बुधवार, 28 अगस्त 2019

बच्चा चोरी संबंधित अफवाहों के विरुद्ध सख्‍ती

बच्चा चोरी से संबंधित अफवाहों का खंडन करने के लिए कार्यवाही


 अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। बच्चा चोरी की अफवाह से जनता में भय बना हुआ है। जिसके विरुद्ध पुलिस सख्त नजर आ रही है। अफवाह को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जमीनी स्तर पर काम कर रही है। उम्मीद है जल्द ही इन अफवाहों पर शिकंजा कस लिया जाएगा। अफवाह के पीछे क्या वजह हो सकती है? उसकी तह तक जाना पुलिस के लिए कम चुनौतीपूर्ण नहीं है। एहतियात के तौर पर पुलिस के द्वारा सर्कुलर जारी कर दिया गया है पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया जनपद में कहीं भी बच्चा चोरी की अफवाह फैलाई जाने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाही की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जाने के संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है।ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की टीमों द्वारा उक्त संबंध में मुनादी करवाई जा रही है।ग्राम प्रधानों व चौकीदारों के साथ मीटिंग कर उक्त संबंध में अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। 
देखने में आ रहा है कि बच्चा चोरी का फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिस के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया पंकज कपूर  ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुक्रवार को भी दुश्वारियों भरा रहा। दिन भर में क...