शनिवार, 30 सितंबर 2023

दिल्ली: धर्म परिवर्तन की अफवाह से फैला तनाव

दिल्ली: धर्म परिवर्तन की अफवाह से फैला तनाव   

आदिल अंसारी  
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में धर्म परिवर्तन कराए जाने की आशंका को लेकर जमकर नारेबाजी हुई। जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। दरअसल झरोदा गांव के एक बैंक्विट हॉल में धर्म परिवर्तन कराए जाने की पुलिस को सूचनी मिली थी जिसके बाद वहां भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है।
दरअसल वजीराबाद थाना क्षेत्र के झरोदा शिवकुंज में बीती देर रात धर्म परिवर्तन से जुड़ा विवाद सामने आया था जिसको लेकर इलाके में तनाव फैल गया।
कुछ हिंदू संगठन के लोगों को यह जानकारी मिली थी कि शिव कुंज के एक बैंक्विट हॉल में क्रिश्चियन समुदाय द्वारा हिंदू लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि करीब 200 लोग बाहर और तकरीबन 60 लोग बैंक्विट हॉल के अंदर मौजूद थे और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी।
पुलिस ने तुरंत हालात को काबू में करने के लिए भीड़ को तीतर-बितर किया।
पुलिस ने लोगों को शांत कराया और वहां मौजूद भीड़ में  6 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। हालांकि शुरुआती पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।
मामले की जांच की जिम्मेदारी जिले के एसीपी को दी गई है। लोगों से पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा कि मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा था या महज एक अफवाह उड़ी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...