रविवार, 19 जनवरी 2020

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 287 रन का लक्ष्य

बेंगलुरू। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 287 रन का लक्ष्य दिया है। वहीं मार्नस लाबुशाने ने वनडे में पहली अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 54 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। जबकि भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने 63 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। भारत ने मुंबई में पहला वनडे 10 विकेट से गंवाने के बाद राजकोट में दूसरा मैच 36 रन से जीता था। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपनी जमीन पर खतरनाक मानी जाती है लेकिन जिस तरह से पहले मैच में उसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने चौतरफा विभाग में पीटकर मैच 10 विकेट से जीता था, उसके बाद उसकी कमजोरियां भी सामने आ गईं। हालांकि राजकोट में टीम ने गलतियां सुधारी और उसे इसका फायदा भी मिला। टीम के बल्लेबाजी संयोजन में ओपनिंग और मध्यक्रम की परेशानी भी सुलझती नजर आ रही है। नियमित ओपनर लोकेश राहुल की पांचवें नंबर पर 80 रन की पारी के बाद माना जा रहा है कि टीम को मध्यक्रम में एक मजबूत खिलाड़ी मिल गया है जो उसकी सबसे बड़ी समस्या थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...