शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

एक दिवसीय मण्डलीय गोष्ठी का आयोजन किया

एक दिवसीय मण्डलीय गोष्ठी का आयोजन किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। आंगनबाड़ी केन्द्रों में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के संबंध में कन्वर्जेन्स विभागों के साथ मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में एक दिवसीय मण्डलीय गोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को संगम सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मण्डलायुक्त के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर गोष्ठी में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र (एएनएम) की व्यवस्था मजबूत करने से समाज का संपूर्ण विकास हो सकता है तथा इससे राष्ट्र सुदृढ़ एवं विकास की ओर अग्रसर हो जायेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों के कायाकल्प किये जाने में सभी कन्वर्जेन्स विभागों की महती भूमिका है। विशेषकर पंचायती राज, बेसिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग। अतः पंचायती राज के वित्त का उपयोग कर बेहतर ढ़ांचा विकसित किया जा सकता है। इसी प्रकार विद्युत, पेयजल का भी इन्फ्रास्ट्रक्चर ठीक किये जाने की आवश्यकता है, जिसके लिए बाल विकास विभाग के अधिकारीगण का रोल महत्वपूर्ण है तथा सम्पूर्ण कायाकल्प के लिए जिले के मुख्य विकास अधिकारी को इसकी सत्त समीक्षा एवं विकास कराने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका आंगनबाड़ी बच्चों के लिए मां एवं शिक्षक दोनों की भूमिका का निर्वहन करती है, इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका अच्छे ढंग से प्रशिक्षित होनी चाहिए, जिससे वे वहां पर पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार प्रदान कर सकेगी। गोष्ठी में 3 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं 2 बच्चों का अन्नप्राशन मण्डलायुक्त द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा, आवश्यकता एवं चुनौतियों पर विस्तार से शासन द्वारा नामित उपनिदेशक जफर खान द्वारा प्रकाश डाला गया। कायाकल्प के लिए निर्गत शासनादेशों एवं विद्युत संयोजन व पेयजल के मद में बजटीय प्रावधानों का निर्धारित अंश का उल्लेख करते हुए इनके उपयोग करने हेतु पंचायती राज एवं बाल विकास विभाग के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया गया। गोष्ठी में यूनीसेफ के स्टेट कन्सलटेंट शशि मोहन उप्रेती द्वारा कायाकल्प, लर्निंग लैब आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल मैत्रिक शौचालय, कक्ष की लम्बाई- चौड़ाई ,रसोई घर, शौचालय शीट की ऊंचाई एवं आकार, किचेन, सिंक, पेयजल हेतु उपलब्ध टैप (नल) की ऊंचाई आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों की ऊंचाई के सापेक्ष उसके निर्माण पर जोर दिया गया एवं इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा कतिपय बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं ने क्रास प्रश्न पूछकर गोष्ठी को बहुआयामी बना दिया गया। गोष्ठी कार्यक्रम का ’एक परिचय एवं औचित्य’ जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज द्वारा प्रकाश डाला गया एवं मंच का संचालन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आशु पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर, जिला विकास अधिकारी प्रयागराज, जिला विकास अधिकारी कौशाम्बी, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज, जिला कार्यक्रम अधिकारी फतेहपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी कौशाम्बी, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतापगढ़ एवं कन्वर्जेंस विभाग यथा-पंचायतीराज, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक शिक्षा के अधिकारी व मण्डल के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी उपस्थित रहे। अन्त में दिनेश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज के द्वारा गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए गोष्ठी का समापन किया गया।

'भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम का भव्य आयोजन

'भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम का भव्य आयोजन

सब्जी मंडी अझुवा पहुंचा मोदी गारंटी वाहन

विकसित भारत संकल्प यात्रा का नगर पंचायत अझुवा में भव्य आयोजन

कौशाम्बी। आदर्श नगर पंचायत अझुवा सब्जी में शुक्रवार को विकसित 'भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नोडल आफिसर एजाज अंसारी ने हाथ उठवाकर विकसित भारत संकल्प के तहत उपस्थित जनों से संकल्प दिलवाया है।
सरकार की विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के स्टालों के माध्यम से नगर वासियों को पेंशन योजनाएं,राशन कार्ड,पीएम किसान पेंशन स्वास्थ्य संबंधित अन्य दस्तावेज लिए गए। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने योजना के लाभ से जीवन में परिवर्तन एवम उन्नति का अनुभव सभी से साझा किया।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं योजनाओं और उनके लाभों के संबंध में बताया है। उन्होंने स्वास्थ्य बेसिक शिक्षा आंगनबाड़ी पीएम किसान सम्मन निधि पूर्ति विभाग श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा कैसे लाभ प्राप्त किया जाए उस पर विस्तृत प्रकाश डाला है। उन्होंने बताया सरकार सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास के नीति पर काम कर रही है इस सरकार में हर धर्म और समुदाय के पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिन पात्र लोगों को अभी तक सरकार के माध्यम से चलाई जा रही किसी योजना का लाभ नहीं मिला हो तो वह आवेदन दे आगे की प्रक्रिया हो सके। नगर पंचायत अझुवा विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगाए गए स्टालों में राशन कार्ड,और शहरी आवास योजना से संबंधित अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इस दौरान अधिशाषी अधिकारी अझुवा रश्मि सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुशवाहा, सप्लाई इंस्पेक्टर मनोरमा सिंह,वरिष्ठ लेखालिपिक साकेत चंद्र श्रीवास्तव,शहरी आवास योजना के विमल पांडेय,कपूर चंद्र केसरवानी,गुड्डू दराना प्रशांत केसरवानी,,चुन्नू भाई ,हीरालाल मौर्य ,नगर पंचायत के सभी सभासद सहित तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे हैं।

भारत के सबसे अमीर शख्स बनें गौतम

भारत के सबसे अमीर शख्स बनें गौतम

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन और दिग्‍गज कारोबारी गौतम अदाणी एक बार फिर देश के भारत के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, बीते दो दिन में गौतम अदाणी की नेटवर्थ में 7.67 बिलियन की बढ़ोतरी हुई है। इसकी बदौलत उनकी कुल नेटवर्थ शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे तक 97.6 बिलियन डॉलर हो चुकी है।
उन्होंने इस लिस्ट में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए टॉप पॉजिशन हासिल किया है। मुकेश अंबानी अब भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 97 बिलियन डॉलर है।

दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट 
में भी गौतम अदाणी की रैंकिग बेहतर 

गौतम अदाणी की नेटवर्थ में जबरदस्‍त इजाफा होने की वजह से दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट में भी उनकी रैंकिंग बेहतर हुई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट में अब गौतम अदाणी 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं इस रैंकिंग में भी उन्होंने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है। इस की लिस्‍ट में मुकेश अंबानी 12वें पायदान से खिसकर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

दुनिया के 50अरबपतियों की लिस्‍ट में इन भारतीयों ने भी बनाई जगह

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी के अलावा दो अन्य भारतीय कारोबारियों ने भी दुनिया के 50 अरबपतियों की लिस्‍ट में जगह बनाई है। इनमें शापूर मिस्त्री 34.6 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ 38वें नंबर पर हैं। जबकि  आईटी सर्विस प्रोवाइडर एचसीएल टेक्नॉलोजीज के को-फाउंडर शिव नाडर 33 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 45वें नंबर पर हैं।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में बढ़त के चलते गौतम अदाणी की नेटवर्थ बढ़ी

बता दें कि अदाणी ग्रुप के शेयरों में बढ़त के चलते गौतम अदाणी की नेटवर्थ में शानदार तेजी दर्ज हुई है। अदाणी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चलते अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त इजाफा हुआ। जिसकी वजह से अदाणी ग्रुप का कुल मार्केट कैप 15.60 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया।

इस वजह से अदाणी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी

सुप्रीम कोर्ट ने 3 जनवरी, 2024 को हिंडनबर्ग रिसर्च मामले में अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट दी थी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि SEBI की जांच में कोई खामी नहीं है। वहीं, CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जांच को SEBI से लेकर SIT को देने का कोई आधार नहीं है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-77, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, जनवरी 06, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 10 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 4 जनवरी 2024

भारत ने अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी

भारत ने अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी 

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत ने केपटाउन में इतिहास रच दिया। इस मैदान पर भारत पहली एशियाई टीम बनी, जिसने जीत दर्ज की। भारत ने दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रा कराने में सफल रहा। 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को केप टाउन में दूसरे व अंतिम टेस्‍ट के दूसरे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी. बता दे कि पहले दिन का खेल तेज गेंदबाजों के नाम रहा, जहां कुल 23 विकेट‍ गिरे। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। मगर मोहम्‍मद सिराज (6 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज टीम केवल 55 रन पर ढेर हो गई।
इसके बाद भारतीय टीम की पहली पारी 153 रन पर ऑलआउट हुई। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 98 रन की बढ़त हासिल की। फिर दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल समाप्‍त होने तक 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 62 रन बनाए। केप टाउन टेस्‍ट के पहले दिन रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी।
याद हो कि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्‍लेइंग 11 में तीन जबकि भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। मेजबान टीम ने गेराल्‍ड कोएत्‍जे की जगह लुंगी एनगिडी, टेंबा बावुमा की जगह ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स को डेब्‍यू का मौका दिया और कीगन पीटरसन की जगह केशव महाराज को शामिल किया गया है। वहीं, भारत ने रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया है।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की प्‍लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा।

दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11 - डीन एल्‍गर (कप्‍तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।

डीएम ने धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया

डीएम ने धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। डीएम नवनीत सिंह चहल ने गुरुवार को जसरा मण्डी समिति में बनाए गए राजकीय धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने 29 दिसम्बर से धान क्रय न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए केन्द्र प्रभारी को कारण बताओं नोटिस देने का निर्देश दिया है। उन्होंने धान क्रय केन्द्रों पर धान की कितनी खरीद हुई है, के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने क्रय केन्द्र पर तौल मशीन, रजिस्टर के साथ ही धान से भरी बोरी का वजन कराकर भी देखा। डीएम ने किसानों के ब्यौरा वाला रजिस्टर चेक करते हुए निर्देश दिया है कि किसानों को बुलाकर उनके धान की खरीद सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारी स्वयं उपस्थित रह करके किसानों के धान की खरीद सुनिश्चित करायें। धान को विक्रय करने में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा है कि निरीक्षण में यदि कहीं पर भी धान क्रय केन्द्र प्रभारी अनुपस्थित पाये गये या धान के विक्रय करने में किसानों के द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत करते हुए पाया गया तो सम्बंधित केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने जानकारी ली कि कितने किसानों से सम्पर्क किया गया है तथा कितने किसानों को टोकन जारी किया है के बारे में जानकारी लेते हुए कुछ किसान भाईयों से मोबाइल पर बातचीत करते हुए धान विक्रय किए जाने के सम्बंध में एव क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। डीएम ने एडीएम आपूर्ति को प्रतिदिन धान क्रय किए जाने की रिपोर्ट को चेक करने तथा जहां पर भी किसी दिन शून्य क्रय हो, उस क्रय केन्द्र के प्रभारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
डीएम ने धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को समय से टोकन जारी करने तथा उसी समय किसानों को धान खरीद हेतु तिथि का निर्धारण करते हुए अवगत कराये जाने का निर्देश दिया है, जिससे कि किसानों को अपने धान को बेचने हेतु बार-बार धान क्रय केन्द्रों पर न आना पड़े। उन्होंने किसानों के धान के मूल्य का अनिवार्य रूप से समय से भुगतान सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने वहां पर उपस्थित किसानों से धान के भुगतान होने के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर एडीएम नागरिक आपूर्ति जे0पी0 सिंह, डिप्टी आरएमओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

परिवहन निगम ने बस सेवा की शुरुआत की

परिवहन निगम ने बस सेवा की शुरुआत की 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के महानगर हल्द्वानी से काठगोदाम डिपो से उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा अयोध्या धाम के लिए बस सेवा की शुरुआत की गई है। आज सहायक महाप्रबंधक आलोक बनवाल ने अयोध्या धाम के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब हल्द्वानी से भी अयोध्या धाम के लिए बस रवाना होगी, जो कि रोजाना 8:30 बजे सुबह रवाना होगी और वह अयोध्या धाम 3:30 बजे पहुंचेगी। जिसका किराया 745 होगा, लंबे समय से अयोध्या धाम को बस सेवा शुरू करने की मांग उठ रही थी। अच्छा रिस्पांस मिलने पर अयोध्या धाम को बसे बढ़ाई जाएगी।

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...