शनिवार, 30 सितंबर 2023

पक्षियों के झुंड की तस्वीर, लड़की ढूंढकर दिखाएं

पक्षियों के झुंड की तस्वीर, लड़की ढूंढकर दिखाएं 

सरस्वती उपाध्याय 
सोशल मीडिया पर कई तरह की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। इसमें से कुछ फोटोज फनी होते हैं और कुछ शॉकिंग। वहीं ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों को लोग काफी शेयर करते हैं। ये वैसी फोटोज होते हैं, जिसमें कुछ छीपा रहता है और उसे ढ़ूंढने के लिए लोग आंख गड़ाए रहते हैं, मगर कुछ लोगों के नजर में ही वो तस्वीर की झलक आ पाती है। इन दिनों एक और ऑप्टिकल इल्यूजन लोगों के दिमाग का दही कर रही है।
दिमाग हिला देने वाले इस फोटो में पहली नजर में लोगों को पक्षियों का झुंड नजर आ रहा है। लेकिन कुछ देर इसे ध्यान से देखने पर आपको इस तस्वीर में कुछ और ही नजर आएगा। जी हां, अगर पक्षियों के झुंड को आप पंद्रह सेकंड तक घूर कर देखेंगे तो आपको इसमें एक लड़की नजर आएगी। हालांकि, हर किसी की नजर उसको देखने में सफल नहीं हो पा रही। सिर्फ चील सी निगाहों वालों को ही इसमें लड़की को देख पाएंगे।

कई लोगों की आंखों का टेस्ट...
फ्लेमिंगो थीम की इस तस्वीर आपके होश उड़ा देगी। ब्राइटसाइड द्वारा जारी किये गए इस तस्वीर ने कई लोगों की आंखों का टेस्ट लिया। इस तस्वीर में पहली नजर में आपको पक्षियों का झुंड नजर आएगा, लेकिन अगर आपकी नजर तेज है तो आपको इसमें एक लड़की दिखाई देगी। सिर्फ गिने-चुने लोगों को ही इसमें लड़की दिखाई देगी, जिसकी नजर तेज हो। अगर आप अपनी आंखों का टेस्ट करना चाहते हैं तो आप भी ढूंढ कर दिखा सकते हैं।

क्या लड़की आई नजर?
क्या पंद्रह सेकंड के अंदर आपको लड़की दिखी? अगर हां, तो आपकी नजर तेज है। अगर आपको इसमें लड़की नजर नहीं आ रही है, तो आइये आपकी हम आपको इस पहेली का जवाब बता देते हैं। लड़की देखने के लिए इस तस्वीर को ऊपर से नीचे की तरफ देखें। इससे आप तस्वीर की कोई भी बारीकी को न छोड़ें। तस्वीर में एक हिस्से पर लड़की छिपी हुई है।

स्वास्थ्य: ड्राई फ्रूट्स को भूनकर खाना सही नहीं

स्वास्थ्य: ड्राई फ्रूट्स को भूनकर खाना सही नहीं

सरस्वती उपाध्याय 
शरीर को स्वस्थ रखने और पोषण देने के लिए प्रतिदिन कुछ मात्रा में ड्राई फ्रूट्स खाना सेहत के लिए लाभदायक माना जाता है। ड्राई फ्रूट पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसको बहुत से लोग ऐसे भी खाते हैं और भूनकर भी इसका सेवन करते हैं। ऐसे में एक सवाल ये है कि क्या ड्राई फ्रूट्स को भूनकर खाना सही है? तो आइए जानते हैं इस बारे में।
ड्राई फ्रूट के सेवन से विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लक्षणों को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। फिर भी इसे किसी समस्या का सटीक इलाज नहीं माना जा सकता है। ऐसे में अगर कोई गंभीर रूप से बीमार है, तो डॉक्टरी इलाज को प्राथमिकता दें। 

ड्राई फ्रूट भूनकर खाना चाहिए या नहीं?
दरअसल, ड्राई फूट्स में कई प्रकार के फाइबर और मल्टी न्यूट्रीएंट्स होते हैं जो कि भूनने के दौरान गायब हो सकते हैं। इसके अलावा ड्राई फ्रूट में जिंक, पोटेशियम और मैग्निशियम जैसे ट्रेस मिनरल्स भी होते हैं जो कि ज्यादा तापमान के संपर्क में आने से खत्म हो जाते हैं। इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स को भूनकर खाना इसके फाइबर और रफेज का भी नुकसान करता है। तो, आपको इसको भूनकर खाने से बचना चाहिए।

ड्राई फ्रूट खाने का सही तरीका...
आप कुछ ड्राई फ्रूट्स को पहले भिगोकर खा सकते है। जैसे कि अंजीर, खजूर,  काजू, किशमिश और बादाम को भिगोकर ही खाना चाहिए। बाकी अखरोट और पिस्ता आप ऐसे भी खा सकते हैं। इसके अलावा आपको मखाना और छुहारे को दूध में उबालकर या इसके साथ लेना चाहिए। इससे शरीर को इनके पोषण तत्वों का लाभ मिलेगा। अगर आपको भूनकर भी खाना है तो मूंगफली और मखाने को भून कर खाएं। 

ड्राई फ्रूट को भूनने का सही तरीका क्या है?
अगर आप ड्राई फ्रूट्स को भूनकर खाना चाहते हैं तो सही तरीका जानना जरुरुी होता है। ड्राई फ्रूट नहीं पचते तो आपको इन्हें भूनकर खाना चाहिए लेकिन, इसमें भी आपको तेल का इस्तेमाल नहीं करना है। आपको इस सीधे कड़ाही गर्म करके भूनना है, बिना तेल इस्तेमाल किए। साथ ही इस दौरान तापमान का खास ख्याल रखें। ऐसा न करना कई सारे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स और ट्रेस मिनरल्स का नुकसान कर सकता है।

भारतीय खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, 18 पदक जीते

भारतीय खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, 18 पदक जीते

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है। भारतीय शूटर्स अब तक हांगझोऊ एशियाई खेलों में 18 पदक जीत चुके हैं। इनमें छह स्वर्ण, सात रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं। भारत ने किसी एक एशियाड में सबसे ज्यादा स्वर्ण समेत कुल पदक जीतने के मामले में 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2006 के दोहा एशियाई खेलों में भारत ने तीन स्वर्ण, पांच रजत और छह कांस्य समेत 14 पदक जीते थे।
चीन को मिल रही है टक्कर
भारत पहली बार इस प्रतियोगिता में चीन को टक्कर देता नजर आ रहा है। चीन ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में अब तक 12 स्वर्ण, आठ रजत और तीन कांस्य समेत 23 पदक जीते हैं। इससे पहले तक एशियाई खेलों में भारत चीन के आसपास तक नहीं होता था। 2006 में जब पिछली बार शूटिंग टीम ने सबसे ज्यादा पदक जीते थे, तो चीन ने उस साल 27 स्वर्ण, 12 रजत और छह कांस्य समेत 45 पदक जीते थे। भारत 2006 में शूटिंग में चौथे स्थान पर रहा था, जबकि इस साल दूसरे स्थान पर है।

दिल्ली: धर्म परिवर्तन की अफवाह से फैला तनाव

दिल्ली: धर्म परिवर्तन की अफवाह से फैला तनाव   

आदिल अंसारी  
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में धर्म परिवर्तन कराए जाने की आशंका को लेकर जमकर नारेबाजी हुई। जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। दरअसल झरोदा गांव के एक बैंक्विट हॉल में धर्म परिवर्तन कराए जाने की पुलिस को सूचनी मिली थी जिसके बाद वहां भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है।
दरअसल वजीराबाद थाना क्षेत्र के झरोदा शिवकुंज में बीती देर रात धर्म परिवर्तन से जुड़ा विवाद सामने आया था जिसको लेकर इलाके में तनाव फैल गया।
कुछ हिंदू संगठन के लोगों को यह जानकारी मिली थी कि शिव कुंज के एक बैंक्विट हॉल में क्रिश्चियन समुदाय द्वारा हिंदू लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि करीब 200 लोग बाहर और तकरीबन 60 लोग बैंक्विट हॉल के अंदर मौजूद थे और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी।
पुलिस ने तुरंत हालात को काबू में करने के लिए भीड़ को तीतर-बितर किया।
पुलिस ने लोगों को शांत कराया और वहां मौजूद भीड़ में  6 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। हालांकि शुरुआती पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।
मामले की जांच की जिम्मेदारी जिले के एसीपी को दी गई है। लोगों से पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा कि मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा था या महज एक अफवाह उड़ी थी।

विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया

विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के 1651 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। शाह ने सरखेज, भाड़ज गांव, ओगणज, जगतपुर गांव और त्रागड में तालाबों के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 
केन्द्रीय गृह मंत्री ने इस मौके पर कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में कोई ऐसा वार्ड नहीं है जहां विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास न हुआ हो और सरकार ने लोगों के मांग करने से पहले ही विकास कार्य शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि गत 52 महीनों में गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 17,544 करोड रुपये के विकास कार्य हुए हैं। 
आज लगभग 1650 करोड़ रुपये की लागत से 39 परियोजनों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ जिनमें से 18 योजनाओं का लोकार्पण और 21 का भूमिपूजन हुआ।  शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से राज्य विधानसभाओं और लोकसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नीति निर्धारण और कानून बनाने के लिए महिलाओं का योगदान बहुत जरुरी है। 
केन्द्रीय गृह मंत्री ने विश्वकर्मा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में करोड़ों लोग अलग-अलग प्रकार के छोटे-छोटे व्यवसाय करते हैं और इनके बिना देश का विकास संभव नही है। सरकार ने इन लोगों को टुलकीट देने और मशीन खरीदने के लिए तीन लाख रुपये तक के लोन की व्यवस्था की है।आजादी के बाद पहली बार 20 से ज्यादा छोटे-छोटे काम करने वाले समुदायों को किसी सरकारी योजना में शामिल किया गया है। 

विश्वकर्मा योजना से विकास में कहीं पीछे छूट जाने वाले समाज को सबके समकक्ष लाने के लिए एक बहुत बडा कदम उठाया गया है। जलवायु परिवर्तन के खतरों के मद्देनजर शाह ने लोगों से घर के आसपास कम से कम तीन वृक्ष लगाने की अपील की जिससे आने वाले दिनो में गुजरात शहर का वातावरण और अधिक स्वच्छ और सुंदर बन सके।

न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की

न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की

अखिलेश पांडेय 
वेलिंग्टन/इस्लामाबाद। विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के 345 रन के विशाल स्कोर को भी पार करके पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर ली है। 
गौरतलब है कि विश्व कप शुरू होने वाला होने वाला है उसके लिए हैदराबाद में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के बीच अभ्यास मैच खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 345 रन बनाए थे। 
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 103, कप्तान बाबर आजम ने 80 रन और शकील ने 75 रन बनाए थे । पाकिस्तान के 345 रन के जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र के 97 रन , चैपमैन के नाबाद 65 रन, मिशेल के 59 और विलियमसन के 54 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के लक्ष्य को पार कर लिया। 
विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपनी जीत की शुरुआत कर दी है।

नशा देकर पति ने जीजा व भाई के हवाले की पत्नी

नशा देकर पति ने जीजा व भाई के हवाले की पत्नी

भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में कचहरी परिषद स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थाना बुढाना क्षेत्र के गांव राजपुर छाजपुर निवासी एक महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई कार्यवाही की गुहार। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति गौरव ने उसे झूठे प्यार के जाल में फंसाकर उससे प्रेम विवाह कर लिया था। उसके बाद पीड़ित महिला के साथ मारपीट करने लगा, महिला का ये भी आरोप है कि उसका पति ने उसे नशे की गोली खिलाकर उसे अपने जीजा अंशुल और चाचा के लड़का अभिनव से अवैध संबंध बनवाएं। 
जिसके बाद पीड़ित महिला ने इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां पहुंचकर महिला ने एक प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। जिसमें पीड़ित महिला ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उसके गांव के पूर्व प्रधान लोकेश शर्मा ने उसे बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी है कि अगर तुमने कोई भी कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा। पीड़ित महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...