शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

राजनीति: सीमा विवाद को लेकर भिडें भारत-चीन

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख को लेकर चल रहे सीमा विवाद के बाद अब अरुणाचल प्रदेश से भी चीन की ओर से आंखें तरेरे जाने की बात सामने आ रही है। अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिक आमने सामने आ गए और सीमा विवाद को लेकर एक दूसरे के साथ भिड गए। पीएलए की सेना ने जब सीमा लांघी तो पूरी तरह से मुस्तैद भारतीय सेना ने चीन के तकरीबन 200 सैनिकों को एलएसी के पास रोककर रखने के बाद कुत्ते की तरह खदेड़कर वापस भेज दिया है।
अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में गश्त के दौरान भारत और चीन के सैनिक एक दूसरे के आमने सामने आ गए और उनकी एक दूसरे के साथ भिड़ंत हो गई। यह घटना पिछले सप्ताह की बताई जा रही है। सेना के सूत्रों ने बताया है कि कुछ घंटे तक चले फिजिकल इंगेजमेंट के बाद निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक बातचीत के तहत मामले को सुलझा लिया गया है। भारत की तरफ से चीन की इस हरकत के चलते किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...