गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रम का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रम का आयोजन
     
बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग प्रयागराज एवं स्वीप प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज कार्यलय में आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम में क्षेत्रीय अभिलेखागार, उ0प्र0 राज्य मुक्त विद्यालय (पत्राचार संस्थान) तथा मनोविज्ञानशाला कार्यालय के अधिकारी और प्रवक्ताओं के साथ कर्मचारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा स्वीप प्रयागराज के नोडल श्री अनुपम परिहार और टीम द्वारा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित जानकारी साझा करते हुए प्रयागराज में मतदान के प्रति स्वयं तथा अपने आस-पास परिचितों से मतदान बढ़ाने के लिए आवश्यक सुझाव तथा जानकारी प्रदान की गई। रवीन्द्र नाथ उप शिक्षा अधिकारी, पत्राचार संस्थान द्वारा महापर्व के प्रति सभी को योगदान देने के साथ ही अपने परिचितों को भी इस अभियान में जुड़ने का आहवान किया। राकेश कुमार वर्मा क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा बताया गया कि मतदान के प्रति स्वयं तथा अन्य सभी लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ लोक कलाकार श्री श्याम बिहारी गौड जी और लोक गायिका प्रतिमा मिश्रा द्वारा  अपने गायन के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया। 
प्रयागराज के प्रसिद्ध मुछ नर्तक कलाकार राजेन्द्र तिवारी ‘दुकान जी‘ ने भी अपने माध्यम से मतदान के इस पर्व में मतदाता रूचि बढ़ाने के लिए अपने परिधान के माध्यम से योगदान दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य जनों को मतदाता शपथ दिलाकर मतदान करने का संकल्प दिलाया गया और मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। सभी अतिथियों का स्वागत एवम कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कवि रत्नेश द्विवेदी, अरविन्द गौतम, पवन सिंह, एच अहमद, प्रियंका यादव, कीर्ति पटेल, रीता यादव, हरिश्चन्द्र दुबे, शैलेन्द्र यादव, विकास यादव, रोशन लाल, शुभम कुमार सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...