रविवार, 7 अप्रैल 2024

मस्क ने सफाई अभियान चलाने का ऐलान किया

मस्क ने सफाई अभियान चलाने का ऐलान किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म का एक अहम हिस्सा बन चुके एक्स का प्रबंधन संभालने वाले एलन मस्क ने अपने मीडिया प्लेटफॉर्म पर सफाई अभियान चलाने का ऐलान करते हुए कहा है कि ट्विटर पर कंपनी की ओर से चलाए जाने वाले अभियान के अंतर्गत खाता धारकों के फॉलोअर्स की संख्या कम हो सकती है। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स के आधिकारिक हैंडल पर की गई पोस्ट में बताया गया है कि यूजर्स के फॉलोअर्स की संख्या अचानक से कम हो सकती है क्योंकि एक्स प्रबंधन द्वारा सोशल मीडिया के एक प्लेट फार्म पर चलाई जाने वाले सफाई अभियान के तहत फर्जी और फेक अकाउंट खत्म किए जाएंगे। फेक अकाउंट डिलीट किए जाने से निश्चित रूप से यूजर्स के फॉलोअर्स की संख्या कम होगी। 
एक्स के आधिकारिक हैंडल से एक पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा है कि आपके फॉलोअर्स की संख्या अचानक से कम हो सकती है, क्योंकि फर्जी और फेक अकाउंट की सफाई होने वाली है। फेक अकाउंट डिलीट किए जाएंगे। यह अभियान एक्स के स्पैम फ्री अभियान का हिस्सा है। एलन मस्क को शुरू से ही फेक और बॉट अकाउंट से दिक्कत है और जब से वे मालिक बने हैं तब से समय-समय पर ऐसे अकाउंट की सफाई करते रहते हैं। एलन मस्क की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि कई फर्जी अकाउंट ने भी पैसे देकर ब्लू टिक ले लिया है। ऐसे में लोगों के बीच असली और फर्जी अकाउंट को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। इसके अलावा इस तरह के अकाउंट से स्पैम और अडल्ट कंटेंट भी एक्स पर खूब शेयर हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया पंकज कपूर  ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुक्रवार को भी दुश्वारियों भरा रहा। दिन भर में क...