के लिए ड्रिल से जुड़े सभी सक्रिय समूहों / टीमों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। इस आशय की जानकारी अंकिता श्रीवास्तव, प्रबंधक (सीसी) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

बिहार: पुत्र ने अपनी मां का गला रेतकर हत्या की

अविनाश श्रीवास्तव         
बेगुसराय। नावकोठी में गुरुवार को मां-बेटा के पवित्र रिश्ता को उस समय कलंकित कर दिया। जब पुत्र ने अपनी मां की हत्या गला रेतकर दिया। घटना नावकोठी वार्ड नंबर 2 की है। बताया जाता है कि कौशल्या देवी का अपने पुत्र से भूमि को लेकर लंबे अर्से से विवाद चल रहा था। मात्र 12 धूर जमीन को लेकर पुत्र ने हत्या की घटना को अंजाम देकर घर में ताला लगाकर फरार हो गया।

शुक्रवार को सुबह में पड़ोसियों ने बूढ़ी को देर तक नहीं देखा तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। बगल के दीवार पर चढ़कर कुछ लोगों ने कारण जानने का प्रयास किया तो देखा कि वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी। इसकी सूचना लोगों ने नावकोठी पुलिस को दी।जानकारी मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक खामश चौधरी व सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और दरवाजे का ताला को तोड़वाकर घर के अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने बताया कि मृतका के गले पर धारदार हथियार का निशान है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ही इस बूढ़ी के नाम से जमीन थी।

उसमें से किसी को 12 धूर जमीन रजिस्ट्री कर दी थी। इसी बात को लेकर बेटे दामोदर दास से अक्सर झगड़ा होता रहता था। घटना के दिन पुत्र दामोदर दास तथा उसका नाती करण को गांव में देखा गया। घटना के बाद दामोदर दास तथा करण फरार बताया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दामोदर दास तथा करण ने ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

गुरुवार, 30 सितंबर 2021

चुनाव में बायोमैट्रिक सिस्टम पूरी तरह से फेल हुआ

अविनाश श्रीवास्तव      

पटना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिले में हो रहे प्रथम चरण के चुनाव में ही बायोमैट्रिक सिस्टम लगभग पूरी तरह से फेल हो गया है। हालांकि मतदान के लिए पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है। जो उनकी बूथों पर लंबी-लंबी कतारों से परिलक्षित भी हो रहा है। इधर, मतदान कराने को लेकर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मुस्तैद दिख रहे हैं। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था भी की गई है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी पीरो मानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बायोमैट्रिक सिस्टम बहुत स्लो काम कर रहा है। जिसके कारण मतदान की गति काफी धीमी हो गई है। इसको लेकर बूथों पर कतार बद्ध वोटरों में आक्रोश ही पैदा हो रहा था। जिसके बाद वोटर पहचान-पत्र, आधार कार्ड के आधार पर वोटिंग कराया जा रहा है।

डीएम व एसपी ने कई बूथों पर पहुंच कर मतदान का जायजा लिया। अब तक किसी तरह की अप्रिय घटना एवं मतदान में रुकावट को लेकर कोई सूचना प्राप्त नहीं है। ईवीएम में कही-कहीं कुछ खराबी की सूचना के बाद तुरंत उसे विशेषज्ञों द्वारा ठीक किया गया। सुबह के 7 बजे से ही बूथों पर वोटर आने शुरू हो गए।

बुधवार, 29 सितंबर 2021

कृषि कानून: किसान संगठनों ने भारत बंद किया

अविनाश श्रीवास्तव       

पटना। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने सोमवार को भारत बंद किया। इस बंद को कांग्रेस, आरजेडी व अन्य कई दल ने समर्थन भी दिया। हालांकि लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव इस बंदी में कहीं नहीं दिखे। इसको लेकर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने सवाल उठाया है। नीरज कुमार ने सोमवार को ट्विटर पर तंज कसते हुए लिखा, “कमाल! छोड़ा मैदान और हो गए फरार, हम करेंगे मस्ती, तुम करो ड्यूटी। जनता से हमें क्या लेना देना हम तो चलेंगे सिर्फ भ्रष्टाचार, परिवारवाद और वंशवाद की राजनीतिक चाल। हर कोई यही पूछ रहा है कि तेजस्वी आखिर फिर कहां गायब हो गए?” राजनीतिक बहरूपिया बताते हुए नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपना रंग दिखाया है तथाकथित आंदोलन के दिन वो फरार हैं। जहां बीज उत्पादन होता था उसे बंद कर चरवाहा विद्यालय खोलने का ढोंग रचाया।

घड़ियाली आंसू बहाकर तथाकथित आंदोलन के लिए राजनीतिक पैरोल पर पार्टी के नेताओं को तथाकथित आंदोलन के लिए किया बहाल। नीरज कुमार ने कहा कि बंद के नाम पर हुड़दंग। कहीं टायर जला रहे, तो कहीं ट्रेन रोक रहे। मारपीट, लोगों को डराना-धमकाना। मतलब कभी नहीं सुधरेंगे जंगलराज के बचे-खुचे लठैत।

बता दें कि सोमवार को किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद था। बिहार में कांग्रेस, आरजेडी समेत कई विपक्ष दल ने इसका समर्थन किया था। कृषि कानून को खत्म करने के लिए लगातार तीन महीने से आंदोलन हो रहा है। कई जगहों से तस्वीरें आईं कि कहीं ट्रेनें रोकी जा रहीं तो कहीं आग लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है।हालांकि आरजेडी की ओर से प्रदर्शन किया गया लेकिन लालू के दोनों बेटे नहीं आए। इसी को लेकर नीरज कुमार ने निशाना साधा है।


मंगलवार, 28 सितंबर 2021

बिहार: शिक्षकों की बहाली में घोटाला सामने आया

अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। बिहार में शिक्षकों की बहाली में बड़ा घोटाला सामने आया है। बिहार में जारी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के बीच बड़ी खबर सीतामढ़ी से है। सीतामढ़ी में नगर पंचायत, बैरगनिया के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के नौ शिक्षकों की नौकरी जानी लगभग तय है और उनका नियोजन रद्द होगा। दरअसल, उक्त शिक्षकों की अवैध तरीके से बहाली की गई थी। जांच में अवैध नियोजन की पुष्टि के बाद प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने नगर पंचायत, बैरगनिया के कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें जांच रिपोर्ट के आलोक में संबंधित शिक्षकों का नियोजन रद्द करने का आदेश दिया गया है।

अवैध नियोजन की मिली शिकायत पर डीएम द्वारा चार सदस्यीय टीम से जांच करवा कर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को जांच रिपोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट की प्रति दो सप्ताह पूर्व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को भेज निदेशक ने कार्रवाई का आदेश दिया था। डीईओ द्वारा भी डीपीओ, स्थापना को जांच रिपोर्ट के आलोक में कार्रवाई को कहा गया था। लेकिन दोनों के स्तर से कार्रवाई अबतक नदारद है। काफी समय तक यह मामला जिला के विभिन्न कार्यालयों में दबा रहा।यानी शिकायत कर कार्रवाई नही की गई। तब संबंधित व्यक्ति ने विभाग व बिहार मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी। तभी जांच संभव हो सकी है, हालांकि कार्रवाई होना अभी बाकी है।

निरीक्षक अभिनंदन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

अविनाश श्रीवास्तव          
भागलपुर। बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने आज भागलपुर जिले के शाहकुंड अंचल के प्रभारी अंचल निरीक्षक अभिनंदन प्रसाद सिंह को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि पटना से आई पांच सदस्यीय निगरानी की टीम ने मंगलवार की सुबह प्रभारी अंचल निरीक्षक अभिनंदन प्रसाद सिंह को भागलपुर शहर के तिलकामांझी क्षेत्र के जवारीपुर स्थित उसके घर पर छापेमारी कर शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया । गिरफ्तार अंचल निरीक्षक को ब्यूरो की टीम अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि इस अंचल के खैरा गांववासी मो. इकबाल प्रभारी अंचल निरीक्षक के पास अपने जमीन के दाखिल-खारीज कराने के लिए प्रभारी अंचल निरीक्षक के पास कई दिनों से जा रहा था। बार-बार दोड़ लगाने से परेशान मो.इकबाल ने इसकी लिखित शिकायत पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की।
सूत्रों ने बताया कि मामले का सत्यापन कराये जाने के बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार पासवान के नेतृत्व में एक टीम को गठन किया गया। इसी टीम रणनीति के तहत मंगलवार की सुबह कार्रवाई करते हुए दोषी प्रभारी अंचल निरीक्षक को परिवादी से एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताद के बाद बुधवार को पटना से यहां लाकर भागलपुर स्थित निगरानी कोर्ट में सशरीर उपस्थित कराया जाएगा।

सोमवार, 27 सितंबर 2021

बिहार: राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग को छोड़ा

अविनाश श्रीवास्तव         

पटना। बिहार सरकार ने राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग को छोड़ दिया है। नीतीश सरकार में योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि अब बिहार सरकार केंद्र से विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं करेगी। पटना में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से इसको लेकर कई बार बातें की गई। 

विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते-करते हमने कई साल बिता दिए। इसके लिए राज्य की तरफ से कमिटी का गठन किया, रिपोर्ट भी पेश की गयी, लेकिन सभी बातें बेनतीजा रहीं। अब हम कितनी बार इसको लेकर मांग करेंगे?

रविवार, 26 सितंबर 2021

67वीं परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया

अविनाश श्रीवास्तव         
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बीपीएससी 67वीं परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 30 सितंबर, 2021 से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और 5 नवंबर 2021 को समाप्त होगी। जो उम्मीदवार 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 15 नवंबर 2021 तक आवेदन पत्र को एडिट कर सकते हैं और बदलाव कर सकते हैं। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 555 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
BPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होंगे। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी परीक्षाओं की तिथियां नियत समय पर जारी की जाएंगी।

शनिवार, 25 सितंबर 2021

बिहार: जातीय जनगणना नहीं कराएगी केंद्र सरकार

अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह जातीय जनगणना नहीं कराएगी। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मसले पर अपना स्टैंड साफ करना होगा। बिहार भाजपा को भी यह साफ करना होगा कि वह केंद्र के रुख से असहमत है या सहमत।

क्योंकि बिहार विधानसभा से इस संबंध में पारित प्रस्ताव पर उनकी सहमति थी। सीएम का रुख सामने आने के बाद महागठबंधन रणनीति तय करेगा। महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मसले पर शुक्रवार को बैठक की।बैठक राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर हुई। बैठक में नेता विपक्ष के अलावा कांग्रेस के मदन मोहन झा व अजीत शर्मा, वाम दलों से धीरेंद्र झा, केडी यादव, रामनरेश पांडेय और अरुण मिश्रा शामिल थे। बैठक के बाद तेजस्वी ने सभी नेताओं के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता की। कहा कि बिहार विधानमंडल से इसका प्रस्ताव दो बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है।

देश भर के 90 फीसदी लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो। केंद्र सरकार नहीं चाहती है तो बिहार विधानमंडल से सर्वदलीय पारित करने वाले प्रस्ताव में बिहार भाजपा कैसे शामिल हुई। क्या बिहार भाजपा और केंद्र की भाजपा अलग-अलग है? बताया कि महागठबंधन की बैठक में निर्णय हुआ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर अपना और राज्य सरकार का रुख तीन दिनों में साफ करें।

बुधवार, 22 सितंबर 2021

छेड़खानी के आरोपी को अनोखी शर्त पर जमानत दी

अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर की एक निचली अदालत ने छेड़खानी के आरोपी को अनोखी शर्त पर जमानत दी है। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी को गांव के सभी महिलाओं के कपड़े धोने कहा। वह अगले छह महीने तक ये काम करेगा। शर्त स्वीकार करने के बाद कोर्ट ने उसे जमानत दी है।

बता दें कि 20 वर्षीय आरोपी ललन कुमार पर छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास करने के तहत केस दर्ज हुआ था। कोर्ट में यह आरोप साबित भी हो गया है। एडीजे अविनाश कुमार (प्रथम) ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को जमकर फटकार लगाई। और महिलाओं का सम्मान करने की बात कही।

वहीं उसके पेशे के आधार पर कोर्ट ने उसे गांव की महिलाओं के कपड़े धोने और प्रेस करने की सजा दी है। ताकि इसके मन में महिलाओं के प्रति सम्मान पनप सके। बता दें कि गांव में करीब 2000 महिलाओं की आबादी है। यानी आरोपी को अगले छह महीने तक फ्री में 2000 महिलाओं के कपड़े धुलने होंगे और उसे आयरन भी करना होगा। साथ ही घर-घर जाकर उसे लौटाएगा। वहीं इसकी निगरानी गांव के मुखिया या सरपंच या किसी भी सम्मानित सरकारी कर्मचारी करेंगे।

शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

हत्या के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया

अविनाश श्रीवास्तव        

हाजीपुर। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-चिराग गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के जमुई से पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक नाबालिग लड़की की बलात्कार के बाद हुई हत्या के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि सरकार का अब प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।

चिराग पासवान ने शुक्रवार को यहां पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद इस घटना को लेकर दुख जताते हुए कहा कि इतनी बड़ी वारदात हो गई लेकिन न तो सरकार और न ही स्थानीय प्रशासन को ही इसकी चिंता है। नीतीश सरकार का अब प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है और इसी का नतीजा है कि लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार के लोग दहशत में हैं लेकिन प्रशासन अपनी जवाबदेही को ईमानदारी से निर्वहन नहीं कर रहा है।

सांसद ने कहा कि प्रशासन के सही भूमिका में नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं राज्य में आए दिन घटित हो रही है। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ ही उन्होंने घटना में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीड़ित के गांव आकर मामले का जायजा लेना चाहिए, इससे प्रशासन के अधिकारियों पर दबाव बनेगा और आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र हो सकेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ऐसी मंशा नहीं है कि बिहार में अपराध का दर्द कम हो। इसी कारण से राज्य में अपराधिक घटनाएं लगातार हो रही है। 

गुरुवार, 16 सितंबर 2021

बिहार में लगातार बढ़ रहें हैं वायरल फीवर के केस

अविनाश श्रीवास्तव       

पटना। बिहार में लगातार वायरल फीवर के केस बढ़ रहें है। दिक्कत इस बात की है कि इसमें सबसे ज्यादा बच्चे बीमार हो रहे हैं। बिहार और पड़ोसी राज्य यूपी में अस्पतालों में जगह नहीं है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भागलपुर,मुजफ्फरनगर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, छपरा सहित कई जिलों में इलाज के लिए मेडिकल टीमें चौकस हैं।

पटना के एनएमसीएच में बड़ी संख्या में बच्चे भर्ती हो रहे हैं। ज्यादातर बच्चे वायरल फ्लू और निमोनिया से पीड़ित हैं। शिशु रोग विभाग में 75 बच्चे भर्ती हैं जिनमें से 23 बच्चे निमोनिया से पीड़ित हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल में दवा की घोर किल्लत है। हालांकि अधीक्षक दवा कि किल्लत को सिरे से खारिज कर रहे हैं।

मुजफ्फरपुर के केजरीवाल अस्पताल में ब्रोकोलाइटिस्ट वायरल से पहली मौत हुई है। अस्पताल के केयर टेकर ने इसकी पुष्टि की है। दो साल का सुदर्शन सीतामढ़ी का रहने वाला था। उसे 12 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि बीते पांच सितंबर से अब तक केजरीवाल अस्पताल में वायरल फीवर और ब्रोकोलाइटिस्ट से पीड़ित 247 बच्चे भर्ती हुए हैं। जिसमें से 170 बच्चे ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 64 बच्चे अभी भी भर्ती हैं।

गोपालगंज जिले में वायरल फीवर और एईएस के मरीज मिले हैं। बताया जा रहा है कि जिले में एईएस से एक बच्ची की मौत हुई है। संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल में बच्चों के इलाज के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पीके वार्ड में दस बेड लगाए गए हैं। डीएम ने लोगों से अपील की है कि बीमार पड़ने पर बच्चों का विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज कराएं।

पश्चिम चंपारण के सबसे बड़े अस्पताल जीएमसीएच की व्यवस्था में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा हैं. यहां अस्पताल में मरीज बेड के लिए भटक रहें हैं और बेड रहने के बाद भी मरीजों को फर्श पर इलाज किया जा रहा हैं। जब इसकी शिकायत लोगों ने अस्पताल के उपाधीक्षक से की तो उन्होंने बेड मुहैया कराने का निर्देश दिया। सुपौल सदर अस्पताल में बच्चों के लिए आईसीयू यानि पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट(पीआईसीयू) बनाने की तैयारी जोङो पर है। सदर अस्पताल में पीआईसीयू का निर्माण करवाने का निर्णय कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर लिया गया था।

भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी शिशु वार्ड के सभी बेड फुल हो चुके हैं। हालत यह है कि एक बेड पर तीन-तीन बच्चों का इलाज हो रहा है। जबकि इंडोर में भी सभी बेड भर चुके हैं। अधिकतर बच्चों को सर्दी खांसी बुखार है और उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही है, जिससे लोग काफी भयभीत हैं।

बुधवार, 1 सितंबर 2021

घर से शराब मिलने के मामले में दस साल की सजा

अविनाश श्रीवास्तव          

सुपौल। बिहार में सुपौल जिले की एक सत्र अदालत ने घर से शराब मिलने के मामले में बुधवार को दोषी को दस साल की सजा सुनाई है।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह विशेष न्यायाधीश उत्पाद इसरार अहमद की अदालत ने मामले में आरोपित श्याम दास को धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध अधिनियमन 2016 के तहत दोषी पाए जाने पर उसे दस वर्ष की सजा और एक लाख रुपए का आर्थिक दण्ड लगाया है। अदालत ने अर्थदण्ड की राशि नहीं जमा करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतने का आदेश दिया।

बुधवार, 25 अगस्त 2021

धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खोलने की इजाजत दी

अविनाश श्रीवास्तव               
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सरकार ने कल से सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शाॅपिंग माॅल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खोलने की इजाजत दे दी है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद खुद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर बताया कि राज्य में अब सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शाॅपिंग माॅल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुलेंगे। इसके साथ ही जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ साथ कोंचिग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा भी आयोजित की जा सकेंगी।
नीतीश कुमार ने बताया कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्त्रां एवं खाने की दुकान (आंगतुकों के साथ) खुल सकेंगे लेकिन तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतना जरूरी है।

सोमवार, 23 अगस्त 2021

जमुई में कॉलेज निर्माण को लेकर एचसी का फैसला

अविनाश श्रीवास्तव                      
जमुई। जमुई में मेडिकलकॉलेज निर्माण को लेकर हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया कि खैरा के बेला में ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। हाईकोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए विभाग को निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। न्यायाधीश संजय केरोल और जस्टिस डॉक्टर अनिल कुमार उपाध्याय ने इस मामले की सुनवाई के उपरांत यह फैसला दिया है। कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करते हुए कहा था कि जिस स्थल पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है वह इलाका सुरक्षा के दृष्टिकोण से ठीक नहीं है। इस मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। सरकार ने कोर्ट को यह जानकारी दिया कि जहाँ पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाना है वह जगह सुरक्षा की दृष्टिकोण से बेहतर है। वहाँ सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम हैं। निर्माण स्थल के पास एसएसबी का कैम्प है। सरकार के द्वारा दिये गए जवाब के बाद हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया। बताते चलें कि जमुई में मेडिकल कॉलेज के निर्माण से यहाँ के लोगों में काफी खुशी है।जमुई जिला के जनप्रिय नेता दिवंगत विधायक अभयसिंह जी का अपने जिला में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का सपना साकार होने जा रहा है। जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण राह में रोड़ा अटकाने वालों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। अपने क्षुद्र राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए कुछ लोग इसके निर्माण में बाधक बने हुए थे। लेकिन बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रधोगिकी मंत्री सुमितकुमारसिंह लगातार इन बाधाओं को दूर करने के लिए प्रयासरत थे। सरकार के तरफ से कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखा जाए, उन्होंने यह सुनिश्चित किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि हाईकोर्ट में बिहार सरकार की दलील के सामने रोड़ा अटकाने वालों के तर्क धराशायी हो गए। अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद सभी अड़चने दूर हो गई है। 
जल्द ही मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का कार्यारंभ होने जा रहा है।जमुई मेडिकल शिक्षा एवं सेवा के मामले में पटना और देवघर पर निर्भर था। यहां से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की दूरी 170 किमी से अधिक है। लिहाज़ा किसी भी आपात स्थिति में बहुत मुश्किल होती है। दूसरा यहां मेडिकल एजुकेशन से लोगों का इसके प्रति रुझान बढ़ेगा। मेडिकल कॉलेज शुरू होने से इसके साथ-साथ सरकारी स्तर पर नर्सिंग एजुकेशन, पारा मेडिकल ट्रेनिंग, लैब तकनीशियन, ओटी असिस्टेन्ट, रेडियोलॉजी असिस्टेन्ट आदि की पढ़ाई यहां शुरू हो सकेगी। जिससे बड़े पैमाने पर स्थानीय युवाओं को तकनीकी कौशल आधारित रोजगार मिलेगा।मेडिकल कॉलेज अस्पताल शुरू होने पर स्वाभाविक रूप से इन सभी विधाओं का सहज रूप से शिक्षण-प्रशिक्षण शुरू होता है। वहीं मेडिकल कॉलेज के कारण बहुत सारे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर विकसित होंगे। लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी, सेहतमंद होंगे। वहीं छोटी बीमारियों में भी पटना और बड़े शहर जाकर इलाज़ कराने को विवश नहीं होंगे। इससे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानी से बहुत निजात मिलेगी।।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...