रविवार, 19 जनवरी 2020

मस्जिद पर मिसाइल हमला 70 की मौत

दुबई। यमन के मारिब में एक मस्जिद पर हूती विद्रोहियों के एक मिसाइल हमले में सेना के कम से कम 70 सैनिकों की मौत हो गई। चिकित्सकीय एवं सैन्य सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। हताहतों को मारिब शहर अस्पताल में लाया गया। अस्पताल के एक चिकित्सकीय सूत्र ने बताया कि शनिवार को हुए हमले में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई। यमन ने राष्ट्रपति अबेद्राब्बो मंसूर हादी ने इस ‘‘कायराना और आतंकवादी” हमले की निंदा की है। अधिकारियों ने मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर सऊदी समर्थित बल लगातार हमले कर रहे हैं जिसके बाद विद्रोहियों ने यह मिसाइल हमला किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...