शनिवार, 26 अगस्त 2023

आधुनिक भारत 'संपादकीय'

आधुनिक भारत     'संपादकीय'

साजिस - ए- शहर मे मुजरिम के सिवा कोई नहीं,
बस वही खतरे में है जिसकी खता कोई नही।
वक्त बदल गया साहब उपरोक्त पंक्तियों को जब किसी ने लिखा होगा, हालात तमाम सवालात के साथ गर्दिश का रहा होगा।आजादी के बाद भी सरहद की सीमा पर बसे गांवों में सुरक्षा के अभावों के चलते दहशत गर्दो के लिए महफूज स्थान बना हुआ था। आजादी के सत्तर साल तक कश्मीर हांफती रही। कश्मीर की वादियां कांपती रही, निरीह लोगों की हत्या देश के सामने समस्या बनी रही। मां भारती की जिस जगह आज आरती हो रही है, वहीं धरती आज से महज दस साल पहले कराहती थी‌। बेबस और बेजुबान हो चुके थे सेना के जवान। मुस्कराता था पूरा पाकीस्तान। सिकुड़ कर रह गया था भारत का सम्विधान। आजादी के समय चाटुकारिता में लिया गया निर्णय कितना घातक साबित हुआ? इसका उदाहरण कश्मीर के रहने वाले स्थाई निवासी कश्मीरी पंडितों के नरसंहार से बड़ा क्या हो सकता है? आज भी देश द्रोही पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती जिन्दा देश की सार्वभौमता को ललकार रही है? जो 370 हटने के सवाल पर बवाल करती थी, कश्मीर में कोई तिरंगा फहराने वाला नहीं मिलेगा ? आज जब सारा कश्मीर अपनी बदलती तकदीर पर इतरा रहा है तब अलगाव वादियो का सर चकरा रहा है। कोई फांसी के फन्दे का इन्तजार कर रहा है तो कोई हिन्दुस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाकर कश्मीर के कशीदे पढ़ रहा है! कल तक जहां देशभक्त अपना रक्त हर दिन बहा रहे थे, वहां आज आतंकवादियों के सीने छलनी किए जा रहे हैं। जो फौज बेबस थी आज ललकार रही है। कल तक मुस्कराने वाला पाक आज थर्रा रहा है। भारत का नाम सुन कर घबरा रहा है।आजादी के सत्तर‌ साल‌ तक लाल चौक पर भारतीय तिरंगा फहराने के सवाल पर‌‌ लोग हलाल‌ होते रहे! मगर आज हालात बदल गया है। जिधर देखिए वन्दे मातरम की धुन पर लोग थिरक रहे हैं। तिरंगा हर घर की शान बनकर आसमानी उड़ान पर है। हर कश्मीरी नाज कर रहा है हिन्दुस्तान पर। दुनियां के फलक पर चमक बिखेरता हिन्दुस्तान पाकिस्तान के झन्डा पर लगने वाले चांद पर ही तिरंगा फहरा दिया। अपनी ताकत का लोहा दुनिया को मनवा लिया। कभी कश्मीर‌ को आजाद कराने का सपना देखने वाला भारत चांद पर भी अपना कब्जा जमा लिया।उसके सीने पर रोबर अपना निशान बना रहा है जो सदियों तक कायम रहेगा। हर कोई कहेगा मोदी का भारत जिन्दाबाद। आज यह सच साबित होता दिख रहा है मोदी है तो कुछ भी मुमकिन है! बात सोलह आने सच की तरफ इशारा कर रही है। मेरी कलम न किसी की गुलाम है न किसी के साथ साझेदार है, जो सच देखेगी वहीं लिखेगी। वैश्विक पटल पर भारत की ताकत अभी चढान पर है। दुनियां की नजर केवल हिन्दुस्तान पर है। भारत वंशी अमेरिका सहित तमाम देशों मे अपनी परम्परा अपनी संस्कृतियों का खुल्लम खुल्ला हल्ला मचाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। अपनी सनातन संस्कृति अपनी पहचान विश्वगुरु होने का पुख्ता निशान छोड़ रहे हैं। जिस देश की सत्ता के अधीन सैकड़ों साल भारत बेहाल रहा उसी देश का प्रधान मन्त्री बनकर भारत का लाल ब्रिटेन में कमाल कर रहा है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में भी सनातनी धमक होने लगी है। भारतवंशी नौजवान अमेरिका की सियासत का चमकता सितारा बनकर कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है।
बदल गया पूरी तरह से हिन्दुस्तान, देखिए वक्त अभी क्या‌-क्या नजारा पेश करता है, भारत को कैसा देश करता है ?
जगदीश सिह  

भ्रष्ट अधिकारियों के कारण विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार

भ्रष्ट अधिकारियों के कारण विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार 

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण जनता के स्वास्थ्य के साथ बहुत बड़े स्तर पर खिलवाड़ हो रहा है। ऐसा नहीं है कि विभाग में ईमानदार अधिकारी नहीं है। लेकिन कुछेक भ्रष्टाचारी अधिकारी रिश्वत के रूप में मोटी रकम वसूल कर जनता के स्वास्थ्य से यह घिनौना खेल खेल रहे हैं। ऐसे अधिकारियों की वजह से पूरे विभाग पर उंगली उठ रही है। 
आपको बताते चलें की मात्र लोनी तहसील क्षेत्र अंतर्गत लगभग 24 अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें से 80 फ़ीसदी केंद्रों पर अयोग्य व्यक्ति के द्वारा चिकित्सा परीक्षण किया जाता है। केंद्र संचालकों में कई लोग राजनीतिक पकड़ रखते हैं और रिश्वतखोर अधिकारियों को मुंह मांगी रकम देकर, यह कृत्य निर्बाध रूप से कर रहे हैं। जिसके कारण जनता के स्वास्थ्य के साथ बहुत बड़े स्तर पर धोखा किया जा रहा है। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध लामबंद ढंग से कार्रवाई की जा रही है। जिसके कारण जनपद की बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो सकता है। जगह-जगह और सस्ते झोलाछाप  चिकित्सकों के स्थान पर योग्य चिकित्सक के द्वारा ही परीक्षण किया जाएगा। जिसका सीधे तौर पर जनता को लाभ मिलेगा। ठीक इसी प्रकार से अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक केंद्रो लिए एक समिति गठित करके इस प्रकरण की सघन जांच करें तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा। जो अधिकारी रिश्वतखोरी के दम पर इस अवैध चिकित्सा परीक्षण के कार्य को कराने में संलिप्त है। उसका असली चेहरा बेनकाब हो जाएगा। हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की यह जिम्मेदारी भी है और अधिकार भी है। जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ होने से रोकने का सतत प्रयास करने की भी आवश्यकता है।

फेसबुक चुरा लेगा डेटा-फोटोज, वायरल पोस्ट

फेसबुक चुरा लेगा डेटा-फोटोज, वायरल पोस्ट 

अक्षत निरंजन
नई दिल्ली। फेसबुक का नया नियम कल से लागू होने वाला है, सोशल मीडिया पर लोग जमकर एक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इस पोस्ट में कुछ ऐसा है जो आपके पैरों तले से जमीन खिसका सकता है। इस पोस्ट में लोग कुछ ऐसा बता रहे है जो काफी चिंताजनक है। लेकिन क्या है इस पोस्ट की सच्चाई? आइए जानते हैं।
 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट की बाढ़ सी आ गई है, कई लोग फेसबुक पर धड़ाधड़ पोस्ट किए जा रहे हैं। जिसमें इस बात का दावा हो रहा है कि कल से फेसबुक नए नियम लागू करने वाला है। इस पोस्ट के मुताबिक, फेसबुक का नया नियम आने के बाद कंपनी यूजर्स के फेसबुक डेटा जैसे कि नाम, तस्वीर, वीडियो और मोबाइल नंबर आदि का इस्तेमाल बिजनेस के लिए कर पाएगी।
फेसबुक पर भेड़ चाल शुरू हो गई है, लोग एक-दूसरे के पोस्ट देखने के बाद खुद के टाइमलाइन पर धड़ाधड़ पोस्ट शेयर करने लगे हैं। जिसे देखो फेसबुक पर पोस्ट कर कंपनी को यही आदेश दे रहा है कि मेरा डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जाए।
ये पोस्ट हो रहा वायरल : कल से फेसबुक का नया नियम (मेटा) शुरू होने वाला है जहां कंपनी आपकी निजी जानकारी व तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है। मत भूलिए कि आज अंतिम तिथि है। मैं फेसबुक या इससे जुड़ी किसी भी इकाई को तस्वीर, जानकारी, मैसेज आदि का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देता हूं। यही नहीं, पोस्ट में आगे लिखा गया है कि मैं फेसबुक को सूचित करता हूं कि मेरी प्रोफाइल या फिर कंटेंट के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा या कोई भी अन्य कार्रवाई करना वर्जित है।
क्या ये पोस्ट वाकई सच है ? दरअसल यह पोस्ट पूरी तरह से एक भेड़ चाल का हिस्सा बन चुकी है, लोगों द्वारा किए जा रहे इस पोस्ट के पीछे क्या सच्चाई है ? इस बात की किसी को जानकारी नहीं है, हर कोई बस इस पोस्ट को देखने के बाद कॉपी-पेस्ट कर खुद के टाइमलाइन पर शेयर किया जा रहा है। 2022 में भी यही पोस्ट वायरल हुआ था। सबसे जरूरी बात यह है कि फेसबुक की पॉलिसी पर आपने पहले ही अपनी सहमति दे दी है। बिना सहमति आप फेसबुक को इस्तेमाल ही नहीं कर सकते। यदि आपके किसी डाटा का इस्तेमाल फेसबुक को करना होगा तो वह आपके आदेश का इंतजार नहीं करेगा। एक बात और कि इंटरनेट की दुनिया में इतना समझ लीजिए कि आपका निजी कुछ भी नहीं है जो भी है सार्वजनिक है।

जागरूकता: पत्रकार व स्तंभकार को सम्मानित किया

जागरूकता: पत्रकार व स्तंभकार को सम्मानित किया

प्रगतिशील सिन्धी समाज ने विनोद तकियावाला उर्फ खबरीलाल को सम्मानित किया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। विश्व में भारत की पहचान विभिन्नता में एकता की है। यहाँ के भेष-भुषा, भिन्न-भिन्न जाति, धर्म-समप्रदाय, विभिन्न भाषा के लोग एक साथ मिल जुल कर एक साथ रहते है। बल्कि एक दुसरे के दुःख-सुख का हिस्सा बांट लेते है।एक ऐसा ही उदाहरण विगत दिनों राजधानी दिल्ली के लुटियन जोन में देखने को मिला। महादेव रोड स्थित मीनाक्षी लेखी केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री के सरकारी निवास पर प्रगतिशील सिन्धीं समाज के सेवादारों द्वारा जय झुलेलाल साई के भव्य दरबार में भक्तिमय संगीत, भजन संध्या का आयोजन किया गया। 
इस भक्तिमय भजन संध्या में सिन्धी समाज के अर्न्तराष्टीय ख्याति प्राप्त भजन गायकों ने ऐसा समा बाँधा कि झुले लाल साई के भक्त भाव विभोंर हो गए। आज के भक्तिमय भजन संध्या में वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार विनोद तकिया वाला सिन्धी समाज के सिर मौर्य व अग्रिम हस्तियाँ सामिल हुई, जिसमे संवाद सिन्धी के प्रधान संपादक 'समाज सेवी ' स्पष्टवादी प्रखर प्रवक्ता श्रीकान्त भटिया के सौजन्य से विशेष बुलावें से सम्भव हुआ। इस कार्यक्रम में चार चाँद तब लग गया है। जब हमारी मुलाकत एक अपनी वाणी के धनी मधुर भाषी, हिन्दु मुस्लींम एकता के प्रबल समर्थक, गंगा यमुना सभ्यता के प्रतिनिधि व राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दैनिक उदूँ समाचार पत्र दौरे ए जदीद के संपादक मो० सैदय तौसीब रज्जा  व उनके साथ मेरे अजीज दैनिक उदूँ समाचार पत्र ऑवम-ए- हिन्द के संपादक हसन सुजा से रूबरू होने का स्वर्णिम अवसर मिला।आप को बता दें इस भव्य भजन संध्या के आयोजन हिन्दु मुस्लींम, सिख व कई घार्मिक संगठन के प्रतिनिधियो नेंअपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 
प्रगतिशील सिन्धी समाज व सेवादारो समाज व राष्ट्र के निर्माण के लिए सैदव तत्पर रहने वाले व समाज के सच्चे प्रहरी के लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ के सच्ची लगन निष्टा से समाज में जागरूकता व राष्ट्र प्रेम के लिए विनोद तकियावाला,वरिष्ट स्वतंत्र पत्रकार व स्तम्भकार को अंग वस्त्र,पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्हे यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योग्य दान के लिए  सिंधी समाज के प्रगतिशील समाज नामक स्वयं सेवी संगठन द्वारा प्रदान किया गया। जय झुले लाल साई के आर्शवाद स्वरूप प्रसादम् भेट की। ताकि उनकी लेखनी को और अधिक बल मिले जिससे वे निडर हो अपनी कलम से समाज व राष्ट्र की सेवा करते रहे। सर्व विदित रहे कि विनोद तकियावाला को उनके स्वतंत्र लेखन व उनके वहु चर्चित साप्ताहिक कालम
"खबरीलाल" जिसका श्लोगन है - ना ही काहुँ से दोस्ती,ना ही काहुँ बैर। खबरीलाल तो माँगे,सबकी खैर॥ अन्त में यह कहते हुए विदा लेने का अनोखा अदाज-फिर मिलेगें। तीरक्षी नजर से तीखी खबर के संग। पाठको व प्रसंसको बहुत ही प्रसन्नता की जाती है। इनका लेख खबरीलाल नाम से इन दिनों दिल्ली ' उप्र ' हरियाणा 'मध्य प्रदेश ' बिहार 'झारखण्ड छतीशगढ़ , हरियाणा व हिन्दी पट्टी राज्यों के सभी प्रमुख समाचार पत्र पत्रिकाओं में छपते रहते है। प्रगतिशील सिंधी समाज के मुख्य संयोजक विजय इसरानी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए  सेवादारों व अन्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

नफरत की संस्कृति को फैलने दिया जाए: सिब्बल

नफरत की संस्कृति को फैलने दिया जाए: सिब्बल   

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में एक शिक्षिका द्वारा छात्रों को अल्पसंख्यक समुदाय के एक छात्र को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के लिए कहे जाने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद, राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शनिवार को सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सार्वजनिक रूप से इसकी निंदा करेंगे और शिक्षिका पर मुकदमा चलाया जाएगा या "नफरत" की संस्कृति को फैलने दिया जाएगा। 
वीडियो में एक स्कूल शिक्षिका अपने छात्रों से एक लड़के को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के लिए कहते हुए सुनाई देती है, जिसे वह "मुस्लिम" समुदाय के तौर पर उद्धृत करती और समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी करती सुनाई देती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी घटना की निंदा की है। वीडियो मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव स्थित एक निजी स्कूल का बताया जाता है। 
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में सिब्बल ने इसे "नफरत की संस्कृति" बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने कक्षा में हिंदू छात्रों से एक मुस्लिम छात्र की पिटाई करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ‘‘यदि यह सच है, तो क्या योगी जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) बोलेंगे? क्या मोदी जी सार्वजनिक रूप से इसकी निंदा करेंगे? क्या शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा? या 'नफरत' की संस्कृति को पनपने दिया जाएगा?’’ 
सिब्बल संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) एक और दो सरकार में केंद्रीय मंत्री थे। उन्होंने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने एक गैर-चुनावी मंच 'इंसाफ' बनाया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने भी इस घटना की निंदा की। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘पिछले हफ्ते, भारत में एक शिक्षक को अपनी नौकरी खोनी पड़ी, क्योंकि उसने अपने छात्रों से शिक्षित नेताओं को वोट देने के लिए कहा था। अब, उत्तर प्रदेश में एक शिक्षिका को माफी मांगने के बाद छोड़ दिया गया है, जिसने अपनी कक्षा में एक छात्र को थप्पड़ मारने के लिए कहा क्योंकि वह मुस्लिम था। यह घृणा अपराध है। 
डब्ल्यूसीडी (महिला एवं बाल विकास) मंत्री कहां हैं, योगी का बुलडोजर कहां है?’’ घटना पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, "वायरल वीडियो की जांच की गई और प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि स्कूल का काम पूरा नहीं करने पर बच्चे की पिटाई की गई। वीडियो में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी भी सुनी जा सकती है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’ 
बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने कहा कि छात्रों के अलावा वीडियो में दो और लोग भी नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक शिक्षक है, जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, ''दोनों व्यक्तियों के खिलाफ और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की जाएगी।'' पीड़ित बच्चे और उसे पीटने वालों की धार्मिक पहचान से संबंधित सवाल पर शुक्ला ने कहा, ‘‘फिलहाल, हम यह नहीं कह सकते क्योंकि यह जांच का विषय है। हमारी टीम इसकी जांच करेगी और पुलिस ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।’’

योजना के तहत स्कूल में हुआ साइकिल वितरण

योजना के तहत स्कूल में हुआ साइकिल वितरण 

दुष्यंत टीकम 
रायपुर। ग्राम पंचायत जनकपुर के हाई स्कूल में सरस्वती साइकिल योजना के तहत सायकल वितरण मुख्य अतिथि रामदेव जगते, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जनार्दन पटेल,एव विधायक प्रतिनिधि पिंटू राही की 
उपस्थिति में किया गया। सायकल मिलने पर बालिकाओं के द्वारा भूपेश बघेल ,टी एस बाबा की सरकार को बधाई दिया गया।
विदित हो कि हाई स्कूल जनकपुर  में पिछली भाजपा सरकार के समय शिक्षक कमी की मांग को लेकर बच्चो द्वारा हड़ताल भी किया था। उनकी मांग के समर्थन में रामदेव जगते  जी के द्वारा अपने युवा साथियों के साथ हड़ताल में बैठे थे। जब तक आश्वासन नहीं मिला तब तक सड़क पर बैठे रहे।  दो घंटे के हड़ताल बाद शिक्षक की व्यवस्था तत्काल की गई थी।बच्चो के द्वारा  कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अपने बीच पाकर काफी खुश हुए।जगते जी के द्वारा उपस्थित बच्चो का हाल चाल जाना। संबोधन के दौरान उपस्थित बच्चो को शिक्षा सफलता की प्रथम कुंजी है।खूब पढ़े आगे बढ़े के साथ अनुशासन का पालन करे बड़ो का सम्मान करे। अपना लक्ष्य बनाकर दिन रात एक करके अपनी मंजिल को पाए। 
सभी उपस्थित बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्राचार्य, शिक्षक गण, गांव के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

राहुल पीएम पद का चेहरा, सीएम भूपेश ने कहा

राहुल पीएम पद का चेहरा, सीएम भूपेश ने कहा 

दुष्यंत टीकम   
रायपुर। केन्द्र सरकार के खिलाफ इस बार विपक्षी दलों ने गठबंधन किया है। गठबंधन का नाम इंडिया दिया गया है। विपक्ष में पीएम को चेहरा कौन होगा। इसे लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने विपक्षी एकता के गठबंधन में पीएम का चेहरा कौन होगा ये साफ कर दिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस की अगली बैठक से से पहले कहा कि एक कांग्रेसी के रूप में वह चाहते है कि राहुल गांधी विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा हों। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बनने के बाद से भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह घबरा गई है। इंडिया की अगली बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली है। विपक्षी एकता की दो बैठकें हो चुकी हैं। तीसरी बैठक मुंबई में प्रस्तावित है। प्रियंका गांधी को संसद में जाना चाहिए : बघेल का यह भी कहना था कि वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को संसद में देखना चाहते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रियंका गांधी को संसद में देखना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, क्यों नहीं देखना चाहेंगे? वह लगातार सक्रिय रहती हैं। लोग उनसे लगातार प्रभावित रहते हैं। वह हमारी स्टार प्रचारक हैं। विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों के बीच कुछ राज्यों में मतभेद से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता ऐसे मुद्दों का समाधान करेंगे।
पीएम मोदी के खिलाफ किसका चेहरा : उन्होंने कहा, आज सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि उन लोगों को सत्ता से बाहर किया जाए जो तानाशाही कर रहे हैं। बघेल ने कहा कि इंडिया के गठन से राजग में घबराहट शुरू हो गई है। उनका कहना था, प्रधानमंत्री और भाजपा के कई नेताओं ने जो बयान दिए हैं, उनसे साफ है कि वे घबराए हुए हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देंगे। राहुल की लोकप्रियता से डरी कांग्रेस : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, राहुल जी जो पहले थे, वही आज हैं। जनता ने अब जाना है। सबसे बड़ी बात है कि राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा बहुत घबराई हुई है। इसीलिए उनकी सदस्यता रद्द करवाई, बंगला खाली कराया। घबराहट बहुत ज्यादा है। उन्होंने यह भी कहा, कांग्रेसी होने के नाते मैं कहूंगा कि राहुल जी प्रधानमंत्री पद का चेहरा हों।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...