बुधवार, 1 नवंबर 2023

दुष्कर्म के मामले में 20 साल के कारावास की सजा

दुष्कर्म के मामले में 20 साल के कारावास की सजा 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। दो साल पहले मुज़फ्फरनगर की किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अदालत में दोषी को 20 साल के कारावास की सजा सुनाई गई। पीड़ित पक्ष ने 24 दिसंबर को आरोपी अक्षित के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। यह न्यायिक फैसला महिला सुरक्षा के मामले में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जयराम
दो साल पहले किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने 20 साल कारावास की सजा सुनाई है। विशेष अपर सत्र न्यायालय पॉक्सो एक्ट के पीठासीन अधिकारी बाबूराम ने फैसला सुनाया।
विशेष लोक अभियोजक मनमोहन वर्मा और दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में 21 दिसंबर 2021 को किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिजन इधर-उधर तलाश करते हुए एक मकान में पहुंचे। किशोरी ने परिजनों को बताया कि आरोपी युवक अक्षित उसे बहला-फुसलाकर मकान में लाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित पक्ष ने 24 दिसंबर को आरोपी अक्षित के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।
प्रकरण की सुनवाई विशेष अपर सत्र न्यायालय पॉक्सो एक्ट में हुई। मंगलवार को अदालत ने आरोपी पर दोष सिद्ध किया। दोषी को बीस साल कारावास और 45 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत में नौ गवाह पेश किए गए।

क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान

क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारत में खेले जा रहे विश्व कप- 2023 में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को भारत के हाथों मिली करारी हार से मचे हाहाकार के बीच तेज गेंदबाज डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 33 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने वनडे विश्व कप में अभी तक इंग्लैंड के 6 मैचों में से कुल तीन मुकाबले खेले हैं।
बुधवार को विश्व कप- 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत आई मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया है। ट्विटर एक्स पर की गई पोस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने लिखा है कि विश्व कप- 2023 अभियान के अंत में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलग हो जाएंगे। 
भारत में खेले जा रहे विश्व कप- 2023 में अभी तक इंग्लैंड द्वारा खेले गए 6 मैचों में से तीन मुकाबले तेज गेंदबाज विली ने खेले हैं। भारत के खिलाफ मिली करारी हार के 3 दिन बाद आज 1 नवंबर को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया है।

सलमान ने फिल्म 'फर्रे' का पोस्टर शेयर किया

सलमान ने फिल्म 'फर्रे' का पोस्टर शेयर किया 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म फर्रे का पोस्टर शेयर किया है। 
अलीजेह अग्निहोत्री ,सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनी फिल्म फर्रे से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। सलमान ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर फर्रे का नया पोस्टर रिलीज किया है और कैप्शन में लिखा है, फर्रे का ट्रेलर कल आ रहा है और नतीजे 24 नवंबर को आएंगे। 
इस पोस्टर में अलीजेह समेत फिल्म के तीन और कलाकारों की झलक देखी जा सकती है। 'फर्रे' में अलीजेह अग्निहोत्री के अलावा सौमेंद्र पाधी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय, जूही बब्बर सोनी और नवीन येरनेनी जैसे स्टार्स शामिल है। इस फिल्म का निर्देशन सौमेंद्र पाढ़ी ने किया है। यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एसएसपी ने यातायात माह का शुभारंभ किया

एसएसपी ने यातायात माह का शुभारंभ किया

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने यातायात माह नवंबर- 2023 का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले एसएसपी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं अन्य सभी लोगों को ट्रैफिक के नियमों का पालन करने की शपथ ग्रहण कराई। 
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सजीव सुमन ने पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम से यातायात माह नवम्बर- 2023 का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माह नवम्बर प्रत्येक वर्ष यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, जिसमें वाहनों के चैकिंग अभियान एवं सडक पर सुरक्षित सफर तय करने के उददेश्य से लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है। एसएसपी ने बताया कि वर्तमान समय में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें। उन्होंने बताया कि आज से आरंभ हुए यातायात माह में यातायात पुलिस की ओर से प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा सभी से अपील की गई कि वह शराब के नशे में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। वाहन को दाएं-बाएं मोडते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग करें। एसएसपी द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी स्कूली छात्र/छात्राओं, संभ्रान्त व्यक्तियों व सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई, साथ ही यातायात माह के दौरान चलाये जाने वाले अभियानों के सफल संचालन हेतु यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सीएनजी प्लांट में गैस का रिसाव, 6 बेहोश

सीएनजी प्लांट में गैस का रिसाव, 6 बेहोश 

संदीप मिश्र 
बरेली। प्राइवेट कंपनी की ओर से लगाए गए सीएनजी प्लांट में गैस का रिसाव हो जाने के बाद मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। इस हादसे में 6 मजदूर बेहोश हो गए हैं। जबकि एक मजदूर की मौत हो गई है। आनन-फानन में बेहोश हुए मजदूरों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 
बुधवार को बरेली में एक प्राइवेट कंपनी की ओर से लगाएं गए सीएनजी प्लांट में गैस का रिसाव हो गया है। आसपास के लोगों को जैसे ही गैस लीक होने की जानकारी मिली वैसे ही इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सीएनजी प्लांट में हुए गैस रिसाव के इस मामले में एक मजदूर की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन मजदूरों को सीएनजी प्लांट के मालिक द्वारा आनन-फानन में ले जाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 
गैस रिसाव से बीमार पड़े अन्य मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी मिली है कि गैस रिसाव की चपेट में आकर जिस मजदूर की मौत हुई है, वह बिहार का रहने वाला था। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने राहत एवं बचाव शुरू कर दिए।  प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जनपद की बिथरी पुलिस मौके पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। प्रशासन का कहना है कि बेहोश हुए मजदूरों के बेहतर इलाज के आदेश चिकित्सकों को दिए गए हैं। प्रशासन ने कहा है की सीएनजी प्लांट में हुए इस गैस रिसाव के मामले की समूची जांच कराई जाएगी।

साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन, अंकुश लगेगा

साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन, अंकुश लगेगा 

मंझनपुर कोतवाली परिसर में साइबर क्राइम थाना का हुआ उदघाटन

कौशाम्बी। साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामले को देखकर अंकुश लगाने के लिए मंझनपुर कोतवाली परिसर में 1 नवंबर को साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन किया गया। साइबर क्राइम थाना का उद्घाटन होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों पर अंकुश भी लगेगा। साइबर क्राइम थाना का उद्घाटन प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर एवं आई जी चंद्र प्रकाश ने फीता काट कर सुभारंभ किया। साइबर क्राइम थाने में एक इंस्पेक्टर व दो सब इंस्पेक्टर और 9 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
साइबर क्राइम थाने में साइबर फ्रॉड से संबंधित मुकदमें अलग से दर्ज किए जायेंगे एवं इसी थाना में विवेचना की जायेगी और मामले का खुलासा भी किया जाएगा।
शशिभूषण सिंह

पटाखा फैक्ट्री के कचरे में विस्फोट, 4 बच्चे घायल

पटाखा फैक्ट्री के कचरे में विस्फोट, 4 बच्चे घायल 

भानु प्रताप उपाध्याय 
सहारनपुर। जनपद के बिहारीगढ थाना क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री के कचरे में हुए विस्फोट में चार बच्चे घायल हो गए। विस्फोट से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद के बिहारीगढ़ में पटाखा फैक्टरी के कचरे में विस्फोट हो गया। हादसे में तीन सगे भाई-बहन सहित चार बच्चे जख्मी हो गए हैं। जख्मी हुए बच्चों को उपचार दिलाया जा रहा है। बताया गया कि फैक्टरी संचालक की लापरवाही के चलते चार बच्चों की जान पर बन आई।
फैक्टरी के मजदूरों द्वारा नदी में डाले गए कचरे में पटाखे ढूंढ रहे तीन सगे भाई-बहन सहित चार बच्चे विस्फोट की जद में आकर घायल हो गए। पीड़ित परिजनों की तरफ से फैक्टरी संचालक और मजदूरों के खिलाफ थाना बिहारीगढ़ पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सतपुड़ा के जंगल में पटाखा फैक्टरी है। मंगलवार शाम को पास के गांव खुशहालीपुर कला निवासी विनय के तीन बच्चे विकास (14), शीतल (12), आशीष (9) और राजेंद्र की बेटी रितु (12) सोलानी नदी के पास से गुजरते वक्त मजदूरों द्वारा नदी में डाले गए पटाखा फैक्टरी के कचरे से पटाखे तलाश करने लगे।
इसी दौरान कचरे के ढेर में विस्फोट हो गया। इसकी जद में आकर चारों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों द्वारा उनका उपचार निजी चिकित्सक के यहां कराया जा रहा है। थाना अध्यक्ष बीनू सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजनों विनय और राजेंद्र की तरफ से पटाखा फैक्टरी संचालक और मजदूरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सतपुड़ा की पटाखा फैक्टरी में पहले कई बार विस्फोट और आग लगने की घटना हो चुकी हैं। पूर्व में एक महिला सहित तीन मजदूरों की फैक्टरी में लगी आग से जलकर मौत हो गई थी। उस समय संचालक के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। इसके अतिरिक्त कई बार मजदूर और बच्चे भी यहां झुलस चुके हैं।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...