शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

24 घंटे में कोरोना के 22,000 मामलें दर्ज किए

कविता गर्ग      
मुबंई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,000 के करीब मामले दर्ज किए गए हैं। आज भी देश में हर रोज औसतन 20,000 के करीब मामले आ रहे हैं। पिछले हफ्ते 56% कोविड मामले केरल से दर्ज किए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि देश में पांच ऐसे राज्य हैं जहां जहां अभी भी 10,000 से ज्यादा सक्रिय मामले बने हुए हैं। केरल में 1,22,000 के करीब सक्रिय मामले हैं।
वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 36,000 के करीब सक्रिय मामले हैं। तमिलनाडु, मिजोरम और कर्नाटक में भी सक्रिय मामले अधिक संख्या में हैं। लव अग्रवाल के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश और असम में कुछ जिलों सहित 28 जिले हैं, जिनमें सकारात्मकता दर 5% और 10% के बीच है। इन राज्यों को उच्च संक्रमण दर की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा 34 जिले ऐसे हैं जो 10% से अधिक की साप्ताहिक सकारात्मकता दर की रिपोर्ट कर रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राहत की खबर यह है कि पिछले सप्ताह देश की कुल सकारात्मकता दर लगभग 1.68% थी, जबकि पहले यह 5.86 फीसदी थी। लव अग्रवाल ने कहा, कोविड महामारी की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है। हम अभी यह ना समझे की कोविड खत्म हो चुका है। हमारे सामने कोविड की कई सारी चुनौतियां हैं और हमें उसपर काम करने की जरूरत है। हमें अभी भी कोविड व्यवहार को बनाए रखना है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है, इस बीच गुरुवार को विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा कि भारी मात्रा में ट्रैवलिंग तीसरी लहर का कारण बन सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...